संदेश

मसौली में अधिवक्ता चैंबर का शुभारंभ : गरीबों को मुफ्त कानूनी सेवा और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का संकल्प

चित्र
मसौली में अधिवक्ता चैंबर का शुभारंभ : गरीबों को मुफ्त कानूनी सेवा और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का संकल्प बाराबंकी न्याय केवल किताबों में नहीं, बल्कि गरीब की झोपड़ी तक पहुँचना चाहि इसी सोच को साकार करते हुए मसौली में अधिवक्ता चैंबर का उद्घाटन हुआ। यह चैंबर उन असहाय और गरीब लोगों की उम्मीद बनेगा, जो अब तक आर्थिक तंगी और जानकारी के अभाव में न्याय और सरकारी योजनाओं से वंचित रहे।बार अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ने फीता काटकर अधिवक्ता चैंबर का उद्घाटन किया और हमारा मकसद है कि अब कोई गरीब केवल इसलिए न्याय से वंचित न रहे कि उसके पास वकील की फीस देने के पैसे नहीं हैं। यह चैंबर गरीबों के लिए समर्पित रहेगा और उन्हें मुफ्त कानूनी सेवा तथा सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का केंद्र बनेगा।कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के प्रतिष्ठित अधिवक्ता और सामाजिक हस्तियां मौजूद रहीं। वरिष्ठ अधिवक्ता सैयद रेहान मुस्तफा, आनंद कुमार दीक्षित, एडवोकेट मोहम्मद रिजवान, एडवोकेट मोहम्मद अजहर, एडवोकेट रंजीत सिंह रावत, एडवोकेट मोहित, एडवोकेट शुभम वर्मा ने भाग लेकर कार्यक्रम को विशेष बनाया।पत्रकारिता ज...

लखनऊ कमिश्नरेट थाना इटौंजा पुलिस टीम ने नाबालिग पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करने आरोपी को किया गया गिरफ्तार

चित्र
लखनऊ कमिश्नरेट थाना इटौंजा पुलिस टीम ने नाबालिग पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करने आरोपी को किया गया गिरफ्तार  23.06.2025 को वादिनी मुकदमा (उम्र लगभग 17 वर्ष) के साथ विपक्षी द्वारा छेड़छाड़ गाली-गलौज के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 110/2025 धारा 74/352/351(3) बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया प्रभारी निरीक्षक इटौंजा के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत एवं सार्थक प्रयास के उपरांत मुखबिर खास की सूचना पर अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त गिरधारी उर्फ छोटू पुत्र भुल्लन नि० ग्राम बेलवा थाना इटौंजा लखनऊ उम्र करीब 29 वर्ष को दिनांक 25.08.2025 को इटौंजा चौराहे के पास से पकड़ा गए अभियुक्त गिरधारी उर्फ छोटू उपरोक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है अभियुक्त द्वारा नाबालिग पीड़िता के साथ छेडछाड़ व गाली गलौज करना उर्फ छोटू पुत्र भुल्लन नि० ग्राम बेलवा थाना इटौजा जनपद लखनऊ उम्र करीब 29 वर्ष (व्यवसाय मजदूरी)...

लखनऊ कमिश्नरेट थाना मड़ियांव अपराध शाखा लखनऊ व थाना मडियांव की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 03 शातिर चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

चित्र
लखनऊ कमिश्नरेट थाना मड़ियांव अपराध शाखा लखनऊ व थाना मडियांव की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 03 शातिर चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। सफेद धातु व पीली धातु के आभूषण, 01 अदद पीली धातु का टुकड़ा वजन 19.74 ग्राम व 35,000/- रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त ई रिक्शा बरामद आज दिनांक 25.08.2025 को थाना मडियांव की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित / अभियुक्तगण की तलाश में चन्द्राढाल पर मामूर थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि कि कुछ लोग जो बन्द घरों में चोरी करते है चोरी के सामान के साथ मड़ियांव पुल के नीचे रेलवे लाइन के किनारे आटो रिक्शा में बैठे हुए है। मुखबिरखास की सूचना पर मुखबिरखास द्वारा बताये गये व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम रहीमुद्दीन पुत्र शमसुद्दीन उम्र 23 वर्ष, दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम मोईनुद्दीन पुत्र शमसुद्दीन उम्र 28 वर्ष तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम वीरेन्द्र सोनी पुत्र रामकुमार सोनी उम्र 22 वर्ष बताया। जिनके कब्जे से 07 जोड़ी बिछिया सफेद धातु 02 जोड़ी बच्चो के हाथ का कड़ा सफेद ध...

जाँच के दौरान नहीं मिली कोई अल्ट्रासाउंड मशीन एवं भ्रूण हत्या संबंधी उपकरण।

चित्र
जाँच के दौरान नहीं मिली कोई अल्ट्रासाउंड मशीन एवं भ्रूण हत्या संबंधी उपकरण। बीसलपुर/पीलीभीत। बीसलपुर के ईदगाह चौराहा स्थित राजेश्वरी नर्सिंग होम में रविवार को जाँच के दौरान कोई भी अल्ट्रासाउंड मशीन एवं भ्रूण हत्या संबंधी उपकरण नहीं मिले आपको बता दें कि इस संबंध में मुनेंद्र सिंह के द्वारा जिलाधिकारी पीलीभीत को एक शिकायती पत्र दिया गया था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि राजेश्वरी नर्सिंग होम में लिंग परीक्षण एवं भ्रूण हत्या की जाती है जबकि आज  मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीलीभीत के निर्देशानुसार प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा. लेखराज गंगवार, नायब तहसीलदार अवधेश एवं कोतवाली बीसलपुर की पुलिस टीम के साथ मौक़े पर पहुँचे और उन्होंने स्थलीय जाँच की और पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया जिसमे उन्हें कोई भी अल्ट्रासाउंड की मशीन नहीं मिली और न ही कोई भ्रूण हत्या संबंधी उपकरण 
चित्र
  सदर विधायक रात भर घूम घूम कर लेते रहे जल भराव वाले क्षेत्रों का जायजा अधिकारियों को देते रहे निर्देश  सोनभद्र सदर विधायक भूपेश चौबे दो दिनों से लगातार हो रही अतिवृष्टि से शनिवार रात जिला मुख्या लय समेत जलभराव वाले गांवों का जायजा लेते रहे। साथ में सदर तहसीलदार अमित कुमार सिंह C o रणधीर कुमार मिश्रा भाजपा जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी भी मौजूद रहे। विधायक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों को तत्काल सरकार द्वारा अनुमन्य सुविधा दिलाई जाय। यदि इसमें किसी भी तरह की कोताही बरती गई तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ शासन स्तर पर कार्यवाही कराने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।         शुक्रवार से लगातार हो रही तेज बारिश ने जनपद मुख्यालय समेत कई ग्रामीण इलाकों में तमाम लोगों के सामने काफी मुश्किलें पैदा हो गई हैं। इसी को ध्यान में रखकर सदर विधायक भूपेश चौबे शनिवार शाम से ही नगर क्षेत्र में जल भराव वाले मोहल्लों का भ्रमण कर स्थिति से अवगत होते रहे नगर क्षेत्र के नई बस्ती की इमरती कॉलोनी समेत कई मोहल्ले में स्वयं जाकर निरीक्षण करते रहे ...
चित्र
सम्भल के किसानों द्वारा संचालित मिशन जन जाग्रति से भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति की टीम द्वारा जिला संभल व तहसील ब्लाकों के सभी पदाधिकारी गणों एक और महामूर्ति को प्रदेश प्रचार महामंत्री पद पर मनोनीत किया गया है जिला गाजियाबाद के रामलीला मैदान में भाकियू महाशक्ति की पंचायत हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने कहां सरकार जबतक एमएससी गारंटी कानून लागू नहीं करेगी हम पुरे देश में आंदोलन करते रहेंगे राष्ट्रीय महामंत्री विधि प्रकोष्ठ एडवोकेट संजय कुमार ने कहा सरकार गोवंशों का गोबर 15 रूपये प्रति कुंतल खरीदवाकर प्रत्येक ब्लॉक में दो दो प्लांट लगवाकर गरीब लोगों को संविदा पर रखते हुए जैविक खाद बनवाए सरकार फिर उस जैविक खाद को किसानों को अनुदान पर दे क्योंकि इससे गरीबों को रोजगार मिलेगा को हत्या बचेगी खेती में जब जैविक खाद लगेगा मिट्टी ताकतवर हो जाएगी और प्रत्येक फसल के अनाज से 80% बीमारी नष्ट हो जाएगी और उस अनाज को जब हम खाएंगे तो हमारे अंदर से भी बीमारी दफा होगी और हमारी और आपकी आयु दोबारा से 20 वर्ष बढ़ जाएगी इसी के चलते संगठन का विस्तार करते हुए प्रदीप चौहान को जिला अध्यक्ष गाजि...
चित्र
गुम शुदा की  तलाश पता बताने वाले व्यक्ति को दिया जाएगा उचित पुरुस्कार और सम्मान किया जाएगा नाम,मो० शाहबान पता - मुम्ताज दारूल यतामा,लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद, लखनऊ,पहचान,उम्र लगभग 17 वर्ष,रंग काला,लम्बाई 5 फुट पहनाव सफेद कुर्ता पैजामादिनांक 20/03/2021 सुबह करीब 08.45 बजे मुम्ताज इण्टर कालेज परीक्षा देने गया था तथा अभी तक वापस नहीं आया है तब से लापता है यदि यह लड़का किसी को दिखाई दे तो, ये निम्न नम्बर 9651477186 पर सूचना दे जो सूचना देगा उसको उचित ईनाम दिया जायेगा अदील अहमद सिद्दीकी (सहायक प्रबन्धक मुमताज अनाथालय) 9651477186 बेंचू सिंह यादव (उ0नि०) (बीट इंचार्ज) थाना अमीनाबाद लखनऊ 8601696060 सुनील कुमार आजाद प्रभारी निरीक्षक थाना अमीनाबाद लखनऊ 9454403840