मसौली में अधिवक्ता चैंबर का शुभारंभ : गरीबों को मुफ्त कानूनी सेवा और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का संकल्प
मसौली में अधिवक्ता चैंबर का शुभारंभ : गरीबों को मुफ्त कानूनी सेवा और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का संकल्प बाराबंकी न्याय केवल किताबों में नहीं, बल्कि गरीब की झोपड़ी तक पहुँचना चाहि इसी सोच को साकार करते हुए मसौली में अधिवक्ता चैंबर का उद्घाटन हुआ। यह चैंबर उन असहाय और गरीब लोगों की उम्मीद बनेगा, जो अब तक आर्थिक तंगी और जानकारी के अभाव में न्याय और सरकारी योजनाओं से वंचित रहे।बार अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ने फीता काटकर अधिवक्ता चैंबर का उद्घाटन किया और हमारा मकसद है कि अब कोई गरीब केवल इसलिए न्याय से वंचित न रहे कि उसके पास वकील की फीस देने के पैसे नहीं हैं। यह चैंबर गरीबों के लिए समर्पित रहेगा और उन्हें मुफ्त कानूनी सेवा तथा सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का केंद्र बनेगा।कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के प्रतिष्ठित अधिवक्ता और सामाजिक हस्तियां मौजूद रहीं। वरिष्ठ अधिवक्ता सैयद रेहान मुस्तफा, आनंद कुमार दीक्षित, एडवोकेट मोहम्मद रिजवान, एडवोकेट मोहम्मद अजहर, एडवोकेट रंजीत सिंह रावत, एडवोकेट मोहित, एडवोकेट शुभम वर्मा ने भाग लेकर कार्यक्रम को विशेष बनाया।पत्रकारिता ज...