संदेश

पुलिस उपायुक्त पश्चिमी द्वारा मिशन शक्ति के 5वें चरण को प्रभावी बनाने हेतु महत्वपूर्ण बैठक

चित्र
पुलिस उपायुक्त पश्चिमी द्वारा मिशन शक्ति के 5वें चरण को प्रभावी बनाने हेतु महत्वपूर्ण बैठक आज दिनांक 22 सितंबर, 2025 को मिशन शक्ति के पाँचवें चरण को अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। यह ब्रीफिंग पुलिस उपायुक्त पश्चिमी महोदय द्वारा ज़ोन के सभी थानों की महिला बीट आरक्षियों और एंटी रोमियो टीम के लिए आयोजित की गई थी। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मिशन शक्ति 5.0 के मूल लक्ष्यों और कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी देना था। इसमें महिला बीट आरक्षियों और एंटी रोमियो टीमों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए, जिनमें शामिल हैं मीटिंग की पूर्व तैयारीः बैठकों को व्यवस्थित और प्रभावशाली बनाने के लिए आवश्यक तैयारियों पर ज़ोर दिया गया प्रेजेंटेशन और संवादः यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए कि प्रस्तुतिकरण स्पष्ट और प्रभावी हो, साथ ही लोगों के साथ बातचीत की गुणवत्ता (क्या करें और क्या न करें) पर भी विशेष ध्यान दिया जाए अन्य विभागों से समन्वयः यह सुनिश्चित करने के लिए कि मिशन शक्ति के उद्देश्य व्यापक रूप से सफल हों, अन्य सरकारी विभागों के सा...
चित्र
केंद्रीय मंत्री के आगमन के लिए अपना दल एस पार्टी संगठन व कार्यकर्ताओं ने की समीक्षा बैठक बांदा आज बांदा में 5 अक्टूबर में होने वाली संगठन समीक्षा बैठक एवं कार्यकर्ता सम्मेलन की विशेष बैठक सर्किट हाउस नवाब टैंक बांदा में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कृष्णेंद्र पटेल मुख्य अतिथि कालिका प्रसाद निरंजन राष्ट्रीय सचिव बुंदेलखंड प्रभारी जी एवं आर बी सिंह राष्ट्रीय महासचिव के नेतृत्व में प्रदेश पदाधिकारी कुबेर पटेल मंगल सिंह पटेल, दिनेश पटेल और जिलाध्यक्ष चित्रकूट हेमराज सिंह की उपस्थित में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कहा गया जिसमें कुशल संचालन अजय सिंह ने किया सभी पदाधिकारियों ने संबोधन में बताया कि हम सब डाक्टर सोनेलाल पटेल जी की विचारों पर चलकर संगठन को आगे ले जाकर पंचायत चुनाव और 2027 चुनाव की तैयारी बूथ स्तर तक करे मुख्य अतिथि जी ने सभी सम्मानित साथियों को कार्यकर्ता को कार्यक्रम में लाने को कहा और बताया कि आप लोग संगठन में जुड़कर पार्टी को मजबूती प्रदान करें विशिष्ट अतिथि आर बी सिंह जी ने कहा की पार्टी की विचार धारा को गांव गली में जाकर लोगों को साझा करें जिससे 5 अक्टूबर में हो...

हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने ली निगम की बैठक

चित्र
हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने ली निगम की बैठक नगर निगम के सभी अधिकारी एक-एक वार्ड को ले गोद फरीदाबाद, 22 सितंबर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रहे हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने अरावली गोल्फ क्लब  फरीदाबाद में विधायकों, पार्षद गण और नगर निगम के अधिकारियों के साथ स्वच्छता के विषय को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक ली इस बैठक का मुख्य उद्देश्य हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025 को गति देना और वार्ड स्तर पर समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना थाबैठक में वार्ड-वार पार्षदों की समस्याओं को सुना गया। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक अधिकारी एक-एक वार्ड को गोद ले और प्रतिदिन उसका निरीक्षण करे, ताकि स्वच्छता अभियान को और प्रभावी बनाया जा सके। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के स्वच्छ शहर के सपने को साकार करने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। यह अभियान शहर की स्वच्छता, नागरिकों के...

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे शारदीय नवरात्रि के पर्व पर “मिशन शक्ति फेज- 05के दृष्टिगत जनपद बाराबंकी पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया जागरूक

चित्र
महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे शारदीय नवरात्रि के पर्व पर “मिशन शक्ति फेज- 05के दृष्टिगत जनपद बाराबंकी पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया जागरूक सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे शारदीय नवरात्रि के पर्व पर “मिशन शक्ति फेज- 05 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बाराबंकी  अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में बाराबंकी पुलिस के समस्त थानों में संचालित *मिशन शक्ति केन्द्र* की महिला अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा अपने- अपने क्षेत्रों में महिला सुरक्षा के संबंध में जागरूक कर उ0प्र0 शासन व उ0प्र0 पुलिस के स्तर से संचालित समस्त योजनाओं एवं प्रबन्धों की जानकारी दी गई। महिला हिंसा से सम्बन्धित तथा अन्य शिकायतों के निवारण हेतु 1. वीमेन पावर लाइन (1090) 2. पुलिस आपातकालीन सेवा (112) 3. सीएम हेल्पलाइन नंबर (1076) 4. चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर (1098) 5. वन स्टाप सेन्टर (181) 6. साइबर हेल्पलाइन नंबर (1930) 7. स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर (102) 8. एम्बुलेन्स सेवा (108) 9. जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की हेल्प ...

लखनऊ कमिश्नरेट मलिहाबाद ब्लाइंड मर्डर की घटना का किया गया सफल अनावरण।

चित्र
लखनऊ कमिश्नरेट मलिहाबाद ब्लाइंड मर्डर ओला ड्राइवर की घटना का किया गया सफल अनावरण। ओला ड्राइवर की हत्या के मामले का सफल अनावरण; 03 शातिर हत्यारोपी गिरफ्तार, एक फरार कब्जे से 01 अदद देशी पिस्टल 32 बोर, 04 अदद खोखा व 01 अदद जिन्दा कारतूस एवं लूटा गया मोबाइल फोन (मृतक का) बरामद थाना मलिहाबाद, क्राइम/सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) की संयुक्त पुलिस टीम की सफलता थाना मलिहाबाद लखनऊ पुलिस ने थाना मलिहाबाद क्षेत्र के एक ओला ड्राइवर की हत्या एवं उसके शव को छुपाने के घटना का सफलतापूर्वक अनावरण किया है। इस मामले में 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक आरोपी फरार है। घटना में प्रयुक्त हथियार व मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। 21.08.2025 को श्री रामचन्द्र यादव (निवासी ग्राम टिकरीखुर्द, थाना मलिहाबाद) ने अपने 35 वर्षीय पुत्र सर्वेश यादव (एक ओला ड्राइवर) के गुमशुदा होने की रिपोर्ट थाना मलिहाबाद पर दर्ज कराई थी विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि दिनांक 20 अगस्त, 2025 को शाम लगभग 04:00 बजे, सर्वेश यादव ने हरजतगंज क्षेत्र से इन्दिरा डैम के लिए चार युवकों (अभियुक्तों) की राइड स्वीकार की...

लखीमपुर खीरी बीजेपी कार्यकर्ताओं की तोड़फोड़ पर कांग्रेस ने दिखाई सख़्ती, FIR कराने के निर्देश दिए

चित्र
लखीमपुर खीरी बीजेपी कार्यकर्ताओं की तोड़फोड़ पर कांग्रेस ने दिखाई सख़्ती, FIR कराने के निर्देश दिए  लखीमपुर खीरी। कांग्रेस शहर अध्यक्ष रियाज़ अहमद “मोनू” ने 1 सितम्बर को कांग्रेस कार्यालय में हुई तोड़फोड़ के मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से मुलाक़ात की। जानकारी के अनुसार, शहर कांग्रेस कार्यालय में भाजपा समर्थित हुड़दंगियों द्वारा की गई तोड़फोड़ पर पार्टी ने कड़ा रुख अपनाया है प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रियाज़ अहमद “मोनू” से घटना का पूरा ब्यौरा लेने के बाद इसे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बताते हुए कहा कि ऐसे कृत्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने शहर अध्यक्ष को तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए और पार्टी के सभी पदाधिकारियों से एकजुट होकर कार्रवाई में सहयोग की अपील की कांग्रेस पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि सत्ता के दंभ में भाजपा कार्यकर्ता खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं। वहीं, उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है इस घटना ने स्थानीय राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है और दोनों दलों के बीच तनावपूर्ण माहौल बन गया है। कांग्र...

लखनऊ कमिश्नरेट थाना नाका पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले मुनीम को गिरफ्तार

चित्र
लखनऊ कमिश्नरेट थाना नाका पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले मुनीम को गिरफ्तार किया  पुलिस को लूट की झूठी सूचना देने वाला मुनीम अरेस्ट गिरफ्त में आया आरोपी मुनीम शशिभूषण तिवारी ने बैंक का कर्ज़ चुकाने के लिए रच डाली झूठी लूट की कहानी अपने मालिक को 5 लाख रुपए की लूट होने की सूचना देकर हड़पना चाह रहा था रकम आरोपी द्वारा बताया गया कि बदमाशों द्वारा स्कूटी से जाते हुए रास्ते में सिर पर पत्थर मारकर गाड़ी गिरने के बाद की गई 5 लाख रुपए की लूट वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस ने पूरे मामले की गहराई से की तफ्तीश CCTV फुटेज के जरिए व सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने सच्चाई कबूली।पुलिस ने आरोपी मुनीम शशिभूषण तिवारी की निशानदेही पर 5 लाख रुपए बरामद करने के साथ झूठी लूट की घटना का किया खुलासा SHO नाका श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली कामयाबी।।