पुलिस उपायुक्त पश्चिमी द्वारा मिशन शक्ति के 5वें चरण को प्रभावी बनाने हेतु महत्वपूर्ण बैठक
पुलिस उपायुक्त पश्चिमी द्वारा मिशन शक्ति के 5वें चरण को प्रभावी बनाने हेतु महत्वपूर्ण बैठक आज दिनांक 22 सितंबर, 2025 को मिशन शक्ति के पाँचवें चरण को अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। यह ब्रीफिंग पुलिस उपायुक्त पश्चिमी महोदय द्वारा ज़ोन के सभी थानों की महिला बीट आरक्षियों और एंटी रोमियो टीम के लिए आयोजित की गई थी। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मिशन शक्ति 5.0 के मूल लक्ष्यों और कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी देना था। इसमें महिला बीट आरक्षियों और एंटी रोमियो टीमों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए, जिनमें शामिल हैं मीटिंग की पूर्व तैयारीः बैठकों को व्यवस्थित और प्रभावशाली बनाने के लिए आवश्यक तैयारियों पर ज़ोर दिया गया प्रेजेंटेशन और संवादः यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए कि प्रस्तुतिकरण स्पष्ट और प्रभावी हो, साथ ही लोगों के साथ बातचीत की गुणवत्ता (क्या करें और क्या न करें) पर भी विशेष ध्यान दिया जाए अन्य विभागों से समन्वयः यह सुनिश्चित करने के लिए कि मिशन शक्ति के उद्देश्य व्यापक रूप से सफल हों, अन्य सरकारी विभागों के सा...