संदेश

सर्वजन हिताय संरक्षण समिति ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया

चित्र
सर्वजन हिताय संरक्षण समिति ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। श्री कृष्ण दत्त अकैडमी वृंदावन में आयोजित कार्यक्रम में सर्वजन हिताय संरक्षण समिति से रीना त्रिपाठी ने उपस्थित हुए पुष्प अर्पित किए तथा बच्चों को बताया कि स्वामी जी के विचार युवा पीढ़ी के लिए आज भी मार्गदर्शक हैं बच्चों और युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है स्वामी जी कहते थे"तुम मुझे 100 ऊर्जावान युवा दो, मैं सारा विश्व बदल दूंगा जैसे विचारों के माध्यम से स्वामी विवेकानंद चाहते थे कि युवा ही राष्ट्र का भविष्य हैं और युवा जागरुक बने विज्ञान प्रौद्योगिकी के युग में युवाओं की जागरूकता ही नया मार्गदर्शन करेगी। शिक्षा को वे केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, आत्मविश्वास और मानव सेवा से जोड़ते थे आज का युवा प्रतिस्पर्धा, सोशल मीडिया, मानसिक तनाव और भविष्य की अनिश्चितता से जूझ रहा है स्वामी विवेकानंद कहते हैं शरीर में बल,मन में साहस और आत्मा में विश्वास रखो  वे हमें सिखाते हैं कि असफलता से डरना नहीं चाहिए, बल्कि हर चुनौती को अवसर में बदलना चाहिए।स्वामी विवेकानंद केवल एक संत नहीं थे,...
चित्र
कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश शासन प्रभारी मंत्री जनपद फर्रुखाबाद श्री जयवीर सिंह द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजविका मिशन के अंतर्गत 473 स्वयं सहायता समूह को धनराशि 7.09 करोड़ रुपए की सी0सी0एल प्रतीकात्मक  चेक प्रदान की गई और मौके पर कलेक्ट्रेट में उपस्थित मोनिका यादव जिला अध्यक्ष फर्रुखाबाद अमृतपुर के विधायक सुशील शाक्य जी उपस्थित रहे 

पुलिस की बड़ी सफलता, 01 करोड़ से अधिक मूल्य का गांजा बरामद, अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करी का भंडाफोड़, 442.500 किग्रा गांजा जब्त

चित्र
पुलिस की बड़ी सफलता, 01 करोड़ से अधिक मूल्य का गांजा बरामद, अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करी का भंडाफोड़, 442.500 किग्रा गांजा जब्त आयशर डीसीएम से बरामद हुआ 442.500 किग्रा गांजा, दो अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार एसओजी व थाना हाथीनाला की संयुक्त टीम ने हथवानी मोड़ पर की कार्यवाही  सोनभद्र । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र  अभिषेक वर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा अमित कुमार के कुशल मार्गदर्शन में आगामी त्यौहार एवं गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग हेतु एसओजी टीम एवं थाना हाथीनाला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में दिनांक 11.01.2026 को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक आयशर डीसीएम वाहन संख्या TG-13-T-1226, जो उड़ीसा की ओर से शीशा लादकर आ रहा है, उसमें नाजायज गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा हथवानी मोड़, थाना हाथीनाला क्षेत्र के अंतर्गत घेराबंदी कर चेकिंग की जाने लगी। कुछ समय पश्चात रेनुकूट की ओर स...

राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर हाकिम सिंह भदौरिया ने आकांक्षा सिंह को बहराइच को जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा बहराइच नियुक्त किया

चित्र
राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर हाकिम सिंह भदौरिया ने आकांक्षा सिंह को बहराइच को जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा बहराइच नियुक्त किया । बाराबंकी । दिनांक 12/ 01/2026 बाराबंकी उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन (भदौरिया) केंद्रीय कार्यालय शिव मंदिर गणेशपुर बहराम घाट जनपद बाराबंकी पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर हाकिम सिंह भदौरिया द्वारा आकांक्षा सिंह पत्नी भूपेंद्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम सुरजी पुरवा कर मुल्लापुर ब्लॉक जरवल जनपद बहराइच को जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा  बहराइच पद पर मनोनीत किया गया एवं भूपेंद्र प्रताप सिंह पुत्र  सूर्य नारायन सिंह ग्राम सुरजी पुरवा कर मुल्लापुर ब्लॉक जरवल जनपद बहराइच को मंडल अध्यक्ष मीडिया प्रकोष्ठ देवीपाटन मंडल गोंडा पद पर मनोनीत किया गया एवं अरविंद रावत पुत्र प्रेमचंद निवासी ग्राम गणेशपुर ब्लाक रामनगर जनपद बाराबंकी को मंडल उपाध्यक्ष अयोध्या पद पर मनोनीत किया गया एवं विनोद रावत पुत्र ईश्वर दीन ग्राम लोहटी ज ई ब्लाक रामनगर जनपद बाराबंकी को ब्लॉक अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा रामनगर पद पर मनोनीत किया गया एवं रंजीत कुमार  राजपूत को सदस्य मनोनीत किया गया इस अवसर पर मुख्य र...

विधायक की मां के निधन पर सांत्वना देने पहुंचे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य।

चित्र
विधायक की मां के निधन पर सांत्वना देने पहुंचे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य। कल दिनांक 10जनवरी के लिए उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं के बिल्सी विधायक हरीश शाक्य की माता जी के निधन पर सांत्वना देने पहुंचे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं केन्द्रीय केबिनेट मंत्री वी एल वर्मा जी एवं मोजूदा विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया। शहर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता एवं पूर्व विधायक दयासिंधु शंखधार एवं हजारों लोग ने श्रद्धांजलि अर्पित की बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने अपनी माता जी के लिए मुखाग्नि दी बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने सभी का नाम आंखों से आभार व्यक्त किया

लखनऊ कमिश्नरेट- मलिहाबाद मोटरसाईकिल चोरी करने वाले 01 शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार

चित्र
लखनऊ कमिश्नरेट- मलिहाबाद मोटरसाईकिल चोरी करने वाले 01 शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार कब्जे से 01 अदद चोरी की मोटरसाईकिल बरामद 10/11.01.2026 को उ0नि0 अमन कुमार श्रीवास्तव मय हमराह उ0नि0 राहुल तिवारी, उ०नि० भारत सिंह, उ०नि० अश्वनी कुमार सिंह तथा का० सौरभ सिंह शंखवार के साथ थाना क्षेत्र में गश्त एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग में मामूर थे। दौरान चेकिंग मिर्जागंज चौराहे पर एक मोटरसाइकिल वाहन सं0-UP32KH6867 को रोककर मोटरसाइकिल चालक से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम सूरज कन्नौजिया पुत्र राम विलास निवासी ग्राम पठान गढ़ी थाना काकोरी लखनऊ बताया तथा वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उक्त मोटरसाइकिल उसके चाचा की है, वह वाहन से संबंधित कोई वैध प्रपत्र प्रस्तुत नहीं कर सका उक्त मोटरसाइकिल को ई-चालान ऐप के माध्यम से चेक करने पर वाहन का स्वामी सर्वेश पुत्र स्व० सत्ती दीन अंकित पाया गया। ई-चालान ऐप में अंकित मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर वाहन स्वामी सर्वेश द्वारा बताया गया कि उनकी मोटरसाइकिल दुर्गागंज थाना काकोरी से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई थी, जिसके संबंध में उ...

लखनऊ कमिश्नरेट थाना माल पुलिस ने वादी की पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

चित्र
लखनऊ कमिश्नरेट थाना माल पुलिस ने वादी की पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। दिनांक 09.01.2026 को वादी द्वारा उपस्थित थाना आकर बावत विपक्षी दुर्गेश कनौजिया पुत्र मैकूलाल नि० ग्राम आंटगढी सौरा थाना माल लखनऊ द्वारा वादी की पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 011/2026 धारा 64 बीएनएस पंजीकृत किया गया अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु व0उ0नि0 हरिदास चौरसिया, उ0नि0 राजाबाबू विश्वकर्मा मय हमराही के क्षेत्र में मामूर थे, मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त दुर्गेश कनौजिया पुत्र मैकूलाल नि० ग्राम आंटगढी सौरा थाना माल लखनऊ को अटारी चौराहे से गिरफ्तार किया गया तथा विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। मुकदमा उपरोक्त में अन्य साक्ष्य के आधार पर धारा ¼ पॉक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है-मु0अ0सं0 11/2026 धारा 64 बीएनएस व पॉक्सो एक्ट थाना माल लखनऊ-दुर्गेश कनौजिया पुत्र मैकूलाल नि0 ग्राम आंटगढी सौरा थाना माल जनपद लखनऊ उम्र 22 वर्ष