ऑटो बाइक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल कलान। ऑटो बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो दंपति घायल हो गए घायलों को एम्बुलेंस के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलान लाया गया। जहां कलान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी दिनेश यादव द्वारा घायलों का उपचार किया गया। डॉक्टरों ने एक घायल व्यक्ति की हालत को गंभीर देखते हुए बदायूं जिला अस्पताल रेफर कर दिया । कलान थाना क्षेत्र के ग्राम टड़ई निवासी महिपाल अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर कलान से अपने गांव टड़ई जा रहे थे। वैसे ही आदि देवी की तरफ से आ रहे ऑटो ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों पति-पत्नी घायल हो गए जिसकी सूचना एंबुलेंस108 को दी गई मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार किया गया। वहीं महिपाल की हालत को गंभीर देखते हुए बदायूं रेफर कर दिया गया।
■■ *कोविड बुलेटिन* ■■ *लखीमपुर खीरी 31 दिसंबर 2020।* विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) लैब से कुल 904 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 01 पॉजिटिव एवं 903 नेगेटिव हैं। इसी के साथ 02 अन्य लैब व 08 एंटीजन से पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। *अतः इस प्रकार कुल आज (01+02+08=11) पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।*
■■ *कोविड बुलेटिन* ■■ *लखीमपुर खीरी 31 दिसंबर 2020।* विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) लैब से कुल 904 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 01 पॉजिटिव एवं 903 नेगेटिव हैं। इसी के साथ 02 अन्य लैब व 08 एंटीजन से पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। *अतः इस प्रकार कुल आज (01+02+08=11) पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।* *तहसील सदर : 06* एसएसबी मजरा फॉर्म-03 नौरंगाबाद-01 ओयल-01 सरबती देवी कॉलोनी-01 *तहसील पलिया : 01* बजाज चीनी मिल्स-01 वही 04 संक्रमित मरीज अभी ट्रैक किया जा रहा हैं। *अद्यतन जानकारी* कुल केस 7473 रिकवरी :7264 एक्टिव केस : 121 ...