जनहित सरकार की प्राथमिकता, शिकायतों का निपटारा संवेदनशीलता से करें डीसी समाधान शिविरों में प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध प्रस्तुत करें अधिकारी समाधान शिविर, सीएम विंडो एवं एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित मामलों की मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समीक्षा फरीदाबाद, 01 अगस्त हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ समाधान शिविर, सीएम विंडो तथा एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जिला उपायुक्त अपने-अपने जिलों में समाधान शिविरों, सीएम विंडो, जन-संवाद तथा एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी व संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी विभागों के प्रतिनिधि समाधान शिविरों में दर्ज शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें तथा उनकी वर्तमान स्थिति से संबंधित जानकारी समयबद्ध रूप से साझा करें।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायु...
राशन कार्ड निरस्तीकरण को लेकर क्षेत्र के लोगों ने पूर्ति निरीक्षक, खाद्य विभाग हल्द्वानी को एक ज्ञापन सौंपा।
राशन कार्ड निरस्तीकरण को लेकर क्षेत्र के लोगों ने पूर्ति निरीक्षक, खाद्य विभाग हल्द्वानी को एक ज्ञापन सौंपा। हल्द्वानी। उत्तराखंड के जनपद हल्द्वानी बनभूलपूरा क्षेत्र में राशन कार्ड निरस्तीकरण को लेकर गरीब परिवारों में फैले भय के बीच बनभूलपूरा संघर्ष समिति के संयोजक उवेस राजा के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने आज पूर्ति निरीक्षक, खाद्य विभाग हल्द्वानी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि इलाके में राशन कार्ड कैंसिल करने का सर्वे चलने से गरीब तबके में असमंजस और चिंता का माहौल बन गया है। लोगों को आशंका है कि कहीं उनका राशन कार्ड बिना कारण रद्द न कर दिया जाए, जिससे वे खाद्य सुरक्षा और अन्य सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाए इस मामले पर विभागीय अधिकारियों से हुई बातचीत में आश्वासन दिया गया कि किसी भी गरीब व्यक्ति का राशन कार्ड रद्द नहीं किया जाएगा। साथ ही राशन कार्ड से नाम छूटने के कारण कई लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड भी नहीं बन पा रहा है, जिस पर भी चर्चा की गई और विभाग ने समाधान का भरोसा दिया है। संघर्ष समिति ने स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में किसी भी वर्ग के नागरिकों के ...