ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
राशन कार्ड निरस्तीकरण को लेकर क्षेत्र के लोगों ने पूर्ति निरीक्षक, खाद्य विभाग हल्द्वानी को एक ज्ञापन सौंपा।
राशन कार्ड निरस्तीकरण को लेकर क्षेत्र के लोगों ने पूर्ति निरीक्षक, खाद्य विभाग हल्द्वानी को एक ज्ञापन सौंपा। हल्द्वानी। उत्तराखंड के जनपद हल्द्वानी बनभूलपूरा क्षेत्र में राशन कार्ड निरस्तीकरण को लेकर गरीब परिवारों में फैले भय के बीच बनभूलपूरा संघर्ष समिति के संयोजक उवेस राजा के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने आज पूर्ति निरीक्षक, खाद्य विभाग हल्द्वानी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि इलाके में राशन कार्ड कैंसिल करने का सर्वे चलने से गरीब तबके में असमंजस और चिंता का माहौल बन गया है। लोगों को आशंका है कि कहीं उनका राशन कार्ड बिना कारण रद्द न कर दिया जाए, जिससे वे खाद्य सुरक्षा और अन्य सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाए इस मामले पर विभागीय अधिकारियों से हुई बातचीत में आश्वासन दिया गया कि किसी भी गरीब व्यक्ति का राशन कार्ड रद्द नहीं किया जाएगा। साथ ही राशन कार्ड से नाम छूटने के कारण कई लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड भी नहीं बन पा रहा है, जिस पर भी चर्चा की गई और विभाग ने समाधान का भरोसा दिया है। संघर्ष समिति ने स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में किसी भी वर्ग के नागरिकों के ...