लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस ने बन्द घरो के ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 03 शातिर चोर/अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी का 01 अदद जोड़ी पायल, 01 अदद जोड़ी बिछिया, 1700/-रूपये नगद व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद।क्राइम/सर्विलांस टीम डीसीपी (उत्तरी) व थाना जानकीपुरम संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही 19.07.2025 को वादी श्री राम कृपाल गुप्ता पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम बिसम्हरा पो० बरांव थाना बैलघाट जिला गोरखपुर द्वारा शिकायत किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल UP32KF5338 को चोरी कर लिया गया है। तत्काल उपरोक्त शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 162/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अभिषेक सिंह को सुपुर्द हुई।02.08.2025 को उपरोक्त मुकदमें के अनावरण हेतु मुखविर खास की सूचना के आधार पर सलीम तिराहे अभियुक्तगण सुजीत रावत पुत्र स्व० उदयराज रावत निवासी- सिकन्दरपुर से०-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, लोकेश कुमार उर्फ डब्लू पुत्र श्रीराम सूरत कश्यप नि0-1/696 से0-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, सरोज कुमार रावत पुत्र स्व० प्यारेलाल रावत निवासी - EWS 1/323 से0-...
बदायूँ उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के हित को देखते हुए 74 दिन के लॉकडाउन में वंचित रहे नौनिहालों का ध्यान रखते हुए प्रति छात्र छात्राओं के को प्रत्येक प्रधानाध्यापक द्वारा प्रति छात्र छात्राओं को 5 किलो 100 ग्राम चावल एवं ढाई किलो गेहूं की पर्ची देने की कार्य योजना बनाई है जिसको अभिभावक संबंधित राशन कोटेदार से प्राप्त करेगा अगर इसमें किसी भी कोटेदार ने कोताही बरती तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी बी ई ओ नगर शिक्षा अधिकारी सहसवान सिद्दीक अहमद ने बताया प्रति छात्र छात्राओं के अभिभावकों के अकाउंट नंबर आधार कार्ड संबंधित विद्यालयों में जमा कराए गए हैं जिसके माध्यम से शासन द्वारा एड संबंधित एमडीएम के खाते में पैसा प्राप्त हो चुका है जिसके माध्यम से प्रति छात्र छात्रा के अभिभावक के खाते में रुपए 374 की धनराशि भेजने का कार्य प्रारंभ हो चुका है कुछ विद्यालयों ने यह राशि अभिभावकों के खाते में डलवा दी गई है जो वंचित रह गए हैं उनके खाते में शीघ्र से शीघ्र राशि उपलब्ध कराने के निर्देश नगर शिक्षा अधिकारी ने दिए हैं सरकार के इस फैसले क...