युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में कौशल विकास का दायरा लगातार बढ़ रहा है । संवाददाता सौमेश शर्मा की रिपोर्ट हम केवल मैकेनिक, इंजीनियर, टैक्नालॉजी तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि इससे कहीं आगे बढ़ गए हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश-प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार के नए-नए अवसरों का सृजन किया
जल निकासी के स्थाई समाधान के लिए एसडीएम डुमरियागंज ने सम्भावित स्थानों का किया निरीक्षण ॥ सिद्धार्थनगर : जनपद के तहसील डुमरियागंज अंतर्गत नगर पंचायत डुमरियागंज में वर्षा जल एवं जल प्लावन की समस्या के स्थाई निदान के लिए सहायक अभियंता सरयू ड्रेनेज खंड दो एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत डुमरियागंज के साथ जल प्रवाह एवं जल भराव क्षेत्र का निरीक्षण किया गया ।वर्षा ऋतु में जल प्लावन के कारण डुमरियागंज डूबने की हमेशा स्थिति बनी रहती है जल पावन से स्थाई निजात के लिए ड्रेनेज प्रणाली का मास्टर प्लान बनाने की दिशा में निरीक्षण किया गया ताकि वर्षा जल बिना रुके राप्ती नदी में पहुंच जाएं । निरीक्षण में मास्टर प्लान मे निम्न बिंदु शामिल करने हेतु निर्देश दिया गया। ग्राम हल्लौर का वर्षा जल एवं जल प्रवाह नहर पर बने सायफन से गुजरता है ,ग्राम बनगवां का पानी लेकर बैदौलागढ औसानपुर मार्ग पर स्थित पुलिया से गुजरता है और नाले के माध्यम से राप्ती पहुंच मार्ग की पुलिया तक पहुंचता है हल्लौर से पुलिया तक पहुंचने में वहां से जल प्रवाह नाला अत्यंत छिछला है जिसकी चौड़ाई और गहराई बढाया जाना आवश...