राहुल राज आईपीएस हुए सेवानिवृत्तलखनऊ पुलिस उपायुक्त पश्चिम के पद पर भी कर चुके हैं जनता की सेवा बेहद ईमानदार और सुलझे हुए अधिकारी रहे श्री राहुल राज आईपीएस* राहुल राज आईपीएस, डीआईजी रेलवे प्रयागराज को पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में जीआरपी यूपी, आरपीएफ, एनसीआर प्रयागराज, प्रयागराज रेलवे डिवीजन, पीएसी और यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए
* है किसी में हिम्मत जो रोक ले जिला बदायू में सहसवान थाना बना दलालों का अड्डा- थाने की शह पर चल रहा जुआ, सट्टा, अवैध शराब एवं गांजे का कारोबार *
*थाना बना दलालों का अड्डा- थाने की शह पर चल रहा जुआ, सट्टा, अवैध शराब एवं गांजे का कारोबार।* *सैकड़ों की संख्या में आत्माह्त्या एवं एक्सीडेंट के मामले ठंडे बस्ते में एवं सरकारी जगहों पर उत्खनन के मामले भी सुर्खयिों में।* बदायूँ सहसवान कस्बे के अंतर्गत सहसवान में भारी भ्रष्टाचार के मामले थाना सहसवान में वर्तमान में सुर्खयि़ों में देखे जा रहे हैं। थाना प्रभारी के द्वारा भारी भ्रष्टाचार की चरम सीमा में चल रहा है। जो की फरियादियों के साथ न्याय की जगह अन्याय हो रहा है। सहसवान के थाने में थाना प्रभारी के कार्यकाल में न्याय की कुर्सी डगमगा रही है। अन्याय की कुर्सी फल -फूल रही है। अब आप बताएं फरियादियों को न्याय कहां से मिलेगा। थाना प्रभारी पुलिस अधिकारी काफी राजनीति की आड़ में चर्चाओं में देखे जा रहे हैं। जो आम जनता के बीच में चर्चाओं का विषय बना हुआ है। थाना सहसवान के थाने में पुलिस की उदासीनता के एवं सुस्त रवैया के कारण आरोपियों के चोरों एवं असामाजिक तत्व गुंडे बदमाशों के एवं गांजे के विक्रेताओं के एवं जुआ सट्टा के सटोरियों के एवं सरकारी जगहों पर थाने की शह पर ज...