सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

  राहुल राज आईपीएस हुए सेवानिवृत्तलखनऊ पुलिस उपायुक्त पश्चिम के पद पर भी कर चुके हैं जनता की सेवा बेहद ईमानदार और सुलझे हुए अधिकारी रहे श्री राहुल राज आईपीएस* राहुल राज आईपीएस, डीआईजी रेलवे प्रयागराज को पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में जीआरपी यूपी, आरपीएफ, एनसीआर प्रयागराज, प्रयागराज रेलवे डिवीजन, पीएसी और यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए

* है किसी में हिम्मत जो रोक ले जिला बदायू में सहसवान थाना बना दलालों का अड्डा- थाने की शह पर चल रहा जुआ, सट्टा, अवैध शराब एवं गांजे का कारोबार *

 *थाना बना दलालों का अड्डा- थाने की शह पर चल रहा जुआ, सट्टा, अवैध शराब एवं गांजे का कारोबार।*   *सैकड़ों की संख्या में  आत्माह्त्या एवं एक्सीडेंट के मामले ठंडे बस्ते में एवं सरकारी जगहों पर उत्खनन के मामले भी सुर्खयिों में।*  बदायूँ सहसवान कस्बे के अंतर्गत सहसवान में भारी भ्रष्टाचार के मामले थाना सहसवान में वर्तमान में सुर्खयि़ों में देखे जा रहे हैं। थाना प्रभारी के द्वारा भारी भ्रष्टाचार की चरम सीमा में चल रहा है। जो की फरियादियों के साथ न्याय की जगह अन्याय हो रहा है। सहसवान के थाने में थाना प्रभारी के कार्यकाल में न्याय की कुर्सी डगमगा रही है। अन्याय की कुर्सी फल -फूल रही है। अब आप बताएं फरियादियों को न्याय कहां से मिलेगा। थाना प्रभारी पुलिस अधिकारी काफी राजनीति की आड़ में चर्चाओं में देखे जा रहे हैं। जो आम जनता के बीच में चर्चाओं का विषय बना हुआ है। थाना सहसवान के थाने में पुलिस की उदासीनता के एवं सुस्त रवैया के कारण आरोपियों के चोरों एवं असामाजिक तत्व गुंडे बदमाशों के एवं गांजे के विक्रेताओं के एवं जुआ सट्टा के सटोरियों के एवं सरकारी जगहों पर थाने की शह पर ज...

थाना कादरचौक पुलिस द्वारा कुल 30 लीटर कच्ची शराब सहित 03 अभि0गण को गिरफ्तार किया गया । बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी/निष्कर्षण/ बिक्री व वितरण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 28-12-2020 को थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्त 1- सनी पुत्र चंद्रकेतु निवासी ग्राम सरकी थाना कादरचौक जनपद बदायूँ 2- विपन बाबू पुत्र प्रेम चंद्र निवासी ग्राम सरकी थाना कादरचौक जनपद बदायूँ 3- कल्लू यादव पुत्र सोहन पाल निवासी ग्राम राजीव नगर थाना कादरचौक जनपद बदायूं को मय 30 लीटर कच्ची शराब के गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 335/20 तथा 336/20 धारा 60 आबकारी अधि0 व 337/20 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की गयी ।

 थाना कादरचौक पुलिस द्वारा कुल 30 लीटर कच्ची शराब सहित 03 अभि0गण को गिरफ्तार किया गया ।  बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी/निष्कर्षण/ बिक्री व वितरण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 28-12-2020 को थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्त 1- सनी पुत्र चंद्रकेतु निवासी ग्राम सरकी थाना कादरचौक जनपद बदायूँ 2- विपन बाबू पुत्र प्रेम चंद्र निवासी ग्राम सरकी थाना कादरचौक जनपद बदायूँ 3- कल्लू यादव पुत्र सोहन पाल निवासी ग्राम राजीव नगर थाना कादरचौक जनपद बदायूं को मय 30 लीटर कच्ची शराब के गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 335/20 तथा 336/20 धारा 60 आबकारी अधि0 व 337/20 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की गयी ।

आयुक्त महोदय बरेली मंडल बरेली/ नोडल अधिकारी जनपद बदायूं द्वारा अपर जिलाधिकारी प्रशासन की उपस्थिति में जनपद में संचालित गोवंश आश्रय स्थल खेड़ा बुजुर्ग विकासखंड जगत एवं मलिकपुर विकासखंड उझानी का स्थलीय निरीक्षण किया गया

 आयुक्त महोदय बरेली मंडल बरेली/ नोडल अधिकारी जनपद बदायूं द्वारा अपर जिलाधिकारी प्रशासन की उपस्थिति में जनपद में संचालित गोवंश आश्रय स्थल खेड़ा बुजुर्ग विकासखंड जगत एवं मलिकपुर विकासखंड उझानी का स्थलीय निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के समय क्रमशः 48 एवं 91 स्वस्थ गोवंश मौके पर पाए गए ।गोवंश के शीत से बचाव हेतु झूल एवं चारों तरफ से कवर करने के लिए मौके पर पर्दे लगे हुए पाए गए ।आयुक्त महोदय द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह सुनिश्चित करें कि जनपद में किसी भी गोवंश आश्रय स्थल पर गोवंश की मृत्यु ठंड की वजह से ना हो ।दोनों आश्रय स्थलों पर गोवंश के खाने  हेतु  भूसा पर्याप्त मात्रा में पाया गया। आयुक्त महोदय द्वारा गोवंश आश्रय स्थलों पर कार्यरत  केयरटेकरो को कंबल भेंट किए गए साथ ही गोवंश के खाने हेतु गुड व हरा चारा बोने के लिए चारा बीज संचालक को प्रदत किया गया। आयुक्त महोदय द्वारा अभिलेखों का अवलोकन किया गया साथ ही गोवंश आश्रय स्थल  मलिकपुर पर मौजूद निरीक्षण पंजिका पर अपनी टिप्पणी अंकित की गई। आयुक्त महोदय द्वारा उझानी में संचालित पंजीकृत ...

महेवागंज उद्योग व्यापार मंडल का गठन संपन्न

 आज महेवागंज उद्योग व्यापार मंडल का गठन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर मोहम्मद नसीम,महामंत्री पद पर राजुल गुप्ता अंशु एवं कोषाध्यक्ष के पद पर सुनील कुमार वर्मा को निर्विरोध चुना गया।  इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता,जिला महामंत्री उमेश शुक्ला, नगर अध्यक्ष शिव तोलानी, नगर महामंत्री बजरंग शर्मा, तहसील अध्यक्ष राकेश बरनवाल, जिला संगठन मंत्री अजय गुप्ता संतोष साह एवं महेवागंज के संरक्षक शंकरलाल अग्रवाल, गिरजा शंकर तिवारी, डॉक्टर प्रदीप मिश्रा, विपिन वर्मा सहित सैकड़ों की तादात में व्यापारी उपस्थित थे। इस अवसर पर त्रीवार्षिक प्रादेशिक संपन्न होने वाले चुनाव पर चर्चा की गई ।एवं व्यापारियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि अभी जीएसटी में कई खामियां हैं व्यापारी अभी उसको पूर्ण रूप से समझ नहीं पा रहा है जीएसटी में बड़े पैमाने पर सरलीकरण किए जाने की आवश्यकता है। जिला महामंत्री उमेश शुक्ला ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि संगठन में ही शक्ति है संगठन होने से प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा  व्यापारियों का शोषण नहीं...

आज जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्र जी द्वारा गजरौला क्षेत्र के चौपला पुलिस चौकी के पास जल रहे अलाव का निरीक्षण किया गया

 आज जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्र जी द्वारा गजरौला क्षेत्र के चौपला पुलिस चौकी के पास  जल रहे अलाव का निरीक्षण किया गया  निरीक्षक चौपला पुलिस चौकी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अलाव रात भर चलना चाहिए, अलाव में जड़वाली मोटी लकड़ी का प्रयोग किया जाए यदि कोई व्यक्ति ठंड से ठिठुरते हुए दिखाई देता है तो उसे वहां से लाकर अलाव तक पहुंचाया जाए और उसे कम्बल भी उपलब्ध कराया जाय कोई ब्यक्ति ठंढ़ से परेशान नहीं होना चाहिये, अन्यथा लापरवाही मानते हुए कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

निर्वाचक नामावली से संबंधित दावा व आपत्ति तीन जनवरी तक प्रस्तुत करें : निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत)

 निर्वाचक नामावली से संबंधित दावा व आपत्ति तीन जनवरी तक प्रस्तुत करें : निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) लखीमपुर खीरी 28 दिसंबर 2020। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पंचायत जनपद लखीमपुर खीरी अरुण कुमार सिंह  ने बताया कि उत्तर प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण) नियमावली 1994 के अनुसार जनपद लखीमपुर खीरी के समस्त तहसीलों एवं विकास खंडों के समस्त ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक गणों की निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 27 दिसंबर 2020 को कर दिया गया है। निर्वाचक नामावली की एक प्रति उनके कार्यालय,  सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) व खंड विकास अधिकारी कार्यालय, ग्राम पंचायत के निर्धारित मतदान केंद्रों पर निरीक्षण हेतु उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति निर्वाचक नामावली का कार्य कार्यालय समय में निरीक्षण कर सकता है। निर्वाचक नामावली में किसी नाम के सम्मिलित किए जाने के लिए कोई दावा अथवा किसी प्रकार के अन्य विवरण के संबंध में कोई संशोधन अपेक्षित हो अथवा सम्मिलित किसी नाम के संबंध में कोई आपत्ति हो तो उसे 28 दिसंबर 2020 से 03 जनवरी 2021 तक ...

जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में चला विशेष प्रवर्तन अभियान

 विशेष प्रवर्तन अभियान : जिले भर में आबकारी महकमे ने बड़े पैमाने पर की छापेमारी, 19 शराब के काले कारोबारियों पर दर्ज हुआ मुकदमा जिले भर में आबकारी महकमे की टीमें कर रही बड़े पैमाने पर छापेमारी, बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बरामद, नष्ट कराया लहन लखीमपुर खीरी 28 दिसंबर 2020। आबकारी आयुक्त उप्र से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद खीरी में 02 जनवरी 2021 तक चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान में चलाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।  शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में अभियान के चौथे दिन सोमवार को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व एसपी विजय ढुल के मार्गदर्शन व जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में पुलिस विभाग के समन्वय से विशेष प्रवर्तन अभियान बड़े पैमाने पर चलाया गया।  जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 रुद्र कान्त मिश्र ने ग्राम अमृता पतेली व ख़ाकीन थाना मोहम्मदी में दबिश की गई। दबिश में 90 लीटर कच्ची अवैध शराब और 1500 किग्रा लहन बरामद की गई।आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 गिरीश कुमार व क्षेत्र-4 श्री कृष्ण प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त द...