ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
आज दिनांक29,01,2021 को समग्र विकास संस्थान बदायूँ के तत्वावधान में उच्च प्राथमिक विद्यालय बबई भटपुरा विकास खण्ड उसावां मिशन शक्ति कार्य क्रम का आयोजन किया गया जिसमें संस्था अध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा ने चक्र अभियान के तहत हेल्पलाइन नम्बरो के बारे में बताया कि बच्चों के साथ बाल हिंसा बाल शोषण या भिक्षा बृत्ति भूड़ हतिया जैसी स्थिति में हेल्पलाइन नम्बरो पर कॉल करें
तबरेज़ खान रिपोर्ट बदायूँ आज दिनांक29,01,2021 को समग्र विकास संस्थान बदायूँ के तत्वावधान में उच्च प्राथमिक विद्यालय बबई भटपुरा विकास खण्ड उसावां मिशन शक्ति कार्य क्रम का आयोजन किया गया जिसमें संस्था अध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा ने चक्र अभियान के तहत हेल्पलाइन नम्बरो के बारे में बताया कि बच्चों के साथ बाल हिंसा बाल शोषण या भिक्षा बृत्ति भूड़ हतिया जैसी स्थिति में हेल्पलाइन नम्बरो पर कॉल करें संस्था सुपर वाइजर रामवीर शर्मा ने मिशन शक्ति का उद्देश्य बताते हुए बेटी बचाओ पढ़ाओ महिला हिंसा महिला उत्पीड़न बाल विबाह जैसी स्थिति होने पर हेल्पलाइन नम्बरो पर कॉल करें कांस्टेबलअमित कुमार ने बताया कि महिलाओं बालिकाओ को असुरक्षित महसूस होने पर 112 पर कॉल करे आपकी मदत तुरंत की जाएगी कांस्टेबल मदीना वेगाम ने बताया महिलाओं की सुरक्षित रहने के लिए हेल्पलाइन नम्बरो पर काल करना है बेटियो को पढना है आगे बढ़ाना है उपस्थित संस्था अध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा सुपर वाइजर रामवीर शर्मा रूबी शाक्य कांस्टेबल अमित कुमार S,I ब्रजेश यादव कांस्टेबल मदीना वेगम आँगन बाड़ी नीलम जहोरी मास्टर जमाल अख्तर अली ...