ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
* होली के अवसर पर बच्चों में बांटे मिठाई,फुलझड़ी,गुलाल और ग़ुब्बारे* *जरूरतमन्दों के साथ त्योहार मानकर खुशियां बाटनी चाहिए - डॉ सरिता मौर्या* *चहनियां जनपद चंदौली के चहनियां क्षेत्र में होली के अवसर पर बंसफोरबस्ती में कोविड -19 का विशेष ध्यान रखते हुए सरिता जनसेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष समाजसेवी डॉ सरिता मौर्या के द्वारा थानाध्यक्ष बलुआ उदय प्रताप सिंह के संरक्षण में बच्चों को गुलाल, गुब्बारा, माक्स, मिठाई,फूलझरी वितरण किया गया। आपको बता दे की मिठाई, रंग गुलाल एवं फुलखडी मिलने पर बच्चों के चेहरे पर खुशियां उमड़ पड़ी, मानो उनके खुशियों का कही ठिकाना ही नही रहा। समाजसेवी डॉक्टर सरिता मौर्या ने कहा कि होली भाईचारे का पर्व है। हम त्यौहार तो धूमधाम से मनाते हैं लेकिन दूसरों की खुशियों का ख्याल नहीं रखते। हम सभी को एक होकर समाज में आगे आना चाहिए और जरूरतमंदों के साथ और इन बच्चों के साथ त्योहार मना कर खुशियां बॉटनी चाहिए। उन्होंने बताया की त्यौहार आपस में प्रेम, स्नेह और खुशियाँ बाटने के मौके है पर कुछ लोग त्योहारों पर भी अपनी पारिवारिक स्थिति के कारण त्योहार ठीक से नहीं मना पाते। ऐसे...