सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

  राहुल राज आईपीएस हुए सेवानिवृत्तलखनऊ पुलिस उपायुक्त पश्चिम के पद पर भी कर चुके हैं जनता की सेवा बेहद ईमानदार और सुलझे हुए अधिकारी रहे श्री राहुल राज आईपीएस* राहुल राज आईपीएस, डीआईजी रेलवे प्रयागराज को पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में जीआरपी यूपी, आरपीएफ, एनसीआर प्रयागराज, प्रयागराज रेलवे डिवीजन, पीएसी और यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए

*शाहजहांपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी कलान पुलिस ने किया दो अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों का भंडाफोड़*

 *जनपद शाहजहांपुर* *शाहजहांपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी कलान पुलिस ने किया दो अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों का भंडाफोड़*  भारी मात्रा में बने बाद बने अवैध शस्त्र बरामद हुए इसमें 1 दर्जन से अधिक बंदूक राइफल तमंचे बरामद हुए आपको बता दें कलान पुलिस को जब सूचना मिली तो मौके पर पुलिस टीम पहुंची दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिसमे वीरेश शर्मा वह नन्हे शर्मा अवैध असलहा बना रहे थे इसमें पुलिस ने गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जब पूछताछ की गई तो बताया गया बंदूक राइफल 9000 में तमंचा 5000 में आसपास के जनपदों में बेच रहे थे छिदकुरी से गिरफ्तार किया गया नन्हे को कलुआ खेड़ा से गिरफ्तार किया गया ब्यूरो रिपोर्ट चंद्रभान यादव

*अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत*

 *बिग ब्रेकिंग न्यूज़* *जनपद शाहजहांपुर* *अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत* *संपादक जितेंद्र कुमार कश्यप के साथ बरेली मंडल प्रभारी नीतू कश्यप की विशेष रिपोर्ट* खुटार(शाहजहांपुर)कोतवाली पुवायां के गांव औरंगाबाद में रहने वाले काशीराम का तीस वर्षीय पुत्र संजय बहन की शादी के लिए सामान लेने के लिए पूरनपुर के गांव में रहने बाले अपने बहनोई के यहां कुछ सामान लेने जा रहा था तभी रास्ते में क्षेत्र के गांव लौहंगापुर जंगल के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके पास मिले कागजात से उसकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी।उसकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया रात में ही परिजन अस्पताल पहुंचे मिली जानकारी के अनुसार मृतक संजय छः भाई और तीन बहने हैं। जिसमें उसकी सबसे छोटी बहन की बुधवार को बारात आनी थी जिसकी व्यवस्था में लगे संजय कुछ सामान लेने आया था जहां हादसे में ही उसकी मौत हो गई।शादी की खुशियां मातम में बदल गई उसकी पत्नी लक्ष्मी व छः वर्षीय पुत्री प्रीती एवं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।पुलिस...

काशीपुर की जनता के लिए कोरोना काल के उपरांत राधिका ड्रेसेस अपनी नई साज-सज्जा के साथ पुनः उपलब्ध

काशीपुर की जनता के लिए कोरोना काल के उपरांत राधिका ड्रेसेस अपनी नई साज-सज्जा के साथ पुनः उपलब्ध  राधिका ड्रेसेस कोरोना काल के बाद आपके लिए एक बार पुनः सेवा में सभी प्रकार की सास्कृतिक प्रोग्राम की कल्चरल प्रोग्राम की ड्रेसस ( गुजराती, राजस्थानी, पंजाबी हिमाचली, बंगाली, नागालैंड ) आदि समस्त राज्य एवं देशो के सास्कृतिक प्रोग्राम की ड्रेस किराये ओर  ( विक्रय अधिक संख्या पर आधारित ) हेतु उपलब्ध एवं स्कूल प्रोग्राम की ड्रेसेस भी ( विक्रय अधिक संख्या पर आधारित ) हेतु उपलब्ध और समस्त एक्सेसरीज किराये एवं विक्रय पर उपलब्ध  कृपया ध्यान दें उचित दूरी के साथ मास्क का प्रयोग अनिवार्य है  *सादर*  राधिका ड्रेस 22 वर्षों से सेवा में उपलब्ध  *पता-* खत्रियाँन स्ट्रीट खत्री सभा के पास काशीपुर ( ऊ० सि० नगर ) उत्तराखंड

विकलांग विपिन शर्मा कई साल से काट रहे हैं चक्कर फिर भी नहीं मिल पा रहा कोई रोजगार

विकलांग विपिन शर्मा कई साल से काट रहे हैं चक्कर फिर भी नहीं मिल पा रहा कोई  रोजगार गाजियाबाद स्थित श्याम विहार में रहने वाले विपिन शर्मा पिछले कई वर्ष से एक्सीडेंट होने के कारण उनकी दोनों टांगे बेकार हो चुकी हैं और वह बिल्कुल विकलांग हो गए हैं मगर कुछ इलाज करवाने से वह चल तो सकते हैं विपिन शर्मा की घर की प्रस्तुति इतनी खराब है कि उनको अपना जीवन यापन करने के लिए नौकरी की आवश्यकता पड़ रही है विपिन शर्मा की कितनी हालत खराब है कि उनको मांग के रोटी खानी पड़ रही है इसलिए वह शासन प्रशासन से और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यही गुजारिश करते हैं कि मुझको अपना जीवन ज्ञापन करने के लिए कोई रोजगार दिया जाए और मेरी आर्थिक सहायता की जाए  ताकि मैं अपना का रोजगार करके जीवन यापन कर पाऊं /।   विकलांग विपिन शर्मा संपर्क सूत्र  *9818017942*

गाजियाबाद मैं राजनगर स्थित सेक्टर 10 की मार्केट में एकेजी रेस्टोरेंट्स का हुआ शुभारंभ

  गाजियाबाद मैं राजनगर स्थित  सेक्टर 10 की मार्केट में एकेजी रेस्टोरेंट्स का हुआ शुभारंभ गाजियाबाद के राजनगर स्थित सेक्टर 10 की मार्केट में एकेजी रेस्टोरेंट का हुआ शुभारंभ सभी ने एकेजी रेस्टोरेंट मैं खाने को बहुत ही अच्छा बताया बहुत बहुत ही स्वादिष्ट बताया रेस्टोरेंट की खासियत स्नैक्स  *मिक्स पकोड़ा पनीर पकोड़ा फिंगर फ्राई छोले भटूरे*। *खाना दाल मखनी शाही पनीर नवरतन कोरमा तमाचा चाप पनीर टिक्का मसाला* शादी रोटी बटर रोटी बटर नान प्लेन चावल जीरा चावल वेज बिरियानी गुलाब जामुन फ्रूट आइसक्रीम लस्सी कोल्ड ड्रिंक मिलना वाटर आदि उपलब्ध है एकेजी रेस्टोरेंट का बहुत ही अच्छा टेस्ट बहुत ही अच्छा स्वाद देखकर सभी ने सराहा है एकेजी रेस्टोरेंट के ओनर अरुण को बहुत ही शुभकामनाएं दी ऐसे ही भविष्य में तरक्की करते रहें ऐसे ही सभी को स्वादिष्ट भोजन कराते रहें

पुलिस प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

 ,,,, पुलिस प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान , ,,   जनपद संभल क्षेत्र के थाना जुनवाई कस्बा मेन चौराहे पर      S H O  पवन कुमार ने पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चलाया जिसमें कई वाहनों के चालान भी कांटे आपको बताते चलें जिन दुकानदारों ने सड़क  पर अतिक्रमण कर रखा है उन दुकानदारों को सड़क के किनारे से कुछ दूरी पर दुकान लगाने की सख्त निर्देश दिए जो लोग अनुशासन का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी बेवजह घूम रहे लोगों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा क्योंकि आए दिन कुछ शराबी लोग शराब पीकर मेन चौराहे पर दुकानदारों व कवरेज कर रहे पत्रकारों से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने के कड़े कदम उठाए जा रहे हैं पुलिस के इस रवैया से दुकानदार, आने जाने वाले राहगीर बहुत खुश हैं।

आंधी में दीवार गिरने से हुई दो बालिकाओं की मृत्यु

आंधी में दीवार गिरने से हुई दो बालिकाओं की मृत्यु सीतापुर की मिश्रिख तहसील क्षेत्र मैं मिश्रित से सिधौली मार्ग पर पड़ने वाले कल्ली चौराहे क्षेत्र में आए तूफान में पक्की दीवार गिरने से दो बालिकाओं की हुई मौत, नीरज पुत्र मोती लाल निवासी अमटामऊ थाना मिश्रिख आये तेज तूफान में पक्की दीवार सहित झोपड़ी गिरने से दो बालिकाओं की मौत हो गई नीरज गांव में न रहकर लगभग 1 वर्ष से  गांव के दक्षिण  अपने खेत के पास ऊसर की जमीन पर एक दीवार बनाकर उस पर छप्पर डालकर अपने परिवार के साथ रह रहा था नीरज कहीं काम पर गया था उसकी पत्नी और तीन बेटियां उसी झोपड़ी में रह रही थी तेज आए तूफान में दीवाल सहित झोपड़ी गिर गई उसी में मां सहित तीन बेटियां दब गई लोग के पहुंचने के बाद सभी को बाहर निकाला गया तब तक 2 छोटी बेटी यशोदा  2 वर्ष  दूसरी केसकली 3 वर्ष की घटनास्थल पर ही दबकर मौत हो गई बड़ी बेटी रामजानकी  5 वर्ष और मां रिंकी 35 वर्ष को भी कुछ चोटे आई जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया