राहुल राज आईपीएस हुए सेवानिवृत्तलखनऊ पुलिस उपायुक्त पश्चिम के पद पर भी कर चुके हैं जनता की सेवा बेहद ईमानदार और सुलझे हुए अधिकारी रहे श्री राहुल राज आईपीएस* राहुल राज आईपीएस, डीआईजी रेलवे प्रयागराज को पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में जीआरपी यूपी, आरपीएफ, एनसीआर प्रयागराज, प्रयागराज रेलवे डिवीजन, पीएसी और यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए
*जनपद शाहजहांपुर* *शाहजहांपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी कलान पुलिस ने किया दो अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों का भंडाफोड़* भारी मात्रा में बने बाद बने अवैध शस्त्र बरामद हुए इसमें 1 दर्जन से अधिक बंदूक राइफल तमंचे बरामद हुए आपको बता दें कलान पुलिस को जब सूचना मिली तो मौके पर पुलिस टीम पहुंची दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिसमे वीरेश शर्मा वह नन्हे शर्मा अवैध असलहा बना रहे थे इसमें पुलिस ने गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जब पूछताछ की गई तो बताया गया बंदूक राइफल 9000 में तमंचा 5000 में आसपास के जनपदों में बेच रहे थे छिदकुरी से गिरफ्तार किया गया नन्हे को कलुआ खेड़ा से गिरफ्तार किया गया ब्यूरो रिपोर्ट चंद्रभान यादव