ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
*जनपद शाहजहांपुर* *शाहजहांपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी कलान पुलिस ने किया दो अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों का भंडाफोड़* भारी मात्रा में बने बाद बने अवैध शस्त्र बरामद हुए इसमें 1 दर्जन से अधिक बंदूक राइफल तमंचे बरामद हुए आपको बता दें कलान पुलिस को जब सूचना मिली तो मौके पर पुलिस टीम पहुंची दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिसमे वीरेश शर्मा वह नन्हे शर्मा अवैध असलहा बना रहे थे इसमें पुलिस ने गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जब पूछताछ की गई तो बताया गया बंदूक राइफल 9000 में तमंचा 5000 में आसपास के जनपदों में बेच रहे थे छिदकुरी से गिरफ्तार किया गया नन्हे को कलुआ खेड़ा से गिरफ्तार किया गया ब्यूरो रिपोर्ट चंद्रभान यादव