लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस ने बन्द घरो के ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 03 शातिर चोर/अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी का 01 अदद जोड़ी पायल, 01 अदद जोड़ी बिछिया, 1700/-रूपये नगद व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद।क्राइम/सर्विलांस टीम डीसीपी (उत्तरी) व थाना जानकीपुरम संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही 19.07.2025 को वादी श्री राम कृपाल गुप्ता पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम बिसम्हरा पो० बरांव थाना बैलघाट जिला गोरखपुर द्वारा शिकायत किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल UP32KF5338 को चोरी कर लिया गया है। तत्काल उपरोक्त शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 162/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अभिषेक सिंह को सुपुर्द हुई।02.08.2025 को उपरोक्त मुकदमें के अनावरण हेतु मुखविर खास की सूचना के आधार पर सलीम तिराहे अभियुक्तगण सुजीत रावत पुत्र स्व० उदयराज रावत निवासी- सिकन्दरपुर से०-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, लोकेश कुमार उर्फ डब्लू पुत्र श्रीराम सूरत कश्यप नि0-1/696 से0-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, सरोज कुमार रावत पुत्र स्व० प्यारेलाल रावत निवासी - EWS 1/323 से0-...
छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम से बचाव के तरीके बताये कन्नौज छिबरामऊ नगर के इंटर कालेज मे कोतवाली पुलिस ने छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम के बचाव के लिए जागरूक किया और किसी भी अजान व्यक्ति से फोन पर बैक की जानकारियां साझा न करने की सलाह दी कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक शिवेंद्र सिंह शर्मा हरे कृष्ण ने नगर के जगदीश्वर दयाल जनता इंटर कॉलेज मे छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि अपनी बैंक की जानकारियां खाता संख्या पासवर्ड आदि किसी अनजान व्यक्ति से साझा न करे बैंक अपने ग्राहकों से ऐसी कोई जानकारी साझा नही करते है। साइबर ठग इस तरह की जानकारी हासिल कर खाते से रकम पार कर देते हैं प्रधानाचार्य उमेश चंद दुबे ने सड़क सुरक्षा और पर्यावरण के बारे मे छात्र छात्राओं को जागरूक किया इस दौरान दोनों उपनिरीक्षक ने कॉलेज मे पौधरोपण किया इस मौके पर कमल यादव राकेश कुमार दुबे सत्यप्रकाश शाक्य अवधेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।