सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस ने बन्द घरो के ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 03 शातिर चोर/अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी का 01 अदद जोड़ी पायल, 01 अदद जोड़ी बिछिया, 1700/-रूपये नगद व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद।क्राइम/सर्विलांस टीम डीसीपी (उत्तरी) व थाना जानकीपुरम संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही 19.07.2025 को वादी श्री राम कृपाल गुप्ता पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम बिसम्हरा पो० बरांव थाना बैलघाट जिला गोरखपुर द्वारा शिकायत किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल UP32KF5338 को चोरी कर लिया गया है। तत्काल उपरोक्त शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 162/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अभिषेक सिंह को सुपुर्द हुई।02.08.2025 को उपरोक्त मुकदमें के अनावरण हेतु मुखविर खास की सूचना के आधार पर सलीम तिराहे अभियुक्तगण सुजीत रावत पुत्र स्व० उदयराज रावत निवासी- सिकन्दरपुर से०-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, लोकेश कुमार उर्फ डब्लू पुत्र श्रीराम सूरत कश्यप नि0-1/696 से0-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, सरोज कुमार रावत पुत्र स्व० प्यारेलाल रावत निवासी - EWS 1/323 से0-...

छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम के बचाव के लिए जागरूक किया गया

  छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम से बचाव के तरीके बताये कन्नौज  छिबरामऊ नगर के इंटर कालेज मे कोतवाली पुलिस ने छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम के बचाव के लिए जागरूक किया और किसी भी अजान व्यक्ति से फोन पर बैक की जानकारियां साझा न करने की सलाह दी कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक शिवेंद्र सिंह शर्मा हरे कृष्ण ने नगर के जगदीश्वर दयाल जनता इंटर कॉलेज मे छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि अपनी बैंक की जानकारियां खाता संख्या पासवर्ड आदि किसी अनजान व्यक्ति से साझा न करे बैंक अपने ग्राहकों से ऐसी कोई जानकारी साझा नही करते है।  साइबर ठग इस तरह की जानकारी हासिल कर खाते से रकम पार कर देते हैं प्रधानाचार्य उमेश चंद दुबे ने सड़क सुरक्षा और पर्यावरण के बारे मे छात्र छात्राओं को जागरूक किया इस दौरान दोनों उपनिरीक्षक ने कॉलेज मे पौधरोपण किया इस मौके पर कमल यादव राकेश कुमार दुबे सत्यप्रकाश शाक्य अवधेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

डीगरपुर भट्टे पर चंद पैसों के लिए युवक को उतारा मौत के घाट। छीन लिया गया मां के घर का चिराग

शाहजहांपुर तहसील जलालाबाद क्षेत्र थाना कांट ग्राम डीगरपुर भट्टे पर चंद पैसों के लिए युवक को उतारा मौत के घाट। छीन लिया गया मां के घर का चिराग रामकली स्वर्गीय वीरेंद्र उर्फ कल्लू बिलसंडा थाना क्षेत्र चरखोला की निवासी हैं। पीड़ित महिला का मान ना है कि पति भट्टे पर ईट पाथने की मजदूरी काट थाना ग्राम डिगरपुर में करते हैं ।जिससे कि अचानक वीरेंद्र की मां की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो जाने के कारण उसको बगैर बताए भट्टे से घर पर आना पड़ा भट्टा मालिक महमूद पुत्र ना मालूम से पेशगी के तौर पर एडवांस बयाना लेकर घर पर चले आए। अचानक समय से भट्टे पर काम को ना पहुंचने पर। ग्राम चरखोला थाना बिलसंडा का ही कि गांव का एक व्यक्ति विजय कुमार उर्फ दन्नु पुत्र बाबूराम घर पर आया और कहने लगा। कि तुम को ठेकेदार वेद राम ने भट्टे पर आने को कहा है वीरेंद्र विजय कुमार उर्फ धन्नू को वीरेंद्र ने जवाब दिया। कि अभी मां की तबीयत खराब है मैं जल्द ही भट्टे पर पहुंच जाऊंगा यह बात विजय ने भट्टा मालिक व ठेकेदार को जाकर बता दी दिनांक 20/ 5/ 2022 को वेद राम पुत्र नामालूम निवासी ग्राम ब्रासीन थाना निगोही वाह गांव के दन्नू उर्फ विजय ...

गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित प्रवेश परीक्षायों के दौरान छात्र-छात्राओं को हो रही असुविधा, मुख्य द्वार पर छात्रों ने किया प्रदर्शन

गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित प्रवेश परीक्षायों के दौरान छात्र-छात्राओं को हो रही असुविधा   प्रवेश परीक्षा में छात्र-छात्राओं को हो रही असुविधा को लेकर छात्र नेता आदित्य शुक्ला के नेतृत्व में मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन गोरखपुर   विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षाएं सत्र 2022 - 23 के लिए प्रारंभ हो चुकी हैं , आज छात्रनेता आदित्य शुक्ला के नेतृत्व में मुख्य द्वार पर छात्रों ने प्रदर्शन किया, आदित्य शुक्ला ने कहा विश्वविद्यालय में छात्रों को परीक्षा के दौरान मोबाइल और बैग रखने जैसी सुविधा भी नहीं दी जा रही हैं।  इस संदर्भ में आदित्य शुक्ल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रॉक्टर से मिलकर ज्ञापन दिया उन्होंने बताया की तय समय सीमा में हमारी मांगे नहीं मानी गयी तो हम बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान अनिकेत दूबे , अमित शुक्ला,कृष्णा तिवारी, राजवीर सिंह , कुलदीप, शशांक आदि मौजूद रहें।

चोरी की शक में मासूम बच्चे को बेरहमी से पिटाई

चोरी की शक में मासूम बच्चे को बेरहमी से पिटाई बुलंदशहर बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के दारापुर गांव की घटना है  जहां एक महिला ने मासूम बच्चे को चोरी करने के शक में बेरहमी से पीटा। लोगों का आरोप है कि महिला ने केवल शक को आधार बनाकर बच्चे को बहुत बेदर्दी से पीटा जिससे उसे गंभीर चोटें लगी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने  बच्चे को उपचार के लिए सीएचसी भेज दिया और घटना की जांच में जुटी पुलिस ताज़ा जानकारी के अनुसार घायल  बच्चे को सीएचसी से ज़िला अस्पताल रेफर किया गया बच्चें की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।

ईंट भट्ठा संचालकों की मनमानी से बंजर हो रही जिले की जमीन मानक से दोगुना ज्यादा खुदाई, तालाब में तब्दील हो रहे खेत।

ईंट भट्ठा संचालकों की मनमानी से बंजर हो रही जिले की जमीन  मानक से दोगुना ज्यादा खुदाई, तालाब में तब्दील हो रहे खेत *संपादक जितेंद्र कुमार कश्यप के साथ बरेली मंडल प्रभारी नीतू कश्यप के साथ उत्तर प्रदेश सहायक ब्यूरो विभांशु शुक्ला की विशेष रिपोर्ट* नवादा3 महीने पहले --- बंजर हाे रही सैकड़ों हेक्टेरयर धरती, खेताें की मिट्टी भट्ठे पर डंप कर रहे भट्ठेदार निगोही। घर बनाने के लिए सबको लाल ईंट चाहिए । इसके लिए क्षेत्र में वैध अवैध कई ईट भट्टे दिन रात धधक रहे हैं लेकिन नियमों की अनदेखी के कारण हर दिन एक बड़ा उपजाऊ भूभाग बंजर होता जा रहा है। क्षेत्र के ईंट भट्ठाें पर मिट्टी का पहाड् बनना शुरू हाे गया है। जेसीबी मशीन मिट्टी के नाम पर किसानाें के खेताें की जान निकाल रही है। प्लाट दर प्लाॅट खेत विरान और तालाब बने दिख रहें हैं। कहीं पैसे ताे कहीं खेत में पानी ठहरने के लालच में किसान अपना खेत ईंट भट्ठा व्यवसाईयाें काे साैंप रहें हैं। हलांकि उपज और पर्यावरण की दृष्टि से बेहद खतरनाक है। कृषि वैज्ञानिकाें के अनुसार यह खेताें की हत्या करने जैसा है। उपजाउ खेताें में तीन फुट से ज्यादा खुदाई जलस्तर और उ...

पुलिस आयुक्त लखनऊ के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक ने किया फ्लैग मार्च

  पुलिस आयुक्त लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त पूर्वी व अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी कमिश्नरेट लखनऊ के निर्देशन में  प्रभारी निरीक्षक चिनहट कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा थाना पुलिस बल के साथ अपराध नियंत्रण, कानून, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना क्षेत्र  मे महत्वपूर्ण स्थानों/मार्गो/ चौराहो पर पैदल गस्त की गयी ।

पुलिस अधीक्षक लखनऊ ग्रामीण द्वारा उप निरीक्षक पद से निरीक्षक पद पर पदोन्नत प्राप्त करने वाले उप निरीक्षकों को स्टार लगा कर दी शुभकामनाएं

पुलिस अधीक्षक  लखनऊ ग्रामीण द्वारा उप निरीक्षक पद से निरीक्षक पद  पर पदोन्नत प्राप्त करने वाले उप निरीक्षकों को स्टार लगा कर दी शुभकामनाएं आज 26 7 2022 पुलिस अधीक्षक श्री हृद देश कुमार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखनऊ द्वारा नागरिक पुलिस उप निरीक्षकों से पदोन्नत प्राप्त  उपनिरीक्षक श्री अवनीश कुमार प्रेम शंकर पांडे श्री संतोष सिंह श्री सोहेल अहमद श्री राज किशोर यादव श्री कृष्ण आनंद पांडे को पुलिस कार्यालय जनपद लखनऊ ग्रामीण उनके कंधे पर स्टार  लगाकर प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हृदेश कठेरिया एवं उप निरीक्षक प्रमोद कुमार पी आर ओ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद लखनऊ मौजूद रहे