ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
सरकार की नीयत नही है आरक्षण देने की, बीजेपी हमेशा आरक्षण की विरोधी रही है: अखिलेश यादव कन्नौज सैफई से लखनऊ जाते वक्त अचानक तालग्राम कट पर उतर कर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ली चाय की चुस्की और एक बार फिर भाजपा की सरकार पर ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर हमलावर होते हुए कहा कि आरक्षण में बहुत बात साफ है सरकार की नीयत नही है आरक्षण देने की। भारतीय जनता पार्टी हमेशा आरक्षण की विरोधी रही है और आरक्षण किसी रूप में हो नौकरी के आरक्षण के खिलाफ है । इसका मतलब ये पिछड़े दलित के खिलाफ हैं । इसी के साथ उन्होंने कहा कि ये अभी तक एक फॉरेंसिक लैब भी नहीं चालू कर पा रहे है जो समाजवादी लोग बना के चले गए उससे आगे कुछ भी बढ़ा नही पा रहे, इसी के साथ अखिलेश यादव ने बुलडोजर पर तंज कसते हुए कहा कि-यह ढाबा अपने आप खुल गया यह हमने नई चीज देखी है पर अभी बुलडोजर आयेगा और यह भी हट जाएगा। अखिलेश यादव ने तालग्राम में पूर्व प्रधान की हत्या पर बोलते हुए कहा कि यह जो हत्या हुई है यह प्रशासन के लोगों ने हत्या कराई है, बीजेपी के लोगों ने हत्या कराई है।