जनहित सरकार की प्राथमिकता, शिकायतों का निपटारा संवेदनशीलता से करें डीसी समाधान शिविरों में प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध प्रस्तुत करें अधिकारी समाधान शिविर, सीएम विंडो एवं एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित मामलों की मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समीक्षा फरीदाबाद, 01 अगस्त हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ समाधान शिविर, सीएम विंडो तथा एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जिला उपायुक्त अपने-अपने जिलों में समाधान शिविरों, सीएम विंडो, जन-संवाद तथा एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी व संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी विभागों के प्रतिनिधि समाधान शिविरों में दर्ज शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें तथा उनकी वर्तमान स्थिति से संबंधित जानकारी समयबद्ध रूप से साझा करें।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायु...
सरकार की नीयत नही है आरक्षण देने की, बीजेपी हमेशा आरक्षण की विरोधी रही है: अखिलेश यादव कन्नौज सैफई से लखनऊ जाते वक्त अचानक तालग्राम कट पर उतर कर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ली चाय की चुस्की और एक बार फिर भाजपा की सरकार पर ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर हमलावर होते हुए कहा कि आरक्षण में बहुत बात साफ है सरकार की नीयत नही है आरक्षण देने की। भारतीय जनता पार्टी हमेशा आरक्षण की विरोधी रही है और आरक्षण किसी रूप में हो नौकरी के आरक्षण के खिलाफ है । इसका मतलब ये पिछड़े दलित के खिलाफ हैं । इसी के साथ उन्होंने कहा कि ये अभी तक एक फॉरेंसिक लैब भी नहीं चालू कर पा रहे है जो समाजवादी लोग बना के चले गए उससे आगे कुछ भी बढ़ा नही पा रहे, इसी के साथ अखिलेश यादव ने बुलडोजर पर तंज कसते हुए कहा कि-यह ढाबा अपने आप खुल गया यह हमने नई चीज देखी है पर अभी बुलडोजर आयेगा और यह भी हट जाएगा। अखिलेश यादव ने तालग्राम में पूर्व प्रधान की हत्या पर बोलते हुए कहा कि यह जो हत्या हुई है यह प्रशासन के लोगों ने हत्या कराई है, बीजेपी के लोगों ने हत्या कराई है।