लखनऊ शहर में मनचलों का आतंक राजधानी लखनऊ के थाना सरोजनी नगर क्षेत्र अंतर्गत में छात्रा से हुई छेड़खानी का मामला कोचिंग जा रही छात्रा से लिफ्ट के बहाने की गई जबरदस्ती कोशिश। जहां एक तरफ महिला शक्ति करण महिला जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ अपराध बड़ता हुआ दिखाई दे रहा यही नहीं हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है 1090/1076/112/जैसे अन्य नम्बरों के बारे में भी बताया जा रहा है वहीं मनचले अपनी काली करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं।आज आला अधिकारियों को चाहिए के ऐसे मनचलों पर शिकंजा कसे की को जो पार्क में बैठे रहते हैं और जो माहौल को गन्दा करने पर लगे हैं उनकी जाच करे।