संदेश

बांदा में पत्रकार संगठन का चुनाव संपन्न अनवर रजा "रानू" बने अध्यक्ष, त्रियुगीनारायण पांडेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष और अरबाज खान कनिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित

चित्र
बांदा में पत्रकार संगठन का चुनाव संपन्न अनवर रजा रानू बने अध्यक्ष, त्रियुगीनारायण पांडेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष और अरबाज खान कनिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित। 28 अक्टूबर 2025।बांदा जनपद में पत्रकार संगठन का बहुप्रतीक्षित चुनाव आज बड़े ही उत्साह और लोकतांत्रिक माहौल में संपन्न हुआ। शहर के विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकारों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। मतदान के दौरान पत्रकारों में गजब का उत्साह देखने को मिला, वहीं चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण और पारदर्शी रही।अध्यक्ष पद पर कड़ी टक्कर के बीच अनवर रजा "रानू" ने अपने प्रतिद्वंद्वी दीपक कुमार पांडेय को 20 वोटों के अंतर से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। वहीं, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर त्रियुगीनारायण पांडेय ने विजयी रहकर संगठन में नई ऊर्जा का संचार किया। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अरबाज खान को बहुमत प्राप्त हुआ और वे विजेता घोषित हुए।विजयी प्रत्याशी अध्यक्ष: अनवर रजा रानू वरिष्ठ उपाध्यक्ष: त्रियुगीनारायण पांडेय कनिष्ठ उपाध्यक्ष: अरबाज खान,चुनाव परिणाम घोषित होते ही पत्रकार साथियों में उल्लास का माहौल देखने को मिला। समर्थकों ने फूलमालाएं प...
चित्र
लखनऊ कमिश्नरेट थाना गोसाईं गज,पुलिस टीम ने मादक पदार्थों के निस्तारण (आपरेशन डिस्पोजल) सम्बन्धी अभियान के तहत माल विनिष्टिकरण टीम द्वारा थाना गोसाईगंज में पंजीकृत हुए अवैध शराब के 98 अभियोगों से सम्बन्धित कुल 1540 लीटर अवैध शराब नियमानुसार नष्ट की गयी थाना गोसाईगंज पुलिस टीम की कार्यवाही पुलिस आयुक्त लखनऊ श्री अमरेन्द्र कुमार सेंगर महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियोग से सम्बन्धित मादक पदार्थों के विनष्टीकरण/डिस्पोजल के क्रम में, श्रीमान संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) श्री अमित वर्मा IPS महोदय एवं श्रीमान पुलिस उपायुक्त दक्षिणी श्री निपुण अग्रवाल IPS महोदय के निर्देशन में तथा अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी श्री रल्लापल्ली वसन्थ कुमारIPS महोदय के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त गोसाईगंज श्री ऋषभ रूणवाल,ps महोदय व प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज श्री ब्रजेश कुमार त्रिपाठी की उपस्थिति में थाना गोसाईगंज में पंजीकृत कुल 98 अभियोगों की कुल 1540 लीटर अवैध कच्ची, देशी व अंग्रेजी शराब का विनिष्टीकरण/निस्तारण किया गया थाना गोसाईगंज लखनऊ में वर्ष 2022 से 2025 तक पंजीकृत हुए आबकारी अधिनियम के कुल...

लखनऊ कमिश्नरेट थाना बक्शी का तालाब,क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना बीकेटी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा युवक की हत्या की घटनमृतक की पत्नी ने अपने पुरूष मित्र के साथ मिलकर रची थी अपने पति की हत्या की साजिश घटना को कारित करने वाले मृतक की पत्नी व उसके पुरूष मित्र को किया गया गिरफ्तार।

चित्र
लखनऊ कमिश्नरेट थाना बक्शी का तालाब,क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना बीकेटी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा युवक की हत्या की घटनमृतक की पत्नी ने अपने पुरूष मित्र के साथ मिलकर रची थी अपने पति की हत्या की साजिश घटना को कारित करने वाले मृतक की पत्नी व उसके पुरूष मित्र को किया गया गिरफ्तार। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा, जिंदा कारतूस व मृतक की मोटरसाइकिल बरामद दिनांक 25.10.2025 को थाना बख्शी का तालाब क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मामपुर बाना निवासी प्रदीप कुमार गौतम पुत्र मंगलू, उम्र लगभग 25 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी मृतक की पत्नी चांदनी गौतम की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 454/2025 धारा 103 (1) भारतीय न्याय संहिता, 2023 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई पुलिस की कार्यवाही व गिरफ्तारी।गहन विवेचना, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व स्थानीय खुफिया तंत्र के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि हत्या में संलिप्त व्यक्ति मामपुर बाना रिंग रोड के आसपास छिपा हुआ है। इस पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया इसी दौरान एक व्यक्ति मोटरसाइकि...

घर में सिलेन्डर के लीकेज होने से लगी आग पर काबू पाया।

चित्र
घर में सिलेन्डर के लीकेज होने से लगी आग पर काबू पाया। लखनऊ । राजधानी लखनऊ के थाना नाका क्षेत्र से बड़ी दुर्घटना को होने से बची।  कमिश्नरेट थाना नाका पुलिस की तत्परता से टला बड़ा हादसा, घर में रखे एलपीजी गैस सिलेन्डर के लीकेज होने की वज़ह से लगी आग पर पाया काबू।   15 मिनट में ही अजीत राय और थाने की टीमों ने घर पहुंचकर आग पर पाया काबू बड़ा हादसा होने से टला। लखनऊ कमिश्नरेट थाना नाका के बशीरतगंज चौकी क्षेत्र में मंगलवार की दुपहर एक घर में अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार, किशोर कुमार गुप्ता 134/94 के घर में खाना बनाते समय सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण आग भड़क गई, जिसने पल भर में विकराल रूप ले लिया। घटना के दौरान घर के एक सदस्य को हल्की चोटें भी आईं, हालांकि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलते ही बशीरतगंज चौकी इंचार्ज अजीत राय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बिना समय गंवाए सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। तत्पश्चात फायर ब्रिगेड टीम की मदद से उपनिरीक्षक अमजद अली, सुशील कुमार और सहयोगी अभिषेक त्रिपाठी ने आग पर महज 15 मिनट में काबू पा लिया पुलिस टीम की त्वरित कार्...

दानगंज के पास सड़क हादसे में युवक की मौत

चित्र
दानगंज के पास सड़क हादसे में युवक की मौत चोलापुर क्षेत्र के लखनपुर गांव के निवासी कमलेश चौहान उम्र 28 वर्ष पुत्र अमर सिंह चौहान सोमवार की शाम छठ पूजा में शामिल होने के लिए बाइक से अपनी ससुराल खानपुर जा रहे थे। दानगंज बाजार से मोढ़ेला की तरफ बढ़ते समय एक डंपर की चपेट में आ गए थे। जिनकी बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह मौत हो गई। मृत युवक तीन भाई दो बहनों में दूसरे नंबर था। मृत युवक की शादी 2020 में हुई थी। जिसे एक पुत्र भी है ।  

थाना अमीनाबाद पुलिस ने मिशन शक्ति फेस 5 के तहत अमीनाबाद में मार्केट में आयी महिलाओं व बच्चों को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन की जानकारी दी।

चित्र
लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद में आज दिनांक 27/10/25 को मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत थाना अमीनाबाद में मार्केट में आयी महिलाओं व बच्चों को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर 1090,181,1076,1098,1930,101 ,102,108,112 upcop ऐप CEIR पोर्टल आदि के बारे में उपनिरीक्षक गौरव कुमारी व उपनिरीक्षक शुचि सावंत मय महिला आरक्षी lavshi  के साथ के विस्तृत जानकारी साझा करते हुए जागरूक किया गया व प्रशासन द्वारा चलाए जा  सार्वजनिक स्थलों पर जाकर संदिग्ध व एक कुशल व सजग नागरिक होने के कर्तव्यों के पालन हेतु व शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियानों से अवगत करते हुए  आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए वहीं लोगों रोडो पर वाहन न खड़े करने और बीच रोड पर दुकान न लगाने की दी गई हिदायत।नही मानने पर खड़े किये जाएंगे चालान करी जाएगी कार्यवाही।

लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद क्षेत्रो में आज दिनांक 27 अक्टूबर 2025दिन सोमवार को चलाया गया महिला मिशन शक्ति अभियान जहां ठगी करने वाले लोगो से बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें और कुछ महत्वपूर्ण नंबर के बारे जानकारी दी गई।

चित्र
लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद क्षेत्रो में आज दिनांक 27 अक्टूबर 2025दिन सोमवार को चलाया गया महिला मिशन शक्ति अभियान जहां ठगी करने वाले लोगो से बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें और कुछ महत्वपूर्ण नंबर के बारे जानकारी दी गई।  पश्चिम जोन लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद में महिला सहायता एवं सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान महिला उपनिरीक्षक गौरव कुमारी, एंटी रोमियो प्रभारी केशव मिश्रा, उपनिरीक्षक शुचि सावंत मय महिला आरक्षी रंजू ,महिला आरक्षी निधि तथा महिला आरक्षी लवशी द्वारा अपनी टीम के साथ क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों vidyant  इंटर कॉलेजो ,तुलसी पार्क, झंडा वाला पार्क तथा बाजार क्षेत्रों में भ्रमण किया गया व bank चेक किए गए व अभियान के अंतर्गत उपस्थित महिलाओं, किशोरियों एवं छात्राओं को महिला सुरक्षा से संबंधित सरकारी हेल्पलाइन नंबरों — 102, 108, 112, 1090, 181, 1930 इत्यादि — की विस्तृत जानकारी दी गई व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे तुरंत पुलिस या संबंधित विभाग से सहायता प्राप्त कर सकें,अभियान के दौरान महि...