संदेश

101 साल पुराना विलोबी मेमोरियल ट्रस्ट विवादों में, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों ने की ट्रस्ट भंग करने की मांग

चित्र
101 साल पुराना विलोबी मेमोरियल ट्रस्ट विवादों में, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों ने की ट्रस्ट भंग करने की मांग लखीमपुर खीरी। वर्ष 1920 में जिले के तत्कालीन कलेक्टर विलियम डगलस विलोबी (ICS) की हत्या के बाद अंग्रेज सरकार द्वारा निर्मित विलोबी मेमोरियल हॉल और उससे जुड़े विलोबी मेमोरियल ट्रस्ट को लेकर एक बार फिर विवाद गहरा गया है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों ने ट्रस्ट को तत्काल समाप्त करने की मांग उठाई है। इतिहास के अनुसार, नगर लखीमपुर के मोहल्ला थर्वरनगंज निवासी तीन स्वतंत्रता सेनानी नसीरुद्दीन मौजी, माशूक और बशीर ने 26 अगस्त 1920 को विलोबी के आवास पर हमला कर तलवार से उनका सिर धड़ से अलग कर दिया था। तीनों क्रांतिकारी उसी दिन गिरफ्तार हुए और सीतापुर सेशन कोर्ट में मुकदमे के बाद 1920 में ही उन्हें फांसी दे दी गई। आज़ादी के बाद तीनों को शहीद का दर्जा प्रदान किया गया। अंग्रेजी शासन ने विलोबी की स्मृति में 1920 में मेमोरियल हॉल का निर्माण कराया और 1924 में विलोबी मेमोरियल ट्रस्ट का पंजीकरण किया। ट्रस्ट का अध्यक्ष पदेन अंग्रेज कलेक्टर और सचिव सरस्वती प्रसाद आगा को बनाया ...

तीन माह से लापता नाबालिग का सुराग नहीं, पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंच लगाई गुहार

चित्र
तीन माह से लापता नाबालिग का सुराग नहीं, पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंच लगाई गुहार लखीमपुर खीरी। ओएल क्षेत्र के ग्राम मदारपुर निवासी उषा वर्मा की 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री पिछले तीन माह से लापता है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। पीड़िता ने बताया कि उसकी बेटी के गायब होने की सूचना तत्काल संबंधित थाने को दी गई थी। इस संबंध में 22 सितंबर 2025 को प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन इसके बावजूद न तो बच्ची की बरामदगी हो सकी और न ही नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। उषा वर्मा का आरोप है कि पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई न किए जाने से वह बेहद परेशान है। अपनी फरियाद लेकर वह शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। एसपी कार्यालय में मौजूद अधिकारियों ने पीड़िता को आश्वासन दिया कि मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी और बच्ची की बरामदगी हेतु विशेष टीम लगाई जाएगी। परिवार का कहना है कि उनकी बेटी को खोजने की हर संभव कोशिश की जा रही है, लेकिन पुलिस की धीमी कार्यवाही से उनका भरोसा टूटता जा रहा है। वहीं आश्वासन मिलने के बाद पीड़िता को उम्मीद है कि जल्द ही उसकी बेटी सुरक्षित बर...

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2025 का तीन दिवसीय भव्य आगाज

चित्र
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2025 का तीन दिवसीय भव्य आगाज फरीदाबाद। उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने बताया कि एचएसवीपी कन्वेशन सेंटर में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2025 का शुभारंभ 29 नवंबर (शनिवार) सुबह 11 बजे पूर्व मंत्री और बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा द्वारा किया जाएगा। महोत्सव के मुख्य आकर्षण: - 29 नवंबर को सुबह 11 बजे पूर्व मंत्री और बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा द्वारा महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। - 30 नवंबर को भगवत कथा और यज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नगर निगम मेयर प्रवीण जोशी शिरकत करेंगी। - 1 दिसंबर को सुबह गीता श्लोकों के उच्चारण के साथ हवन का आयोजन किया जाएगा और दोपहर बाद सेक्टर-17 से शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। - शाम 5 बजे दीपोत्सव तथा आरती-वंदना के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन होगा, जिसमें हरियाणा सरकार में नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम: - इस्कॉन, जियो गीता, ब्रहम कुमारी, विश्व हिन्दू परिषद, गोपाल गौशाला, गीता, राष...

एडीसी सतबीर मान और डीसीपी राजकुमार ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं

चित्र
एडीसी सतबीर मान और डीसीपी राजकुमार ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं फरीदाबाद । अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) सतबीर मान तथा डीसीपी राजकुमार ने ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया और उनकी सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं को गंभीरता से सुना। बदरपुर सैद की उपलब्धियाँ - बदरपुर सैद का लिंगानुपात अत्यंत बेहतर है—लगभग 1200 प्रति 1000—जो समाज में सकारात्मक बदलाव का संकेत है। - गांव ने खेती में सराहनीय विविधीकरण अपनाया है और विधिक प्रक्रियाएं भी समय पर पूरी की हैं। प्रशासन की पहल - प्रशासन गांव के साथ है और मांग पत्र में दर्ज सभी मुद्दों का संबंधित विभागों के साथ फॉलो-अप किया जाएगा। - बिजली विभाग, बीएनआर और अन्य विभागों से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से देखा जाएगा। - जमीन उपलब्ध होने पर बारात घर के लिए अनुमान तैयार कर एसटीओ स्तर पर भेजा जा सकता है, जिसे सरकार प्राथमिकता में लेगी। - आंगनवाड़ी केंद्र की स्थापना से जुड़ी संभावनाओं को भी क्राइटेरिया के अनुसार जांचा जाएगा।

गुरु तेग बहादुर के नाम पर फरीदाबाद का प्रमुख चौक समर्पित

चित्र
 गुरु तेग बहादुर के नाम पर फरीदाबाद का प्रमुख चौक समर्पित फरीदाबाद। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज नीलम चौक का नाम ‘गुरु तेग बहादुर चौक’ के नाम से घोषित किया। उनके साथ बड़खल विधायक धनेश अदलखा, एनआईटी फरीदाबाद विधायक सतीश फागना भी मौजूद रहे। गुरु तेग बहादुर की शहादत - गुरु तेग बहादुर की शहादत सदियों से मानवता, धर्म–रक्षा और अदम्य साहस का प्रतीक रही है। - उन्होंने धर्म के लिए प्राण त्याग दिए, किंतु सिद्धांतों से विचलित होना स्वीकार नहीं किया। - यह नामकरण फरीदाबाद ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है, क्योंकि ऐसे महापुरुष सम्पूर्ण मानवता की धरोहर होते हैं। सिख समुदाय का योगदान - सिख समुदाय ने फरीदाबाद की बहुधर्मी और बहुसांस्कृतिक पहचान को सदैव मजबूती दी है। - शहर में गुरुद्वारा साहिब की उपस्थिति लोगों के लिए भरोसे और एकता का प्रतीक है। - कोरोना महामारी के दौरान गुरुद्वारों द्वारा किए गए सेवा कार्य, विशेषकर लाखों लोगों के लिए प्रतिदिन लंगर उपलब्ध कराना, मानवता की अनुपम मिसाल है।

डिजिटल रजिस्ट्री प्रणाली ने बदली प्रक्रिया की तस्वीर : मैरी कॉम

चित्र
  डिजिटल रजिस्ट्री प्रणाली ने बदली प्रक्रिया की तस्वीर : मैरी कॉम ग्रीन फील्ड में ऑनलाइन रजिस्ट्री कराकर मैरी कॉम ने बेची प्रॉपर्टी, डिजिटल प्रणाली की खुलकर सराहना फरीदाबाद। पद्म भूषण सम्मानित एमसी मैरी कॉम ने हरियाणा सरकार द्वारा लागू की गई पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल आम नागरिकों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि इस प्रणाली के लागू होने से अब उन्हें तहसील कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने पड़ते, जिससे समय और श्रम दोनों की बचत होती है। मुक्केबाज़ एमसी मैरी कॉम ने आज ग्रीन फील्ड, सेक्टर-46  में ऑनलाइन रजिस्ट्री कराकर प्रॉपर्टी सेल की है। मैरी कॉम ने आगे कहा कि पूरी प्रक्रिया के डिजिटल होने से रजिस्ट्री कार्य में पारदर्शिता और सुगमता आई है। दस्तावेज़ों का ऑनलाइन सत्यापन तेज़ी से सम्पन्न हो रहा है, जिससे लोगों को तुरंत और भरोसेमंद सेवा प्राप्त हो रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह प्रणाली नागरिकों के अनुभव को और सहज बनाएगी तथा सरकारी सेवाओं में तकनीकी रूपांतरण को और गति प्रदान करेगी। उन्होंने हरियाणा सरकार के इस ...

फरीदाबाद में बाल विवाह रोकथाम अभियान तेज, आंगनवाड़ी व स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

चित्र
फरीदाबाद में बाल विवाह रोकथाम अभियान तेज, आंगनवाड़ी व स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित फरीदाबाद । हरियाणा के जिला फरीदाबाद में बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की गई। इन कार्यक्रमों का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग तथा स्थानीय प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से किया गया। रायपुर कलां और बल्लभगढ़ ज़ोन में स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों एवं सरकारी मिडिल स्कूल चंदावली में बाल विवाह रोकथाम विषय पर विस्तृत लेक्चर, जन-जागरूकता अभियान, शपथ ग्रहण समारोह तथा कैंडल मार्च आयोजित किए गए। जिसमें  विद्यार्थियों, अभिभावकों और समुदाय के अन्य सदस्यों को बाल विवाह से होने वाले शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और कानूनी दुष्प्रभावों के बारे में अवगत कराया गया। सभी प्रतिभागियों को यह शपथ दिलाई गई कि वे किसी भी परिस्थिति में बाल विवाह को बढ़ावा नहीं देंगे और समाज में इसके खिलाफ सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इसके अतिरिक्त सरकारी सेकेंडरी स्कूल बल्लभगढ़ में भी इसी विषय पर एक विशेष जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों को बाल व...