संदेश

पुलिस गौरव अभिनन्दन समारोह का हुआ आयोजन

चित्र
लखनऊ। कार्यालय पुलिस आयुक्त लखनऊ । दिसम्बर 2025कृपया पुलिस महाकार्मिक / पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, उ०प्र० लखनऊ के पत्र संख्य आयुक्त, अपराध एवं मुख्यालय, लखनऊ व टाइम्स ऑफ इण्डिया, बेन्नेट कोलमेंन एण्ड कम्पनी लि०, लखनऊ द्वारा निर्धारित विभिन्न श्रेणियों की उपलब्धियों के सापेक्ष उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगणों को सम्मानित करने हेतु पुलिस गौरव अभिनन्दन समाहरोह-2025 दिनांक 23.12.2025 सांय-05:30 बजे से 09:00 बजे तक होटल ताज महल, गोमतीनगर, लखनऊ में कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। जिसके मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० लखनऊ है अथवा टाइम्स ऑफ इण्डिया, बेन्नेट कोलमैन एण्ड कम्पनी लि०, लखनऊ के अभिषेक मेहरोत्रा, मो०नं0-9415177590 (फोन नं0-0522-4154444) से समन्वय स्थापित करते हुए समय से प्रतिभाग करने का कष्ट करें।  जिनका विवरण निम्नवत् है बबलू कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था अनिल कुमार यादव, पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय सुभाष चन्द्र, प्रभारी निरीक्षक, थाना-आलमबाग प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक, थाना-गुडम्बा शिवानन्द मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक, थाना-मड...

सोनभद्र घोरावल क्षेत्र के अहरौरा गांव में दो दिवसीय अंतर्राज्यीय वालीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह

चित्र
सोनभद्र घोरावल क्षेत्र के अहरौरा गांव में दो दिवसीय अंतर्राज्यीय वालीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह  उसके मुख्य अतिथि घोरावल के उपजिलाधिकारी आशीष त्रिपाठी तृतीय विशिष्ट अतिथि भारत फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील पांडेय, घोरावल विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र मौर्य, प्रकाश पालिक्लिनिक अस्पताल के चेयरमैन डाक्टर एचपी सिंह जी रहे। फाइनल मुकाबला खाख बनाम चंदौली के बीच में खेला गया जिसमें खाख की टीम ने दो सेट में जीतकर ट्राफी को अपने नाम किया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी आशीष त्रिपाठी एवं भारत फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील पांडेय के हाथों से विजेता टीम खाख को 9100 रुपए और चमचमाती ट्राफी प्रदान कि गई और उपविजेता टीम चंदौली को 6100 रुपए और चमचमाती ट्राफी प्रदान की दी गई। बजरंग वालीबॉल क्लब अहरौरा के अध्यक्ष पंकज शास्त्री सचीव दीपक शर्मा संरक्षक हीरामन जी उपाध्यक्ष विजय यादव महामंत्री अरविंद भारती क्रिड़ा प्रमुख हनुमान जी, श्रीपति त्रिपाठी, प्रवीण त्रिपाठी, आलोक, रामौतार जी, सुनील तिवारी, संतोष पांडेय, मुर्शीद जमाल संतोष जी, जितेंद्र, अरुण शर्मा,दीलीप जी, रहें।सचीव दीपक शर्मा ने आये हुए सभी...

श्रीनिवास रामानुजन जयंती पर विद्या मंदिर में भव्य गणित मेला

चित्र
श्रीनिवास रामानुजन जयंती पर विद्या मंदिर में भव्य गणित मेला लखीमपुर खीरी 22 दिसंबर 2025पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सीबीएसई बोर्ड, लखीमपुर खीरी में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर भव्य गणित मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुनील सिंह (जिलाध्यक्ष, भाजपा), विशिष्ट अतिथि रवि भूषण साहनी (प्रबंधक, सीबीएसई बोर्ड) एवं प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान द्वारा मां सरस्वती व श्रीनिवास रामानुजन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।अतिथियों का स्वागत व परिचय प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान ने कराया, जबकि कार्यक्रम का परिचय उपप्रधानाचार्य संजय द्विवेदी ने प्रस्तुत किया। कक्षा 11 के छात्र अंशुमन मिश्र के प्रेरक वक्तव्य ने सभी को प्रभावित किया। गणित मेले में निर्णायक मंडल के रूप में श्याम नंदन मिश्र, संदीप मिश्रा, आदेश शुक्ला एवं नूपुर महिंद्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर गणित हस्तलिखित पत्रिका का विमोचन भी किया गया मेले का उद्घाटन नारियल फोड़कर एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं—गणित...

रोटरी क्लब लखीमपुर ज्योत्सना ने प्राथमिक विद्यालय में आयोजित की रचनात्मक प्रतियोगिताएं लखीमपुर खीरी।

चित्र
रोटरी क्लब लखीमपुर ज्योत्सना ने प्राथमिक विद्यालय में आयोजित की रचनात्मक प्रतियोगिताएं लखीमपुर खीरी। रोटरी क्लब लखीमपुर ज्योत्सना द्वारा दिनांक 22 दिसंबर को स्थानीय प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर कोन में बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए ड्राइंग, क्राफ्ट एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटेरियन पूनम आगा ने की, जबकि सचिव रोटेरियन चारु सिन्हा रहीं।कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन हर्षा तोलानी द्वारा राष्ट्रगान के साथ किया गया। अध्यक्ष पूनम आगा ने उपस्थित क्लब सदस्यों एवं बच्चों का स्वागत करते हुए बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात सचिव चारु सिन्हा ने बच्चों को रोटरी क्लब द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाने वाले सामाजिक व शैक्षिक कार्यक्रमों की जानकारी दी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नृत्य, चित्रकला एवं हस्तनिर्मित कलात्मक वस्तुओं की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया, साथ ही सभी प्रतिभागी बच्चों को लेख...

दीवारों पर सड़कों पर लहसुन बम चलाकर हुडदंग कर दहशत फैलाने वाला गिरफ्तार

चित्र
लखनऊ । चिनहट थाना क्षेत्र रास्ते पर चलते हुए दीवारों पर सड़कों पर लहसुन बम चलाकर हुडदंग कर दहशत फैलाने वाला गिरफ्तार, चिनहट लहसुन बम रास्ते में चलती गाड़ी से फेंकता हुआ जा रहा था दहशत का माहौल लोगों में बना रहा था पुलिस ने एक हुडदंगी को गिरफ्तार कर पहुंचाया सलाखों के पीछे अन्य आरोपितों की पुलिस तलाश में जुटी,सोशल मीडिया पर बम फोड़कर दहशत फैलाने की वीडियो हुई थी वायरल

लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद क्षेत्र में चलाया गया महिला मिशन शक्ति अभियान

चित्र
आज 23दिसंबर 2025कमिश्नरेट लखनऊ के पश्चिम जोन अंतर्गत थाना अमीनाबाद में महिला सहायता एवं सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान मिशन शक्ति प्रभारी महिला उपनिरीक्षक गौरव कुमारी मय  महिला आरक्षी वंदना यादव व महिला आरक्षी रंजू द्वारा अपनी टीम के साथ अमीनाबाद मार्केट में महिला सुरक्षा से संबंधित सरकारी हेल्पलाइन नंबरों 102, 108, 112, 1090, 181, 1930 इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी गई  ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे तुरंत पुलिस या संबंधित विभाग से सहायता प्राप्त कर सकें,अभियान के दौरान छात्र छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के बारे में भी अवगत कराया गया, जो उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है। इसका उद्देश्य महिलाओं, किशोरियों और वरिष्ठ नागरिक महिलाओं को सुरक्षा, सहायता और अधिकारों के प्रति सजग बनाना है।साथ ही, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बच्चों को बताया गया कि यदि वे कहीं बालश्रम या किसी किशोर के साथ दुर्व्यवहार जैसी घटना देखें, तो तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें, जिससे पीड़ित को समय पर सहायता मिल सके।साइब...

प्रेम बना खौफनाक हत्या की वजह पत्नी और आंशिक ने मिलकर पति को उतारा मौत के घाट।

चित्र
प्रेम बना खौफनाक हत्या की वजह पत्नी और आंशिक ने मिलकर पति को उतारा मौत के घाट। ग्राइंडर से काटा शव सिर-पैर गंगा में और धड़ नाले में फेंका चन्दौसी पुलिस का सनसनीखेज खुलासा दोनों आरोपी गिरफ्तार.प्रेम संबंधों में अंधी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से कर दी हत्या।हत्या के बाद सबूत मिटाने के इरादे से शव को ग्राइंडर से काटकर अलग-अलग स्थानों पर ठिकाने लगायाहत्या के बाद पत्नी ने थाना चन्दौसी में दर्ज कराई गुमशुदगी पुलिस जांच में सामने आया तथ्यों की हराई से की गई जांच. मामला गुमशुदगी नहीं बल्कि निकला सुनियोजित हत्या का।  संभल/के थाना चन्दौसी क्षेत्र में सामने आया एक ऐसा जघन्य हत्याकांड जिसने पूरे जनपद को झकझोर कर रख दिया है। अवैध प्रेम संबंधों में अंधी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद सबूत मिटाने के इरादे से शव को ग्राइंडर से काटकर अलग-अलग स्थानों पर ठिकाने लगाया गया। मोहल्ला चुन्नी निवासी राहुल 18 नवंबर को रहस्यमय हालात में लापता हो गया था। इस संबंध में उसकी पत्नी रूबी ने थाना चन्दौसी में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में जब...