ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
थाना निघासन पुलिस द्वारा 03 कि0ग्रा0 अवैध नशीला पदार्थ (गांजा) बरामद कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
थाना निघासन पुलिस द्वारा 03 कि0ग्रा0 अवैध नशीला पदार्थ (गांजा) बरामद कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 29.01.23 को थाना निघासन पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तों अतीउल्ला पुत्र सफीउल्ला निवासी ग्राम बिनौरा थाना निघासन जनपद खीरी व जिबराइल पुत्र साहिद खांन निवासी पठाननपुरवा थाना निघासन जनपद खीरी को गन्ना सेन्टर पढुखिया जाने वाले रास्ते पर ग्राम रौलीपुरवा से 02 कि0ग्रा0 अवैध गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना निघासन पर मु0अ0सं0 58/23 व मु0अ0सं0 59/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है। साथ ही आज दिनांक 30.01.2023 को थाना निघासन पुलिस द्वारा अभियुक्त रुपेश पुत्र भजनलाल नि0 ग्राम मझगई थाना पलिया जनपद खीरी से 01 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना निघासन पर मु0अ0सं0 61/23 धारा 8/...