सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिसकी लाठी उसकी भैंस की तर्ज पर काम कर रही कतिपय थानों और चौकियों की पुलिस।

जिसकी लाठी उसकी भैंस की तर्ज पर काम कर रही कतिपय थानों और चौकियों की पुलिस। उप जिलाधिकारी के आदेश का भी नहीं हो रहा पालन! सरकार की छवि खराब करने में जुटे थाना व चौकी के पुलिस अधिकारी  सोनभद्र जनपद में एक तरफ जहां पुलिस कप्तान अपनी तेज तर्रार छवि को लेकर पुलिस महकमें की कार्य प्रणाली सुधारना चाहते हैं वही कतिपय पुलिसकर्मी अपने लाभ के लिए दबंगों का साथ दे रहे हैं, यहां तक की गरीबों के प्रार्थना पत्रों पर दिए गए उपजिलाधिकारी के आदेश व निर्देशों का पालन भी नहीं हो रहा है।  रायपुर थाना क्षेत्र के सरईगढ़ पुलिसचौकी क्षेत्र अंतर्गत गोटीबांध ग्राम पंचायत के डुमरिया गांव में मुसहर- बनवासी जाति के लोगों की जमीन पर दबंग लोग मकान बना रहे हैं और पीड़ित पुलिस चौकी से लेकर थाने का चक्कर लगा रहा है, इसमें सरईगढ़ चौकी इंचार्ज की भूमिका काफी संदिग्ध बताई जा रही है! डुमरिया गांव निवासी छटंकी, चीघु आदि ने बताया कि हम लोगों की जमीन में ग्राम प्रधान संदीप जयसवाल की सह पर रामचंद्र जायसवाल मकान का निर्माण कर रहे हैं, हम लोगों ने एसडीएम के यहां प्रार्थना पत्र दिया था उस प्रार्थना पत्र को लाकर हम लोग चौ...

जागो राजभर जागो के सचिव महेंद्र राजभर ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन ।

जागो राजभर जागो के सचिव महेंद्र राजभर ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन। वाराणसी   जागो राजभर जागो संगठन के महेंद्र राजभर सचिन ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मूलतः निवासरत भर/राजभर जाति की मूलभूत संवैधानिक संरक्षण की आवश्यकता की ओर सादर आपका ध्यान आकृष्ट कराते हुए अनुरोध करना है कि भारतीय लोकतंत्र में निहित प्रावधानो के तहत आजादी के लगभग 76 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस वंछित सामुदाय की सामाजिक शैक्षणिक-आर्थिक आदि क्षेत्रों में अत्यंत दैनिय दशा को दृष्टिगत रखते हुए देश की मुख्य धारा में समाहित करने के लिए अनुसूचित जनजाति के श्रेणी में अधिसूचित करना नितांत आवश्यक है। कि उक्त भर ट्राईब माहाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ इन राज्य में अनुसूचित जनजाति के श्रेणी में सूचिबद्ध है परन्तु अनुसूचित जनजाति के श्रेणी में सूचिबद्ध करने के लिए निर्धारित मानक के अनुसार समस्त अहंताएं पूर्ण होने के बावजूद भी उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जनजाति के श्रेणी में अधिसूचित नही किया गया है। यह भर/राजभर ट्राईब के साथ तत्कालिन समय से बहुत बड़ा अन्याय हुआ है जो अद्यतन जारी है इस समुदाय के तमाम सामाजिक जनप्रतिनिधियो द्वारा...

सोनभद्र पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध तरीके से गिट्टी ले जाने वाले एक व्यक्ति को गिट्टी लदे ट्रक के साथ गिरफ्तार किया

सोनभद्र पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध तरीके से गिट्टी ले जाने वाले एक व्यक्ति को गिट्टी लदे ट्रक के साथ गिरफ्तार किया  सोनभद्र  सोनभद्र पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध तरीके से गिट्टी (डोलो स्टोन) लोड़ कर परिवहन करने वाले 1 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई साथ ही गिट्टी लदा ट्रक भी बरामद किया।  मामला इस तरह से है कि दिनांक 27.06.2024 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध खनन / परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत ए०जी० अन्सारी खान पर्यवेक्षक खनिज विभाग सोनभद्र द्वारा अवैध तरीके से डोलो स्टोन गिट्टी लोड़ कर ओवरलोड परिवहन किये जाने की सूचना पर UP64 AT 6610 ट्रक द्वारा अवैध तरीके से डोलो स्टोन गिट्टी लोड़ कर ओवरलोड परिवहन किये पर खनन विभाग द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन सं0 UP64 AT 6610 ट्रक को जाँच कर हिन्दुआरी तिराहे के पास से पकड़ा गया।  पकडे गये वाहन UP64-AT 6610 ट्रक का चालक परमेश्वर आनन्द पुत्र श्री रामलाल निवासी सलखन थाना चोपन जनपद सोनभद्र द्...

सिक्योरिटी की नौकरी लगवाने के नाम पर लिये गये लगभग 2 लाख रुपए रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा वापस कराए गए।

सिक्योरिटी की नौकरी लगवाने के नाम पर लिये गये लगभग 2 लाख रुपए रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा वापस कराए गए। सभी शिकायतकर्ताओं ने पुलिस कप्तान व थाना पुलिस को दिया धन्यवाद। सोनभद्र थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा सिक्योरिटी कम्पनी खोलकर सिक्योरिटी की नौकरी लगवाने के नाम पर लिये गये पैसे कुल दो लाख सत्ताईस सौ रुपये शिकायतकर्ताओं का कराया वापस अवगत कराना है कि जनपद सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज पर दिनांक-25.06.2024 को ग्राम सुकृत, थाना रॉबर्ट्सगंज के ग्रामिणों व आस-पास के लोगों द्वारा लिखित प्रार्थना देकर शिकायत की गयी कि ग्राम सृकृत में जीएच सिक्योरिटी कम्पनी खोलकर स्कूलों, महाविद्यालयों, ऑफिसों व अन्य संस्थानों में सिक्योरिटी की नौकरी लगाने के नाम पर लगभग 40 लोगों से पैसे ले लिया गया, न पैसे वापस किये और न ही नौकरी लगाया गया।  उक्त प्रकरण की विधिक व समुचित निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ. यशवीर सिंह द्वारा  निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के क्रम में थाना प्रभारी रॉबर्ट्सगंज व चौकी प्रभारी सुकृत द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जीएच सिक्योरिटी कम्पनी के मैनेजर धीरेन्द्र कुशवाहा पुत...

टीम इंडिया के T20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन देखकर बौखलाए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक, भारतीय टीम पर लगाए बेबुनियाद आरोप

  टीम इंडिया के T20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन देखकर बौखलाए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक, भारतीय टीम पर लगाए बेबुनियाद आरोप। भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अभी तक का सफर बहुत शानदार रहा हैं। टीम इंडिया बहुत संतुलित लग रही हैं बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी गज़ब की हो रही है भारत ने इस टी20 विश्व कप में जब से पाकिस्तान को 125 का स्कोर नहीं बनाने दिया और एक बार फिर धूल चटाई उसके बाद से ही पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने अपना दिमागी संतुलन खो दिया है और बेबुनियाद आरोप लगाने लगे हैं। अब पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने एक मनगढ़ंत आरोप टीम इंडिया को लेकर लगाया है। इंजमाम उल हक ने इस बार भारतीय टीम के गेंदबाजों पर लगाए झूठे आरोप लगाया है।  में भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज से लेकर सुपर 8 राउंड तक अपने अजेय अभियान को जारी रखते हुए आस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर ली है। भारतीय क्रिकेट टीम के इस बेहद शानदार प्रदर्शन की चारों ओर तारीफ हो रही है तो वहीं पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भारतीय टीम के गेंदबाजों को लेकर झू...

देव नगरी अयोध्या में राजपुरोहित समाज विश्व कल्याण हेतू यज्ञ आहुतियां दी।

देव नगरी अयोध्या में राजपुरोहित समाज विश्व कल्याण हेतू यज्ञ आहुतियां दी। अयोध्या। आज भारत भूमि सनातन धर्म विभिन्नता में एकता वाली भूमि है जहा राजपुरोहित समाज हमेशा धर्म की रक्षा के लिए तन मन धन से आगे है आज समाज ने गुरू देव तुलसा रामजी के बताएं लक्ष्य को मानते हुए राजपुरोहित समाज आसोतरा के गुरूदेव धना राम जी, गुरूदेव तुलसा राम जी, गुरूदेव और राजपुरोहित समाज के भक्तो ने राम मंदिर अयोध्या नगरी मे आज यज्ञ, जाप, मंत्र, हवन किया जहां राजपुरोहित समाज के हजारो श्रद्धालु मौजूद रहे। सुरेश हनवनत सिंह बारवा ने बताया कि शास्त्र अनुसार यहां यज्ञ राजपुरोहित समाज में एकता विश्व कल्याण, समाजिक एकता, भारत भूमि व सनातनः धर्म की रक्षा के लिए यज्ञ जोपो मंत्र किया गया है। यहां राजपुरोहित समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे भेरू सिंह राजपुरोहित नोरवा, तेज सिंह राजपुरोहित नोरवा, गणपत पाचलोडिया, गगपत सिंह जसनगर भरत सिंह राजपुरोहित सिदरली, सुरेश हनवनत सिह बारवा सहित हजारों राजपुरोहित समाज के भावी भक्तो ने राम लला के दरबार अयोध्या में हाजरी लगाई व दर्शन किये और गुरूदेव तुलसा रामजी, गुरूदेव धना रामजी व गुरूदेव का आ...

दबंगों के आगे मुख्यमंत्री का आदेश भी नहीं रखता मायने, आइजीआरएस शिकायतकर्ता 15 दिन से महादेवा चौकी के चक्कर लगाने को मजबूर

दबंगों के आगे मुख्यमंत्री का आदेश भी नहीं रखता मायने, आइजीआरएस शिकायतकर्ता 15 दिन से महादेवा चौकी के चक्कर लगाने को मजबूर  माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी महाराज ने जो 1076 पूरे उत्तर प्रदेश में आदेश लागू हुआ है उस आदेश को दबंग के सामने पालन नहीं कर पा रहे हैं महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी आइजीआरएस शिकायतकर्ता 15 दिन से महादेवा चौकी के लगा रहा चक्कर। बाराबंकी। तहसील रामनगर से लगभग 5 किलोमीटर महादेवा चौकी पड़ती हैं उसी क्षेत्र में ग्राम पंचायत लोधौरा विकासखंड सूरतगंज तहसील रामनगर, व थाना रामनगर है। माननीय मुख्यमंत्री के आदेश पर पर्यटन स्थल लोधेश्वर महादेवा में काशी के तर्ज पर कॉरिडोर बनाने का आदेश पारित किया था जो आज कार्य आरंभ हो गया है।  लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है कि महादेवा से लगभग 3 किलोमीटर जोरौनडा पंचायत के निवासी कृष्ण वीर सिंह आज के 15 साल पहले लोधौरा में गाटा संख्या 47 में , सिराज के बड़े भाई का हिस्सा बैनामा कराया था जिसमें 15 साल पहले मकान बना लिया था। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है की कृष्णवीर सिंह एक लालची प्रवृत्ति के आदमी है। और जनता का कह...

गुरु ग्रंथ साहिब बेअदबी मामले में गुरमीत राम रहीम सिंह को जबरदस्त झटका, मुख्यारोपी को हाईकोर्ट से जमानत, अब बनेगा सरकारी गवाह!

गुरु ग्रंथ साहिब बेअदबी मामले में गुरमीत राम रहीम सिंह को जबरदस्त झटका, मुख्यारोपी को हाईकोर्ट से जमानत, अब बनेगा सरकारी गवाह! 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब बेअदबी केस के मुख्य आरोपियों में से एक प्रदीप कलेर को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। कलेर ने डेरा प्रमुख राम रहीम और हनीप्रीत के खिलाफ गवाही दी थी। हाईकोर्ट ने यह फैसला तब दिया है, जब पंजाब सरकार ने इस मामले में अपना जवाब दाखिल कर दिया है। सरकार ने अपने जवाब में कहा है कि प्रदीप कलेर को सरकार सरकारी गवाह बनाने की योजना बना रही है। हाईकोर्ट ने कलेर द्वारा दायर की गई याचिका का निपटारा करते हुए यह आदेश जारी किया है। इस याचिका में कलेर द्वारा 20 अक्टूबर 2015 में की गई FIR के आधार पर जमानत दिए जाने की मांग की थी।

मैहर पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब के जखीरे के साथ शराब तस्कर

मैहर पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब के जखीरे के साथ शराब तस्कर मैहर। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मैहर पुलिस द्वारा अवैध नशे को रोकने के लिए लगातार नशे के अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर कुमार अग्रवाल के कुशल निर्देशन पर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य व नगर पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक के मार्गदर्शन में व कोतवाली मैहर पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा में भण्डारण की गई अवैध शराब। पुलिस को सूचना मिली कि हरनाम पुर में एक घर में अवैध शराब भंडारण कर बेचने हेतु रखी है जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई। जिस पर थाना स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित कर मौके पर पहुंचे तो आशीष चौरसिया के पान गुमड़ी के बने घर के पास एक व्यक्ति मिला जिससे पूछा गया तो अपना नाम अफसर खान बताया उसको लेकर बन्द कमरा खुलवाया गया तो कमरे के अंदर 74 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव 180 ml के कुल 666 लीटर कीमती 444000 रुपये भरी कब्जे में रखी पाई गई उक्त शराब के रखने के संबंध में कागजात मांगे गए कोई कागजात होना नहीं बताया उक्त अवैध शराब...

मुख्य सचिव का कार्यकाल 30 जून को हो रहा है समाप्त पद की रेस में हैं ये अफसर

मुख्य सचिव का कार्यकाल 30 जून को हो रहा है समाप्त पद की रेस में हैं ये अफसर  लखनऊ  उत्तर प्रदेश के सेवा विस्तारी मुख्य सचिव 30 जून को हो रहें हैं रिटायर UP IAS में इस पद के लिए जोड़ तोड़ शुरू हो गई है। केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात मुख्य सचिव पद की रेस में 1987 बैच के वरिष्ठ आईएएस अरूण सिंघल हैं। इनका कार्यकाल अप्रैल 2025 में खत्म हो रहा है। 1987 बैच की वरिष्ठ आईएएस लीना नंदन का नाम भी चर्चा में है। लेकिन इनका कार्यकाल दिसंबर 2024 में समाप्त हो रहा है। 1988 बैच के आईएएस रजनीश दुबे अगस्त 24 में रिटायर हो रहे हैं। औद्योगिक विकास आयुक्त और कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर तैनात 1988 बैच के वरिष्ठ आईएएस मनोज सिंह का कार्यकाल जुलाई 2025 है मौजूद समय प्रबल दावेदार हैं। आईआईडीसी एवं कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज सिंह केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति में सचिव डीओपीटी में तैनात 1988 बैच के वरिष्ठ आईएएस राधा एस. चौहान का कार्यकाल जून 2024 में पूरा हो रहा है।  मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव पद पर तैनात 1989 बैच के वरिष्ठ आईएएस एस.पी. गोयल का कार्यकाल 2027 में पूरा होगा। नियुक्ति एवं कार्मिक व कृषि ...

लखनऊ पारा थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा है हुक्का बार

लखनऊ पारा थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा है हुक्का बार लखनऊ में खुलेआम हुक्का बार चल रहे हैं पुलिस प्रशासन के साथ गांठ में इन पर सिर्फ दिखावे की कार्रवाई होती है वहीं मौलवीगंज चौकी के सामने गली में बेसमेंट में भी धड़ल्ले से चल रहा है हुक्का बार इससे पहले भी छापा डालकर जप्त किया गया था समान पर अपनी दादागिरी दिखाकर चला रहा है हुक्का बार क्यों खामोश है आला अधिकारी और क्यूं नही कर रहे सुनील कुमार आजाद अमीनाबाद थाना इंचार्ज कार्यवाही अब देखना यह है कि क्या एडीसीपी और एसी पी क्या कार्यवाही करते इन पर कम उम्र के लोगों की जिन्दगी से खिलवाड़ करने वालों पर। लखनऊ में धड़ल्ले से हुक्का बार चल रहे हैं खासकर युवाओं का अड्डा यह हुक्का बार बने हुए हैं दिन हो या रात हुक्का बार की रौनक काम नहीं होती जिम्मेदार की हिस्सा पर ही अवैध कारोबार पनप रहा है पुलिस प्रशासन की सह पर शहर के पूरे शहर में हुक्का बार चल रहे हैं नशे के खिलाफ राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए इसके बावजूद हुक्का बार में धुआं उड़ता रहता है। लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में नाबालिकों को परोसा जा रहा है ह...

ब्रह्माकुमारीज़, हिंदनगर, आलमबाग लखनऊ की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया।

ब्रह्माकुमारीज़, हिंदनगर, आलमबाग लखनऊ की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया।  लखनऊ। राजकीय उद्यान, आलमबाग में 21 जून अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस के शुभ अवसर पर ब्रह्मा कुमारीज़, हिंद नगर, आलमबाग लखनऊ की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी योग दिवस बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया, जिसमें सैकड़ों भाई - बहनों ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रातः काल 5:00- 8:00 तक सभी को राजयोग के ज़रिए अपने मन को एकाग्र कर अन्तर्मन को स्वस्थ बनाने के विधि सिखाई गई साथ ही कविता बहन व ऊर्मिला बहन ने प्राणायाम और संगीतमई व्यायाम सिखाकर शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आये हुए भाई बहनों को प्रेरणादायक विधियां सिखाई । इस मौके पर लखनऊ की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके माधुरी दीदी जी ने कहा कि भारत ने पूरे विश्व को अनेक उपहार दिए हैं जिसमें शीर्ष पर है योग जिससे सत-चित-आनंद का मार्ग प्रशस्त होता है राजयोग को जीवन में लाने से हमारा जीवन सहज और सुगम बन जाता है। ब्रह्माकुमारी दिव्या दीदी जी ने शारीरिक योग और राजयोग मेडिटेशन का महत्व बताते हुए कहा कि शारीरिक योग, प्राणायाम से हमारा शरीर स्वस्थ रहता ...

लखनऊ पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता सुनार की दूकान में लूट करने वाले अभियुक्त को भेजा सलाखों के पीछे।

लखनऊ पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता सुनार की दूकान में लूट करने वाले अभियुक्त को भेजा सलाखों के पीछे। लखनऊ  शातिराना अंदाज़ में ज्वैलरी शॉप से सोने की चेन और ब्रेसलेट उड़ाने वाला धरा गया डीसीपी उत्तरी अभिजित आर शंकर ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा कानपुर से लखनऊ बहन को दिलाने आया था परीक्षा, यहां कर बैठा कांड भूतनाथ मार्केट स्थित सुनार की दुकान पर ज्वैलरी देखते देखते ज्वैलरी लेकर अभियुक्त पैदल ही हो गया था फरार फिर कुछ ही देर में ओला करके घटना स्थल के करीब आया उठाने अपनी कार सीसीटीवी फुटेज खंगाल पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्त फ़हीम को उसके घर किदवई नगर कानपुर से किया गिरफ्तार दो पीली धातु की चेन, दो ब्रेसलेट और घटना में प्रयुक्त काले रंग की हुंडई क्रेटा कार बरामद गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक थाना गाजीपुर विकास राय, डीसीपी उत्तरी क्राइम टीम व भूतनाथ चौकी प्रभारी भरत पाठक, उपनिरीक्षक धनपाल, नितिन कुमार और इनके सहयोगियों की रही भूमिका।

गुन्नौर में भीषण गर्मी के चलते मीठा शीतल शर्बत पिलाकर राहगीरों के सूखे कंठो को किया तर।

गुन्नौर में भीषण गर्मी के चलते मीठा शीतल शर्बत पिलाकर राहगीरों के सूखे कंठो को किया तर। संभल  कस्बा गुन्नौर में ज्येष्ठ मास की भीषण गर्मी हर किसी को झगझोर रही है आसमान से बरस रही आग ऊपर से चिलचिलाती धूप में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस होने से शरीर भी गर्मी से जल रहा है। आम जनमानस व्याकुल होकर त्राहि-त्राहि करने लगा है। भीषण गर्मी की तपन से बचाव के लिए शीतल जल ही एकमात्र विकल्प है जो गले को शीतलता दें सके और जब आप सड़क पर चल रहे होते उसको ज्यादा जरूरत महसुस होती की कुछ शीतल मिल जाए। इसको ध्यान में रखते हुए कुछ युवकों ने रविवार को लोगों को सड़क पर रोक रोक कर पथिक सेवा करते हुए शरबत पिलाया शरबत पीने के बाद हर व्यक्ति को भीषण गर्मी से राहत का अहसास करता नज़र आय। इस आयोजन में वैभव अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, पुनित अग्रवाल, लब्बी अग्रवाल, गौरव कुमार और भी सहयोगी मौजूद रहे।

लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के अलग जिलों में चोरी और टप्पे बाजी की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह गिरफ्तार।

लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के अलग जिलों में चोरी और टप्पे बाजी की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह गिरफ्तार। लखनऊ 8 महिलाएं और एक पुरुष गिरफ्तार। एक नाबालिक लड़की भी गिरोह में शामिल। बछरावां ,मोहनलालगंज, नगराम और पीजीआई क्षेत्र में अलग-अलग महिलाओं को अपना शिकार बना उनकी सोने की चेन और नकदी लेकर थी फरार। बोलोरो गाड़ी से लखनऊ आकर ई रिक्शा और ऑटो में महिलाओं को बनाती थी अपना शिकार। मोहनलालगंज पुलिस ने गिरोह को किया गिरफ्तार । 25000 नकदी, सोने की चेन और दो बोलोरो गाड़ी बरामद । सीसीटीवी की मदद से सभी आरोपी किए गए गिरफ्तार।।

बाराबंकी में नहीं चलता अधिकारियों का आदेश मुख्यमंत्री से ऊपर है लेखपाल व कानूनगो‌

बाराबंकी में नहीं चलता अधिकारियों का आदेश मुख्यमंत्री से ऊपर है लेखपाल व कानूनगो‌ मुख्यमंत्री, डीएम व एसडीएम के आदेशों की उडा रही हैं धज्जियां लेखपाल और कानूनगो के कारण  किसान भुखमरी की कगार पर  बाराबंकी उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी की तहसील रामनगर के ग्राम तेलवारी में लेखपाल व कानूनगो के द्वारा एक किसान के उत्पीड़न कि मामला सामने आया है। जहां पर एक किसान के साथ शोषण किया जा रहा है। वह भी किसी और के द्वारा नहीं। बल्कि क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो के द्वारा। वहीं राजस्व विभाग द्वारा पीड़ित किसान को ही उल्टा धमकाया जा रहा है। आपको बता दे कि बाराबंकी जिले के अंतर्गत तहसील रामनगर के तेलवारी गांव में किसान सुरेंद्र कुमार सिंह का 5 बीघा गेहूं खेत में रास्ता न होने के कारण आज भी लगा है। किसान अपनी फसल काटने के लिए सक्षम अधिकारियों से बराबर न्याय की गुहार लगा रहा है। किसान 4 अप्रैल 2024 से लगातार लेखपाल वीर सिंह, एस डी एम रामनगर, डी एम बाराबंकी व मुख्यमंत्री कार्यालय प्रतिदिन पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगा रहा है । एसडीएम के आदेश को लेखपाल वीर सिंह व कानून को ओमप्रका...

गाजीपुर के कुंवर नसीम रज़ा का नाम दूसरी बार इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज

गाजीपुर के कुंवर नसीम रज़ा का नाम दूसरी बार इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज गाजीपुर दिलदारनगर कहते हैं कि अगर व्यक्ति में कुछ कर गुजरने का हौंसला, लगन और जुनून हो तो बुलंदी जरूर एक न एक दिन क़दम चुमेगी! इतिहास और कुछ नहीं बल्कि समाज और सभ्यताओं की स्मृति है!! स्मृति और कुछ नहीं बल्कि भग्नावशेषों में छिपा दास्तान है, जिसे इतिहास को जानने और समझने के लिए पुराने कलाकृतियां और अवशेषों को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी होता है। इसी तरह के काम को अंजाम दे रहे हैं ग़ाज़ीपुर दिलदारनगर के रहने वाले कुंवर नसीम रज़ा जिनके पास संग्रह के बहुत सारे दूर्लभ सामान उपलब्ध है॔। इन्हीं सामानों में से 100 वर्षों के प्राचीन से लेकर वर्तमान तक के ईटों का अनोखा संग्रह उपलब्ध है। जो आने वाली पीढ़ियों के लिए और रिसर्च करने वाले स्कॉलर्स के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। कुंवर नसीम रज़ा के संग्रहालय में संग्रहित मुग़ल कालीन दस्तावेजों, पाण्डु लिपियाँ, फ़रमान, देश-विदेश के सिक्के-नोटों तथा किताबों का संग्रह है। इसके अलावा 100 वर्षों के हज़ारों शादी के कार्ड, 786 अंकित सामान एवं प्राचीन पुरातात्विक महत्व के पुरावशेषों के सा...

उत्तर प्रदेश में भाजपा कि हार की समीक्षा बैठक हुई शुरू उम्मीदवारों ने बंद लिफाफे में सबूत पेश कर बताएं कारण।

उत्तर प्रदेश में भाजपा कि हार की समीक्षा बैठक हुई शुरू उम्मीदवारों ने बंद लिफाफे में सबूत पेश कर बताएं कारण। लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भाजपा की करारी हार के बाद जारी घमासान रुकने का नाम नहीं लें रहा सभी हारे हुए उम्मीदवार दूसरों पर ठीकरा फोड़ रहे हैं कोई भी आगे आकर अपनी जुम्मेदारी नहीं लें रहा वैसे तो भारतीय जनता पार्टी ने इन प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा था उसी दिन से जनता ने भाजपा की उस क्षेत्र में हार तय कर दी थी। शीर्ष नेतृत्व भी जनता क्या चाहती हैं या तो समझ नहीं सका या उसे अपने प्रत्याशी से ज्यादा मोदी जी के मैजिक पर भरोसा था खैर उनकी सोच उनपर छोड़ते हैं। प्रदेश भाजपा संगठन ने हार की समीक्षा शुरू कर दी है। अवध क्षेत्र के हारे उम्मीदवारों के साथ पहली बैठकें हो रही हैं जिसमें हारे हुए लगभग सभी उम्मीदवारों ने विधायकों और कार्यकर्ताओं पर ठीकरा फोड़ा है।  लोकसभा चुनाव में भाजपा के हारे हुए प्रत्याशियों ने अब एक सुर में खुद के खिलाफ विरोधी लहर होने की वजह से हुई हार का ठीकरा विधायकों और कार्यकर्ताओं पर फोड़ना शुरू कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन ने क्षेत्रवार ...

"अखिलेश यादव की जीत कन्नौज की आवाम की जीत है"- अरविंद यादव

" अखिलेश यादव की जीत कन्नौज की आवाम की जीत है "- अरविंद यादव लखनऊ  समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष कलीम खां पूर्व विधायक अरविंद यादव, बउअन तिवारी, युवजन सभा प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन, समाजवादी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष अंशू पाल, पूर्व कोषाध्यक्ष कैश खां, जिला पंचायत सदस्य रिपू यादव ने संयुक्त प्रेस वार्ता की।  जिसमें जिलाध्यक्ष कलीम खान एवं पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव ने कहा माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की ये जीत कन्नौज की आवाम की जीत है और भाजपा का झूठ जनता जान चुकी है जनता ने झूठ और फरेबियों को मुंह तोड़ जवाब दिया ये जीत सभी कार्यकर्ताओ की अटूट मेहनत का परिणाम है जिसमें सभी का धन्यवाद आभार सभी कार्यकर्त्ता अभी से पी.डी.ए  विचारधारा के मिशन पर लग जाएं जय कुमार तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ता सभी जाति, धर्म का सम्मान करें और 2027 के चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाए सभी क्षेत्र मे जाकर लोगों का धन्यवाद करे, भाजपा ने हमेशा गरीबों किसानों को छला है कानून व्यवस्था ध्वस्त है गरीब को न्याय के लिए भटकना पड़ रहा अखिलेश यादव जी ने हमेशा गरीब किसान नौजवानों की आवाज हमेशा ...

अमीनाबाद पुलिस ने प्रतिबंधित क्षेत्र में ई-रिक्शा चलाने वालों पर कार्यवाही की तेज, ई रिक्शा चालकों में हड़कंप बचाव में उतरे सफेद पोश।

अमीनाबाद पुलिस ने प्रतिबंधित क्षेत्र में ई-रिक्शा चलाने वालों पर कार्यवाही की तेज, ई रिक्शा चालकों में हड़कंप बचाव में उतरे सफेद पोश।  लखनऊ  कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद पुलिस ने पिछले एक हफ्ते से ई रिक्शा चालकों पर प्रतिबंधित क्षेत्र में ई-रिक्शा चलाने पर रोक लगा दी है जिससे ई-रिक्शा चलाने वालों मे हड़कंप मच गया अचानक हुई कार्यवाही में कई ई रिक्शा व अन्य वाहनों के चालान काटे गए जो अमीनाबाद क्षेत्र में लग रहें जाम के जुम्मेदार हैं। साथ ही सड़क पर खड़े वाहनों के चालान भी काटे गए जिनके कारण जाम लगता है। अमीनाबाद थाना प्रभारी सुनील कुमार आजाद ने बताया की कार्यवाही में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा यदि जाम लगाया तो चालान होगा साथ ही ई रिक्शा चालकों को चेतावनी दी कि प्रतिबंधित क्षेत्र में ई रिक्शा लेकर आने पर अब चालान तो कटेगा ही साथ में रिक्शा सीज कर दिया जाएगा। पुलिस की कार्यवाही से एक ओर आम जनता अमीनाबाद में सुगमता से अपने वाहन से आने जाने लगी है तो वहीं कुछ ई रिक्शा चालकों के हिमायती सफेद पोश पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट दिखाई दे रहे हैं कुछ तो इतने नाराज़ हैं कि कई सोशल मीडिया पर पु...

थाना ठाकुरगंज पुलिस ने चार शातिर चोरों को किया गिरफ्तार कब्जे से चोरी लाखो के जेवरात एंव नगदी बरामद।

थाना ठाकुरगंज पुलिस ने चार शातिर चोरों को किया गिरफ्तार कब्जे से चोरी लाखो के जेवरात एंव नगदी बरामद। लखनऊ  थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम द्वारा नकबजनी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए 4 शातिर चोरों गिरफ्तार करने में सफलता मिली उसके कब्जे से चोरी लाखो के जेवरात एंव नगदी बरामद किया गया। श्री एस०बी०शिरडकर पुलिस आयुक्त लखनऊ के द्वारा चोरी की घटनाओ का अनावरण किये जाने तथा वांछित वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत राजकुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त चौक के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घरो से रुपये व कीमती जेवरात चोरी करने वाले  4 अभियुक्तो 01-श्याम तिवारी पुत्र कमलेश तिवारी नि0-वृदावन कालोनी बालागंज थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ उम्र 19 वर्ष 02-आशीष गौतम पुत्र चंदी लाल नि०- मुन्नालाल प्रधान के घर के पास पुराना दुर्गापुर मंदिर के पास फरीदीपुर थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ उम्र-19 वर्ष, 3-मो0 इकबाल उर्फ भूरे पुत्र स्व० सलीमुल्ला आजाद नि0-हरीमजार के पास फरीदीपुर थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र 19 वर्ष, 04-अनूप सैनी पुत्र श्यामलाल सैनी नि0-हसन क्लीनिक क...

एग्जिट पोल को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला हमला

एग्जिट पोल को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला हमला  लखनऊ  सामाजिक रूप से भाजपा ने देश में सौहार्द बिगाड़ा व भाईचारा ख़त्म किया, जाति के खिलाफ जाति; सम्प्रदाय के ख़िलाफ़ सम्प्रदाय लड़वाए; संविधान द्वारा दिये गये- अखिलेश यादव आरक्षण को साज़िशन ख़त्म करने के लिए बेरोजगारों से छल किया, पेपर लीक कराए- अखिलेश यादव देश के लिए आगे बढ़कर लड़ने वालों की बहन-बेटियों के लिए जानबूझकर अपने मंत्रियों से अपशब्द कहलवाए- अखिलेश यादव महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ाए, मणिपुर, हाथरस, महिला पहलवान- अखिलेश यादव पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक व आदिवासियों पर अत्याचार और सबसे ख़राब व्यवहार किये जाने की रिकॉर्ड बना - अखिलेश यादव आर्थिक रूप से इलेक्टोरल बाण्ड का ऐतिहासिक भ्रष्टाचार किया, इलेक्टोरल बाण्ड के माध्यम से पैसा कमाने के लिए मुनाफाखोरी को बढ़ावा दिया जिसने महंगाई को बढ़ाया - अखिलेश यादव अपने फ़ायदे के लिए भाजपा ने जनता पर बेतहाशा महंगाई थोप दी। नोटबंदी से व्यापार-कारोबार चौपट कर दिया- अखिलेश यादव भ्रष्ट जीएसटी स...

मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने कसी कमर । मतगणना समाप्ति तक यातायात व्यवस्था हेतु वाहनों की पार्किंग के लिए स्थल निर्धारित गए।

मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने कसी कमर। मतगणना समाप्ति तक यातायात व्यवस्था हेतु वाहनों की पार्किंग के लिए स्थल निर्धारित गए। बाराबंकी जनपद बाराबंकी में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना के दृष्टिगत दिनांक 04.06.2024 को नवीन मण्डी स्थल, (एन0एच0 927) में मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु प्रातः 05:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक यातायात व्यवस्था हेतु वाहनों की पार्किंग हेतु निम्न स्थल निर्धारित किए गए हैं- 1. मतगणना अभिकर्ता जो मसौली रोड से आएंगे उनके वाहन फ्लाई ओवर से पहले ही बांए ओर बने लाला रंजीत बहादुर श्रीवास्तव के खाली पड़े प्लाट में पार्क किए जाएंगे। 2. चौपुला की तरफ से पुराना बहराइच बाइपास की तरफ से आने वाले अभिकर्ताओं के वाहन पुराना बस अड्डा में पार्क किए जाएंगे। 3. पटेल तिराहा, नाका सतरिख, पल्हरी चौराहा की तरफ से आने वाले मतगणना अभिकर्ताओं के वाहन रामनगर तिराहा के पहले स्थित न्यू टैम्पो स्टैण्ड पर पार्क किए जाएंगे। मतगणना अभिकर्ता/मतगणना कर्मी एवं अन्य विशिष्ट ड्यूटियों हेतु जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए अनुमन्य पास धारक के अलावा किसी भी प्रकार के वाह...