सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

  राहुल राज आईपीएस हुए सेवानिवृत्तलखनऊ पुलिस उपायुक्त पश्चिम के पद पर भी कर चुके हैं जनता की सेवा बेहद ईमानदार और सुलझे हुए अधिकारी रहे श्री राहुल राज आईपीएस* राहुल राज आईपीएस, डीआईजी रेलवे प्रयागराज को पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में जीआरपी यूपी, आरपीएफ, एनसीआर प्रयागराज, प्रयागराज रेलवे डिवीजन, पीएसी और यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए

सहसवान पुलिस ने एक अभियुक्त वारंटी को किया गिरफ्तार

सहसवान पुलिस ने एक अभियुक्त वारंटी को किया गिरफ्तार बदायूँ  / सहसवान एसएसपी द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायलय में प्रस्तुत करने कि मुहिम चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में थाना सहसवान पुलिस द्वारा एक अभियुक्त वारंटी कलेक्टर पुत्र मुन्नालाल निवासी ज्वालापुर थाना सहसवान जिला बदायूं संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 339 / 15 धारा 379 आईपीसी को  गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गिरफ्तारी टीम एसआई श्री ब्रहम पाल सिंह कॉन्स्टेबल 1311 प्रभात कुमार

ग्रामीण कीचड़ व दलदल में रहने को मजबूर गंदगी के कारण गंभीर बीमारियो का खतरा  अधिकारियों की उदासीनता के कारण नरकीय जीवन जीने को मजबूर

ग्रामीण कीचड़ व दलदल में रहने को मजबूर गंदगी के कारण गंभीर बीमारियो का खतरा  अधिकारियों की उदासीनता के कारण नरकीय जीवन जीने को मजबूर बदायूं विकास खंड उसावां के ग्राम रिजोला में अधिकारियो की मनमानी से ग्रामीण कीचड़ व दलदल में रहने को मजबूर क्षेत्र में सफाई अभियान को ढेंगां दिखा रहे सफाई कर्मचारी नही आते काम पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान मिशन रसातल में हैं अधिकारियों की उदासीनता के कारण चारो ओर गंदगी के ढे़र लगें हैं नालियों में कीड़े पड़ गए और यह सब सफाई की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हैं क्षेत्र में गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता हैं।  लोगो का कहना है- कई महीनों से नही आते है सफाई कर्मचारी। आपको बता दें सरकार लाख दावे कर ले स्वच्छता के लिए पर वही कुछ अधिकारी इस बात को बिलकुल मानने को तैयार नहीं है। लगातार स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं और प्रधानमंत्री का सपना चूर चूर करने में। मामला जिला बदायूँ के विकास खंड उसावां के ग्राम रिजोला का है। जहां विकास खण्ड अधिकारी अपनी मनमानी लगातार करते नजर आए। आपको बता दें वही ग्राम रिजोला में ग्रामीणों ने बत...

सहसवान पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, काटे चालान वाहन स्वामीयों में मचा हडकंप

सहसवान पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, काटे चालान  बदायूं सहसवान पुलिस ने कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा चालान किए और कई वाहनों के कागज पूरे न मिलने पर उसे सीज कर दिया।  शनिवार को क्षेत्र में कई स्थानों पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। सहसवान मुन्नीलाल हलवाई चौराहा पर एसआई राजकुमार सिंह, एसआई धर्मेंद्र राहुल ने बाइकों का चालान किया।  एसआई राजकुमार सिंह ने नगर के मुख्य चौराहे पर  मुन्नीलाल  हलवाई पर चेकिंग अभियान में  बाइकों का चालान कांटे और उन्हें सख्त हिदायत दी  ने मोटर साईकिल सवार लोगो को सख्त हिदायत देकर कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें तथा दो पहिया वहानों पर तीन लोगो को न बैठाएं यातायात के नियमों का कडाई से पालन करें। अगर कोई भी वाहन स्वामी यातायात के नियमों का उलंघन करता पाया गया तो उसके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यावाही अमल मे लाई जायेगी। वाहन चेकिंग अभियान को देखकर मोटर साइकिल सवारों मे हडंकप मच गया इस दौरान वाहन चेकिंग अभियान मे भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

एसएस इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

एसएस इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया लखनऊ सीतापुर रोड़ बख्शी का तालाब में स्थित एस. एस. इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कानून मंत्री बृजेश पाठक ने और बीकेटी विधायक अविनाश त्रिवेदी ने दीप प्रज्वलित करके की। इस मौके पर बच्चों द्वारा पेश किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम में मौजूद अविभावक व बच्चों को संबोधित करते हुए। बृजेश पाठक ने कहा कि स्कूल के मंच पर बच्चों द्वारा पेश किए गए रामायण, महाभारत व अंग्रेजी संस्कारों का मंचन देश को एकसाथ आगे बढ़ने की प्रेणना देता है। उन्होंने कहा कि यह बच्चे देश का भविष्य है।  इस मौके पर क्षेत्र के विधायक अविनाश त्रिवेदी, बीएसए सत्येंद्र विक्रम सिंह, बृजेश मिश्र, अशोक कुमार महामंत्री यूपी नर्सिंग संघ सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। चेयरमैन प्रवीण सिंह चौहान ने अतिथियों के साथ प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया।

धूमधाम से निकली श्री खाटू श्याम प्रभु की शोभा यात्रा  लखनऊ

धूमधाम से निकली श्री श्याम प्रभु की शोभा यात्रा  लखनऊ श्री श्याम ज्योत मण्डल द्वारा महाराजा अग्रसेन पार्क, तिलकनगर, लखनऊ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम प्रभु की शोभा यात्रा बहुत ही धूमधाम से निकली। इसी के साथ 2 दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया। मीडिया प्रभारी अनुपम मित्तल ने बताया कि शोभा यात्रा महाराजा अग्रसेन पार्क से प्रारम्भ होकर रामनगर, शास्त्री नगर, रकाबगंज, पाण्डेयगंज, रानीगंज, गनेशगंज, नाका हिण्डोला होते हुए चारबाग हनुमान मन्दिर पर समाप्त हुई। शोभा यात्रा में सैकड़ों केी संख्या में भक्त शामिल हुए। भक्त अपने हाथों में बाबा का निशान लिये हुए थे तथा बहुत ही मस्ती में नाचते-गाते, झूमते हुए चल रहे थे।  साथ-साथ बाबा का भजन  ऐसी मस्ती कहाँ मिलेगी, श्याम रस तू पीले। तू मस्ती में जी ले, तू मस्ती में जी ले।। एवं मेरा  श्याम बड़ा रंगीला कि मस्ती बरसेगी। भी गा रहे थे।  ऐसे भजनों से सभी भक्तों का उत्साह दोगुना हो रहा था। आनन्द तो तब और भी बढ़ गया जब पाण्डेयगंज व गणेशगंज में जो भक्त अपने घर व दुकान के आगे बाबा के रथ का इन्तजार कर रहे थे, शोभा यात्रा के पहुॅचत...

युवक मंगल दल द्वारा हुआ खेल प्रतियोगिता का आयोजन आगरा

युवक मंगल दल द्वारा हुआ खेल प्रतियोगिता का आयोजन आगरा शमसाबाद ब्लॉक में आज खेल प्रतियोगिता का आयोजन युवक मंगल द्वारा ND डिग्री कॉलेज परिसर में हुआ ।कार्यकम का उद्घाटन भाजपा नेता एवम पूर्व विधायक डॉ० राजेंद्र सिंह जी द्वारा किया गया। अपने उद्बोधन में पूर्व विधायक ने ग्रामीण प्रतिभागियों की हौसला हाफजाई करते हुऐ कहा कि खेलने भी एक जीवन का महत्वपूर्ण कार्य है...। कार्यक्रम के दौरान 100 मी०दौड़, 400मी दौड़ सहित सभी प्रकार की दौड़, कबड्डी, बॉलीबॉल, लम्बी कूद सहित अनेक प्रतियोगिता कराई गई।  इस मौके पर मंगल दल के ब्लॉक ऑफिसर अशोक तिवारी, कॉलेज की चेयरपर्सन डॉ कल्पना सिंह, प्रधानाचार्य मनोज शर्मा , राहुल शाक्य, बॉबी राठौर, अनिल सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र जादौन ने किया। एवम् धन्यवाद ज्ञापन मनीष तोमर ने दिया।

गौ‌वंशीय पशुओं का वध करते दो रंगे हाथों गिरफ्तार 70 किलों गौंमांस व उपकरण बाईक बरामद 

गौ‌वंशीय पशुओं का वध करते दो रंगे हाथों गिरफ्तार 70 किलों गौंमांस व उपकरण बाईक बरामद बदायूं सहसवान थाना कोतवाली पुलिस ने ग्रामजमालपुर पीरी के जंगल में प्रतिबंधित गोवंश में पशुओं का वध कर रहे 2 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर 70 किलो गौ मांस व उसके उपकरण एक मोटरसाइकिल बरामद की है। जबकि दो अभियुक्त भागने में सफल हो गए पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों युवक को जिला जेल भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार को जानकारी मिली की ग्राम जमालपुर पीरी के जंगल में कुछ लोग प्रतिबंधित पशुओं का वध करके उनका गौ मांस मोटरसाइकिल पर रखकर गांव गांव बेचने का कार्य कर रहे हैं। जिस पर उन्होंने उपनिरीक्षक अमर सिंह, गंगासिंह, आरक्षी राम वीरेश,साजिद, प्रभात चौधरी, को टीम गठित कर सरकारी जीप से उपरोक्त लोगों को पकड़ने के लिए भेजा। उपरोक्त टीम ने जमालपुर पीरी जंगल के रास्ते नीली कोठी खण्डहर में दानिश पुत्र इशाहाक निवासी सैदपुर थाना वजीरगंज एजाज पुत्र नन्हे सहवान पुत्र दिलशाद सलमान पुत्र कय्यूम निवासीगण भवानीपुर खैरू थाना सहसवान जो गोवंशीय पशुओं का वध करके उसके मांस की बिक्री हेतु कट्टों में भ...