ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर को लाइन हाजिर एवम दो उप निरीक्षक को निलंबित किये।इस कार्यवाही से कौशाम्बी जनपद के पुलिस महकमे में हड़कम्प।
अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर को लाइन हाजिर एवम दो उप निरीक्षक को निलंबित किये।इस कार्यवाही से कौशाम्बी जनपद के पुलिस महकमे में हड़कम्प। कौशाम्बी। (सोनिका केशरवानी) प्रमुख सचिवके साथ अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश जिले के भ्रमण कर जिले की कानून व्यवस्था का जायजा लिया इसी क्रम में एडीजी के साथ प्रमुख सचिव मंझनपुर कोतवाली पहुचे ।जहा उन्होंने कॅरोना वायरस के नियमो का जाँच पड़ताल किया।और आने वाले फ़रियादियोके बारे में जानकारी हासिल की लेकिन मंझनपुर कोतवाली पुलिस की गम्भीर लापरवाही उजागर होने पर एडीजी का पारा गर्म हो गया और उन्होंने मंझनपुर कोतवाली पर गाज गिरा दिया। अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने थाना मंझनपुर का औचक निरीक्षण किया ।एडीजी महोदय ने थाने खामिया मिली कोविड 19 हेल्प डेस्क में लापरवाही एवं पुलिस अधीक्षक द्वरा भेजे जाने वाले ।प्राथना पत्रो का सही समय पर निस्तारण न करने पर एडीजी महोदय का पारा गर्म हो गया। एडीजी ने प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर मनीष पांडेय को लाईन हाजीर करने के निर्देश क...