जनहित सरकार की प्राथमिकता, शिकायतों का निपटारा संवेदनशीलता से करें डीसी समाधान शिविरों में प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध प्रस्तुत करें अधिकारी समाधान शिविर, सीएम विंडो एवं एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित मामलों की मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समीक्षा फरीदाबाद, 01 अगस्त हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ समाधान शिविर, सीएम विंडो तथा एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जिला उपायुक्त अपने-अपने जिलों में समाधान शिविरों, सीएम विंडो, जन-संवाद तथा एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी व संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी विभागों के प्रतिनिधि समाधान शिविरों में दर्ज शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें तथा उनकी वर्तमान स्थिति से संबंधित जानकारी समयबद्ध रूप से साझा करें।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायु...
साम्प्रदायिक फ़ासिवाद के ख़िलाफ़ समाजवादी लोकतांत्रिक ताक़तों को एकजुट होना होगा वर्धा राष्ट्रीय अधिवेशन में सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के २०२१-२०२३ के पदाधिकारी निर्वाचित
प्रेस विज्ञप्ति | २८ सितम्बर २०२१ साम्प्रदायिक फ़ासिवाद के ख़िलाफ़ समाजवादी लोकतांत्रिक ताक़तों को एकजुट होना होगा वर्धा राष्ट्रीय अधिवेशन में सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के २०२१-२०२३ के पदाधिकारी निर्वाचित सितम्बर २०२१ में महाराष्ट्र के वर्धा में सम्पन्न हुए सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के राष्ट्रीय अधिवेशन में, साम्प्रदायिक फ़ासिवाद के ख़िलाफ़, समाजवादी लोकतांत्रिक शक्तियों के एकजुट होने का आह्वान हुआ। वर्तमान में, न सिर्फ़ हमारे सामवैधानिक मूल्यों का दरकिनार किया जा रहा है बल्कि लोकतांत्रिक और धर्म-निरपेक्ष मूल्यों का भी पतन हो रहा है। इसीलिए यदि हमारे सामवैधानिक मूल्यों को बचाना है और उन्हें सही मायनों में हक़ीक़त में परिवर्तित करना है तो भारतीय जनता पार्टी जैसी साम्प्रदायिक फ़ासिवादी ताक़तों के बनाम एक देश व्यापी विकल्प मज़बूती के साथ खड़ा करना होगा। इसी दिशा में सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) पूर्ण समर्पण के साथ प्रयासरत है। सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के राष्ट्रीय अधिवेशन में, विकास के हर मापदंड में मोदी सरकार की असफलता पर गहरी चिंता व्यक्त की। मोदी स...