सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस ने बन्द घरो के ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 03 शातिर चोर/अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी का 01 अदद जोड़ी पायल, 01 अदद जोड़ी बिछिया, 1700/-रूपये नगद व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद।क्राइम/सर्विलांस टीम डीसीपी (उत्तरी) व थाना जानकीपुरम संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही 19.07.2025 को वादी श्री राम कृपाल गुप्ता पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम बिसम्हरा पो० बरांव थाना बैलघाट जिला गोरखपुर द्वारा शिकायत किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल UP32KF5338 को चोरी कर लिया गया है। तत्काल उपरोक्त शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 162/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अभिषेक सिंह को सुपुर्द हुई।02.08.2025 को उपरोक्त मुकदमें के अनावरण हेतु मुखविर खास की सूचना के आधार पर सलीम तिराहे अभियुक्तगण सुजीत रावत पुत्र स्व० उदयराज रावत निवासी- सिकन्दरपुर से०-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, लोकेश कुमार उर्फ डब्लू पुत्र श्रीराम सूरत कश्यप नि0-1/696 से0-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, सरोज कुमार रावत पुत्र स्व० प्यारेलाल रावत निवासी - EWS 1/323 से0-...

भदोही जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक संपन्न।

 भदोही जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक संपन्न भदोही 30 नवम्बर 2022:- जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में फूड सेफ्टी ऑफिसर अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।      जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल पर विभिन्न विभागों द्वारा लम्बित, स्वीकृति और अस्वीकृत अनापत्ति प्रमाण पत्र, पंजीयन लाइसेंस की स्थिति जिसमें खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशाधन तथा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, श्रम विभाग, विद्युत विभाग, आबकारी विभाग, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आदि विभिन्न विन्दुओ पर चर्चा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निवेश मित्र पोर्टल की निरंतर समीक्षा की जाती है निवेश मित्र पोर्टल पर मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड /विद्युत विभाग, वाट तथा माप विभाग, श्रम विभाग ,उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ,उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अग्निशमन विभाग, विद्युत शामिल है जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन क...

गाजियाबाद बृज विहार राधा कुंज में छठ पूजा को लेकर सभी घाटों पर जोरों से चल रहा है सफाई अभियान

  *गाजियाबाद बृज विहार राधा कुंज में छठ पूजा को लेकर सभी घाटों पर जोरों से चल रहा है सफाई अभियान* सूर्योपासना के महान पर्व छठ की तैयारियां वार्ड 68 (ब्रिज विहार राधा कुंज) में जोरों से शुरू हो रही हैं। भगवान सूर्य को अर्घ्य देने हेतु वार्ड के डी ब्लॉक पार्क तथा सी ब्लॉक पा र्क में एक बड़ा छठ घाट निर्मित किया जा रहा है छठ पूजा समिति के कार्यकर्ताओ के साथ कार्य का शुभारंभ करते हुए पार्षद पूनम त्यागी एवं स्थानीय निवासी विभिन्न स्थानों पर निगम द्वारा किए जा रहे कार्य का निरीक्षण क्षेत्रीय पार्षद पूनम त्यागी द्वारा समय-समय पर किया जा रहा है पिछले 2 दिनों से पार्कों की सफाई और छठ घाटों के निर्माण कार्य का वार्ड 68 की पार्षद पूनम त्यागी लगातार निरीक्षण कर रही हैं

नगर पालिका अध्यक्ष मनोज धामा के कार्यालय पर हुई एक आवश्यक बैठक

जिला गाज़ियाबाद के लोनी क्षेत्र के अंतर्गत देर शाम पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा के बेहटा हाजीपुर कैंप कार्यालय पर हुई एक सभा मे जुटे हजारों की संख्या मे लोकदल के कार्यकर्ता एवं मनोज धामा के समर्थक भी इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने भरी जोरदार हुंकार कहा कि आने वाली 6 तारीख को लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जयंत चौधरी रहेंगे लोनी मे उपस्थित  करेंगे एक बडी एवं ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित होगा मनोज धामा ने कहा कि लोनी के आने वाले निकाय चुनाव का बिगुल मैने अपने कैंप कार्यालय से बजा दिया है आने वाली 6 नवंबर को होगा चुनाव का आगाज बदलेगी लोनी की तस्वीर विरोधियों को दिया जायेगा करारा जवाब मनोज धामा ने सभी का सम्मान करते हुये कहा कि लोनी मे हर वर्ग त्रस्त हो चुका है नेता केवल गाल बजा रहे हैं नगरपालिका के दूारा कराये जा रहे विकास कार्यों मे बाधा डाल रहे हैं लेकिन मै उनको इस मंच से कडा संदेश दे रहा हूं कि जो भी व्यक्ति मेरे खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से एक होकर मुकदमे लिखवा रहे हैं तथा मेरे खिलाफ षड्यंत्र के तहत कार्य कर रहे हैं पूर्व मे भी मुझे झुठे मुकदमे मे जेल भिजवाया उनको मै बता द...

जनपद शाहजहांपुर में राम का जीवन आज भी प्रासंगिक : सलोना कुशवाह

  जनपद शाहजहांपुर में राम का जीवन आज भी प्रासंगिक : सलोना कुशवाह  --- निगोही में विधायक ने किया रामलीला मंचन का शुभारंभ --- देवी देवताओं के स्वरूप में सजे झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र संपादक जितेंद्र कुमार कश्यप के साथ बरेली मंडल प्रभारी नीतू कश्यप की विशेष रिपोर्ट निगोही। शुक्रवार को नगर में चलने वाली रामलीला मंचन का शुभारंभ विधवत पूजन अर्चन के साथ हो गया। इस अवसर पर विधायक ने रामलीला कमेटी के साथ मेला व मंचन का शुभारंभ किया। इससे पहले नगर में झांकीयों की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें देवी देवताओं के स्वरूप में सजे कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे।       हर साल निगोही में लगने वाले रामलीला मेले का शुभारंभ इस वर्ष विधायक सलोना कुशवाहा के द्वारा किया गया। इससे पहले कमेटी पदाधिकारियों व विधायक ने हवन पूजन में आहुति डाली। विधायक ने अपने पुत्र व पुत्री के साथ देवी देवताओं स्वरूप में सजे कलाकारों का चंदन तिलक करके आरती उतारी। जिसके बाद नगर में झांकी भी निकाली गई। झांकी नगर के विभिन्न मार्गो से होकर निकली। जहां व्यापारियों व अन्य लोगो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। झांकी स...

जनपद शाहजहांपुर में अवैध कब्जे का विरोध करने पर पब्लिक पर बंदूक लेकर दौड़ा दबंग

 जनपद शाहजहांपुर में अवैध कब्जे का विरोध करने पर पब्लिक पर बंदूक लेकर दौड़ा दबंग  --- नाले पर पिलर खड़े कर लीटर डालने पर मोहल्ले वालो ने किया विरोध --- अवैध रूप से कब्जा करने वालो ने पब्लिक पर फेंकी ईंट संपादक जितेंद्र कुमार कश्यप के साथ बरेली मंडल प्रभारी नीतू कश्यप की विशेष रिपोर्ट निगोही। नाले पर अवैध रूप से कब्जा कर लीटर डालने का विरोध करने पर पब्लिक पर दबंग से बंदूक लहरा कर दहशत फैला दी। विरोध कर रहे मोहल्ले वालो पर ईंट फेंकी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कब्जा कर रहे दबंग को हिरासत में ले लिया। हालाकि पुलिस ने उसके पास से बंदूक नहीं बरामद की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।        निगोही कस्बे के मोहल्ला आदर्शनगर में बाईपास के पास रहने वाले श्रीपाल राठौर और गुड्डू राठौर भाई हैं। दोनो मिलकर अपने मकान का निर्माण करवा रहे थे। आरोप है की श्रीपाल राठौर ने सरकारी नाले के ऊपर अवैध रूप से कब्जा करने की नीयत से पहले उसपर पिलर खड़े करवा दी अब उसपर पक्का लिंटर डालने की तैयारी कर रहे थे। मोहल्ले वालो ने इसका विरोध किया। पहले कुछ लोग पहुंचे बाद में ...

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा साप्ताहिक शुक्रवार की परेड व पुलिस लाइन का निरीक्षण कर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा साप्ताहिक शुक्रवार की परेड व पुलिस लाइन का निरीक्षण कर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश जिला गाज़ियाबाद मे 28 अक्टूबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मुनिराज द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया शुक्रवार परेड के निरीक्षण के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड कर्मचारीगण बैरक, शौचालय, खेल मैदान, आरटीसी मैस, कर्म0गण मैस, जिम एवं मनोरंजन कक्ष आदि का भ्रमण कर निरीक्षण कर जायजा लिया एवं अधीनस्थो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये परेड के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय एवं प्रतिसार निरीक्षक मौजूद रहे

शाहजहांपुर 133 विधानसभा तिलहर 133 विधानसभा विधानसभा की भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा के ऊपर विधायक सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 *** भाजपा विधायक सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज *** --- पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा की पुत्रवधू की शिकायत के बाद कोर्ट के आदेश पर लिखा गया मुकदमा --- परिवार रजिस्टर से छेड़छाड़ करने का लगा है आरोप संपादक जितेंद्र कुमार कश्यप के साथ बरेली मंडल प्रभारी नीतू कश्यप की विशेष रिपोर्ट निगोही। पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा के मृत बेटे के परिवार रजिस्टर में छेड़छाड़ कर नाम बढ़ाने के मामले का न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए भाजपा विधायक समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। जिसके बाद निगोही थाने में इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।           पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा की पुत्रवधू रुचि वर्मा ने तिलहर भाजपा विधायक सलोना कुशवाह, सरिता यादव, नगर पंचायत निगोही के मुख्य लिपिक दानिश खान समेत अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमे उन्होंने इन सभी पर परिवार रजिस्टर में छेड़छाड़ कर सरिता यादव को स्व. विनोद वर्मा की पत्नी बताकर नाम बढ़ाने का आरोप लगाया था।  शिकायतकर्ता रुचि वर्मा ने बताया कि वर्ष 2018 के उनके पति विनोद वर्...