ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 विश्लेषण किसने किया कांग्रेस को सत्ता से दूर सम्पादकीय देशभर में हरियाणा चुनाव को लेकर जोर-जोर से बयान बाजी चल रही थी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लग रहा था कि कांग्रेस - भाजपा का पत्ता साफ कर देगी परंतु नतीजे आने पर मामला एकदम उल्टा ही नजर आया ऐसा नहीं है कि भाजपा के प्रत्याशियों ने बड़ी जीत दर्ज की हो। भाजपा ने बड़ी बढ़त बनाते हुए जीत दर्ज की है ऐसा किसी भी विधानसभा में देखने को नहीं मिला। कांग्रेस के कई बड़े नेता चुनाव प्रचार के दौरान बड़े-बड़े दावे कर रहे थे मगर अब बहुमत के आसपास नहीं है ऐसा नहीं है कि भाजपा ने एकतरफा जीत दर्ज की हो बहुत कांटे की टक्कर देखने को मिला कभी भाजपा आगे तो कभी कांग्रेस। समझने वाली बात यह है कि मतदाता शांत होकर चुनाव में मतदान कर रहा है जिसके कारण बड़े-बड़े मीडिया सेंटर व राजनीतिक दल अंदाजा ही नहीं लग पा रहे हैं की जनता का रुख क्या है आई समझते हैं हरियाणा चु...