सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस ने बन्द घरो के ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 03 शातिर चोर/अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी का 01 अदद जोड़ी पायल, 01 अदद जोड़ी बिछिया, 1700/-रूपये नगद व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद।क्राइम/सर्विलांस टीम डीसीपी (उत्तरी) व थाना जानकीपुरम संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही 19.07.2025 को वादी श्री राम कृपाल गुप्ता पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम बिसम्हरा पो० बरांव थाना बैलघाट जिला गोरखपुर द्वारा शिकायत किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल UP32KF5338 को चोरी कर लिया गया है। तत्काल उपरोक्त शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 162/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अभिषेक सिंह को सुपुर्द हुई।02.08.2025 को उपरोक्त मुकदमें के अनावरण हेतु मुखविर खास की सूचना के आधार पर सलीम तिराहे अभियुक्तगण सुजीत रावत पुत्र स्व० उदयराज रावत निवासी- सिकन्दरपुर से०-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, लोकेश कुमार उर्फ डब्लू पुत्र श्रीराम सूरत कश्यप नि0-1/696 से0-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, सरोज कुमार रावत पुत्र स्व० प्यारेलाल रावत निवासी - EWS 1/323 से0-...

सम्पादकीय - हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 विश्लेषण किसने किया कांग्रेस को सत्ता से दूर

  हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 विश्लेषण किसने किया कांग्रेस को सत्ता से दूर                       सम्पादकीय                     देशभर में हरियाणा चुनाव को लेकर जोर-जोर से बयान बाजी चल रही थी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लग रहा था कि कांग्रेस - भाजपा का पत्ता साफ कर देगी परंतु नतीजे आने पर मामला एकदम उल्टा ही नजर आया ऐसा नहीं है कि भाजपा के प्रत्याशियों ने बड़ी जीत दर्ज की हो।  भाजपा ने बड़ी बढ़त बनाते हुए जीत दर्ज की है ऐसा किसी भी विधानसभा में देखने को नहीं मिला।  कांग्रेस के कई बड़े नेता चुनाव प्रचार के दौरान बड़े-बड़े दावे कर रहे थे मगर अब बहुमत के आसपास नहीं है ऐसा नहीं है कि भाजपा ने एकतरफा जीत दर्ज की हो बहुत कांटे की टक्कर देखने को मिला कभी भाजपा आगे तो कभी कांग्रेस।  समझने वाली बात यह है कि मतदाता शांत होकर चुनाव में मतदान कर रहा है जिसके कारण बड़े-बड़े मीडिया सेंटर व राजनीतिक दल अंदाजा ही नहीं लग पा रहे हैं की जनता का रुख क्या है आई समझते हैं हरियाणा चु...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरू भाई योगी शांतिनाथ ब्रह्मलीनशो, क में डूबा समाज और संत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरू भाई योगी शांतिनाथ ब्रह्मलीनशो, क में डूबा समाज और संत पीलीभीत के आश्रम पर रहते थे योगी शांतिनाथ दुख का क्षण- यादों के वो पल मुझे आज भी याद है... राष्ट्र नमन समाचार पत्र के संपादक मुकेश सक्सेना के साथ योगी शांतिनाथ के यादगार पल लखनऊ / पीलीभीत। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु भाई महाराज श्री शांतिनाथ जी ब्रह्मलीन हो गए। महाराज जी श्री शंकर जी विराजमान मंदिर मुड़िया न्यूरानपुर जनपद पीलीभीत के महंत थे उनकी अचानक तबियत खराब होने पर रात्रि में सरकारी एम्बुलेंस से बिलसंडा सीएचसी पर उपचार के लिए लेकर आया गया था। जहा रात्रि में उन्होंने अंतिम श्वास ली। आपको महाराज जी का परिचय बता दें महाराज जी गोरखपुर मठ पर सेवा दे रहे थे कि न्यूरानपुर  आश्रम पर वर्ष 1997 -1998  के आसपास पर्दापण हुआ था। दियोरिया कलां के कुंवर महीप सिंह चंदेल से के काफी निकट थे उन्होंने एक शुरुआत के समय में आश्रम की भूमि को लेकर भी काफी संघर्ष किया था। आज उनके इस दुखद क्षण पर एक पुरानी याद भरी तस्वीर सामने आ गई जब आश्रम पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हुआ था तो मैंने और सराफा ...

रामलीला मे आठवें दिन सीता हरण एवं सुपनखा का नकछेदन का हुआ मंचन

रामलीला मे आठवें दिन सीता हरण एवं सुपनखा का नकछेदन का हुआ मंचन चंदौली / धानापुर ।  रामलीला चबूतरे पर आठवे दिवस के लीला मे हुआ सीता हरण एवं सुपनखा का नकछेदन का मंचन। श्री राम चौदह वर्ष के लिए वन मे जाने के लिए सारे राजसि वेश को त्याग कर साधु वेश धारण करके तैयार होते है तो माता सीता एवं लक्ष्मण भी उनके साथ जाने के लिए तैयार हो जाते है। इधर प्रजा को ज़ब यह मालूम होती है तो सारे अयोध्या वासी विलाप करते हुए राम के साथ जाने लगते है परन्तु सभी को राम समझाते है हुए वन मे प्रस्तान कर जाते है, वहा केवट से मुलाक़ात होती है वह अपनी नाव मे बैठने से पूर्व भगवान श्रीराम से मधुर संवाद होता है, मंचन आगे की तरफ बढ़ती है राम जंगल मे एक कुटीयाँ बना कर वही निवास करते है। जंगल मे रावण की बहन राम को देख कर उनपर मोहित हो जाती है और स्वयं रुपवती बनकर राम से स्वयं की प्रसंसा करते हुए विवाह का इच्छा प्रकट करती है तो राम स्वयं विवाहित होने की बात कहकर लक्ष्मण के पास भेजदेते है तो लक्ष्मण कहते है की हे देवी मुझसे विवाह करोगी तो तुम आजीवन रानी नहि दासी बनकर रहोगी क्योंकि मै अपने बड़े भईया भाभी का सेवक हुँ इतना सुनत...

आबकारी विभाग ने मारा थाना मोहनलालगंज और गोसाईगंज क्षेत्र में छापा।

आबकारी विभाग ने मारा थाना मोहनलालगंज और गोसाईगंज क्षेत्र में छापा। लखनऊ । उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार राजधानी लखनऊ में पुलिस आयुक्त लखनऊ, जिलाधिकारी लखनऊ एवं जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 लक्ष्मी शंकर बाजपेई, ऋचा सिंह आबकारी निरीक्षक सेक्टर 2 तथा विवेक सिंह आबकारी निरीक्षक सेक्टर 5 द्वारा आबकारी स्टाफ के साथ थाना मोहनलालगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम इंद्रजीत खेड़ा और थाना गोसाईगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम कबीरपूर में संदिग्ध घरों, खेतों, बगीचों, तालाबों के किनारे संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई।     इस दौरान मौके से लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब और 450 किलोग्राम लहन बरामद किया गया।लहन को मौके पर नष्ट करते हुए, आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 3 अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज किया गया। क्षेत्र में प्रवर्तन कार्य आगे भी जारी रहेगा। दबीश में आबकारी टीम से लक्ष्मी शंकर...

देर रात्रि सीतापुर लखनऊ हाईवे पर संदिग्ध वाहनों, टैंकरों की चेकिंग की गई

देर रात्रि सीतापुर लखनऊ हाईवे पर संदिग्ध वाहनों, टैंकरों की चेकिंग की गई लखनऊ । उत्त र प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार राजधानी लखनऊ में पुलिस आयुक्त लखनऊ, जिलाधिकारी लखनऊ एवं जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के दृष्टिगत चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत, देर रात्रि आबकारी निरीक्षक शिखर मल्ल सेक्टर 6 लखनऊ और विजय राठी सेक्टर 9 लखनऊ द्वारा आबकारी स्टाफ के साथ इटौंजा टोल प्लाजा, सीतापुर लखनऊ हाईवे पर संदिग्ध वाहनों, टैंकरों की चेकिंग की गई।      इसके अतिरिक्त हाईवे के किनारे स्थित ढाबों की चेकिंग करने के साथ ही ढाबा संचालकों को अवैध मदिरा के कारोबार से दूर रहने की हिदायत दी गई एवं ऐसी कोई शिकायत पर उचित से उचित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।

चरस की तस्करी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चरस की तस्करी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार लखनऊ  ।  राजधानी के थाना मडगांव क्षेत्र में संदिग्ध वाहन/व्यक्ति व सरकारी कार्य को दिखाकर अवैध कार्य करने के संबंधित में चेकिंग अभियान में थाना मड़ियांव पुलिस टीम द्वारा मड़ियांव पुल के नीचे खड़े दो व्यक्तियों को दौड़ा कर पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों अब्दुल मजीद पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी  पुरानी बाजार पचपेड़वा थाना पचपेड़वा बलरामपुर 25 वर्षीय व रामजीत राजपूत पुत्र भूधर प्रसाद निवासी अस्ती रोड निकट शंकर जी का मंदिर बीकेटी लखनऊ 34 वर्षों के कब्जे से 978 ग्राम चरस बरामद किया गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 978 ग्राम चरस की कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई गई। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों में अब्दुल मजीद फॉल सीलिंग का काम करता है और रामजीत राजपूत जियो कंपनी में टावर का काम करता है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम से प्रभारी निरीक्षक थाना मड़ियांव शिवानंद मिश्रा, एसआई अमित साहू, एसआई प्रदीप कुमार, एसआई शुभम तिवारी, एसआई आदित्य द्विवेदी, राम दिनेश, सागर तोमर व सचिन दुबे शामिल थे।

शहीदों की स्मृति में सैनिक सम्मान समारोह एवम श्रद्धांजलि अर्पण कर किया गया याद

शहीदों की स्मृति में सैनिक सम्मान समारोह एवम श्रद्धांजलि अर्पण कर किया गया याद   स्क्वाड्रन लीडर मधु मिश्र ने दरोगा अनूप मिश्र और शिक्षक प्रदीप वर्मा को सैनिक गौरव सम्मान से किया सम्मानित  उन्नाव ।  जनपद स्थित पूर्व सैनिक बोर्ड कल्याण में शहीद सैनिकों की स्मृति में श्रद्धा सुमन- एवम शहीद सैनिक श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन के प्रदेशअध्यक्ष ए .के .दीक्षित, जिलाध्यक्ष सतीश बाजपेई, पूर्व कर्नल दयाशंकर दुबे, रिटायर्ड मेजर, एनसीसी कैडेट, सैनिक, अधिवक्ता एवम पत्रकार साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक अंकित शुक्ल ने सभी के साथ सैनिकों को जल अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।  कार्यक्रम में ग्रीन एंड क्लीन मुहिम को उन्नाव से लेकर प्रदेश तक में एक विशाल आंदोलन के रूप में स्थापित करने के लिए उन्नाव के सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्र अपूर्व और शिक्षक प्रदीप वर्मा को देश को प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग से बचाने के लिए एक सैनिक की भांति देश सेवा का कार्य करने के लिए सैनिक गौरव सम्मान प्रदान किया गया। वेटरन ए के दीक्षित (संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष-प...