सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

लखनऊ कमिश्नरेट थाना पुलिस टीम 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

लखनऊ कमिश्नरेट थाना पुलिस टीम 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार 75 अदद पुड़िया अवैध स्मैक व 01 अदद मो०सा० बरामद दिनांक 27.08.2025 को थाना मडियांव की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित / अभियुक्तगण की तलाश में की भिठौली तिराहा पर मामूर थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि भिठौली चौराहा से मड़ियाव की तरफ सीतापुर रोड पुल के पास एक व्यक्ति काले रंग की सुपर स्प्लेन्डर मोटरसाइकिल पर बैठा हैं। उसके पास अवैध स्मैक है अगर जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिरखास की सूचना पर मुखबिरखास द्वारा बताये गये व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम तौकीर अहमद पुत्र मो० अलीम उम्र लगभग 45 वर्ष नि० न्यु दाउदनगर फैजुल्लागंज थाना मड़ियाव लखनऊ बताया जिसके कब्जे से पन्नी में 75 अदद कागज की पुड़िया वजन 23 ग्राम (अवैध स्मैक) बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति को उसके द्वारा किये गये जुर्म अन्तर्गत धारा 8/21 NDPS एक्ट का विधिवत बोध कराते हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया। दौराने गिरफ्तारी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का अक्ष...
लखनऊ कमिश्नरेट थाना विभूति खंड पुलिस ने दो चोरी की दोपहिया वाहन के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार हाल ही में थाना विभूति खंड क्षेत्र स्थित सम्मिट बिल्डिंग की पार्किंग के पास से व लखनऊ पब्लिक स्कूल के सामने से दो दोपहिया वाहन (एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल) चोरी हुई थीं। जिसपर थाना विभूति खंड पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्त अमन गौतम पुत्र गया प्रसाद गौतम निवासी 2/356 विराज खंड आश्रहीन कॉलोनी 22 वर्षीय को विभूति खंड क्षेत्र के सामुदायिक केंद्र कूड़ा घर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से दोनों चोरी की दोपहिया वाहन बरामद कर ली गई। इससे पहले भी अभियुक्त पर थाना विभूति खंड में कई मुकदमे दर्ज हैं।
लखनऊ कमिश्नरेट थाना-अलीगंज थाना अलीगंज पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। कब्जे से कुल 4.318 किलोग्राम अवैध गाँजा, कुल नगद 2860/- रुपये तथाघटना में प्रयुक्त 01 अदद स्कूटी बरामद दिनांक 23.07.2025 को थाना अलीगंज की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चाँदगंज चौकी क्षेत्र मे मामूर थी। मुखबिरखास ने आकर सूचना दी कि सेक्टर ई ईदगाह के पास कूड़ा घर के बगल में बने शौचालय के पास एक स्कूटी के पास दो संदिग्ध व्यक्ति खडे है जिनकी गतिविधि कुछ संदिग्ध लग रही है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर के बताये हुए स्थान के पास पहुंचे कि मुखबिर ने दूर से इशारा किया कि यह वही व्यक्ति हैं, जिनके हाथ मे पॉलीथिन मे कुछ सामान है। पुलिस वालो को देखकर दोनो व्यक्ति ने भागने लगे कि संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा घेरघार कर ईदगाह के पास कूड़ा घर के बगल मे बने शौचालय के पास से दोनो को पकड़ लिया गया। पकड़ें गये व्यक्तियों से उसका नाम व पता पूछते हुये भागने का कारण पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम अभिषेक मौर्या प...
शांति व्यवस्था भंग करने वाले 01 नफर अभियुक्त को थाना इटौंजा पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार। दिनांक 23.07.2025 को उ0नि0 श्री रविन्द्र पाल वर्मा मय हमराह पुलिस बल के महोना चौराहे पर मौजूद थे कि ताज मोटरसाईकिल रिपेयरिंग दुकान के पास विवाद की सूचना प्राप्त होने पर मौके पर पहुंचकर देखा कि अब्दुल्ला पुत्र स्व. सगीर निवासी वार्ड नं0 10 कसाई टोला महोना थाना इटौंजा जनपद लखनऊ उम्र 21 वर्ष द्वारा विपक्षी आकाश पुत्र सुनील निवासी किशुनपुर के परिवारीजन से मुकदमेबाजी को लेकर वाद विवाद कर रहा था। अब्दुल्ला उपरोक्त को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया तो मानने को तैयार नही हुआ और अधिक उत्तेजित होकर आमादा फौजदारी होने लगा। शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए व किसी संज्ञेय अपराध घटित होने के दृष्टिगत गिरफ्तारी के सिवाय अन्य कोई चारा न देखते हुये अब्दुल्ला उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस मे करते हुये मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। - अभियुक्त द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने का कृत्य किया गया है। अब्दुल्ला पुत्र स्व. सगीर निवास...
लखनऊ कमिश्नरेट थाना मलिहाबादशान्ति व्यवस्था भंग करने वाले 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। दिनांक 23.07.2025 को ग्राम शेरपुर भौसा थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ के रहने वाले शिवनारायण पुत्र भोपाल निवासी ग्राम शेरपुर भौसा खेडा थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ उम्र करीब 48 वर्ष द्वारा बच्चों के खेल के झगडे को लेकर द्वितीय पक्ष के साथ विवाद कर रहे थे, उभय पक्षों को पुलिस वालो द्वारा समझाने का प्रयास किया गया तो द्वितीय पक्ष के अभियुक्त शिवनारायण उपरोक्त और उत्तेजित होकर आमादा फौजदारी होने लगा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उदेश्य से अभियुक्त 1. शिवनारायण को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में आज दिनांक 23.07.2025 को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया अभि० उपरोक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। बच्चो के खेल के झगडे को लेकर लेकर विवाद करना व शान्ति भंग करनशिवनारायण पुत्र भोपाल निवासी ग्राम शेरपुर भौसा खेडा थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ उम्र करीब 48 वर्ष,गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना मलिहाबाद,उ0नि0  अनिल कुमारका0 सुशील कुमार
बीकेटी पुलिस द्वारा 15 वर्षों से संकलित अवैध शराब अवैध शराब का किया गया विनष्टीकरण। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, बीकेटी थाना पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, वर्ष 2010 से 2024 के बीच विभिन्न मुकदमों में बरामद की गई भारी मात्रा में अवैध शराब का विनष्टीकरण किया। न्यायालय अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट सप्तम लखनऊ के आदेशानुसार की गई इस कार्रवाई में, सहायक पुलिस आयुक्त बीकेटी और प्रभारी निरीक्षक बीकेटी की उपस्थिति में जेसीबी की मदद से विशाल गड्ढा खुदवाकर हजारों लीटर शराब को जमींदोज कर दिया गया। बीकेटी थाना परिसर स्थित मालगृह में पिछले 15 वर्षों से संकलित यह अवैध शराब, क्षेत्र में संगठित अपराध और अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस की लगातार कार्रवाई का प्रमाण थी। कुल 200 मुकदमों से संबंधित इस शराब में, लगभग 10,000 बोतलें (छोटी व बड़ी, प्लास्टिक व कांच की) अंग्रेजी और देशी शराब शामिल थी। इसके अतिरिक्त, लगभग 1,000 लीटर कच्ची शराब भी विनष्टीकरण की गई, जिसे प्लास्टिक के पीपों में रखा गया था। विनष्टीकरण की प्रक्रिया आज दोपहर में शुरू हुई। सबसे पहले, न्यायालय के आदेशानुसार सभी प्रकार की...
लखनऊ शहर में मनचलों का आतंक राजधानी लखनऊ के थाना सरोजनी नगर क्षेत्र अंतर्गत में छात्रा से हुई छेड़खानी का मामला कोचिंग जा रही छात्रा से लिफ्ट के बहाने की गई जबरदस्ती कोशिश। जहां एक तरफ महिला शक्ति करण महिला जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ अपराध बड़ता हुआ दिखाई दे रहा यही नहीं हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है 1090/1076/112/जैसे अन्य नम्बरों के बारे में भी बताया जा रहा है वहीं मनचले अपनी काली करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं।आज आला अधिकारियों को चाहिए के ऐसे मनचलों पर शिकंजा कसे  की  को जो पार्क में बैठे रहते  हैं और  जो माहौल को गन्दा करने पर लगे हैं उनकी जाच करे। 
  पेड़ मां के नाम लखनऊ के हैप्पी हॉर्स स्कूल में पर्यावरण को बचाने के लिए स्कूली बच्चों ने अपने-अपने घरों से लाकर लगाए पौधे. पूरे उत्तर प्रदेश में जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए 37 लाख पौधे लगाए गए थे उसी को देखते हुए छोटे-छोटे बच्चों में भी पर्यावरण को बचाने के लिए लखनऊ के स्कूलों में भी पौधारोपण कराया गया जहां बच्चों ने छोटे-छोटे पौधे लाकर अपने आसपास में उन्हें लगाया और पर्यावरण को इसी प्रकार बचाने का संकल्प लिया इस  संकल्प में श्रद्धा गुप्ता .आव्या. अलीना. प्रियांशी  जुमराह. रेहान .ताहा ताल्हा  अंश .आदि बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.