सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस ने बन्द घरो के ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 03 शातिर चोर/अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी का 01 अदद जोड़ी पायल, 01 अदद जोड़ी बिछिया, 1700/-रूपये नगद व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद।क्राइम/सर्विलांस टीम डीसीपी (उत्तरी) व थाना जानकीपुरम संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही 19.07.2025 को वादी श्री राम कृपाल गुप्ता पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम बिसम्हरा पो० बरांव थाना बैलघाट जिला गोरखपुर द्वारा शिकायत किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल UP32KF5338 को चोरी कर लिया गया है। तत्काल उपरोक्त शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 162/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अभिषेक सिंह को सुपुर्द हुई।02.08.2025 को उपरोक्त मुकदमें के अनावरण हेतु मुखविर खास की सूचना के आधार पर सलीम तिराहे अभियुक्तगण सुजीत रावत पुत्र स्व० उदयराज रावत निवासी- सिकन्दरपुर से०-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, लोकेश कुमार उर्फ डब्लू पुत्र श्रीराम सूरत कश्यप नि0-1/696 से0-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, सरोज कुमार रावत पुत्र स्व० प्यारेलाल रावत निवासी - EWS 1/323 से0-...
लखनऊ कमिश्नरेट थाना अलीगंज पुलिस ने मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार कब्जे से कुल 2.060 किलोग्राम नाजायज गाँजा व 1127/- रुपये मात्र बरामद  दिनांक 30.07.25 को थाना अलीगंज की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन गोयल बीट क्षेत्र मे मामूर थी। मुखबिरखास ने आकर सूचना दी कि केंद्रीय विद्यालय के पास सड़क के किनारे एक संदिग्ध व्यक्ति हैं जिसकी गतिविधि कुछ संदिग्ध लग रही है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर के बताये हुए स्थान के पास पहुंचे कि मुखबिर ने दूर से इशारा किया कि यह वही व्यक्ति जिसके हाथ मे झोला है। पुलिस वालो को देखकर वह व्यक्ति भागने लगा कि संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा घेरघार कर पकड़ लिया गया।पकडे गये व्यक्ति से उसका नाम व पता पूछते हुये भागने का कारण पूछा गया तो अपना नाम अभिषेक पुत्र स्व० दुलारे नि०-हालपता झोपड़पट्टी नियर केंद्रीय विद्यालय थाना अलीगंज जनपद लखनऊ, मूलपता-ग्राम सिधौली थाना सिधौली जनपद सीतापुर उम्र-24 वर्ष बताया। पकड़े गये व्यक्तियो के पास से 2.060 किलोग्राम नाजायज गाँजा कुल 1127...
लखनऊ कमिश्नरेट थाना मलिहाबाद शान्ति भंग करने वाले 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। दिनांक 31.07.2025 को ग्राम गदियाखेडा थाना मलिहाबाद लखनऊ मे एक व्यक्ति रोड पर खडे होकर आने जाने वालो को बेवजह गाली दे रहा था व परेशान कर रहा था इस सूचना पर थाना मलिहाबाद पुलिस मौके पर गयी तो अभियुक्त रामनरेश पुत्र रामपाल निवासी ग्राम घुघचेला थाना माल लखनऊ मिले जो आने जाने वालो को गाली दे रहे व परेशान कर रहे है अभियुक्त रामनरेश को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त उत्तेजित होकर आने जाने वाले राहगीरो से आमादा फौजदारी होने लगा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उदेश्य से अभियुक्त 1. रामनरेश को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में आज दिनांक 31.07.2025 को समय 12.15 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया अभि० उपरोक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गाँव के किनारे रोड पर अभियुक्त खडा होकर आने जाने वालो राहगीरो को बेवजह गाली देना व शान्ति भंग करना पुत्र रामपाल निवासी ग्राम घुघचेला थाना माल जनपद लखनऊ उम्र 35 वर्ष (किसानी गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना मलिहाबादवरि0उ0नि0 संजय कुमार यादव उ0नि...
लखनऊ कमिश्नरेट थाना सैरपुर की टीम द्वारा चोरी की घटना कारित करने वाला 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। कब्जे से 01 अदद ड्रिल मशीन बरामद। 29.05.2025 को वादी द्वारा थाना सैरपुर जनपद लखनऊ पर उपस्थित आकर दिनाँक 16.05.2025 को उसके रैथा रोड़ काम्पलेक्स पर लेबर अभिषेक अवस्थी पुत्र ललीत अवस्थी व ओम तिवारी पुत्र अज्ञात, एलमूनियम ग्लास का काम करने हेतु लाये गये थे, बाद काम समाप्त उन्होने दो टूल मशीन कटर, पाईप मशीन व गलेन्डर मशीन, हेमर मशीन, ड्रिल मशीन चोरी कर लेने के सम्बन्ध में तहरीर प्राप्त हुआ था। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 60/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 श्री अनुज कुमार गुप्ता द्वारा सम्पादित की जा रही थी प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए अभियुक्तों की तलाश प्रारम्भ की गयी। मुखबिर खास की सूचना पर किसान पथ की तरफ जा रहे थे कि रैथा अन्डर पास के पास से अभियुक्त 1. ओम पति तिवारी उर्फ ओम तिवारी पुत्र महेन्द्र पति तिवारी निवासी ग्राम डिवलीडीह थाना खोडारे जनपद गोण्डा उम्र लगभग 31 वर्ष हाल पता सब्जी मण्डी के पास तकरोही थाना इन्दिरानगर लखनऊ को दिनांक ...
लखनऊ कमिश्नरेट थाना नाका पुलिस ने सर्विलांस पश्चिमी जोन की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा द्वारा 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। अभियुक्तो के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आटो, मृतक का सामान (मोबाइल, 15000/- कैश, मृतक का बैग) बरामद।थाना नाका हिण्डोला पर वादी सचिन कुमार यादव उर्फ राकू, पुत्र स्वर्गीय गिरीश चंद्र यादव, निवासी रायगंज उत्तरी, थाना राजघाट, जनपद गोरखपुर द्वारा दी गयी लिखित सूचना जिसमें दो व्यक्तियों (एक आटो चालक व उसके दोस्त) द्वारा वादी के भाई के साथ मारपीट व लूट (वादी के भाई का बैग, मोबाइल, 15000/-रूपये कैश) कर हत्या कर दी गयी है। उक्त सूचना के आधार पर दिनांक 31.07.2025 को मु०अ०स० 141/2025 धारा 103(1),309 (6) बीएनएस बनाम अज्ञात ऑटो चालक व साथी पंजीकृत हुआ था,साक्ष्य संकलन व माल-मुलजिमान की पतारसी सुरागरसी के क्रम में थाना नाका हिण्डोला पुलिस टीम व पश्चिमी जोन सर्विलांस टीम द्वारा जीआरपी कट दुर्गापुरी के पास से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्तगण (01-अमित त्रिवेदी पुत्र नीरज त्रिवेदी नि० काशीपुर थाना तम्बौर सीतापुर उम्र 20 वर्ष, 02-कन्हैया शुक्ला पुत्र संजय शुक्ला नि० शंकरपुर ...
एमडीकेपी लॉ कॉलेज मकनपुर में हो रहा पांच दिवसीय शिक्षकों का प्रशिक्षण आज तीसरा दिन सुचारू रूप से संपन्न त्रिवेदीगंज बाराबंकी निपुण भारत मिशन के अंतर्गत एफ एल एन एवं एनसीईआरटी की पाठय पुस्तकों पर आधारित प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापन करा रहे कक्षा प्रथम एवं द्वितीय के अध्यापकों का पांच दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी  राम नारायण यादव के नेतृत्व में मुख्य अतिथि  संतोष कुमार देव पांडे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी की रूपरेखा से एमडी के पी ला कॉलेज मकनपुर बाराबंकी में चल रहा है जिसमें आज प्रशिक्षण के तीसरे दिन  रोहित कुमार आरपी हिंदी ने भाषा विकास पर तथा श्रीमती सावित्री गुप्ता ने गणित में अंक ज्ञान और शून्य की अवधारणा पर चर्चा की और आसिफ जी द्वारा बेहतरीन ढंग से अंको का जोड़ व घटाओ तथा देवेंद्र पांडे जी ने स्थानीय मान पर चर्चा कर इसे विकसित करने पर जोर दिया । इस प्रशिक्षण में  सुनील कुमार हरिशंकर इसरार अली अनुराग ने विशेष सहयोग प्रदान किया प्रशिक्षण में 100 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभा किया गया जिसमें कार्यक्रम के सफल संचालन पर विश...
जलभराव से लोग परेशान, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान बाराबंकी जनपद के रामसनेहीघाट तहसील के नगर पंचायत में लोग जल भराव से परेशान है। नगर पंचायत के श्री साई नगर में 25 से 30 नवनिर्मित मकान है। अयोध्या लखनऊ मार्ग किनारे स्थित इस मोहल्ले के लोग प्रशासन की अनदेखी और जल भराव से काफी परेशान है। लोगों का कहना है कि सबके नए मकान बने हैं और जब बारिश होती है। तो काफी मात्रा में जल भराव हो जाता है। जिसके चलते जहां बच्चों का बुजुर्गों का लोगों का आना जाना मुश्किल हो जाता है। वहीं दूसरी ओर अब तक बाइक कार समेत अन्य सामान का लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है। कई बार शिकायत करने के बावजूद ना तो तहसील प्रशासन नगर पंचायत की ओर से कोई ध्यान दिया गया है।न ही लोगों को समस्या से निजात मिल पाई है। स्थिति इतनी बदतर हो गई है कि कुछ लोग अब यहां से मकान छोड़कर जाने को भी तैयार है स्थानीय निवासियों का कहना है कि पास में ही एक तालाब है। जब बारिश होती है तो तालाब में पानी भरता है। और जब तालाब ओवरफ्लो हो जाता है तो मोहल्ले में पानी भर जाता है। जिसका जमाव कई कई दिनों तक रहता है। जिसके कारण हम लोगों को परेशानी का सामना करना प...
रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले 10 पुलिसकर्मियों की ससम्मान विदाई की गयी-  जनपद बाराबंकी में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर पुलिस सेवा से 10 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी स्थित सभागार में विदाई समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक बाराबंकी  अर्पित विजयवर्गीय द्वारा सेवानिवृत्त हुए 1. निरीक्षक लेखा  लाल बचन सिंह, 2. उ0नि0 ना0पु0  शिवनाथ, 3. उ0नि0 ना0पु0 अविनाश चन्द्र उपाध्याय, 4. म0उ0नि0 ना0पु0 श्रीमती उषा देवी पाल, 5. उ0नि0 स0पु0  प्रभूनाथ यादव, 6. उ0नि0 ना0पु0  सुरेन्द्र प्रताप सिंह, 7. उ0नि0 ना0पु0  सैयद हसीन हैदर रिजवी, 8. आ0चालक श्रीप्रकाश, 9. कुक  शारदा प्रसाद मिश्रा 10. कुक  कृष्ण कुमार को फूलमाला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर ससम्मान विदाई दी गयी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। उक्त विदाई कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी लाइन  हर्षित चौहान व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।