लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस ने बन्द घरो के ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 03 शातिर चोर/अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी का 01 अदद जोड़ी पायल, 01 अदद जोड़ी बिछिया, 1700/-रूपये नगद व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद।क्राइम/सर्विलांस टीम डीसीपी (उत्तरी) व थाना जानकीपुरम संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही 19.07.2025 को वादी श्री राम कृपाल गुप्ता पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम बिसम्हरा पो० बरांव थाना बैलघाट जिला गोरखपुर द्वारा शिकायत किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल UP32KF5338 को चोरी कर लिया गया है। तत्काल उपरोक्त शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 162/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अभिषेक सिंह को सुपुर्द हुई।02.08.2025 को उपरोक्त मुकदमें के अनावरण हेतु मुखविर खास की सूचना के आधार पर सलीम तिराहे अभियुक्तगण सुजीत रावत पुत्र स्व० उदयराज रावत निवासी- सिकन्दरपुर से०-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, लोकेश कुमार उर्फ डब्लू पुत्र श्रीराम सूरत कश्यप नि0-1/696 से0-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, सरोज कुमार रावत पुत्र स्व० प्यारेलाल रावत निवासी - EWS 1/323 से0-...
लखनऊ कमिश्नरेट थाना अलीगंज पुलिस ने मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार कब्जे से कुल 2.060 किलोग्राम नाजायज गाँजा व 1127/- रुपये मात्र बरामद दिनांक 30.07.25 को थाना अलीगंज की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन गोयल बीट क्षेत्र मे मामूर थी। मुखबिरखास ने आकर सूचना दी कि केंद्रीय विद्यालय के पास सड़क के किनारे एक संदिग्ध व्यक्ति हैं जिसकी गतिविधि कुछ संदिग्ध लग रही है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर के बताये हुए स्थान के पास पहुंचे कि मुखबिर ने दूर से इशारा किया कि यह वही व्यक्ति जिसके हाथ मे झोला है। पुलिस वालो को देखकर वह व्यक्ति भागने लगा कि संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा घेरघार कर पकड़ लिया गया।पकडे गये व्यक्ति से उसका नाम व पता पूछते हुये भागने का कारण पूछा गया तो अपना नाम अभिषेक पुत्र स्व० दुलारे नि०-हालपता झोपड़पट्टी नियर केंद्रीय विद्यालय थाना अलीगंज जनपद लखनऊ, मूलपता-ग्राम सिधौली थाना सिधौली जनपद सीतापुर उम्र-24 वर्ष बताया। पकड़े गये व्यक्तियो के पास से 2.060 किलोग्राम नाजायज गाँजा कुल 1127...