सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे शारदीय नवरात्रि के पर्व पर “मिशन शक्ति फेज- 05के दृष्टिगत जनपद बाराबंकी पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया जागरूक

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे शारदीय नवरात्रि के पर्व पर “मिशन शक्ति फेज- 05के दृष्टिगत जनपद बाराबंकी पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया जागरूक सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे शारदीय नवरात्रि के पर्व पर “मिशन शक्ति फेज- 05 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बाराबंकी  अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में बाराबंकी पुलिस के समस्त थानों में संचालित *मिशन शक्ति केन्द्र* की महिला अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा अपने- अपने क्षेत्रों में महिला सुरक्षा के संबंध में जागरूक कर उ0प्र0 शासन व उ0प्र0 पुलिस के स्तर से संचालित समस्त योजनाओं एवं प्रबन्धों की जानकारी दी गई। महिला हिंसा से सम्बन्धित तथा अन्य शिकायतों के निवारण हेतु 1. वीमेन पावर लाइन (1090) 2. पुलिस आपातकालीन सेवा (112) 3. सीएम हेल्पलाइन नंबर (1076) 4. चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर (1098) 5. वन स्टाप सेन्टर (181) 6. साइबर हेल्पलाइन नंबर (1930) 7. स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर (102) 8. एम्बुलेन्स सेवा (108) 9. जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की हेल्प ...

लखनऊ कमिश्नरेट मलिहाबाद ब्लाइंड मर्डर की घटना का किया गया सफल अनावरण।

लखनऊ कमिश्नरेट मलिहाबाद ब्लाइंड मर्डर ओला ड्राइवर की घटना का किया गया सफल अनावरण। ओला ड्राइवर की हत्या के मामले का सफल अनावरण; 03 शातिर हत्यारोपी गिरफ्तार, एक फरार कब्जे से 01 अदद देशी पिस्टल 32 बोर, 04 अदद खोखा व 01 अदद जिन्दा कारतूस एवं लूटा गया मोबाइल फोन (मृतक का) बरामद थाना मलिहाबाद, क्राइम/सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) की संयुक्त पुलिस टीम की सफलता थाना मलिहाबाद लखनऊ पुलिस ने थाना मलिहाबाद क्षेत्र के एक ओला ड्राइवर की हत्या एवं उसके शव को छुपाने के घटना का सफलतापूर्वक अनावरण किया है। इस मामले में 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक आरोपी फरार है। घटना में प्रयुक्त हथियार व मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। 21.08.2025 को श्री रामचन्द्र यादव (निवासी ग्राम टिकरीखुर्द, थाना मलिहाबाद) ने अपने 35 वर्षीय पुत्र सर्वेश यादव (एक ओला ड्राइवर) के गुमशुदा होने की रिपोर्ट थाना मलिहाबाद पर दर्ज कराई थी विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि दिनांक 20 अगस्त, 2025 को शाम लगभग 04:00 बजे, सर्वेश यादव ने हरजतगंज क्षेत्र से इन्दिरा डैम के लिए चार युवकों (अभियुक्तों) की राइड स्वीकार की...

लखीमपुर खीरी बीजेपी कार्यकर्ताओं की तोड़फोड़ पर कांग्रेस ने दिखाई सख़्ती, FIR कराने के निर्देश दिए

लखीमपुर खीरी बीजेपी कार्यकर्ताओं की तोड़फोड़ पर कांग्रेस ने दिखाई सख़्ती, FIR कराने के निर्देश दिए  लखीमपुर खीरी। कांग्रेस शहर अध्यक्ष रियाज़ अहमद “मोनू” ने 1 सितम्बर को कांग्रेस कार्यालय में हुई तोड़फोड़ के मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से मुलाक़ात की। जानकारी के अनुसार, शहर कांग्रेस कार्यालय में भाजपा समर्थित हुड़दंगियों द्वारा की गई तोड़फोड़ पर पार्टी ने कड़ा रुख अपनाया है प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रियाज़ अहमद “मोनू” से घटना का पूरा ब्यौरा लेने के बाद इसे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बताते हुए कहा कि ऐसे कृत्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने शहर अध्यक्ष को तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए और पार्टी के सभी पदाधिकारियों से एकजुट होकर कार्रवाई में सहयोग की अपील की कांग्रेस पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि सत्ता के दंभ में भाजपा कार्यकर्ता खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं। वहीं, उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है इस घटना ने स्थानीय राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है और दोनों दलों के बीच तनावपूर्ण माहौल बन गया है। कांग्र...

लखनऊ कमिश्नरेट थाना नाका पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले मुनीम को गिरफ्तार

लखनऊ कमिश्नरेट थाना नाका पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले मुनीम को गिरफ्तार किया  पुलिस को लूट की झूठी सूचना देने वाला मुनीम अरेस्ट गिरफ्त में आया आरोपी मुनीम शशिभूषण तिवारी ने बैंक का कर्ज़ चुकाने के लिए रच डाली झूठी लूट की कहानी अपने मालिक को 5 लाख रुपए की लूट होने की सूचना देकर हड़पना चाह रहा था रकम आरोपी द्वारा बताया गया कि बदमाशों द्वारा स्कूटी से जाते हुए रास्ते में सिर पर पत्थर मारकर गाड़ी गिरने के बाद की गई 5 लाख रुपए की लूट वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस ने पूरे मामले की गहराई से की तफ्तीश CCTV फुटेज के जरिए व सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने सच्चाई कबूली।पुलिस ने आरोपी मुनीम शशिभूषण तिवारी की निशानदेही पर 5 लाख रुपए बरामद करने के साथ झूठी लूट की घटना का किया खुलासा SHO नाका श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली कामयाबी।।

लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र सैंगर के दिन निर्देशन अनुसार अपराध व अपराधियों पर लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी को किया गिरफ्तार।

लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र सैंगर के दिन निर्देशन अनुसार अपराध व अपराधियों पर लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी को किया  गिरफ्तार। माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत गैरजमानती वारंट वाद माननीय न्यायालय श्रीमान ए०एस०जे०-04 स्पेशल ई-सी एक्ट लखनऊ के वारण्ट केश सं0-3171/2023 अ0सं0-372/2022 धारा-397/412/120 बी भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जानकीपुरम लखनऊ से सम्बन्धित वांरटी/अभियुक्त नीरज कुमार उर्फ सूरज पुत्र भागवत कुमार निवासी - 113 सदरौना कालोनी कासीराम योजना थाना पारा लखनऊ को समय 17.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। वारंटी उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय से अग्रिम एंव विधिक कार्यवाही की जा रही है-नीरज कुमार उर्फ सूरज पुत्र भागवत कुमार निवासी 113 सदरौना कालोनी कासीराम योजना थाना पारा लखनऊ 

लखनऊ कमिश्नरेट थाना-ठाकुरगंजदुष्कर्म करने के 01 नफर आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

लखनऊ कमिश्नरेट थाना-ठाकुरगंजदुष्कर्म करने के 01 नफर आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। 20.09.2025 को ठाकुरगंज पुलिसट टीम ने कार्यवाही करते हुए दुष्कर्म के आरोपी मो० माशूक उर्फ पप्पू पुत्र अकबर अली निवासी हाल पता राजा पुत्र असलम के मकान में किराये पर शमनान गार्डेन कैम्पवेल रोड थाना ठाकुरगंज लखनऊ स्थाई पता- अनसारी तकिया थाना हैदरगंढ़ जनपद बाराबंकी 42 वर्ष को समय करीब 09.50 बजे शमनान गार्डेन, कैम्पवेल रोड से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। अभि० के विरूद्ध थाना स्थानीय पर वादिनी मुकदमा की तहरीर के आधार पर दुष्कर्म करने गाली गलौज करने व धमकी दिये जाने के सम्बन्ध में दि0 18/09/2025 को मु0अ0सं0-0562/2 धारा 64(2)(एफ)/64(2)(एम)/85/115(2)/352/351(3) बीएनएस थाना-ठाकुरगंज लखनऊ पंजीकृत किया गया था। उक्त पंजीकृत मुकदमें में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है मो0 माशूक उर्फ पप्पू पुत्र अकबर अली निवासी हाल पता राजा पुत्र असलम के मकान में किराये पर शमनान गार्डेन, कैम्पवेल रोड थाना ठाकुरगंज लखनऊ स्थाई पता- अनसारी तकिया, थाना हैदरगंढ़ जनपद बाराबंकी 42 वर्ष।मु0अ0...
नवागत मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने आज दिनांक 20 सितम्बर 2025 (शनिवार) को लखनऊ स्थित मण्डलायुक्त कार्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण किया जानकारी के अनुसार श्री पंत ने दोपहर 12:30 बजे विधिवत रूप से पदभार संभाला। इस मौके पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत मण्डलायुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की उसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक की और पारदर्शिता, समयबद्ध कार्यवाही तथा जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर जोर देने की बात कही उन्होंने कहा कि लखनऊ मण्डल की प्राथमिकता जनसुविधाओं को बेहतर बनाना, विकास कार्यों की गति को तेज करना और शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना होगा आमजन में नवागत मण्डलायुक्त से सकारात्मक उम्मीदें जताई जा रही हैं।