संदेश

अपर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा मंगलवार की साप्ताहिक परेड की सलामी लेने के पश्चात परेड का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए

चित्र
अपर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा मंगलवार की साप्ताहिक परेड की सलामी लेने के पश्चात परेड का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए आज दिनांक- 13.01.2026 को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, बाराबंकी रितेश कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित परेड ग्राउण्ड में मंगलवार की परेड की सलामी ली गई, तत्पश्चात परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रहने हेतु दौड़ कराई गयी व पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चेक करते हुए अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने हेतु ड्रिल की कार्यवाही कराई गयी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों/ रिक्रूट आरक्षियों की परेड, अनुशासन एवं शारीरिक क्षमता की भी समीक्षा की गई तथा उन्हें बेहतर प्रशिक्षण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर सौरभ श्रीवास्तव, प्रतिसार निरीक्षक राजेश कुमार तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे

राष्ट्रीय युवा दिवस पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के युवा प्रदेश संगठन मंत्री गौरीशंकर चौधरी को किया गया सम्मानित

चित्र
राष्ट्रीय युवा दिवस पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के युवा प्रदेश संगठन मंत्री गौरीशंकर चौधरी को किया गया सम्मानित सम्भल/स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें भारतीय इतिहास संकलन समिति, मेरठ प्रांत ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले युवा प्रतिभाओं को सम्मानित करने की परंपरा को बरकरार रखते हुए इस वर्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के युवा प्रदेश संगठन मंत्री गौरीशंकर चौधरी को उनके व्यापारी हितों में किए गए अद्वितीय और अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया।आर्य समाज स्कूल के सभागार में एक शानदार और भावपूर्ण समारोह में गौरीशंकर चौधरी को शॉल ओढ़ाकर, सम्मान-पत्र प्रदान कर और भगवद्गीता भेंट करके विशेष रूप से सम्मानित किया गया। यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों का प्रमाण है, बल्कि युवाओं के लिए एक प्रेरणा भी है कि निष्ठा, समर्पण और नवाचार से कोई भी क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छू सकता है गौरीशंकर चौधरी का यह सम्मान व्यापार, उद्योग और सामाजिक संगठन के क्षेत्र में युवाओं की बढ़ती भागीदारी को दर्शाता है। उनकी इस उपलब्धि पर सभी...

थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस द्वारा 04 चोर/अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का 1 अदद हाइस्पीड इंजन मय ट्राली बरामद

चित्र
थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस द्वारा 04 चोर/अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का 1 अदद हाइस्पीड इंजन मय ट्राली बरामद- पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने तथा जनपद में हुई चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण करने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में आज दिनांक 13.01.2026 को थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस टीम द्वारा 1. मु0अ0सं0-11/2026 धारा 303(2) बीएनएस 2. मु0अ0सं0-12/2026 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. सौरभ उर्फ कृष्णा पुत्र सोनेलाल 2. अनुज कुमार पुत्र राजेश कुमार 3. कुलदीप उर्फ धनपाल पुत्र ईश्वरदीन 4. रोहित उर्फ छोटू विश्वकर्मा पुत्र राकेश कुमार निवासीगण ग्राम शेखूपुर थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी को आल्हेमऊ जंगल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे/निशादेही से चोरी का 1 अदद हाइस्पीड इंजन मय ट्राली बरामद किया गया। चोरी की इंजन की बरामदगी के सम्बन्ध में अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। घटना में प्रयुक्त एक अदद मो...

पत्रकारों के हक के लिए उठी आवाज़ सांसद डॉ.भोला सिंह को सौपा ज्ञापन*

चित्र
  पत्रकारों के हक के लिए उठी आवाज़ सांसद डॉ.भोला सिंह को सौपा ज्ञापन बुलंदशहर: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के आवाहन पर रविवार को पत्रकार उत्थान, सुरक्षा के लिए सात सूत्रीय ज्ञापन सौपा, बुलंदशहर से संगठन के जिलाध्यक्ष  ठा. विजय राघव के नेतृत्व में तहसील  व जनपद के क्षेत्र से आए दर्जनों पत्रकारों नें सांसद आवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित मांग पत्र  ज्ञापन सौपा ग्रापए जिलाध्यक्ष ठा. विजय राघव ने सांसद को अवगत कराया संगठन प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों का प्रदेश का सबसे बड़ा रजिस्टर्ड संगठन है ग्रामीण क्षेत्र  में पत्रकार अत्यंत कठिन परिस्थितियों और संसाधनों के अभाव में कार्य करते हैं संगठन प्रदेश के 18 मंडलों व 75 जनपदों में सुचारू रूप से कार्य कर रहा है उन्होंने आगे कहा तहसील स्तर पर कार्य कर रहे दैनिक समाचार पत्र के पत्रकारों को मान्यता सुरक्षा प्रदान करना सरकार के प्राथमिकता होनी चाहिए, पत्रकारों ने मांग की पत्रकारों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने से पहले किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा निष्पक्ष जांच अनिवार्...
चित्र
डिजिटल फ्रॉड पर नकेल कसने की पहल, सीएससी केंद्रों का सघन सत्यापन शुरू अनियमित पाए जाने पर देशभर में हजारों केंद्र बंद, जिले में 62 पर कार्रवाईl लखीमपुर खीरी डिजिटल धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अधिकृत सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के अंतर्गत संचालित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) केंद्रों का देशभर में सघन सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला एवं राज्य स्तरीय अधिकारियों द्वारा सीएससी केंद्रों की जांच को प्राथमिकता दी जा रही है सूत्रों के अनुसार, निर्धारित मानकों का पालन न करने वाले हजारों सीएससी केंद्रों को हाल ही में बंद कर दिया गया है इनमें वे केंद्र शामिल हैं, जिन्होंने अब तक अपने संचालन स्थल से संबंधित प्रमाण पत्र, रेट लिस्ट, ब्रांडिंग तथा पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र (पीसीसी) जमा नहीं किए थे। सत्यापन की यह प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से आगे भी जारी रहेगी।इसके साथ ही लंबे समय से निष्क्रिय पाए गए अथवा स्थापित होने के बावजूद संचालित न होने वाले सीएससी केंद्रों की आईडी भी निष्क्रिय कर दी गई है,...
चित्र
पुलिस आयुक्त पश्चिमी महोदय के नेतृत्व में मासिक क्राइम मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी,  सहायक पुलिस आयुक्त तथा समस्त प्रभारी निरीक्षकगण उपस्थित रहे। मीटिंग के दौरान सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि लंबित विवेचनाओं एवं IGRS पोर्टल एवं साइबर अपराधों से संबंधित अन्य माध्यमों से प्राप्त जनशिकायतों के समयबद्ध व संतोषजनक शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा थाना क्षेत्रों में प्रभावी गश्त एवं बीट व्यवस्था को और सशक्त करने के निर्देश दिए गए, जिससे अपराधों की रोकथाम सुनिश्चित हो सके। महिला संबंधी अपराधों की विवेचना एवं सहायता हेतु थाना स्तर पर महिला हेल्प डेस्क की स्थिति की समीक्षा की गई तथा संवेदनशील मामलों में शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी महोदय द्वारा सभी अधिकारियों को अनुशासित, पारदर्शी व संवेदनशील पुलिसिंग अपनाने का निर्देश दिया तथा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए टीम भावना से कार्य करने का आह्वान किया तथा मीटिंग के दौरान पश्चिमी ज़ोन के विभिन्न थानों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारीगण एवं कर्...

सरकार ने गोरखपुर - शामली राष्ट्रीय राजमार्ग को दी हरी झंडी

चित्र
सरकार ने गोरखपुर - शामली राष्ट्रीय राजमार्ग को दी हरी झंडी लखनऊ पीलीभीत की बीसलपुर विधानसभा के 39 गांव की जमीन का अधिग्रहण का कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा। बीसलपुर भाजपा विधायक विवेक वर्मा ने एक्सप्रेस-वे की मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए धन्यवाद व्यक्त किया है विधायक विवेक वर्मा ने बताया कि बीसलपुर विधानसभा के बरखेड़ा यासीन, जोगीठेर, वादियां, नौगवां संतोष, ईंटगांव, सुहेला, रामपुर अमृत, लिलहर, बमरोली, तिलसंडा, रूरिया होते हुए पुवायां शाहजहांपुर की ओर जाएगा जिसमें सर्वाधिक 39 गांव उनकी विधान सभा के आ रहे हैं छह लेन‌का एक्सप्रेस वे निकलेगा वर्मा ने कहा कि एक्सप्रेस-वे निकलने से इस क्षेत्र का स्वत: विकास होगा, आवागमन सुलभ होगा और व्यापार बढ़ेगा औधोगिक विकास को भी गति मिलेगी