सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*लखीमपुर में डीसी रोड पर खनन माफियाओं ने ले ली एक युवक की जान *हादसे में लखीमपुर के लक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक दिनेश गुप्ता के पुत्र आकाश के रूप में हुई मृतक की पहचान

*लखीमपुर में डीसी रोड पर खनन माफियाओं ने ले ली एक युवक की जान* *बालू की ट्रैक्टर ट्राली ने जिम से निकल रहे युवक को रौंदा,* *मौके पर ही युवक की मौत,*  *बाइक नंबर यूपी 31Y 8565 पर सवार था युवक,* *हादसे में लखीमपुर के लक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक दिनेश गुप्ता के पुत्र आकाश के रूप में हुई मृतक की पहचान,* *इकलौता बेटा था आकाश,* *पिता मौत की खबर पाकर हुए बेहोश।*

जनपद बांदा के थाना अतर्रा में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रभारीधीक्षक अतर्रा पुलिस बल व एसटीएफ एरिया डोमिनेशन के साथ लोगों से की बातचीत

 जनपद बांदा के थाना अतर्रा में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में  प्रभारीधीक्षक अतर्रा पुलिस बल व एसटीएफ एरिया डोमिनेशन के साथ लोगों से की बातचीत *आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में की जा रही कार्यवाहियों के क्रम में   प्रभारी निरीक्षक अतर्रा द्वारा भारी पुलिस बल व सीएपीएफ के साथ किया गया एरिया डोमिनेशन साथ ही लोगों  से बातचीत कर उन्हें भयमुक्त मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।*

*आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत बांदा पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से लगने वाली अंतर्राज्यीय सीमा का निरीक्षण।*

 *आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत बांदा पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से लगने वाली अंतर्राज्यीय सीमा का निरीक्षण।* *ग्रामीणों से पुलिस अधीक्षक ने की बातचीत भयमुक्त होकर मतदान करने हेतु किया प्रेरित।*                        आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य उद्देश्य से की जा रही कार्यवाहियों के क्रम में आज दिनांक 31.01.2022 को पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले की से लगने वाली अंतर्राज्यीय सीमा ( गोयरा -गिरवां ) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बांदा ने क्षेत्राधिकारी नरैनी व प्रभारी निरीक्षक गिरवां को निर्देशित किया कि अंतर्राज्यीय सीमा पर लगे बैरियरों पर निरंतर चेकिंग की जाए ताकि अराजक तत्व के प्रवेश को रोका जा सके। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा ग्रामीणों से बातचीत की गई तथा उन्हें भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि यदि कोई व्यक्ति डराता धमकाता है या फिर ...

*आपरेशन क्लीन के तहत थाना अतर्रा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार।*

 *आपरेशन क्लीन के तहत थाना अतर्रा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार।*                         आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बादां के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन के तहत आज दिनांक 31.01.2022 को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को एक अदद् अवैध तमंचा 12 बोर व 01 अदद् जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी-*  एक अदद् तमंचा 12 बोर, 01 अदद् जिन्दा कारतूस *गिरफ्तार अभियुक्त-*  पुष्पेंद्र सिंह उर्फ संजू पुत्र विजय किशोर सिंह निवासी बिनवट थाना बबेरू जनपद बांदा *गिरफ्तारी करने वाली टीम-* 1. थानाध्यक्ष श्री हरि शरण सिंह 2. उ0नि श्री सुधीर कुमार 3.कां0 समरजीत पटेल

*शहर विधानसभा से अतुल गर्ग जी प्रचण्ड बहुमत से विजयी होकर विधानसभा में जायेगे डा ऋचा भदौरिया*

 *शहर विधानसभा से अतुल गर्ग जी प्रचण्ड बहुमत से विजयी होकर विधानसभा में जायेगे डा ऋचा भदौरिया* *गाजियाबाद से कपिल शर्मा*     वृन्दावन ऐक्लेव सिद्धार्थ विहार में भाजपा प्रत्याशी आदरणीय अतुल गर्ग जी के समर्थन में चाय पर चर्चा का आयोजन किया गया जिसमें अतुल जी की धर्मपत्नी श्रीमती सुधा गर्ग जी ,पार्षद चम्पा माहौर जी डा ऋचा भदौरिया जी,श्रीमती प्रीति शरमा जी , श्रीमती श्रीमती आशा गोस्वामी जी ,नीलम जी ,ने सभी से आदरणीय अतुल गर्ग जी को भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिये अपील की ।डा ऋचा भदौरिया ने कहा कि 10 जनवरी को होने वाले महायज्ञ मे कमल का बटन दबाकर मतदान रूपी एक आहुति देनी है जिससे की आदरणीय अतुल गर्ग जी भारी बहुमत से विजयी हो तभी हम योगी जी को मुख्यमंत्री बनाये ताकि हमारा प्रदेश सुरक्षित हाथों में हो।

राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शंकर दत्त शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गाजियाबादः

 राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शंकर दत्त शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की  गाजियाबादः जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केन्द्र के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शंकर दत्त शर्मा का निधन हो गया। उनके निधन पर संस्था के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्था के महामंत्री जगत प्रकाश शर्मा ने कहा कि शंकर दत्त शर्मा ने संस्था को मजबूत करने व उसकी देश भर में अलग पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने युवाओं व खेल को आगे बढाने के लिए कई योजनाएं भी शुरू कीं। उनका निधन संस्था के लिए बहुत बडी क्षति है, जिसकी भरपाई कर पाना संभव नहीं है। अनिल शर्मा, रंजीत साहा, सुरेन्द्र, मनबीर सिंह आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया गाजियाबादः

 कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया गाजियाबादः गिरिराज आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार विकेट से जीत प्राप्त की। टीम ने गिरिराज राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से हराया। गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने गिरिराज राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। गिरिराज राजस्थान रॉयल्स निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 141 रन ही बना सका। सबसे अधिक 30 रन का योगदान दसवें नंबर के बल्लेबाज मुबारक का रहा। इस्लाम व अक्की ने 21.21 रन व शाइन रजा व मनीष ने 16-16 रन की पारी खेली। राहुल तेवतिया ने चार विकेट झटके। अंकित कौशिक ने दो विकेट लिए। कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत का लक्ष्य छह विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। टीम ने नौ गेंद शेष रहते 18ण्3 ओवर में छह विकेट पर 143 रन बनाकर मैच जीता। प्राप्त की। सोमल व जेबी ने 26-26 रनए तरूण ने 24 रन, राजू ने 20 रन व राहुल तेवतिया ने नाबाद 16 रन का योगदान दिया। इस्लाम व नितिश मेहता को दो.दो विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हरफनमौला खेल के लिए राहुल तेवतिया को दिया गया।

मौनी अमावस्या पर स्नान व दान-पुण्य का विशेष महत्व हैः आचार्य दीपक तेजस्वी

 मौनी अमावस्या पर स्नान व दान-पुण्य का विशेष महत्व हैः आचार्य दीपक तेजस्वी गाजियाबादः  माघ माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली अमावस्या को माघ अमावस्या या मौनी अमावस्या कहते हैं। इस दिन स्नान और दान.पुण्य का विशेष महत्व है। आचार्य दीपक तेजस्वी ने बताया कि इस दिन मनुष्य को मौन रहना चाहिए और गंगा, यमुना या अन्य पवित्र नदियोंए जलाशय अथवा कुंड में स्नान करना चाहिए। धार्मिक मान्यता के अनुसार मुनि शब्द से ही मौनी की उत्पत्ति हुई है। इसलिए इस दिन मौन रहकर व्रत करने वाले व्यक्ति को मुनि पद की प्राप्ति होती है। मौनी अमावस्या के दिन प्रातःकाल स्नान नदी, सरोवर या पवित्र कुंड में स्नान करना चाहिए। स्नान के बाद सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए। व्रत रखकर जहां तक संभव हो मौन रहना चाहिए तथा गरीब व भूखे व्यक्ति को भोजन कराना चाहिए। अनाज, वस्त्र, तिल, आंवला, कंबल, पलंग, घी और गौशाला में गाय के लिए भोजन का दान करें। पितरों को याद करना चाहिए। इस दिन पितरों का तर्पण करने से उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। आचार्य दीपक तेजस्वी ने कहा कि माघ अमावस्या पर मौन रहने का विशेष महत्व बताया गया है। वहीं यदि मौन ...

*ग़ाज़ियाबाद विधानसभा - 56 से सपा+आरएलडी गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी विशाल वर्मा जाटव ने काशीराम आवासीय योजना कॉलोनी प्रताप विहार में घर घर जा कर जनसम्पर्क किया*

 *ग़ाज़ियाबाद विधानसभा - 56 से सपा+आरएलडी गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी विशाल वर्मा जाटव ने काशीराम आवासीय योजना कॉलोनी प्रताप विहार में घर घर जा कर जनसम्पर्क किया* *गाजियाबाद से कपिल शर्मा*  और जनता से आगामी 10 फ़रवरी को समाजवादी पार्टी चुनाव चिन्ह साईकिल को वोट करने की अपील की साथ ही जनता से अधिक से अधिक मतदान करने की भी अपील की प्रत्याशी विशाल वर्मा जाटव को वहाँ की जनता का समर्थन एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ जन सम्पर्क के दौरान बीर सिंह जाटव, गुल्ला भाई, राशन डीलर पूनम जी, पन्नालाल जी , मास्टर जी, राहुल गौतम, नीरज, मयंक, अरविंद जी डालचंद, देवेंद्र जी आदि लोग मौजूद रहे .. 

*थाना नीमगांव पुलिस द्वारा, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद करके अभियुक्त इतवारी पुत्र छोटेलाल को गिरफ्तार किया गया*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 31.01.2022* *थाना नीमगांव पुलिस द्वारा, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद करके अभियुक्त इतवारी पुत्र छोटेलाल को गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन में संपूर्ण जनपद में अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 31.01.2022 को थाना नीमगांव पुलिस द्वारा 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद करके अभियुक्त इतवारी पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम लोहटा थाना नीमगांव जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना नीमगांव पर मु0अ0सं0 30/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया।      *अभियुक्त का विवरण* 1. इतवारी पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम लोहटा थाना नीमगांव जनपद खीरी। *अभियुक्त के कब्जे से बरामदगी*  01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम* 1.उ0नि0 सुनील बाबू अवस्थी, (चौकी प्रभारी बेहजम) थाना नीमगांव जनपद खीरी 2.हे0का0 अरुण कुमार 3.का0 रोहित कुमार

*थाना ईसानगर पुलिस द्वारा, बालिका के नदी में डूबकर मृत्यु से संबंधित अभियुक्त सुर्जलाल को गिरफ्तार किया गया।*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी (दिनांक 31.01.2022)* *थाना ईसानगर पुलिस द्वारा, बालिका के नदी में डूबकर मृत्यु से संबंधित अभियुक्त सुर्जलाल को गिरफ्तार किया गया।* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 31.01.2022 को थाना ईसानगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 45/22 धारा 304 भादवि से संबंधित अभियुक्त सुर्जलाल पुत्र मोती निवासी अन्धपुर थाना ईसानगर जनपद खीरी को गिरफ्तार कर माननीय न्या0 भेजा जा रहा है।        उल्लेखनीय है कि कल दिनांक 30.01.2022 को थाना ईसानगर पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम राजापुर बाजार निवासी 12 वर्षीय बालिका अन्य 02 अन्य बालिकाओं के साथ नदी के किनारे से लकड़ी व गन्ने की पाती बटोरने गई थी जहां पर सुर्जलाल पुत्र मोती मृतका के साथ हाथापाई करने लगा इसी बीच दोनों नदी में गिर गए जहां डूबने से बालिका की मृत्यु हो गई। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* 1.सर्जलाल पुत्र मोती निवासी अन्धपुर थाना ईसानग...

*थाना फूलबेहड पुलिस द्वारा, वांछित अभियुक्त आमीन पुत्र जुम्मन को अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 31.01.22* *थाना फूलबेहड पुलिस द्वारा, वांछित अभियुक्त आमीन पुत्र जुम्मन को अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 31.01.22 को थाना फूलबेहड पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 41/22 धारा 307/427/506 भादवि0 में वांछित अभियुक्त आमीन पुत्र जुम्मन निवासी ग्राम घोसियाना थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी को 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद कारतूस 315 बोर सहित मीलपुरवा बंधे के पास बहद ग्राम मीलपुरवा से गिरफ्तार किया गया, जिसके संबंध में थाना फूलबेहड पर मु0अ0सं0 42/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* आमीन पुत्र जुम्मन निवासी ग्राम घोसियाना थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी *अभियुक्त के कब्जे से बरामदगी* 1. 01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर 2. 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर 3. 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर *अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृ...

*थाना फूलबेहड पुलिस द्वारा, जिला बदर अभियुक्त इकरार उर्फ अंकल पुत्र बंधा को गिरफ्तार किया गया*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 31.01.2022* *थाना फूलबेहड पुलिस द्वारा, जिला बदर अभियुक्त इकरार उर्फ अंकल पुत्र बंधा को गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 31.01.2022 को थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम परसेहरी कलां से जिलाबदर अभियुक्त इकरार उर्फ अंकल उर्फ कालिया पुत्र बन्धा निवासी ग्राम देवरिया थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना फूलबेहड मु0अ 0सं0 43/22 धारा 10 गुण्डा एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय भेजा गया। *गिरफ्तार जिलाबदर अभियुक्त का विवरण* 1.इकरार उर्फ अंकल उर्फ कालिया पुत्र बन्धा निवासी ग्राम देवरिया थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी  *अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग का विवरण* 1. मु0अ0स0 43/2022 धारा 10 उत्तर प्रदेश गुण्डागर्दी नियत्रण अधिनियम 1970   *आपराधिक इतिहास* 1. मु0अ0सं0 157/2017 धारा 3/5/8 ...

*थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा, धोखाधड़ी कर फर्जी बैनामा कराने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 31.01.2022* *थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा, धोखाधड़ी कर फर्जी बैनामा कराने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी/संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 31.01.2022 को थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा भूस्वामिनी की जगह दूसरी महिला को खड़ाकर धोखाधड़ी कर फर्जी बैनामा कराने से संबंधित मु0अ0सं0 598/21 धारा 419/420/467/468/471/504/506 भादवि में वांछित 04 नफर अभियुक्तों राकेश पुत्र परागीलाल, अंकित उर्फ वीरेश, लल्लन यादव पुत्र लोकराम एवं अभियुक्ता उर्मिला पत्नी राजेन्द्र को गिरफ्तार कर सभी अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय भेजा गया। *गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-* 1.राकेश पुत्र परागीलाल निवासी मुल्लापुर थाना पसगवां जनपद खीरी। 2.अंकित उर्फ वीरेश पुत्र दिनेश यादव उर्फ अनिल निवासी ग्राम रामपुर थाना रामपुर जनपद कासगंज। 3.लल्लन यादव पुत्र लोकराम निवासी शहादतनगर थाना पिहानी जनपद हरदोई। 4.उर्मिला पत्नी राजेन...

*कचरे और गोबर की खाद से सरसब्ज हुआ ‘किचन गार्डन’*

 *कचरे और गोबर की खाद से सरसब्ज हुआ ‘किचन गार्डन’* तिंदवारी। घर के कूड़े कचरे से तैयार की गई खाद में किचन गार्डन की बेल लगातार पनप रही है। कुछेक गांवों से शुरू हुआ घरेलू बागवानी का यह शौक अब लगभग एक सैकड़ा घरों तक फैल चुका है। बिना किसी खाद के जैविक खाद से उगाई जा रही सब्जियां घरों की थाली में परोसी जा रही हैं। आर्गेनिक (जैविक) फार्मिंग को बढ़ावा देने वाली एक फर्म की प्रेरणा से क्षेत्र के पिपरगवां, भुजौली, वासिलपुर, महुई, भुजरख, छिरहुंटा और महेदू आदि गांवों में इन दिनों किचन गार्डन में खूब सब्जियां पैदा हो रही हैं। इनमें किसान अपने घर के कूड़े-कचरे और जानवरों के गोबर से बनी खाद इस्तेमाल कर रहे हैं। फार्मिंग कर्मी अपने निर्देशन में किचन गार्डन तैयार करा रहे हैं।फील्ड आफीसर भइयाराम मौर्या ने बताया कि खेत के छोटे से हिस्से में सब्जी पैदा कराई जा रही है। यह घर के इस्तेमाल के लिए काफी तो है ही साथ ही स्वादिष्ट और गुणवत्तापूर्ण है। इसमें जैविक खाद का इस्तेमाल हो रहा है। सब्जी में कोई रोग या कीड़ा लगने पर घर के चूल्हे की राख और जानवरों के मूत्र से तैयार किए गए रसायन का छिड़काव किया जाता ह...

पुलिस ने चोरी के वाहन के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 पुलिस ने चोरी के वाहन के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार तीन बाइक, एक बोलेरो, एक ट्रैक्टर के साथ कट्टा कारतूस किया बरामद संतोष तोरवां में दिनदहाड़े हुई चोरी में भी था शामिल चन्दौली| धानापुर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह ने मुखबिर की सूचना पर इंटर मीडिएट कॉलेज धरांव के पास से रविवार को देर शाम क्षेत्र के दीया गांव निवासी संतोष यादव को चोरी के एक बोलेरो के साथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने के बाद उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस के पूछताछ में उसने बताया कि यह बोलेरो मैंने अपने गांव के ही एक मित्र के साथ खलीलाबाद से चोरी किया है। कड़ाई से पूछताछ के बाद उसने बताया कि कुलदीप उर्फ गुल्लू के साथ मिलकर कटिहार जिले के हर्ष हॉस्पिटल के पास से एक पल्सर एवं चम्पारण के चौतरवा थाना के हमीरा गांव से एक स्वराज ट्रैक्टर, कैंट रेलवे स्टेशन से एक पैशन प्रो और डिस्कवर चोरी किये हैं। अभियुक्त के निशानदेही पर पुलिस ने सभी वहां को अभियुक्त के घर से बरामद कर लिया। गिरफ्तार आभियुक्त सं...

गौरक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों ने गोवंश की रक्षा हेतु आरपीएफ इंस्पेक्टर से की बातचीत

 गौरक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों ने गोवंश की रक्षा हेतु आरपीएफ इंस्पेक्टर से की बातचीत चन्दौली| डीडीयूनगर(मुगलसराय) राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी चंदौली की टीम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रेलवे सुरक्षा बल RPF इन्स्पेक्टर श्री संजीव कुमार जी से मुलाकात किया। अवगत कराया कालोनीयो मे खुला लावारिस असहाय गौवंश को गौशाला में पहुंचाने का कार्य आवश्यक है क्योंकि घुमते गौवंश लाइन में जाने के कारण आये दिन दुर्घटना दुर्घटना का शिकार हो रहे है। रेलवे सुरक्षा बल ने संज्ञान में लेते हुए कहा परिसर में और आसपास अभियान चलाया जायरग और गौवंश खुला छोड़ने वालों पर जुर्माना के साथ सजा भी दिया जायेगा यह कार्य के दौरान पकड़े जाने पर उसके विरूद्ध कार्यवाही होगी । इस दौरान प्रिंस जयसवाल,अनिता कुशवाहा, राकेश कुमार तिवारी , अखिलेश जयसवाल ,रौशन कुमार, अर्जुन पंडित , राजू पांडे ,हेमंत कुमार चौबे, एंव अन्य लोग उपस्थित रहे। राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट

*युवा शक्ति संगठन जहटौली के युवाओं ने जारी किया घोषणा पत्र*

 *युवा शक्ति संगठन जहटौली के युवाओं ने जारी किया घोषणा पत्र* सिरसा कलार ब्लॉक कुठोंद के ग्राम पंचायत जहटौली में युवा शक्ति संगठन की साप्ताहिक बैठक की गई है जिसकी अध्यक्षता युवा शक्ति संगठन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नरपाल जी ने की । युवा शक्ति संगठन की साप्ताहिक बैठक में उपस्थित सभी युवाओं के द्वारा गांव के विकास को लेकर एक घोषणा पत्र जारी किया है जिसमे ग्राम पंचायत जहटौली में rcc निर्माण, जहटौली मौजा में खेत सिंचाई के लिए नलकूप, जूनियर स्कूल की मरम्मत, खेल का मैदान, शादी घर, शमशान घाट पर टीन सेट, डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा बनवाने आदि मांगे रखी है जो प्रत्याशी वोट मांगने आएगा उसे अपना घोषणा पत्र देकर अपने गांव के इन मुद्दों पर विकास करवाएंगे। युवा शक्ति संगठन के पंचायत लीडर विपिन तथा सोनम ने बताया कि युवा शक्ति संगठन हर रविवार को युवाओं के साथ बैठक करता है जिसमें संविधान की प्रस्तावना पढ़ कर बैठक सुरू करते हैं, गांव के विभिन्न मुद्दों पर बात करते है जैसा कि आज चुनाव का समय है। अभी सब प्रत्याशी बड़ी बड़ी बातें करते हैं इसलिए हमारे गांव के सभी युवाओं ने गांव का एक घोषणा पत्र बनाया है ...

*क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी बल द्वारा थाना रामपुर बरकोनिया के जंगलों में की गयी सघन काम्बिंग*

 *क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी बल द्वारा थाना रामपुर बरकोनिया के जंगलों में की गयी सघन काम्बिंग*              जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों से समन्वय स्थापित रखने व जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से आज दिनांक 31.01.2022 को क्षेत्राधिकारी सदर श्री आशीष मिश्रा के नेतृत्व में थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस एवं पीएसी बल द्वारा थाना रामपुर बरकोनिया के जंगलों में सघन काम्बिंग की गयी । । इसी क्रम में थाना हाथीनाला, थाना मांची तथा चौकी सरईगढ़ पुलिस द्वारा अपने–अपने क्षेत्रों के दूरस्थ तथा जंगली इलाकों में मयपीएसी सघन काम्बिंग करते हुये स्थानीय लोगों से वार्ता कर उन्हें किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने पर या नक्सली संचरण के विषय मे जानकारी होने पर तत्काल पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने हेतु बताया गया ।

काली नदी से बरामद हुआ चमन का शव, परिवार में छाया मातम सिढपुरा

  काली नदी से बरामद हुआ चमन का शव, परिवार में छाया मातम सिढपुरा कासगंज थाना सिढपुरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नर्रई निवासी चमन की बीते शुक्रवार को काली नदी में डूबने की आशंका पर नदी में गोताखोरों को बुलाकर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया गया था ।  प्रभारी निरीक्षक सिढ़पुरा विनोद कुमार ने बताया कि चमन 19 पुत्र ओम बाबू बीते शुक्रवार से गायब था। काली नदी के पास चमन की चप्पल मिलने की आशंका पर नदी में तलाक की गई। सोमवार सुबह चमन का शव नदी से बरामद कर लिया गया है। शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए कासगंज भेजा जा रहा है। जैसे ही चमन के परिजनों ने शव को देखा तो पूरे परिवार में मातम छा गया। चमन की मां चीख-चीख कर चमन पुकार रही, मेरे लाल तू कहां चला गया। जैसे ग्रामीणों को शव मिलने की जानकारी हुई तो हजारों की संख्या में ग्रामीण एवं आस पास के लोग चमन के शव को देखने के लिए दौड़ी आए।

*** जयेश प्रसाद ने पुवायां और बण्डा में किया उपेन्द्र पाल सिंह के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन ***

 *** जयेश प्रसाद ने पुवायां और बण्डा में किया उपेन्द्र पाल सिंह के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन *** --- कार्यकर्ताओं से बोले पूर्व एमएलसी पुवायां से उपेन्द्र पाल सिंह को भारी मतों से जितवा के भेजो शाहजहाँपुर। पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद ने पुवायां से सपा प्रत्याशी उपेन्द्र पाल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन   किया। इस अवसर पर जयेश प्रसाद ने उपस्थित सभी लोगो से उपेन्द्र पाल सिंह को भारी मतों से जितवाकर सदन भेजने की अपील की।        सोमवार को पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद पुवायां पहुंचे। जहां सपा प्रत्याशी उपेन्द्र पाल सिंह समेत कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। तत्पश्चात जयेश प्रसाद ने फीता काटकर उपेन्द्र पाल सिंह के पुवायां-शाहजहाँपुर मार्ग पर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद बण्डा में पुवायां बण्डा मार्ग पर भी चुनाव कार्यालय का शुभारंभ उनके हाथों से किया गया। इस मौके पर जयेश प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनने जा रही है। इसके लिए पुवायां से भी सपा ल विधायक बनाना है। उन्होंने सभी से उपेन्द्र पाल को 50 हजार वोटों से जितवा कर सदन ...

लखीमपुर आज दिनांक 31/01/ 2022 को 137 विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी से रोमी साहनी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल।

लखीमपुर आज दिनांक 31/01/ 2022 को 137 विधानसभा सीट से  भारतीय जनता पार्टी से रोमी साहनी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का आगाज हो गया है तो वहीं लखनऊ की 171 पश्चिम विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व विधायक मोहम्मद रेहान ने अपने क्षेत्र में आम जनता के साथ जनसंपर्क किया गरीब और बेरोजगार अन्य तबको की आवाज उठाई है और उन्होंने कहा है कि अगर समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव जीत कर आती है तो वह सभी तबके का ख्याल रखेंगे लोगों को रोजगार दिलाएंगे 300 यूनिट बिजली फ्री और पुरानी पेंशन बहाली और सभी योजनाओं को लाभ दिलाएंगे।

 उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का आगाज हो गया है तो वहीं लखनऊ की 171 पश्चिम विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व विधायक मोहम्मद रेहान ने अपने क्षेत्र में आम जनता के साथ जनसंपर्क किया गरीब और बेरोजगार अन्य तबको की आवाज उठाई है और उन्होंने कहा है कि अगर समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव जीत कर आती है तो वह सभी तबके का ख्याल रखेंगे लोगों को रोजगार दिलाएंगे 300 यूनिट बिजली फ्री और पुरानी पेंशन बहाली और सभी योजनाओं को लाभ दिलाएंगे। वीओ- वहीं मोहम्मद रहने का कहना है कि हम जनता के बीचअच्छी शिक्षा और अपने क्षेत्र में विकास हो । जैसे बीजेपी सरकार में जनता महंगाई से परेशान है कोरोना के टाइम पर जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था हॉस्पिटल और अन्य सरकारी सुविधाएं अच्छी नहीं थी जिसकी वजह से जनता को परेशानी सामना करना पड़ा था हमारी सरकार बनते ही सभी सरकारी सुविधाएं जनता तक आसानी से पहुंचेंगी ।

*थाना नीमगांव पुलिस द्वारा, वारंटी अभियुक्त राकेश उर्फ नजरू को गिरफ्तार किया गया*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 30.01.22* *थाना नीमगांव पुलिस द्वारा, वारंटी अभियुक्त राकेश उर्फ नजरू को गिरफ्तार किया गया*   पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 30.01.22 को थाना नीमगांव पुलिस द्वारा अ0सं0 539/21 धारा 326/307/506 भादवि में वारंटी अभियुक्त राकेश उर्फ नजरु पुत्र बाबूराम को गिरफ्तार कर माननीय न्या0 भेजा जा रहा है।  *गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त का विवरण-* 1. राकेश उर्फ नजरू पुत्र बाबूराम नि0 ग्राम बढरिया थाना नीमगांव जनपद खीरी

*थाना मितौली पुलिस द्वारा, गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त पूरन पुत्र छोटे को गिरफ्तार किया गया*

 *प्रेस नोेट जनपद खीरी दिनांक 30.01.22* *थाना मितौली पुलिस द्वारा, गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त पूरन पुत्र छोटे को गिरफ्तार किया गया*   पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 30.01.22 को थाना मितौली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 12/22 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त पूरन पुत्र छोटे निवासी गाजीपुर थाना मितौली जनपद खीरी को गिरफ्तार कर माननीय न्या0 भेजा जा रहा है।  *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* 1. पूरन पुत्र छोटे निवासी गाजीपुर थाना मितौली जनपद खीरी *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-* 1. उ0नि0 महताब सिंह 2. का0 अरुण कुमार 3. का0 जसबिन्दर

*थाना भीरा पुलिस द्वारा, दहेज हत्या के वांछित अभियुक्त रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 30.01.22* *थाना भीरा पुलिस द्वारा, दहेज हत्या के वांछित अभियुक्त रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया*   पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 30.01.22 को थाना भीरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 431/21 धारा 304बी/498ए भादवि व ¾ डीपी एक्ट में वांछित अभियुक्त रवि कुमार पुत्र श्रीप्रकाश को गिरफ्तार कर माननीय न्या0 भेजा जा रहा है। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*  1. रवि कुमार पुत्र श्रीप्रकाश नि0 शारदानगर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी  *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-* 1. उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार 2. हे0का0 सत्यप्रकाश पटेल 3. हे0का0 वीर सिंह

*थाना धौरहरा पुलिस द्वारा, आत्महत्या के दुष्प्रेरण मामले मे वांछित 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 30.01.22* *थाना धौरहरा पुलिस द्वारा, आत्महत्या के दुष्प्रेरण मामले मे वांछित 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*   पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 30.01.22 को थाना धौरहरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 77/21 धारा 306 भादवि में वांछित 02 नफर अभियुक्तगण इतवारी व बाराती को गिरफ्तार कर माननीय न्या0 भेजा जा रहा है। *गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*  1. इतवारी पुत्र शत्रोहन नि0 राजापुर मजरा भौव्वापुर कला थाना धौरहरा जनपद खीरी  2. बाराती पुत्र बैजनाथ नि0 राजापुर मजरा भौव्वापुर कला थाना धौरहरा जनपद खीरी  *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-* 1. उ0नि0 श्री योगेश कुमार शंखधार   2. का0 चन्द्रकान्त चहल 3. का0 वतन त्यागी

*थाना गौरीफंटा पुलिस द्वारा, वांछित अभियुक्त अजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया*

 *प्रेस नोेट जनपद खीरी दिनांक 30.01.22* *थाना गौरीफंटा पुलिस द्वारा, वांछित अभियुक्त अजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया*   पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 30.01.22 को थाना गौरीफंटा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 06/22 धारा 306 भादवि में वांछित अभियुक्त अजीत कुमार पुत्र स्व0 ज्वाला को गिरफ्तार कर माननीय न्या0 भेजा जा रहा है। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* अजीत कुमार पुत्र स्व0 ज्वाला नि0 सूडा थाना गौरीफंटा जनपद खीरी *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-* 1. उ0नि0 प्रभात कुमार गुप्ता 2. का0 उपेन्द्र कुमार 3. का0 अवधेश कुमार

यातायात नियमों का उल्लंघन कर यातायात बाधित करने के कारण 30 वाहनों का मोटरयान अधि0 के अंतर्गत चालान किया गया*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी (दिनांक 30.01.2022)* *यातायात नियमों का उल्लंघन कर यातायात बाधित करने के कारण 30 वाहनों का मोटरयान अधि0 के अंतर्गत चालान किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय के मार्गदर्शन में प्रभारी यातायात पुलिस, उ0नि0 निर्मलजीत यादव द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत शीत ऋतु तथा कोहरे के दृष्टिगत गन्ने लदे ट्रक, बैलगाड़ी, ट्रैक्टर ट्रालियों एवं अन्य वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाकर यातायात नियमों के बारे में वाहन चालकों को जागरूक किया गया। वाहन चालकों को रोड के किनारे अपने वाहन आदि ना खड़ा करने के संबंध में और ट्रक एवं ट्रैक्टर चालकों को ओवरलोड व ओवरहाइट न लोड करने की हिदायत भी दी गई। यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध कारवाही करते हुए ढखेरवा व कस्बा निघासन में 30 वाहनों का मोटरयान अधिनियम के तहत चालान किया गया और साथ ही प्रेशर हॉर्न भी खुलवायें गए।

*“शहीद दिवस” के अवसर पर पुलिस लाइन व समस्त थानों/चौकियों/शाखाओं में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा शहीदो की याद में पुष्प अर्पित कर 02 मिनट का मौन धारण किया गया*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी (दिनांक 30.01.2022)* *“शहीद दिवस” के अवसर पर पुलिस लाइन व समस्त थानों/चौकियों/शाखाओं में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा शहीदो की याद में पुष्प अर्पित कर 02 मिनट का मौन धारण किया गया*  आज दिनांक 30.01.2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर आयोजित “शहीद दिवस” के अवसर पर जनपद खीरी पुलिस लाइन में प्रातः 11:00 बजे भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में पुलिस लाइन जनपद खीरी में 02 मिनट का मौन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री अरुण कुमार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माला पहना कर पुष्प अर्पित किये गए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस कार्यालय के सभी अधीकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसी क्रम में जनपद खीरी के सभी थानों एवं पुलिस चौकियों में भी अधिकारी/कर्माचारीगण द्वारा शहीदों को याद कर 02 मिनट का मौन धारण किया गया।

*थाना गोला पुलिस एवं एफएसटी की संयुक्त टीम द्वारा, चेकिंग के दौरान 14 लाख रूपये नगद किया गया बरामद*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी (दिनांक 30.01.2022)* *थाना गोला पुलिस एवं एफएसटी की संयुक्त टीम द्वारा, चेकिंग के दौरान 14 लाख रूपये नगद किया गया बरामद* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन के दृष्टिगत संपूर्ण जनपद में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के अंतर्गत दिनांक 29.01.2022 की रात्रि थाना गोला पुलिस एवं एफएसटी की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मोहम्मदी बाईपास से वाहन संख्या UP32 KT 6732 से चालक शुभम अग्रवाल के पास से 14 लाख रूपये नगद बरामद किया गया। बरामद रूपये के संबंध में वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने के कारण उक्त धनराशि को टीम द्वारा जब्त करके अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। *बरामद धनराशिः-* वाहन संख्या UP32 KT 6732 से चालक शुभम अग्रवाल के पास से 14 लाख रूपये नगद *बरामद करने वाली टीम का विवरणः-* 1.श्री आशुतोष मधुकर, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक गोला 2.उ0नि0 हृदयानंद सिंह, थाना गोला 3.हे0का0 मो0 आरिफ, थाना गोला 4.का0 लक्ष्मी...

*थाना फरधान पुलिस द्वारा, हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त नरेन्द्र उर्फ बिच्छू को अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 30.01.22* *थाना फरधान पुलिस द्वारा, हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त नरेन्द्र उर्फ बिच्छू को अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 30.01.22 को थाना फरधान पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 05/22 धारा 272 भादवि व 60(2) आबकारी अधि0 में वांछित हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त नरेन्द्र उर्फ बिच्छू पुत्र महंगेराम को 01 अदद अवैध तमंचा 303 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर सहित गिरफ्तार किया गया, जिसके संबंध में थाना फरधान पर मु0अ0सं0 35/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* हिस्ट्रीशीटर नरेन्द्र उर्फ बिच्छू पुत्र महंगेराम नि0 नकहापिपरी कालोनी थाना फरधान जनपद खीरी *बरामदगी-*  01 अदद अवैध तमंचा 303 बोर 01 अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-* 1. उ0नि0 आदित्य कुमार यादव 2. हे0का0 शोभ...

*डीएस कॉलेज पहुंचे प्रभारी डीएम, प्रशिक्षण की गुणवत्ता की टटोली नब्ज*

 *डीएस कॉलेज पहुंचे प्रभारी डीएम, प्रशिक्षण की गुणवत्ता की टटोली नब्ज* *मनोयोग से प्राप्त करें प्रशिक्षण, नहीं तो थोड़ी चूक करेंगी पूरी प्रक्रिया को दूषित : डीएम* *नदारद कार्मिकों को आज प्रशिक्षण का अंतिम मौका, नहीं तो गिरेगी गाज* लखीमपुर खीरी 30 जनवरी। रविवार को डीएस कॉलेज में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए मतदान कार्मिकों का दो पालियों में प्रशिक्षण हुआ। आज दोनों पालियों में प्रशिक्षण में दो हजार के सापेक्ष 91 कार्मिक नदारद रहे। रविवार को प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने सभी 24 प्रशिक्षण कक्षों में स्वयं जाकर के प्रशिक्षण की गुणवत्ता परखी। उन्होंने पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी (प्रथम/द्वितीय/तृतीय) के कार्य दायित्व बताएं। लोकतंत्र के महापर्व में पोलिंग पर्सन कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है। इस दौरान उन्होंने कार्मिकों का उत्साहवर्धन भी किया। प्रभारी डीएम/ सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण में सभी मतदान कार्मिकों ने पूरे मनोयोग से सब कुछ सीखा। इतना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि जो दस्तावेज या अभिलेख ट्रेनिंग के दौरान म...

*स्वतंत्रता संग्राम में शहीदो के स्मृति में जनपद के सभी कार्यालयों में रखा गया दो मिनट मौन धारण*

 *स्वतंत्रता संग्राम में शहीदो के स्मृति में जनपद के सभी कार्यालयों में रखा गया दो मिनट मौन धारण* लखीमपुर खीरी 30 जनवरी। जिलेभर के सभी सरकारी दफ्तरों में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में रविवार को पूर्वाहन 11 बजे अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन धारण किया। रविवार को प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों ने मौन धारण किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी (कलेक्ट्रेट) मो. सलीम, उप्र कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रमोद श्रीवास्तव, महामंत्री शैलेंद्र कुमार वर्मा, सुधीर श्रीवास्तव, हरिनाम, आदर्श श्रीवास्तव, हरीश नेगी सहित काफी संख्या में कलेक्ट्रेट कर्मी मौजूद रहे। *कलेक्ट्रेट के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की असामयिक मृत्यु पर शोक सभा का आयोजन* कलेक्ट्रेट के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दिवंगत राजकुमार की असामयिक मृत्यु पर प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह समेत अधिकारी-कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण...

*अतुल गर्ग के नेतृत्व में महिलाओं ने किया जनसंपर्क रेनू चंदेला*

 *अतुल गर्ग के नेतृत्व में महिलाओं ने किया जनसंपर्क रेनू चंदेला* *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* आज मॉडल टाउन वेस्ट में पूर्व मंडल उपाध्यक्ष रेनू भाटी के यहां अतुल गर्ग जी की पुत्रवधू सुजाता गर्ग एवं नेहा गर्ग ने महिला जनसंपर्क अभियान के तहत महिलाओं के साथ बातचीत की उनकी राय उनकी समस्याओं पर विचार विमर्श किया और अतुल गर्ग जी के लिए वोट की अपील की संपर्क में रेनू चंदेला महानगर महामंत्री महिला मोर्चा वरिष्ठ नेता मोनिका अग्रवाल दीप्ति अरोड़ा आदि महिलाएं उपस्थित रही

भारतीय जनता पार्टी कासगंज द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग गोष्ठी में भारत के माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी का संबोधन हुआ

 भारतीय जनता पार्टी कासगंज द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग गोष्ठी में भारत के माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी का संबोधन हुआ  इस अवसर पर ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष माननीय रजनीकांत जी महेश्वरी जी ने भी संबोधित किया । एवं भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी विधायक देवेंद्र सिंह जी , जिला अध्यक्ष श्री के पी सिंह जी सोलंकी ,जिला प्रभारी श्री हर्षवर्धन आर्य जी ,प्रदेश प्रभारी श्री संजीव चौरसिया जी का भी मार्गदर्शन हुआ एवं ग्राम बघारी बेस में घर घर जाकर जनसंपर्क कर वोट मांगा । .

*क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में आगामी विधान सभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत थाना चोपन क्षेत्रान्तर्गत पर्याप्त पैरामिलिट्री फोर्स तथा स्थानीय पुलिस के साथ किया गया एरिया डोमिनेशन/फ्लैग मार्च*

 *क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में आगामी विधान सभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत थाना चोपन क्षेत्रान्तर्गत पर्याप्त पैरामिलिट्री फोर्स तथा स्थानीय पुलिस के साथ किया गया एरिया डोमिनेशन/फ्लैग मार्च*        पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 30.01.2022 को क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजकुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना प्रभारी चोपन तथा चौकी प्रभारी डाला द्वारा स्थानीय पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना चोपन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सेन्दुरिया, वर्दिया, कस्बा तथा डाला बाजार में फ्लैग मार्च किया गया । फ्लैग मार्च कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया व निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान करने का अपील किया गया एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया।

सोनभद्र जिले के रावटसगंज और और मोरा ढाबा स्पेक्टर कोतवाल और सीओ अंग्रेजी देसी और बीयर का जायजा लेते हुए वहां पर कुछ नहीं मिला अन्य जगह पर जायजा लेने के लिए लोग गए

सोनभद्र जिले के रावटसगंज और और मोरा ढाबा स्पेक्टर कोतवाल और सीओ अंग्रेजी देसी और बीयर का जायजा लेते हुए वहां पर कुछ नहीं मिला अन्य जगह पर जायजा लेने के लिए लोग गए   जितेंद्र तिवारी पत्रकार सोनभद्र

बागपत में 60 लाख रूपये की अवैध शराब बरामद

 बागपत में 60 लाख रूपये की अवैध शराब बरामद - एसटीएफ मेरठ और सिंघावली अहीर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध अंग्रेजी शराब की 820 पेटीया, एक ट्रक, एक स्विफ्ट कार सहित पांच मोबाईल फोन किए बरामद - एसटीएफ मेरठ और जनपद बागपत के थाना सिंघावली अहीर पुलिस की संयुक्त टीम ने 5 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार बागपत, उत्तर प्रदेश।    आज एसटीएफ मेरठ और जनपद बागपत के थाना सिंघावली अहीर पुलिस की संयुक्त टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। टीम ने अवैध अंग्रेजी शराब की 820 पेटीया बरामद की और शराब की तस्करी करने वाले 5 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। संयुक्त टीम ने इस कार्यवाही में एक ट्रक, एक स्विफ्ट कार सहित पांच मोबाईल फोन बरामद किये गए। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सिंघावली अहीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एफआईआर में अभियुक्तगणों को जनपद सोनीपत, जनपद गाजियाबाद और जनपद बागपत का दर्शाया गया है। अवैध अंग्रेजी शराब की 820 पेटीयों की कीमत लगभग 60 लाख रूपये बतायी जा रही है। शराब ट्रिपल एक्स ओल्ड़ मॉक रम हिमाचल प्रदेश मार्का की है। शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सिंघावली अहीर थाने के प्रभारी निरीक्षक...

*डीएम ने अफसरों संग लिया नामांकन स्थलों का जायजा, देखी व्यवस्थाएं, दिए निर्देश*

 *डीएम ने अफसरों संग लिया नामांकन स्थलों का जायजा, देखी व्यवस्थाएं, दिए निर्देश* लखीमपुर खीरी 29 जनवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु जनपद खीरी में अवस्थित सभी आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने अफसरों संग कलेक्ट्रेट स्थित सभी आठों नामांकन स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान डिप्टी डीईओ, एडीएम संजय सिंह, एडीओ/डिप्टी कलेक्टर अनुराग सिंह, डिप्टी कलेक्टर रेनू एवं इला प्रकाश मौजूद रही। डीएम ने सभी नामांकन स्थलों पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने सभी रिटर्निंग अफसरों को नामांकन प्रक्रिया को व्यवस्थित, सुचारु ढंग से कराने के निर्देश दिए। वही नामांकन प्रक्रिया के दौरान मा. भारत निर्वाचन आयोग से जारी दिशा-निर्देशों, नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।  *डीएम ने देखी बैरिकेडिंग, लिया जायजा* नामांकन स्थल देखने के बाद डीएम ने अफसरों संग कलेक्ट्रेट परिसर से अंबेडकर पार्क, लोहिया चौराहा, पुलिस लाइन होते हुए...

■■ *कोविड तीसरी लहर बुलेटिन* (01/01/2022 से) ■■ *लखीमपुर खीरी 29 जनवरी 2022 :* विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) लैब से कुल 1130 रिपोर्ट प्राप्त हुई। 178 पॉजिटिव व 952 नेगेटिव है। इसके अलावा 55 एंटीजेन ,01ट्रूनाट व अन्य लैब से 24 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस प्रकार आज कुल (178+55+01+24=258) पॉजिटिव केस प्राप्त हुए है।

 ■■ *कोविड  तीसरी लहर बुलेटिन* (01/01/2022 से) ■■ *लखीमपुर खीरी 29 जनवरी 2022 :* विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) लैब से कुल 1130 रिपोर्ट प्राप्त हुई।  178 पॉजिटिव व 952 नेगेटिव है। इसके अलावा 55 एंटीजेन ,01ट्रूनाट व अन्य लैब से 24 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस प्रकार आज कुल (178+55+01+24=258) पॉजिटिव केस प्राप्त हुए है। *अद्यतन जानकारी* कुल केस : 3636 रिकवरी : 2184 एक्टिव केस : 1447 *सैंपल विवरण* दैनिक : 2465 क्रमिक: 85700

पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारियों को किया गया प्रषिक्षित।

 पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारियों को किया गया प्रषिक्षित। निष्पक्षता से करायें चुनाव-डीएम कासगंज: विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये निर्वाचन हेतु नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण श्री गणेश इन्टर कालेज में प्रदान किया गया। जिसका आज जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा निरीक्षण किया गया।       जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस अवसर पर मतदान कर्मियों से कहा कि मतदान की बारीकियांे एवं भारत निर्वाचन आयोग के नियमों का भलीभांति अध्ययन कर लें। कहीं भी चूक नहीं होनी चाहिये। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वोटर पर्ची ही मतदाता की पहचान का दस्तावेज नहीं है। मतदाता को इस बार वोटर पर्ची के अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मतदाता पहचान के लिये आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा कार्ड सहित 12 विकल्पों में से कोई भी एक दस्तावेज साथ में जरूर लाना होगा। तभी वोट डाला जा सकता है। वोट डालने के लिये वोटर लिस्ट में नाम होना अनिवार्य है।       उन्होने...

बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा की ओर से जारी किया गया फोल्डर

    बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा की ओर से  मा. श्री नरेन्द्र मोदी जी, मा. श्री राजनाथ सिंह जी एवं सु.श्री.उमा भारती जी ने गत लोकसभा (2014) चुनाव में  क्या क्या झूठ बोला था उसका विस्तृत विवरण युक्त फोल्डर जारी कर वितरित किया गया।             फोल्डर में विस्तार से कहा गया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती जी ने भगवान राम को साक्षी मानकर एवं बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी को प्रोमिस कर वा बुन्देलखंड क्षेत्र की दलित जनता को गिफ्ट देने का कहकर हम बुंदेलियो से यह झूठा वादा किया था कि केंद्र में मोदी सरकार बनने के 3 साल के भीतर प्रथक बुन्देलखण्ड प्रान्त बनवा दिया जाएगा।          यह झूठा वचन उमा भर्ती ने  नरेन्द्र मोदी एवं राजनाथ सिंह के सामने दिया था। नरेन्द्र मोदी जी एवं राजनाथ सिंह जी ने भी कहा था कि सुश्री उमाभारती  द्वारा किये गये वादो को साकार किया जाएगा।           *मा.श्री नरेन्द्र मोदी जी, मा. श्री राजनाथ सिंह जी एव मा. सु.श्री. उमा भारती जी ने जिन शब्दों का प्रयो...