ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
जाम की बड़ी वजह बने ई रिक्शा, परिवाहन विभाग व नगर निगम ने बेतहाशा जारी किए परमिट से उत्पन्न हुई समस्या।
जाम की बड़ी वजह बने ई रिक्शा, परिवाहन विभाग व नगर निगम ने बेतहाशा जारी किए परमिट से उत्पन्न हुई समस्या। "करें कोई भरें कोई वाली" कहावत सही देखनी है तो लखनऊ पुलिस को जाम से निपटते देखें लखनऊ आज लखनऊ कमिश्नरेट थाना प्रभारी अमीनाबाद, सुनील कुमार आजाद ने अमीनाबाद मार्केट में पैदल गश्त किया। अमीनाबाद क्षेत्र लखनऊ का सबसे व्यस्त इलाका है यहां एक मिनट में जाम लग जाता हैं यहां तैनात पुलिसकर्मियों को जहां एक तरफ जाम से निपटना पड़ता है वहीं व्यापारियों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करने से जो स्थिति उत्पन्न होती है उससे निपटना पड़ता है। कुछ ऊंची पहुंच वाले अतिक्रमणकर्ताओं के कारण पुलिस कर्मियों को सख्ती का अंजाम भी भुगतना पड़ता हैं। आप देखते होंगे शहर भर में ई रिक्शा की भरमार हो गई है इनको चलाने वाले कहीं भी ट्रेनिंग नहीं लेते साथ ही नाबालिग बड़े पैमाने पर ई रिक्शा चला रहे हैं परिवहन विभाग व नगर निगम ने अपनी आय के चक्कर में बेतहाशा ई रिक्शा परमिट जारी कर दिए जिसके कारण राजधानी लखनऊ की सड़कों पर धड़ल्ले से ई रिक्शा चला रहे हैं और शहर को भयानक जाम रुपी दलदल में ढकेल देते हैं। ई रिक्शा चालक प...