जनहित सरकार की प्राथमिकता, शिकायतों का निपटारा संवेदनशीलता से करें डीसी समाधान शिविरों में प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध प्रस्तुत करें अधिकारी समाधान शिविर, सीएम विंडो एवं एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित मामलों की मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समीक्षा फरीदाबाद, 01 अगस्त हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ समाधान शिविर, सीएम विंडो तथा एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जिला उपायुक्त अपने-अपने जिलों में समाधान शिविरों, सीएम विंडो, जन-संवाद तथा एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी व संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी विभागों के प्रतिनिधि समाधान शिविरों में दर्ज शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें तथा उनकी वर्तमान स्थिति से संबंधित जानकारी समयबद्ध रूप से साझा करें।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायु...
नीतीश कुमार 9वीं बार बने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर मारी पलटी भाजपा का दामन थामा पटना। नीतीश कुमार ने आज फिर से राजनीतिक उलट फेर करते हुए एनडीए से गठबंधन करते हुए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नीतीश कुमार के साथ भाजपा के दो दिग्गज नेता सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इस दौरान जेपी नड्डा समेत भाजपा के और भी नेता मौजूद रहे। आज सुबह ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा और अपने और आरजेडी के साथ चल रही तनातनी को विराम लगाते हुए भाजपा के साथ जाने का निर्णय कर लिया था। उसके बाद उन्होंने कहा कि महागठबंधन के साथ रहना अब मुश्किल हो गया था। उन्होंने यह भी कहा कि आरजेडी हर काम का क्रेडिट ले रही थी। सरकारी नौकरी देने में सिर्फ अपना नाम ले रहे थे। वैसे तो आरजेडी और नीतीश कुमार के रिश्ते कुछ समय से खराब हो रहें थे पिछले कुछ दिनों से तह अटकलें लगाई जा रही थी कि नीतीश कुमार भाजपा नेताओं के सम्पर्क में हैं उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर जैसी प्रतिक्रिया दी थी उससे यह तय माना जा रहा था कि नीतीश कुमार...