संदेश

अक्टूबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लखनऊ कमिश्नरेट थाना गोमती नगर पुलिस टीम ने महिला, छै: महिलाओं को किया गिरफ्तार ई-रिक्शा में सवार होकर महिला सवारियों से बहकाकर लूटतीं थी जेवर और नगद रुपए।

चित्र
लखनऊ कमिश्नरेट थाना गोमती नगर पुलिस टीम ने महिला, छै: महिलाओं को किया गिरफ्तार ई-रिक्शा में सवार होकर महिला सवारियों से बहकाकर लूटतीं थी जेवर और नगद रुपए। अच्छा पहनावा पहनकर ये भीड़ भाड़ वाली मार्केटों में भी अपने ग्राहो को भेज कर टप्पे बाजी और हैपनोटाइट करके लूट लेती लोगो को , लेकिन कारनामा लूटपाट करना, लूट के कीमती जेवरात लखनऊ। ई-रिक्शा में सवारी बनकर महिलाओं से लूटपाट करने वाले लुटेरिन गैंग का गोमतीनगर पुलिस शुक्रवार को भंडाफोड़ किया है। अब पुलिस ने कई खुलासा किया, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में चोरनी महिलाएं नहीं दबोची गईं। राजधानी लखनऊ का शायद यह पहला बड़ा राजफाश है। इनमें एक भी पुरुष नहीं बल्कि आधा दर्जन महिलाएं हैं जो पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिले से आकर बेधड़क होकर लूटपाट करतीं थीं। पुलिस को इनके पास से तीन चेन, एक माला व 13000 रुपए की नकदी बरामद हुई है।महिला उपनिरीक्षक गुरू प्रीत कौर ने बताया कि उन्हें कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि महिलाओं का एक ऐसा गिरोह है जो पूर्वी जोन में ई-रिक्शा में सवारी बनकर बैठकर महिला सवारियों को अपने जाल में फंसाकर उनके जेवर लूट कर भाग निकलतीं हैं इस स...

अजय कश्यप की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में मचा कोहराम,बीकेटी पुलिस ने परिजनों को घटना स्थल की नहीं दी जानकारी

चित्र
अजय कश्यप की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में मचा कोहराम,बीकेटी पुलिस ने परिजनों को घटना स्थल की नहीं दी जानकारी लखनऊ। बीकेटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मलिहाबाद के बड़ी कसमंडी निवासी अजय कश्यप (28) पुत्र रामचन्द्र कश्यप की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अजय बीकेटी क्षेत्र में स्थित एक फाइबर कंपनी में कार्यरत थे। परिजनों के अनुसार अजय रोज़ सुबह लगभग 8 बजे काम के लिए घर से निकलते थे और शाम 7–8 बजे के बीच वापस लौट आते थे। लेकिन बीते गुरुवार को देर रात तक घर ना पहुँचने पर परिजन चिंतित हो उठे। इसी दौरान करीब 9 बजे गांव के प्रधान ने सूचना दी कि किसी ने अजय को रामसागर मिश्रा अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों के पहुंचने पर डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अजय की पहचान UP-32 EX-7484 नंबर की लाल रंग की होंडा स्प्लेंडर से की है जो पुलिस कस्टडी में है। परिजनों के अनुसार अजय का मोबाइल और पर्स अब तक नहीं मिला। परिजनों का कहना है कि अजय के कनपटी पर चोट का निशान था, जबकि शरीर पर अन्य कोई बड़ा बाहरी निशान नहीं दिखा। इससे परिवार को घटना संदिग्ध लग रही है...

लखनऊ कमिश्नरेट थाना कैसरबाग में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर एडीसीपी पश्चिमी द्वारा एसीपी कैसरबाग के साथ अपने कार्यालय के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को एकता, सद्भाव और राष्ट्र निर्माण के प्रति शपथ दिलाई गई।

चित्र
लखनऊ कमिश्नरेट थाना कैसरबाग में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर एडीसीपी पश्चिमी द्वारा एसीपी कैसरबाग के साथ अपने कार्यालय के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को एकता, सद्भाव और राष्ट्र निर्माण के प्रति शपथ दिलाई गई।

लखनऊ कमिश्नरेट नाका थाना क्षेत्र में द्वारा शुरू किया गया नये आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान 2.0 एक महत्वपूर्ण पहल है,

चित्र
लखनऊ कमिश्नरेट नाका थाना क्षेत्र में द्वारा शुरू किया गया नये आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान 2.0 एक महत्वपूर्ण पहल है,   जिसका उद्देश्य नागरिकों को नए कानूनों के बारे में जागरूक करना है। इस अभियान के तहत, स्कूलों, संस्थानों और मोहल्लों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज नाका थाना के चौकी बशीरतगंज अंतर्गत दुर्विजयगंज झंडे वाले चौराहे पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन वशीरतगंज चौकी इंचार्ज अजीत राय ,सब इंस्पेक्टर अमजद अली , चारबाग चौकी इंचार्ज विश्वजीत व अभिषेक त्रिपाठी और क्षेत्रीय पार्षद गिरीश गुप्ता के द्वारा किया गया  इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को नए कानूनों के बारे में जानकारी प्रदान करना और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है

शासन की नीतियों के अनुरूप छात्र हितों से संबंधित सभी योजनाएं लागू हो - प्राचार्य प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई

चित्र
शासन की नीतियों के अनुरूप छात्र हितों से संबंधित सभी योजनाएं लागू हो - प्राचार्य प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई   लखनऊ: स्थानीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज की प्राचार्य प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई ने आज एक भेंट में बताया कि महाविद्यालय में चलने वाले कंप्यूटर प्रोग्राम ग़ैर राजपत्रित अवकाशों में भी संचालित होते रहेंगे जिससे अधिकतम छात्राएं लाभान्वित हो सकें। प्राचार्य ने ये भी बताया कि उक्त अवकाशों में वो स्वयं भी उपस्थित रहेंगी तथा शासन की शीर्ष प्राथमिकता छात्रवृत्ति से संबंधित कार्यों का निष्पादन करेंगी इसके लिए छात्रवृत्ति समिति को भी निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि छात्राओं की सुविधा के लिए पुस्तकालय तथा वाचनालय भी खुले रहेंगे जहाँ छात्राएं पुस्तके प्राप्त कर सकती हैं। आज एक प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि ग्यारह माह पूर्व उन्हें निदेशालय द्वारा प्राचार्य का प्रभार सौंपा गया था उसके बाद से उनके द्वारा अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये गए। शासन निदेशालय तथा जिला एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से महाविद्यालय की भूमि पर विगत तीस वर्षों से चले आ रहे अति...

राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी में जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज की सक्रिय सहभागिता।

चित्र
  राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी में जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज की सक्रिय सहभागिता। प्रयागराज: राष्ट्रीय एकता दिवस एवं भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के पावन अवसर पर आज दिनांक 31 अक्टूबर, 2025 को रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज एवं जिला प्रशासन प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8:30 बजे पत्थर गिरजाघर से हुआ, जिसे मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल (आईएएस) एवं पुलिस आयुक्त जोगिंदर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त डॉ. अजय पाल शर्मा, एन. कोलांची, डीसीपी यातायात नीरज कुमार पांडे, डीसीपी नगर मनीष सा. डिल, अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्रा, पूर्व मण्डलायुक्त आर एस वर्मा, एसीपी सिविल लाइंस विद्युत गोयल, चंद्रप्रकाश मुख्य अग्नि शमन अधिकारी, सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल, विद्यार्थी एवं सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज की ओर से सचिव संतोष कुमार के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भी राष्ट्रीय ...

राज्य निदेशक ने केनरा बैंक ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान का किया निरीक्षण

चित्र
  राज्य निदेशक ने केनरा बैंक ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान का किया निरीक्षण जनपद संभल के विकासखंड बहजोई में केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान , संभल में SDR ने किया निरीक्षण आज केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान,में  RSETIs के राज्य निदेशक ने कल दिनांक 29-10-2025 को इन्वेस्टिगेशन विजिट किया.वर्तमान समय में RSETI संभल में टेलर वूमेन गारमेंट्स बेसिक ऑफ़ मार्केटिंग जस्ट प्रोडक्ट कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग के 3 प्रशिक्षण बैच चल रहे हैं।इस प्रकार सबसे पहले राज्य निदेशक त्रिभुवन सिंह गौरने RSETI के सभी कर्मचारियों से मुलाकात की और सभी प्रशिक्षण कार्यक्रमों और उनके रिकॉर्ड के बारे में जांच की इसके बाद राज्य निदेशक ने वर्तमान बैच के सभी प्रशिक्षुओं  से मुलाकात की  सभी प्रशिक्षुओं ने बड़े ही हर्ष से तालियों के साथ RSETI निदेशक का सवागत किया। इस अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षुओं, निदेशक महोदय, और ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर्स ने एकजुट होकर इस विशेष दिन को उत्साहपूर्वक मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ इसके उपरान्त  निदेशक...

किसानों के द्वारा बुकिंग किया हुआ ऑनलाइन बीज का आज हुआ वितरण

चित्र
  किसानों के द्वारा बुकिंग किया हुआ ऑनलाइन बीज का आज हुआ वितरण । जनपद संभल के विकासखंड गन्नौर में ऑनलाइन बुकिंग के द्वारा राजकीय बीज भंडार गुन्नौर मैंआजदिनांक30/10/2025को मटर चना तोबोया मसूर राई सरसो बीज की मिनी किट सामान्य बीज वितरण में गेहूं का बीज भी वितरण किया गया निशुल्क वितरण की गई मिनी किट मिलने के बाद किसानो को काफ़ी संख्या मैं ख़ुश देखा गया और रा क्र बीज भंडार इंचार्ज ओमबीर सिंह की लोग बहुत बड़ी प्रसंसा करते सुना गया की सभी को समय से कृषि बीज हम लोगो को उपलब्ध कराते है इस अबसर पर भडारण अधिकारी ओमवीर सिंह BTM मनोज ATM अजय नंदन ATM विनोद कुमार आदि सेकड़ो किसान उपस्थिति रहे।

लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद की चौकी पर नए कानून BNS जागरूकता अभियान 2.0का शुभारंभ

चित्र
लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद की चौकी पर नए कानून BNS जागरूकता अभियान 2.0का शुभारंभl लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद द्वारा शुरू किया ‘नये आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान 2.0’ कानून की जानकारी अब हर नागरिक तक जनता के बीच सरल भाषा में पहुंचाने की पहल, स्कूलों, संस्था नों और मोहल्लों में चलाया गया जागरूकता, लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद की चौकी नजीराबाद पर कार्यक्रम। वहीं उ0नि0 निरीक्षक गौरव कुमारी, उ0नि0 सूची सावंत, थाना प्रभारी सुनील कुमार आजाद, चौंकी प्रभारी शैलेन्द्र सैंगर हमराही दीपक सिंह, सैंट्रल बीट चौंकी प्रभारी उदय प्रताप, सिंह, भुपेंद्र सिंह , आशीष सोमवंशी मोलवीगज चौंकी प्रभारी,हमराही पवन, सतेन्द्र बाजपेई,विजय,कैशव मिश्रा,ऐसा साईं अवधैश कुमार चतुर्वेदी, ऋषि,और थाने की महिला मिशन शक्ति की महिला कांस्टेबल मौजूद रहीं।

लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद में चलाया गया महिला मिशन शक्ति अभियान

चित्र
लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद क्षेत्र में चलाया गया महिला मिशन शक्ति अभियान  आज दिनांक 30 अक्टूबर 2025 कमिश्नरेट लखनऊ के पश्चिम जोन अंतर्गत थाना अमीनाबाद में महिला सहायता एवं सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान महिला उपनिरीक्षक गौरव कुमारी, उपनिरीक्षक शुचि सावंत तथा महिला आरक्षी लवशी ने अपनी टीम के साथ अमीनाबाद क्षेत्र के मुमताज स्कूल में भ्रमण किया गया व अभियान के अंतर्गत उपस्थित महिलाओं, किशोरियों एवं छात्राओं को महिला सुरक्षा से संबंधित सरकारी हेल्पलाइन नंबरों  102, 108, 112, 1090, 181, 1930 इत्यादि  की विस्तृत जानकारी दी गई, ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे तुरंत पुलिस या संबंधित विभाग से सहायता प्राप्त कर सकें,कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को "मिशन शक्ति" अभियान के बारे में भी अवगत कराया गया, जो उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है। इसका उद्देश्य महिलाओं, किशोरियों और वरिष्ठ नागरिक महिलाओं को सुरक्षा, सहायता और अधिकारों के प्रति सजग बनाना है।साथ ही, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बच्चों को...