ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
मिर्जापुर कुशवाहा हीरो के लकी ड्रा के प्रथम विजेता रामनरेश को मिला चमचमाता हुआ मेस्ट्रो स्कूटर मिर्जापुर (शाहजहांपुर) कुशवाहा हीरो बाइक एजेंसी की ओर से दो माह में सर्वाधिक 750 हीरो बाइक बेंचने के लक्ष्य को पूरा करने पर निकाले गए लकी ड्रा में ग्राम अस्तौली निवासी रामनरेश पुत्र रामकिशन चमचमाते हुए मेस्ट्रो स्कूटर के प्रथम विजेता बने। सैकड़ों हीरो बाइक यूजर्स के बीच निकाले गए लकी ड्रा के विजेता को सभी दर्शकों ने करतल ध्वनि से बधाई दी कुशवाहा हीरो बाइक एजेंसी के स्वामी वीरेन्द्रपाल सिंह कुशवाहा और डायरेक्टर आकाश व आशीष कुशवाहा ने लकी ड्रा के प्रथम विजेता रामनरेश को चमचमाते हुए मेस्ट्रो स्कूटर की चाबी सौंपी। लकी ड्रा के दूसरे विजेता रहे ग्राम ठिंगरी (जलालाबाद) निवासी श्रीपाल को मिक्सर ग्राइंडर और तृतीय विजेता रहे जानकी प्रसाद निवासी ग्राम कुनिया शाहनजीरपुर को इलेक्ट्रिक इंडक्शन चूल्हा सौंपा इस अवसर पर हीरो एजेंसी स्वामी वीरेन्द्रपाल सिंह कुशवाहा ने कहा कि धनतेरस,दीपावली और भैयादूज के त्योहार पर दो हजार हीरो बाइक बेंचने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर जिले के ही न...