सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

मिर्जापुर कुशवाहा हीरो के लकी ड्रा के प्रथम विजेता रामनरेश को मिला चमचमाता हुआ मेस्ट्रो स्कूटर

मिर्जापुर कुशवाहा हीरो के लकी ड्रा के प्रथम विजेता रामनरेश को मिला चमचमाता हुआ मेस्ट्रो स्कूटर मिर्जापुर (शाहजहांपुर) कुशवाहा हीरो बाइक एजेंसी की ओर से दो माह में सर्वाधिक 750 हीरो बाइक बेंचने के लक्ष्य को पूरा करने पर निकाले गए लकी ड्रा में ग्राम अस्तौली निवासी रामनरेश पुत्र रामकिशन चमचमाते हुए मेस्ट्रो स्कूटर के प्रथम विजेता बने। सैकड़ों हीरो बाइक यूजर्स के बीच निकाले गए लकी ड्रा के विजेता को सभी दर्शकों ने करतल ध्वनि से बधाई दी कुशवाहा हीरो बाइक एजेंसी के स्वामी वीरेन्द्रपाल सिंह कुशवाहा और डायरेक्टर आकाश व आशीष कुशवाहा ने लकी ड्रा के प्रथम विजेता रामनरेश को चमचमाते हुए मेस्ट्रो स्कूटर की चाबी सौंपी। लकी ड्रा के दूसरे विजेता रहे  ग्राम  ठिंगरी (जलालाबाद) निवासी श्रीपाल को मिक्सर ग्राइंडर और तृतीय विजेता रहे जानकी प्रसाद निवासी ग्राम कुनिया शाहनजीरपुर को इलेक्ट्रिक इंडक्शन चूल्हा सौंपा इस अवसर पर हीरो एजेंसी स्वामी वीरेन्द्रपाल सिंह कुशवाहा ने कहा कि धनतेरस,दीपावली और भैयादूज के त्योहार पर दो हजार हीरो बाइक बेंचने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर जिले के ही न...

कस्बा जूनावई में किया गया निशुल्क नेत्र परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया

कस्बा जूनावई में किया गया निशुल्क नेत्र परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया  वही श्री श्याम आई केयर सेंटर की सौजन्य से जनता इंटर कॉलेज जूनावई संभल में निशुल्क आंखों की जांच हेतु कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने अपनी आंखों की समस्याओं को लेकर इस कैंप में भाग लिया और आंखों से संबंधित जांच कराई लगभग 125 लोगों ने नेत्र जांच परीक्षण कराया जिसमें आंखों की जांच के दौरान लगभग 35 मोतियाबिंद,ऑपरेशन के मरीज भी शामिल रहे। यह परीक्षण गंगा ज्योति आई हॉस्पिटल सब्जी मंडी बीसलपुर रोड बरेली के नेतृत्व में डॉक्टरों द्वारा किया गया डॉ,अमित राठौर M.B.B.S.D.O नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन,डॉ वेदपाल गंगवार, नेत्र परीक्षण अधिकारी, डॉ, एमपी सिंह नेत्र परीक्षण अधिकारी, डॉ कुलदीप शर्मा मैनेजर  आयोजक्कर्ता श्री श्याम आई केयर सेंटर जूनावई डॉ,Opt प्रिंस कुमार।

सुलह समझौता केंद्र के माध्यम से सुलझाए गए पति पत्नी के विवाद

सुलह समझौता केंद्र के माध्यम से सुलझाए गए पति पत्नी के विवाद 13.09.2025 को  पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सम्बल  कृष्ण कुमार  व अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिण)  अनुकृति शर्मा की देखरेख में चलाए गए पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक मीटिंग थानाध्यक्ष  पुलिस परामर्श केंद्र डॉ रुकमपाल सिंह की देखरेख में पुलिस लाइन बहजोई में संपन्न हुई।  जिसमें पति-पत्नी के मध्य जो भी आपसी विवादों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण करने का प्रयास काउंसलर द्वारा किया गया जहां कुल 108 पत्रावली सुनकर 32 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया तथा 15 परिवारो  को आपस में  मिलाया गया तथा 13 पत्रावलियों को न्यायालय में विचाराधीन होने अथवा आवेदक द्वारा बल न देने के कारण बंद करने की संतुति की गई। एवं 4 पत्रावली में विधिक कार्यवाही करने की संतुति की गई।इस अवसर पर   काउंसलर बबीता शर्मा, श्वेता गुप्ता सीमा आर्य कंचन महेश्वरी, संगीता भार्गव, पूनम अरोरा तथा कांस्टेबल शहजाद मलिक, LHC रश्मि गहलोत,  LC ज्योति  आदि लोग उपस्थित रहे ।

बेलरायां में ऐतिहासिक महापंचायत, ग्रेट लाइन की मांग को लेकर उमड़ा जनसैलाब

बेलरायां में ऐतिहासिक महापंचायत, ग्रेट लाइन की मांग को लेकर उमड़ा जनसैलाब लखीमपुर खीरी।बेलरायां क्षेत्र के गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रांगण में रविवार को एक भव्य महापंचायत का आयोजन हुआ, जिसमें बेलरायां, कुसाही, लालपुर, भैरमपुर, तकिया, पूर्व हरबाकस पुरवा सहित पूरे इलाके के हजारों ग्रामीणों ने भाग लेकर अभूतपूर्व एकजुटता दिखाई।महापंचायत में मैलानी पलिया दुधवाबेलरायां टिकुलिया नानपारा मार्ग पर ग्रेट लाइन बिछाने की पुरज़ोर मांग उठी। लोगों ने कहा कि यह ग्रेट लाइन क्षेत्र के विकास, सुगम यातायात और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बेहद ज़रूरी है। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि इस सुविधा से स्थानीय व्यापार और रोजगार के अवसरों में भी बड़ा विस्तार होगा जनसैलाब के बीच वक्ताओं ने कहा कि बेलरायां और आसपास के गांवों ने हमेशा विकास की राह दिखाई है, अब समय आ गया है कि सरकार उनकी आवाज़ सुने और ग्रेट लाइन की स्वीकृति देकर क्षेत्र की प्रगति का मार्ग प्रशस्त करे।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनता ने हाथ उठाकर और नारे लगाकर इस मांग का समर्थन किया। यह महापंचायत क्षेत्रीय विकास और परिवहन सुधार के लिए अब तक के सबसे ...

लखनऊ ऑनलाइन साइबर फ्रॉड करने वाला शातिर आरोपी अरेस्ट।

लखनऊ ऑनलाइन साइबर फ्रॉड करने वाला शातिर आरोपी अरेस्ट। वादी मुकदमा की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर की कार्यवाही वादी के अकाउंट से आरोपी ने 60 हजार रुपए की ठगी की थी पुलिस ने अकाउंट को कराया फ्रीज, आरोपी के अकाउंट में फ्रॉड की रकम हुई होल्ड गिरफ्त में आया आरोपी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लेता था उनके ज़रूरी दस्तावेज़। आधार,पैन, बैंक में अटैच मोबाइल नंबर के जरिए कर लेता था अकाउंट हैक अकाउंट हैक कर आरोपी द्वारा किया जाता था साइबर फ्रॉड पकड़े गए आरोपी की मो० मोनीश निवासी थाना महमूदाबाद जिला सीतापुर के रूप में हुई पहचानSHO नाका श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को अरेस्ट कर भेजा सलाखों के पीछे
लखनऊ कमिश्नरेट माल पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर चोर / अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार  2960/- रुपये बरामद  11.09.2025 को वादी श्री विक्की जायसवाल (देशी शराब ठेका संचालक कस्बा माल स्थित रामनगर) पुत्र प्रेम प्रकाश जायसवाल नि० ग्राम पूरनपुर जनपद पीलीभीत उपस्थित थाना आकर बाबत दिनांक 10.09.2025 की रात्रि वादी की कस्बा माल स्थित रामनगर देशी शराब की दुकान की खिड़की तोड़कर दुकान के अन्दर रखे 5300/-रुपये चोरी करने व लगभग 25 पौवा देशी शराब उठा ले जाने के सम्बन्ध में थाना माल में मु०अ०सं० 243/25 धारा 305 बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया उ0 नि० रजनीशकान्त भारती, उ0नि0 हरिओम सिंह मय हमराही कर्मचारीगण के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध /व्यक्ति वाहन में मसीढा हमीर पुलिया पर मामूर थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि रामनगर ठेके से देशी पौव्वा चुराने वाला व्यक्ति वीरपुर पुलिया पर कही जाने की फिराक में खड़ा है इस पर हम पुलिस वाले वीरपुर पुलिया पर पहुंचकर उस व्यक्ति को घेरघार कर पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम मुकेश कश्यप पुत्र छुटक्के कश...

लखनऊ कमिश्नरेट थाना-महिगवांग्राम शिवराजपुर में हुई मारपीट के आरोप में वांछित 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

लखनऊ कमिश्नरेट थाना-महिगवांग्राम शिवराजपुर में हुई मारपीट के आरोप में वांछित 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार। थाना महिगवां पुलिस की कार्यवाही।20.08.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम शिवराजपुर में पुराने विवाद के चलते मारपीट हो रही है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस बल ग्राम शिवराजपुर पहुंचा तथा पाया कि प्रथम पक्ष के सन्दीप पुत्र लालता निवासी शिवराजपुर थाना महिगंवा लखनऊ घायल अवस्था में जमीन पर पडा हैं जिसके सिर में काफी चोट है तथा हालत काफी गम्भीर है। पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुये पुलिस वाहन से पीडित को रामसागर मिश्र 100 शैय्या अस्पताल बीकेटी लखनऊ ले जाया गया जहां से पडित को केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया था उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध में पीडित पक्ष संदीप की माता वादिनी मुकदमा श्रीमती बिट्टो पत्नी लालता प्रसाद निवासी शिवराजपुर थाना महिगंवा लखनऊ द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 106/2025 धारा.191(2)/126(2)/115(2)/352/109(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया। 11.09.2025 को विवेचक श्री शशांक शुक्ला मय पुलिस बल के वांछित अभियुक्त की पतारसी सुरागरसी में भिठौली चौराहा थाना क्षेत्...