जनहित सरकार की प्राथमिकता, शिकायतों का निपटारा संवेदनशीलता से करें डीसी समाधान शिविरों में प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध प्रस्तुत करें अधिकारी समाधान शिविर, सीएम विंडो एवं एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित मामलों की मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समीक्षा फरीदाबाद, 01 अगस्त हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ समाधान शिविर, सीएम विंडो तथा एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जिला उपायुक्त अपने-अपने जिलों में समाधान शिविरों, सीएम विंडो, जन-संवाद तथा एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी व संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी विभागों के प्रतिनिधि समाधान शिविरों में दर्ज शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें तथा उनकी वर्तमान स्थिति से संबंधित जानकारी समयबद्ध रूप से साझा करें।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायु...
यूपी बोर्ड ने स्क्रूटनी को लेकर जारी किए दिशा निर्देश लखनऊ 12 जुलाई तक स्क्रूटनी के लिए भरे जा सकेंगे फार्म, यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम किया है जारी साथ ही स्क्रूटनी फार्म भरने की अंतिम तिथि भी घोषित की है। जो परीक्षार्थी अंक को लेकर असंतुष्ट होने पर स्क्रूटनी कराना चाहते हैैं। वह 12 जुलाई तक स्क्रूटनी फार्म भर सकते हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के स्क्रूटनी का आवेदन आनलाइन लिया जाएगा। बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर आनलाइन आवेदन स्वीकार किया जाएगा। वेबसाइट पर आवेदन पत्र जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी प्रति प्रश्नपत्र की दर से पांच सौ रुपये फीस जमा कर आवेदन कर सकेंगे। यह शुल्क चालान के माध्यम से राजकीय कोषागार में जमा करना होगा। चालान जमा करने के बाद आनलाइन भरे गए फार्म का प्रिंट लेकर उसे रजिस्टर्ड डाक से संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में 12 जुलाई तक जमा करना होगा। बिना आनलाइन फार्म भरे अगर सीधे अथवा डाक के माध्यम से क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन करेंगे तो वह स्वीकार नहीं किया जाएगा। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने दी जानका...