सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यूपी बोर्ड ने स्क्रूटनी को लेकर जारी किए दिशा निर्देश

  यूपी बोर्ड ने स्क्रूटनी को लेकर जारी किए दिशा निर्देश लखनऊ 12 जुलाई तक स्क्रूटनी के लिए भरे जा सकेंगे फार्म, यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम किया है जारी साथ ही स्क्रूटनी फार्म भरने की अंतिम तिथि भी घोषित की है। जो परीक्षार्थी अंक को लेकर असंतुष्ट होने पर स्क्रूटनी कराना चाहते हैैं।  वह 12 जुलाई तक स्क्रूटनी फार्म भर सकते हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के स्क्रूटनी का आवेदन आनलाइन लिया जाएगा। बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर आनलाइन आवेदन स्वीकार किया जाएगा। वेबसाइट पर आवेदन पत्र जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी प्रति प्रश्नपत्र की दर से पांच सौ रुपये फीस जमा कर आवेदन कर सकेंगे। यह शुल्क चालान के माध्यम से राजकीय कोषागार में जमा करना होगा। चालान जमा करने के बाद आनलाइन भरे गए फार्म का प्रिंट लेकर उसे रजिस्टर्ड डाक से संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में 12 जुलाई तक जमा करना होगा। बिना आनलाइन फार्म भरे अगर सीधे अथवा डाक के माध्यम से क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन करेंगे तो वह स्वीकार नहीं किया जाएगा। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने दी जानका...

किशोर न्याय (बालकों की देखरेख व संरक्षण) अधिनियम 2015 के संबंध में प्रशिक्षण देने हेतु पुलिस लाइन स्थित आरटीसी सभागार में गोष्ठी/कार्यशाला का किया गया आयोजन।

किशोर न्याय (बालकों की देखरेख व संरक्षण) अधिनियम 2015 के संबंध में प्रशिक्षण देने हेतु पुलिस लाइन स्थित आरटीसी सभागार में  गोष्ठी/कार्यशाला का किया गया आयोजन। ================================ श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र0 लखनऊ के पत्र संख्या: म0स0प्र0/डी0जी0/व-59/2021 दिनांकित 13.08.2021 के अनुक्रम में दिए गए आदेशों/निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 29.06.2022 को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में  किशोर न्याय (बालकों की देख-रेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 की जानकारी विषयक एक गोष्ठी/कार्यशाला आयोजित की गई।  उक्त गोष्ठी/कार्यशाला में श्री अशोक कुमार विधि परीक्षा अधिकारी , श्री अरुण कुमार सिंह सहायक अभियोजन अधिकारी (अभियोजन विभाग), श्री जय प्रकाश शर्मा न्यायपीठ बाल कल्याण समिति सदस्य CWC बुलंदशहर,  सदस्य, श्रीमती रूबी वन स्टॉप सेंटर मैनेजर एवं श्री केशव शर्मा जिला समन्वयक चाइल्ड लाइन-1098 , dr.बिरेन कुमार किशोर न्याय बोर्ड,   निरीक्षक श्री प्रभात कुमार प्रभारी ए0एच0टी0यू0 एवं जनपद के प्रत्येक थाने से एक /उपनिरीक्षक,  एक आ...

बुलंदशहर में तालाब से अवैध कब्जा हटाने पहुंची टीम के साथ मारपीट

बुलंदशहर में तालाब से अवैध कब्जा हटाने पहुंची टीम के साथ मारपीट दबंग ने अवैध अतिक्रमण हटा रही पॉपलेन के चालक के साथ की जमकर मारपीट तोड़े शीशे  सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर दबंग ने रोकी पॉपलेन एसडीएम के आदेश पर सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों पर एफआईआर दर्ज मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल स्याना तहसील के गांव खरकाली का बताया जा रहा है वायरल वीडियो

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर अंतुल तेवतिया की एक और बड़ी पहल, जिला पंचायत द्वारा कराया जाएगा 110 करोड़ रुपए की लागत से भव्य डिजिटल एग्रीकल्चर लैब का निर्माण

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर अंतुल तेवतिया की एक और बड़ी पहल,  जिला पंचायत द्वारा कराया जाएगा 110 करोड़ रुपए की लागत से भव्य डिजिटल एग्रीकल्चर लैब का निर्माण जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर अंतुल तेवतिया ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया--ऑस्ट्रेलिया और भारत के संयुक्त सहयोग से जिले बुलंदशहर में एग्रीकल्चर डिजिटल लेब का किया जाएगा निर्माण। लैब की आधुनिक टेक्नोलॉजी के माध्यम से पेड़ पौधों के रोग इंसेक्ट और पेस्ट का आसानी से पता लगाया जा सकेगा। लैब की आधुनिक टेक्नोलॉजी के माध्यम से स्कैनिंग करके फसल की बीमारियों का पहले से ही पता लगाया जा सकेगा जिससे किसानों को फसल की क्षति बचाने के साथ-साथ रोजगार मिलने के भी अवसर प्रदान होंगे। जिला पंचायत सभागार में ऑस्ट्रेलिया से आए वैज्ञानिक मि मैक द्वारा एग्रीकल्चर डिजिटल लैब डेमो भी करके किसानों को दिखाया और समझाया गया।

टेलर के हत्यारों का सिर कलम करने वाले को मिलेगा एक करोड़ का इनाम : राजेश अवस्थी

टेलर के हत्यारों का सिर कलम करने वाले को मिलेगा एक करोड़ का इनाम : राजेश अवस्थी  --- उदयपुर के टेलर की हत्या के विरोध मे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने किया प्रदर्शन, फूंका पुतला शाहजहांपुर। राजस्थान के उदयपुर में टेलर की निर्मम हत्या की घटना को अंजाम देने वाले हत्यारों का सिर कलम करने वाले को एक करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजेश अवस्थी ने की है। राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या करने वाले जिहादियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर बुधवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर पुतला दहन किया। हिन्दू संगठनो ने टेलर कन्हैया के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए जाने के साथ साथ 2 करोड रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग राजस्थान सरकार से की है। साथ ही वहां की प्रदेश सरकार से इस्तीफा देने की भी मांग की है। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस्लामिक जिहाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। और उदयपुर के जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्यारों का सर कलम करके लाने बाले को 1 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा व...

कर्मयोगी डॉ सूरज प्रकाश असहायों के अंधेरे जीवनपथ के प्रकाश पुंज थे .........पी.पी.सिंह

  कर्मयोगी डॉ सूरज प्रकाश असहायों के अंधेरे जीवनपथ के प्रकाश पुंज थे     .........पी.पी.सिंह भारत विकास परिषद डिबाई (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) शाखा द्वारा भारत विकास परिषद के संस्थापक स्वर्गीय डॉ सूरज प्रकाश के जयंती सप्ताह पर एक प्रार्थना सभा एवं भंडारे का आयोजन डिबाई-बुलंदशहर राजमार्ग पर स्थिति श्री सत्य साईं मंदिर के प्रांगण में किया। दीप आरती और  प्रार्थना सभा के आयोजन के उपरांत विभिन्न वक्ताओं ने डॉक्टर सूरज प्रकाश के व्यक्तित्व, कृतित्व व जीवन पर प्रकाश डाला।      इस अवसर पर भारत विकास परिषद की प्रांतीय परिषद के वनवासी सहायता संयोजक पी.पी. सिंह ने कहा डॉ सूरज प्रकाश का व्यक्तित्व उनके नाम के अनुरूप ही उनके कार्य को इंगित करता है। डॉ सूरज प्रकाश एक ऐसे कर्मयोगी थे, जो असंख्य दीन-दुखियों और जरूरतमंदों के अंधेरे जीवन में प्रकाश पुंज बनकर उभरे। शाखा अध्यक्ष गिरीश गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि डॉ सूरज प्रकाश जी आर्य समाज की पृष्ठभूमि से विभाजन के समय पाकिस्तान से भारत आए और उन्होंने उस विभाजन की त्रासदी को अपनी आंखों से देखा था। यही कारण है कि वे आर्य समाज की ...

7 लावारिस वाहनों की थाना बीबीनगर परिसर में करायी गयी नीलामी।

7 लावारिस वाहनों की थाना बीबीनगर परिसर में करायी गयी नीलामी। आज दिनांक 29.06.2022 को थानाध्यक्ष बीबीनगर द्वारा उपजिलाधिकारी स्याना एवं क्षेत्राधिकारी स्याना की अध्यक्षता में थाना बीबीनगर पर दाखिल 07 लावारिस वाहनों (06 दुपहिया व एक चार पहिया वाहन) की नीलामी की प्रक्रिया की गयी। नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण करते हेतु विभिन्न स्थानों से 53 कबाडी उपस्थित हुए जिसमें से बोली के दौरान सभी 07 लावारिस वाहनों की नीलामी श्री इरशाद पुत्र आसिक अली निवासी पट्टी हरनामसिंह थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर द्वारा सर्वाधिक बोली 91,000 रूपये लगायी गयी जो नीलामी उनके पक्ष में छोड़ी गयी।

कारागार बुलंदशहर में बंदियों सद्विचार, अपराध मुक्तिबोध, ईश्वरीय आस्था व नशामुक्ति पखवाड़े के तहत नशामुक्ति पर व्याख्यान व बच्चों द्वारा लघु नाटिकाओं द्वारा नशे के कुप्रभाव व नशा छोड़ने के उपाय बताए गए

  आज कारागार बुलंदशहर में बंदियों सद्विचार, अपराध मुक्तिबोध, ईश्वरीय आस्था व नशामुक्ति पखवाड़े के तहत नशामुक्ति पर व्याख्यान व बच्चों द्वारा  लघु नाटिकाओं द्वारा नशे के कुप्रभाव व नशा छोड़ने के उपाय बताए गए।  ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, पटेल नगर, नई दिल्ली व बुलंदशहर सेंटर के सौजन्य से आयोजित एक भव्य आयोजन में बहन व भाइयों द्वारा महिला व पुरुष बंदियों को बुरी आदत छोडने, ईश्वरीय आस्था बढ़ाने, अपराध छोड़कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने का आवाह्न किया।  नई दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से आए बच्चों द्वारा आकर्षक पोशाकों के साथ मंच पर स्वागत नृत्य, जैसी करनी वैसी भरनी, नशा मुक्त भारत आदि नाटक प्रस्तुत किए। जिनसे बंदी व कर्मचारी भावविभोर होकर देखते रहे। बाद में नशा मुक्ति का संकल्प भी दिलाया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बुलंदशहर श्रीमती सुमन तिवारी द्वारा किया गया। वक्ताओं के रूप में ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहन व भाइयों के अतिरिक्त कई कालेजों के प्रधानाचार्य व बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे।

मिर्जापुर मानवाधिकार टीम के द्वारा पशुओं के देखरेख के साथ साथ भूसा का प्रबन्ध किया गया

  मिर्जापुर मानवाधिकार टीम के द्वारा पशुओं के देखरेख के साथ साथ भूसा का प्रबन्ध किया गया *मोहनपुर मिर्जापुर* आज जनपद मिर्जापुर क्षेत्र के अन्तर्गत पहाड़ी ब्लॉक के मोहनपुर गाँव में स्थित बाडे का औचक निरीक्षण मानवाधिकार टीम के द्वारा किया गया पशुओं की व्यवस्था एवं देखरेख देखने के पश्चात मानवाधिकार टीम एवं जिलाध्यक्ष के निर्देशन में पशुओं को खिलाने के लिए भूसा की व्यवस्था कर दान कराया गया जिसमे मानवाधिकार जिला अध्यक्ष मधुकर मिश्रा व्दारा  गौशाला में भूसा दान का कार्यक्रम किया गया मौके पर मानवाधिकार टीम के साथ जिला अध्यक्ष मधुकर मिश्रा और जिला मंत्री अभय गुप्ता, जिला मंत्री आकाश जायसवाल, आईटी सेल अभिनव पाण्डेय, प्रथम साहु,अरविंद,राहुल,लव सिहं,रामनरेश,डा० कमलेश  एवं मानवाधिकार जिला मीडिया प्रभारी मनीष पाण्डेय आदि पदाधिकारियों के उपस्थिति में कार्यक्रम कराया गया

सिंगल यूज़ प्लास्टिक के जन-जागरूकता कार्यक्रम के तहत कई जगह महाशपथ समारोह का किया गया आयोजन

  सिंगल यूज़ प्लास्टिक के जन-जागरूकता कार्यक्रम के तहत कई जगह महाशपथ समारोह का किया गया आयोजन ◆ *अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने विद्यालयों,स्थानीय लोगो,पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सिंगल प्लास्टिक यूज़ न करने और बहिष्कार करने की दिलायी शपथ* ◆ *नटवा अंडरब्रिज में जलजमाव को देखते हुये एक और सेक्शन मशीन लगाने का दिया निर्देश* ◆ *अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के निर्देश पर एक जुलाई को पालिका कार्यालय में चलेगा विशेष सफाई अभियान,अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने पटल की पत्रावलियों को सुसंगीत करने का निर्देश* *जनपद मिर्जापुर* *मीरजापुर*। अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने शासन के दिशा निर्देश पर सिंगल प्लास्टिक यूज़ के खिलाफ कई स्थानों पर सिंगल प्लास्टिक यूज़ न करने एवं बहिष्कार करने की महाशपथ दिलायी।बता दे शासन ने प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ 29 जून से 3 जुलाई तक विभिन्न जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है।इसी आदेश के क्रम में अधिशासी अधिकारी ने रामचंद्र शुक्ल पार्क सहित अन्य पार्को में,पालिका के प्रधान कार्यालय,जलकल कार्यालय,सेंट मैरी स्कूल,वर्धमान स्कूल एवं अन्य विद्यालयों में ...

बदायूं हाईटेंशन लाइन गिरने सेआधा दर्जन आवारा गायों की मौत

बदायूं हाईटेंशन लाइन गिरने सेआधा दर्जन आवारा गायों की मौत    वी/ओ -जनपद बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के सिसौली गांव में हाईटेंशन लाइन के गिरने से लगभग आधा दर्जन गायों की मौत हो गई विजली विभाग का कोई अधिकारी देखने नहीं पहुॅचा । लगातार बिजली विभाग के उदासीनता के चलते घटनाएं बड़ती जा रही हैं । हम आपको बता दें कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते लगातार घटनाएं हो रही हैं लेकि न बिजली विभाग में कोई सुधार नहीं हो रहा है वही आज बिसौली कोतवाली क्षेत्र के सिचौली गांव में हाईटेंशन लाइन टूट कर नीचे गिर गई जिससे लगभग आधा दर्जन  गाय हाईटेंशन लाइन के चपेट में आ गयीं और सभी गायों की मौके पर ही मौत हो गई । ग्रामीणो का आरोप है कि विजली विभाग के जेई से कई वार जर्ज़र लाइन  ठीक कराने की शिकायत की गयी थी लेकिन लाइन ठीक नहीं कराई गई उन्होंने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि जेई ने लाइन ठीक कराने के नाम पर 6000 हजार रुपये की माँग की थी न देने पर लाइन ठीक नहीं करायी गयी है । आज खेत मे लाइन टूट कर गिर गयी जिससे गायों की मौके पर ही मौत हो गई सूचना देने के बाद भी अभी तक कोई  अधिकारी  घ...

नारायण सेवा ट्रस्ट ने जिला कारागार बिजनौर में वितरण की सामग्री

  नारायण सेवा ट्रस्ट ने जिला कारागार बिजनौर में वितरण की सामग्री बिजनौर  जिला बिजनौर मे प्रभारी जेल अधीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा जिला जेल बिजनौर की कायापलट कर बंदियों के उत्थान के लिए कुछ ना कुछ बेहतर और अलग करने मे दिन रात लगे रहते हैं और उनकी यह मेहनत रंग भी ला रही है इसी लिए जिला बिजनौर की जेल अपने कामो को लेकर जानी जाती है प्रभारी जेल अधीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने एक और सराहनीय कदम उठाते हुए महिला बन्दियों के लिए एक ट्रस्ट के मध्यम से जेल में कार्यक्रम आयोजित किया श्री नारायण सेवा ट्रस्ट यूनिट बिजनौर के सौजन्य से अध्यक्ष उषा भटनागर के नेतृत्व में जिला सचिव दीपक आक्रांत सदस्य साधना रस्तोगी पूनम भटनागर के द्वारा जिला कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों को नैतिक एवं मानसिक विकास हेतु बंदियों के जीवन में परिवर्तन लाने वाले अनेक उदाहरण प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम के मुख्य आयोजक ने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में धैर्य का परिचय देना चाहिए परिस्थिति चाहे किसी भी हो श्री नारायण सेवा ट्रस्ट द्वारा महिला बंदियो को नहाने का साबुन शैम्पू तेल बिस्किट चिप्स बिंदी एवम चप्पल आदि प्...

*पीलीभीत के ब्लॉक विलसण्डा क्षेत्र के गाँव जैपालपुर में युवक ने की आत्महत्या*

 *पीलीभीत के ब्लॉक विलसण्डा क्षेत्र के गाँव जैपालपुर में युवक ने की आत्महत्या*   *संपादक जितेंद्र कुमार कश्यप के साथ जिला संवाददाता रजनीश दीक्षित के साथ जिला प्रभारी सुमित कुमार शर्मा के साथ कैमरा  नितिन कुमार शंखधार* ब्लॉक विलसण्डा क्षेत्र के गाँव जैपालपुर में अपनी ससुराल में रहने वाले युवक जगेंद्र कुशवाहा (50) पुत्र रामलाल ने शराब के नशे में कीटनाशक दावाई पी ली जिससे उसकी मृत्यु हो गई मृतक जगेंद्र कुशवाहा के बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है पत्नी गुड्डी देवी  पुत्र हेमराज (25) छोटा पुत्र प्रेमराज (20) पुत्री मीना करीब 16  बर्ष की है  मृतक जगेंद्र कुशवाहा के मरने के बाद उनके भाईयों ने लगाया बच्चों पर झूठा आरोप जगेंद्र कुशवाहा शाहजहांपुर जिले के वण्डा क्षेत्र के गाँव धर्मगंदापुर रहने वाले थे वो अपनी ससुराल पीलीभीत के ब्लॉक विलसण्डा क्षेत्र के गाँव जैपालपुर में अपने परिवार के साथ रहता था।

जिलाधिकारी ने भारतीय किसान यूनियन असली के पदाधिकारियों के साथ की बैठक. धरना प्रदर्शन जारी

जिलाधिकारी ने भारतीय किसान यूनियन असली के पदाधिकारियों के साथ की बैठक संभल बहजोई। (राष्ट्र नमन समाचार पत्र)  कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी  मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र की अध्यक्षता में किसानों की समस्या को लेकर किसान यूनियन अराजनैतिक असली के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें किसान यूनियन के सदस्यों द्वारा किसानों से जुड़ी हुई प्रमुख समस्याओं को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा। जिसमें सर्वप्रथम आवारा पशु एवं जंगली जानवरों को संरक्षित किए जाने हेतु जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिस पर जिलाधिकारी ने किसान यूनियन के सदस्यों को समिति बनाकर पशुओं को संरक्षित करने के लिए अपील की। जिसमें जिलाधिकारी ने कहां की पशुओं को सेवा भाव से संरक्षित करें एवं प्रशासन द्वारा पशुओं के रखरखाव के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। जिस पर किसान यूनियन के सदस्यों द्वारा सहमति व्यक्त की गई। किसान यूनियन के सदस्यों ने कहा कि भू माफियाओं से अवैध कब्जे हटवाए जाएं। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित किया यथाशीघ्र अवैध भू माफियाओं से कब्जा हटवा कर भूमि कब्जा मुक्त...

सदभावना मंच के प्रदेश संगठन मंत्री चौधरी मुकर्रम ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी से की मुलाकात

  सदभावना मंच के प्रदेश संगठन मंत्री चौधरी मुकर्रम ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी से की मुलाकात गाज़ियाबाद उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद और युवाओ की दिलों की धड़कन भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार मनोज तिवारी जी से मुलाक़ात की और उनके आवास पर पहुंचे भारतीय सदभावना मंच के प्रदेश संगठन मंत्री चौधरी मुकर्रम ने मुलाक़ात की सांसद मनोज तिवारी ने देश के हालात को देखते हुऐ कहा कि हम सबको भाई चारा कायम रखना चाहिए नफरत को खतम करके प्यार मोहब्बत अमन चैन बरकार रखना चाहिए

पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर ने सभी थाना क्षेत्र में प्रतिदिन फ्लैग मार्च व शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

  जनपद बुलंदशहर में शांति-व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी थानाक्षेत्रों में प्रतिदिन फ्लैग मार्च करने, अभिसूचना तंत्र को सक्रिय करने एवं सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर सतर्क निगरानी रखने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर

विकलांग सेवा समिति की बैठक का आयोजन

विकलांग सेवा समिति की बैठक का आयोजन संभल असमोली। कार्यालय पर  एक बैठक कर विकास विकलांग सेवा समिति के अध्यक्ष आस मोहम्मद में सभी प्रदेश के मुस्लिम समाज के लोगों से  एक अपील की और कहा आने वाला ईद उल अजहा एवं बकरा ईद पर खुले मैं यह प्रतिबंध पशुओं  की कुर्बानी बिल्कुल ना करें मुस्लिम समुदाय को चाहिए कि सार्वजनिक स्थानों पर गली मोहल्लो एवं मुख्य मार्ग सड़कों चौराहों पर जानवरों की कुर्बानी ना करें इसके अलावा किसभी प्रतिबंध जानवर को काटने की इजाजत भारत सरकार या राज्य सरकार नहीं देती तो उस जानवर की कुर्बानी ना करें क्योंकि इस्लाम धर्म मैं प्रतिबंध पशु की कुर्बानी अमान्य है कोई भी त्यौहार हो किसी भी मजहब का हो सबका मकसद  आपसी भाईचारा  मेलजोल मोहब्बत एकता का पैगाम देना होता है किसी दूसरे धर्म या जाति के लोगों को हमारे किसी भी काम से किसी तरह की किसी को भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए कुर्बानी का जानवर किसी भी तरह का निरोगी नहीं तो बल्कि स्वस्थ जानवर और खूबसूरत  होना चाहिए इस ईद पर जानवरों की कुर्बानी के साथ नफरत झूठ बोलना या जलना बुराइयों का खात्मा करना है अल्लाह तबारक ताला...

वाटर पार्क संचालक पर पत्रकारों से मारपीट करने का आरोप

 वाटर पार्क संचालक पर पत्रकारों से मारपीट करने का आरोप खुटार-शाहजहांपुर। खुटार के एक वाटर पार्क की खबर दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता आरेन्द्र कुमार ने अपने अखबार में प्रकाशित की थी ।खबर को देखकर वाटर पार्क संचालक बौखला गए और उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। साथ ही उनके सहयोगी पत्रकार के साथ मारपीट की। इसके संबंध में नगर के मोहल्ला कोट निवासी कुलदीप सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया  है कि वह और उसका साथी गांव इटौआ निवासी आरेन्द्र गुप्ता एक दैनिक न्यूज अखबार के संवाददाता है। रविवार को खुटार वाटर पार्क की खबर को प्रकाशित किया था। जिससे वाटर पार्क के संचालक, और उनके भाई इस बात को लेकर रंजिश मानने लगे। कुलदीप सिंह का आरोप है कि रविवार को वह और उनके साथी अजय कुमार गांव नगरा से खबर कवरेज करके वापस खुटार लौट रहे थे। उसी समय संचालक, और उसका भाई अपने तीन-चार साथियों सहित आकर रास्ते में रोक लिया और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी डंडों से मारपीट की। राहगीरों को आता देख उक्त लोग जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।मारपीट के दौरान शरीर में गुम चोटें आईं है...

चंदौसी में परिवार विवाद में महिला ने पति ससुर तथा देवर पर लगाए गंभीर आरोपों का खंडन करते हुए पति ने अपने आवास पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  चंदौसी में परिवार विवाद में महिला ने पति ससुर तथा देवर पर लगाए गंभीर आरोपों का खंडन करते हुए पति ने अपने आवास पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस चंदौसी नगर में रहने वाले एक व्यक्ति पर उसकी पत्नी ने छोटे भाई तथा पिता पर लगाए गंभीर आरोप जिसका खंडन करते हुए पति ने अपने आवास पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस सभी आरोपों को बताया निराधार कहा दवाव बनाने के लिए कराए जा रहे हैं फर्जी मुकदमे दर्ज हैं संभल जनपद के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भगवती विहार बाईपास कॉलोनी में रहने वाले रजत शर्मा पुत्र राकेश शर्मा की शादी 10 जुलाई 2019 को जुनावाई थाना क्षेत्र अंतर्गत माणिकावली गांव की रहने वाली रश्मि शर्मा पुत्री चन्दर पल शर्मा के साथ हुई थी । जिसमें कुछ दिन बाद पति पत्नी के बीच मनमुटाव हो गया और यह मामला इतना बढ़ गया कि बात तलाक तक पहुंची तभी पति ने पत्नी के विरुद्ध तलाक का मुकदमा न्यायालय में दायर कर दिया यह बात पत्नी के परिजन और पत्नी को नागवार गुजरी और पत्नी अपने परिजनों के साथ पति के चंदौसी स्थित आवास पर पहुंची और उसके के परिजनों द्वारा जान से मारने की नीयत से पति पर फायरिंग भी की गई इस पूरी घटना की जानकारी चंद...

थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में पति ने पत्नी को मारी गोली

थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में पति ने पत्नी को मारी गोली अशोक कुमार चौरसिया नामक आरोपी ने पत्नी को मारी गोली। आरोपी पहले था अधिवक्ता अब करता है ईंटे सप्लाई का कार्य। 40 वर्षीय पत्नी पुष्पा चौरसिया के सीने पर लगी गोली, हालत गम्भीर। घरेलू कलह के चलते मारी गोली। लायसेंसी सिंगल बैरल 12 बोर से मारी गोली। ट्रामा सेंटर में डाक्टर ने महिला को मृत घोषित किया, महिला का शव पोस्मार्टम के लिए भेजा गया। आरोपी पति को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ। थाना ठाकुरगंज के गोविंद पुरम नियर एकता नगर की घटना।

थाना ओबरा पुलिस द्वारा 02 किलो 50 ग्राम गांजा के साथ 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

  थाना ओबरा पुलिस द्वारा 02 किलो 50 ग्राम गांजा के साथ 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार               आज दिनांक 28.06.2022 को समय 07.10 बजे थाना ओबरा पुलिस द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर थाना ओबरा क्षेत्र अन्तर्गत सुदामा पाठक तिराहे से 01 नफर अभियुक्त धर्मेन्द्र बर्मा पुत्र अमरजीत बर्मा निवासी चुडी गली मलिन बस्ती, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र के कब्जे से 02 किलो 50 ग्राम नाजायज गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना ओबरा पर मु0अ0स0- 117/22 धारा 8/20 NDPS Act  का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया ।  *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*  1- धर्मेन्द्र बर्मा पुत्र अमरजीत बर्मा निवा सी चुडी गली मलिन बस्ती, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र । *बरामदगी का विवरण* 1- कुल 02 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*    1- उ0नि0 श्री राम यादव, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र । 2- हे0का0 लल्लन यादव, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र । 3- का0 राम सिंह यादव, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।

बांदा जिला अधिकारी ग्राम डिंगवाही के बड़ा तालाब में गंदे पानी में उतर कर घंटों पसीना बहाकर उक्त अभियान की शुरुआत की

  बांदा जिला अधिकारी ग्राम डिंगवाही के बड़ा तालाब में गंदे पानी में उतर कर घंटों पसीना बहाकर उक्त अभियान की शुरुआत की *50 तालाबों में आज से साफ होगी जलकुंभी* बांदा। ग्राम पंचायतों में सोमवार से ग्रामीणों के सहयोग से ‘जल कुंभी हटाओ-तालाब बचाओ’ अभियान चलेगा। प्रथम चरण में 50 तालाबों की सफाई होगी। इसके लिए 113 अधिकारियों को लगाया गया है। जलकुंभी के बीच तालाबों में महिला अधिकारी नहीं जाएंगी। डीएम अनुराग पटेल ने अभियान में लगाए गए अधिकारियों को निर्देश दए हैं कि सोमवार को सुबह सात बजे तालाबों में पहुंचकर सफाई कार्य शुरू कराएं। डीपीआरओ को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक तालाब की सफाई के लिए 10 सफाई कर्मचारी लगाएं। खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक आदि भी अभियान में सहयोग करेंगे। महिला अधिकारी तालाब में प्रवेश नहीं करेंगी बल्कि बाहर रहकर सफाई कार्य में सहयोग करेंगी।  

बदायूं में चीनी चोर गिरफ्तार

  चीनी चोर गिरफ्तार जनपद बदायूँ के दातागंज कोतवाली पुलिस ने बरेली चले ट्रक में 500 बोरी चीनी लेकर फरार हुए ट्रक ड्राइवर सहित 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया । पुलिस ने 500 बोरी चीनी भी बतामद कर ली । V/O 1 : ssp बदायूं ने खुलासा करते हुए बताया कि एक ट्रक जो कि बरेली से चीनी लेकर चला था । ट्रक मालिक ने बताया कि आखिरी लोकेशन बदायूं में gps से मिली ।  ट्रक को पुलिस ने दातागंज से बरामद कर लिया । मगर ट्रक के अंदर रखी चीनी गायब थी । पुलिस ने सर्विलांस की मदद से ट्रक ड्राइवर को पकड़ा और उसकी निशानदेही पर सात अन्य लोगों को भी पकड़ा ।  सभी आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 500 बोरी चीनी भी बरामद कर ली और ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया । ट्रक ड्राइवर ने साजिश रचकर ट्रक को गायब कर चीनी बेच दी थी । यह चीनी अपनी ही करीबियों को चीनी को बेच दी थी  । 12 घंटे के अंदर खुलासा करने वाली टीम को एसएससी ने नगद ₹10 हजार देने की घोषणा की है 

हैरिंग्टनगंज में चोरों का गिरोह सक्रिय, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

  हैरिंग्टनगंज में चोरों का गिरोह सक्रिय, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल *हैरिंग्टनगंज।  जनपद* इनायतनगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है। आये दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस एक भी घटना का पर्दाफाश नहीं कर पा रही है। यही वजह है कि लोग अब पुलिस चौकी पर चोरी की घटनाओं की सूचना देने से भी कतराने लगे हैं। हालांकि लोगों को मिल्कीपुर के नवागत पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी से उम्मीद जगी है। क्योंकि बगल के बीकापुर सर्किल में उन्होंने अपनी तैनाती के समय खुद सक्रियता दिखाते हुए अपराधियों के कई गिरोहों पर कार्यवाही की थी।  *बताते चलें कि अभी चंद दिनों पूर्व हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के परसपुर सथरा में पंचायत भवन का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का सामान पार कर दिया। यही नहीं पाराताजपुर कम्पोजिट विद्यालय का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों का सामान पार कर दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया, लेकिन खुलासा नहीं कर पाई। रेवतीगंज में कई चोरी की घटनाएं हो गई। एक का भी खुलासा पुलिस नहीं कर पायी। हैरिंग्टनगंज की साप्ताहिक बाजार से दर...

संभल के जिला अस्पताल में चौथी मंजिल पर लगी आगl

संभल के जिला अस्पताल में चौथी मंजिल पर लगी आगl संभल के जिला संयुक्त चिकित्सालय के स्टोर में लगी भीषण आग काफी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू जिला संयुक्त चिकित्सालय संभल के  स्टोर में सबसे ऊंची मंजिल पर भीतर आग लगने से मची अफरा-तफरी सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू जानकारी के मुताबिक जिला संयुक्त चिकित्सालय संभल के स्टोर में अचानक भीषण आग लगने से मौके पर लोगों में मची अफरा-तफरी सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जयसवाल पुलिस बल के साथ व दमकल विभाग की टीम ने व स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू आग लगने से चिकित्सालय में भारी हुआ नुकसानl  

विद्युत समास्या के निदान को लेकर चल रहे क्रमिक अनशन से तीसरे दिन सुरु किया आमरण अनशन

  विद्युत समास्या के निदान को लेकर चल रहे  क्रमिक अनशन से  तीसरे  दिन सुरु किया आमरण अनशन  *उप जिलाधिकारी नैरें नी के द्वारा रघेवेंद्र पटेल के आश्वासन पर जूस पिलाकर कराया अनशन का समाप्त*  *राष्ट्र नमन समाचार पत्र के लिए मिर्जापुर से जिला संवाददाता अनिश कुमार ओझा कि खास रिपोर्ट* *जनपद बांदा*  बांदा नरैनी उप जिला अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि 3 दिन में लाइट की समस्या का समाधान करा दिया जाएगा इस आश्वासन पर समाजसेवी और पत्रकारों ने अनशन को खत्म कर दिया है ब्लाक नरैनी जिला बांदा ग्राम रन खेरा गांव में करीब 15 सालों से बिजली की समस्या थी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में लाइट नहीं थी एससी बस्ती और यादव बस्ती में लाइट ना होने के कारण पत्रकारों और समाजसेवियों ने कई बार जिलाधिकारी बांदा को ज्ञापन दिया बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया की लाइट की समस्या का समाधान कराएं लेकिन अधिकारियों ने हर बार अनदेखा किया बीते कुछ दिन पहले यानी 16 जून को जिलाधिकारी को फिर से लिखित में अवगत कराया कि लाइट कि समस्या का समाधान कराया जाए लेकिन संबंधित वि...

48 पव्वे के साथ मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

48 पव्वे के साथ मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार गाज़ियाबाद जिला गाजियाबाद के थाना लोनी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक नफर अभियुक्त शाहनवाज पुत्र कासिम निवासी मोहल्ला मलिक नगर खन्ना नगर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद को 48 पव्वा शराब क्रेजी रोमियो व्हिस्की फॉरसेल इन अरुणाचल प्रदेश मार्का के धन्नू राम रेस्टोरेंट कट चौकी खन्ना नगर से 27 जून समय करीब 8:30 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना लोनी पर मुकदमा अपराध संख्या 738/2022 धारा 60/63 EX ACT पंजीकृत किया गया

विद्युत विभाग की उदासीनता के चलते पूर्व माध्यमिक विद्यालय रनखेरा एवं अनुसूचित जाति की बस्ती में 15 सालों से विद्युत आपूर्ति ना चालू होने के आजा अशोक लॉट बांदा में समाजसेवियों एवं पत्रकारों द्वारा क्रमिक अनशन शुरू

  विद्युत विभाग की उदासीनता के चलते  पूर्व माध्यमिक विद्यालय रनखेरा  एवं अनुसूचित जाति की बस्ती में 15 सालों से विद्युत आपूर्ति ना चालू होने के आजा अशोक लॉट बांदा में समाजसेवियों एवं पत्रकारों द्वारा क्रमिक अनशन शुरू *जनपद बांदा*  बांदा में आज विद्युत विभाग की उदासीनता के चलते ग्राम पंचायत पिपरा के मजरा रनखेरा मे कई वर्षों से खराब ट्रांसफार्मर के संबंध में कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कार्रवाई ना होने से आहत समाजसेवी द्वारा अनशन में बैठने को मजबूर होकर आज दिनांक 25,06,2022 से अशोक लाट बांदा में आमरण अनशन किया जा रहा है पूरा मामला  जनपद बांदा के   विकासखंड नरैनी  के  ग्राम पंचायत पिपरा मजरा रनखेरा का है जहां पे सन 2007 से पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे  ना तो ट्रांसफार्मर है  एक ट्रांसफार्मर सीताराम कोरी अनुसूचित जाति के दरवाजे के   एवं यादों की बस्ती के पास अर्थात दोनों ट्रांसफार्मर खराब जले हुए पड़े हैं जिसकी वजह से पूर्व माध्यमिक विद्यालय व अनुसूचित जाति की बस्ती में व्यापक पैमाने पर अंधेरा रहता है एवं 16 जून 2022 से...

ब्रह्मकुमारीज के ओम शांति रिट्रीट सेन्टर गुडगाँव गुरुग्राम में कल्प तरूह अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

ब्रह्मकुमारीज के ओम शांति रिट्रीट सेन्टर गुडगाँव गुरुग्राम में कल्प तरूह अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया अभियान के अंतर्गत पूरे देश में 15 अगस्त तक 40 लाख पौधे लगाने की मुहिम चलाई जा रही है। सोमवार को भारत सरकार के केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्री  भूपेंद्र यादव कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में शामिल हुए।  मंत्री जी ने पौधारोपण कर प्रकृति के प्रति शुभ भावनाएं व्यक्त की। मंत्री जी ने कहा कि जो प्रकृति की रक्षा करता है, प्रकृति उसकी रक्षा करती है। जीव और प्रकृति दोनो अलग हैं। जीव ही किसी न किसी रूप से प्रकृति पर अपना प्रभाव डालता है। हमारी संस्कृति, प्रकृति और जीव में एकत्व भाव स्थापित करती है। आज हम अनेक साधनों के संचालन के लिए ऊर्जा का प्रयोग करते हैं। जिसके लिए कहीं न कहीं प्रकृति का संतुलन बिगड़ता है। कार्यक्रम में ओआरसी की निदेशिका आशा दीदी ,ब्रह्माकुमारीज संस्था के मुख्यालय माउंट आबू से आए बीके शांतनु ,मधुबन न्यूज के मुख्य संपादक बीके कोमल,बीके सुनैना आदि ने कार्यक्रम से पूर्व केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्री  भूपेंद्र यादव ने दी...

थाना कोतवाली सदर द्वारा 2 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*

थाना कोतवाली सदर द्वारा 02 नफर वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया लखीमपुर  पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 27.06.2022 को थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 530/2016 धारा 323/498ए भादवि व 3/4 डी0पी0 एक्ट में 02 नफर वारण्टी अभियुक्तों  1.राम कुमार पुत्र गिरधारी  2.शिवराज पुत्र राम कुमार निवासीगण दुअन्नी मजरा मकसोहा थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।  गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- 1. राम कुमार पुत्र गिरधारी निवासी दुअन्नी मजरा मकसोहा थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी 2. शिवराज पुत्र राम कुमार निवासी दुअन्नी मजरा मकसोहा थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- उ0नि0 सतीश द्विवेदी, थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी ।  का0 गवेन्द्र पाल  का0 हिमांशू सिंह

थाना पलिया पुलिस द्वारा, 03 किलो अवैध गांजा बरामद कर 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया*

 पलिया पुलिस द्वारा, 03 किलो अवैध गांजा बरामद कर 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया लखीमपुर  पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 27.06.22 को थाना पलिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों 1.समीर पुत्र नसरूद्दीन 2.सदाकत अली उर्फ टेपे पुत्र शराफत अली निवासीगण मोहल्ला माहीगिरान -2 कस्बा व थाना पलिया खीरी 03 किलो अवैध गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया, जिसके संबंध में थाना पलिया पर मु0अ0सं0 348/22 व 349/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण- 1- समीर पुत्र नसरूद्दीन निवासी मोहल्ला माहीगिरान 2- कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी मु0अ0सं0 348/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट  2- सदाकत अली उर्फ टेपे पुत्र शराफत अली निवासी ग्राम मोहल्ला माहीगिरान -2 कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी संबंधित मु0अ0सं0 349/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बरामदगी- 1. समीर पुत्र नसरूद्दीन के...

महिला शिक्षा मित्र की जूते से पिटाई का मामला नाराज शिक्षा मित्रों ने आरोपी शिक्षक का पुतला फूंका

 महिला शिक्षा मित्र की जूते से पिटाई का मामला नाराज शिक्षा मित्रों ने आरोपी शिक्षक का पुतला फूंका लखीमपुर खीरी। विकास खंड लखीमपुर के बेसिक स्कूल महंगुखेड़ा में शिक्षा मित्र सीमा देवी पांडे की जूते से पिटाई प्रकरण का मामला जोर पकड़ गया है। आज शिक्षा मित्र वेलफेयर एशोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, राजेश कुमार, सौरभ की अगुवाई में सैकड़ो शिक्षा मित्रों ने प्रदर्शन किया। आरोपी शिक्षक अजीत कुमार वर्मा  को महिला उत्पीड़न के मामले में बर्खाश्त करने की मांग की। आरोपी शिक्षक का पुतला भी फूका।शिक्षा मित्र सामान्य धाराओं में एफआईआर व गिरफ्तारी से संतुष्ट नही है। 

*इनरव्हील नवदिशा ने रेड क्रॉस की मदद से लोगों को दिलाई आपात कालीन फर्स्ट एड ट्रेनिंग*

 *इनरव्हील नवदिशा ने रेड क्रॉस की मदद से लोगों को दिलाई आपात कालीन फर्स्ट एड ट्रेनिंग*  इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदिशा की अध्य्क्ष विभा श्रीवास्तव और सचिव प्रगति अग्रवाल ने चार्टर प्रेसिडेंट कुमकुम गुप्ता के मार्गनिर्देशन में आपात कालीन स्थितियों से निपटने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन मनु लॉ कॉलेज, मुहम्मदाबाद सीतापुर रोड लखीमपुर खीरी के प्रांगण में किया। जिस में रेड क्रॉस सोसाइटी की डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर आरती श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, इंस्ट्रक्टर डॉक्टर विनय यादव और बबिता जी ने आपात कालीन स्थिति में हमें विक्टिम को कोन सा फर्स्ट एड और कैसे देना चाहिए इसके बारे में संस्था के सदस्यों, इनरव्हील ढाबा, आई के एम जी के सदस्य, मनु फिलिंग स्टेशन तथा मनु लॉ कॉलेज के शिक्षकॊ व कर्मचारियों को बताया। कार्यक्रम का संचालन क्लब की अध्यक्षा विभा श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर मनु लॉ कॉलेज के डायरेक्टर कपिल श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में क्लब तथा कॉलेज के द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी की डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर आरती श्रीवास्तव व उनकी टीम का ऑनर किया गया। इस कार्यक्रम में क्लब...

CM योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

 CM योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में हुई इमरजेंसी लैंडिंग वाराणसी. उत्तर प्रदेश के मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के हेलिकॉप्टर से पक्षी के टकराने की घटना रविवार को सामने आई है. इसके बाद वाराणसी के पुलिस लाइन में सीएम योगी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैडिंग की गई है. पुलिस लाइन से उनके हेलिकॉप्टर ने सुलतानपुर के लिए उड़ान भरी थी लेकिन पक्षी से टकराने के बाद पुलिस लाइन में ही उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करा दी गई. हेलिकॉप्टर की तकनीकी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि लखनऊ से स्टेट प्लेन वाराणसी के लिए रवाना हो चुका है. अब स्टेट प्लेन से सीएम योगी जाएंगे. सीएम योगी के हेलीकॉप्टर की सही सलामत लैंडिंग होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली. मुख्यमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं. इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सीएम योगी कार से सर्किट हाउस पहुंच गए हैं. घटना सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.

आजम खान के गढ़ में खिला कमल, बीजेपी के घनश्याम लोधी जीते

 *आजम खान के गढ़ में खिला कमल, बीजेपी के घनश्याम लोधी जीते * रामपुर. रामपुर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और विधायक आजम खान को को तगड़ा झटका लगा है. बीजेपी ने आजम खान के मजबूत किले में सेंध लगाते हुए बड़ी जीत दर्ज की है. बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने समाजवादी पार्टी के आसिम रजा को 42 हजार से अधिक मतों से पराजित किया. 2014 के बाद रामपुर लोकसभा सीट पर एक बार फिर बीजेपी का कब्ज़ा हुआ है. 2019 में रामपुर की जनता ने सपा के आजम खान को इस सीट सांसद बनाकर भेजा था. लेकिन विधायक बनने के बाद उन्होंने लोकसभा की सदस्य्ता से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद 23 जून को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. रामपु लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी से ज्यादा साख आजम खान की लगी थी. कहा जा रहा था कि आसिम रजा तो सिर्फ चेहरा हैं, असल में चुनाव तो आजम खान लड़ रहे हैं. चुनाव प्रचार की कमान भी खुद आजम खान ने ही संभाली थी. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तो प्रचार में भी नहीं उतरे. चुनाव प्रचार के दौरान आजम खान तो यहां तक कहते नजर आए कि रामपुर वालों मेरे मुंह पर कालिख मत पोत देना. रामपुर में बीजेपी की जीत के कई मा...

निवाड़ी थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी 3 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार तमंचे व समान बरामद

निवाड़ी थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी 3 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार तमंचे व समान बरामद सूचना से अवैध शस्त्र 29 तमंचे निर्मित अर्धनिर्मित सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में तमंचे व तमंचे बनाने के उपकरण फैक्ट्री पकड़ी  गाज़ियाबाद जिला गाज़ियाबाद के थाना निवाड़ी मे अवैध असलाह बनाकर बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर इरज राजा के निर्देशन मे थाना प्रभारी निबाडी मनोज कुमार के नेतृत्व में एसओजी टीम ग्रामीण के साथ थाना निबाडी से टीम बनाकर लगाया गया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन ब्यक्ति किसी अज्ञात स्थान से कच्चा माल तैयार कर पतला से खिदोडा मार्ग के जंगल में बने मंदिर के पुराने कमरे मे तमंचे बना रहे है।  इस सूचना पर गठित टीम को अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु लगाया गया कि मुखबिर के बताए स्थान पर थाना निबाडी एवं एसओजी ग्रामीण की टीम द्वारा समय करीब 03:30 बजे पतला से खिदोडा मार्ग के जंगल में बने मंदिर के पुराने कमरे से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके कब्जे से 09 तमंचे 315 बोर तैय...

राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन

राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन गाज़ियाबाद  जिला गाज़ियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मुनिराज जी. द्वारा पुलिस लाइन में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था के संबंध मे जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी की गई जिसमें एसएसपी महोदय द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर लम्बित संदर्भ सीसीटीएनएस पर प्रदर्शित अपराध लम्बित विवेचना लम्बित एनबीडब्लु, लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत गैंग/माफियाओ एवं अभ्यस्त अपराधियो के विरुद्व की गयी कार्यवाही की समीक्षा की गई तथा जनशिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण अनवारण हेतु शेष घटनाओं के शीघ्र अनावरण अपराधियों के चिन्हीकरण एवं उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अभयस्त अपराधियो के विरुद्व धारा 14(1) गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई करने एवं सोशल मीडिया पर निरन्तर कडी निगरानी रखने तथा अफवाह फैलाकर साम्प्रदायिक सौहार्द प्रभावित करने वालो के विरुद्व कठोर वैधानिक कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गये।  एसएसपी महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियो को थाने पर आने वाले फरियादियो की समस्य...