जनहित सरकार की प्राथमिकता, शिकायतों का निपटारा संवेदनशीलता से करें डीसी समाधान शिविरों में प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध प्रस्तुत करें अधिकारी समाधान शिविर, सीएम विंडो एवं एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित मामलों की मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समीक्षा फरीदाबाद, 01 अगस्त हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ समाधान शिविर, सीएम विंडो तथा एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जिला उपायुक्त अपने-अपने जिलों में समाधान शिविरों, सीएम विंडो, जन-संवाद तथा एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी व संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी विभागों के प्रतिनिधि समाधान शिविरों में दर्ज शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें तथा उनकी वर्तमान स्थिति से संबंधित जानकारी समयबद्ध रूप से साझा करें।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायु...
आज इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर खीरी ने अध्यक्षा अर्चना मौर्य की अध्यक्षता में सचिव अलका वर्मा एवम सदस्याओं ने *Old is Gold- नारी के चेहरे पर मुस्कान* प्रोजेक्ट के अंतर्गत नगर के काशीराम कॉलोनी, पुलिसलाइन में घरेलू काम करने वाली जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी वितरित की एवम उनका साज शृंगार किया गया और उनसे रैंप वॉक कराई गई।
आज इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर खीरी ने अध्यक्षा अर्चना मौर्य की अध्यक्षता में सचिव अलका वर्मा एवम सदस्याओं ने *Old is Gold- नारी के चेहरे पर मुस्कान* प्रोजेक्ट के अंतर्गत नगर के काशीराम कॉलोनी, पुलिसलाइन में घरेलू काम करने वाली जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी वितरित की एवम उनका साज शृंगार किया गया और उनसे रैंप वॉक कराई गई। इस रैंप वॉक का उद्देश्य उनके चहरों पर मुस्कान लाना था,जिससे उन्हें भी आम महिलाओं की तरह सजने संवारने के बाद अपने स्त्रीत्व का अच्छा अहसास हो सके। रैंप वॉक में हिस्सा लेने वाली महिलाओं एवम लड़कियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागी को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में उनका उत्साह देखने योग्य था जैसे उन्हें किसी ब्यूटी कॉन्टेस्ट का हिस्सा बनने का अवसर मिला हो। रैंप वॉक के बाद उन्हें सूक्ष्म जलपान दिया गया।इस कार्यक्रम में क्लब से मधुलिका त्रिपाठी,किरण गुप्ता,कुसुमलता,शिल्पी गुप्ता,रिशु सिंह,कीर्ति गुप्ता,मीनू गुप्ता,नीति गुप्ता,अनुपम भदौरिया एवम अन्य सदस्याओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।