सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नव वर्ष का आगमन सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ आरंभ और इस शुभ अवसर पर राष्ट्र नमन समाचार पत्र के प्रधान सम्पादक संजय मिश्रा को अंगवस्त्र व चित्र देखकर सम्मानित किया गया

 *नव वर्ष का आगमन सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ किया जा रहा है।* एक ओर जहां नई पीढ़ी नव वर्ष मनाने  डिस्को पार्टी और पब तथा होटलों की ओर रुख कर रही है वहीं कुछ युवाओं ने इस धारणा को बदलने का कार्य प्रारंभ किया है। लखनऊ। नादान महल रोड़ के नेहरू क्रांस चौराहा पर स्थित दो शेर वाला दुर्गा जी मन्दिर पर नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मन्दिर समिति कमेटी व भक्त जानो ने सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया। इस आयोजन में क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मन्दिर के पुजारी अजय कुमार मिश्रा व क्षेत्र के अरुण वर्मा, जमुना बद्री, धीरेंद्र अवस्थी, हिमांशु शर्मा (पत्रकार), धर्मेंद्र वर्मा, अजय वर्मा, अनुराग कश्यप, रवि साहू, धीरु शर्मा (पत्रकार), अभय शुक्ला, रजत अग्रवाल, हिमांशु गर्ग, आशीष कश्यप, हिमांशु वर्मा, राकेश गुप्ता, रविंद्र गुप्ता, हर्षित, रमेश, पवन, प्रभात, संतोष जयसवाल आदि लोग उपस्थित रहें। इस आयोजन में राष्ट्र नमन समाचार पत्र के प्रधान सम्पादक संजय मिश्रा को अंगवस्त्र व चित्र देखकर सम्मानित किया गया।

*मदरसा हाजी भूरे खां कॉलेज में ट्रैफिक रूल अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया*

 *मदरसा हाजी भूरे खां कॉलेज में ट्रैफिक रूल अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया* *क्राइम रिपोर्टर शम्स उददीन बदायूं*  मदरसा हाजी भूरे खां कॉलेज में ट्रैफिक रूल अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में SO थाना कोतवाली  उपस्थित हुए यह कार्यक्रम सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर के बैनर तले हुआ कार्यक्रम में SBF के यूपी वेस्ट के स्टेट को-कन्वीनर श्री मुस्लिम अंसारी ने अपने विचार रखे और अंत में सैदपुर एरिया कन्वीनर मोहम्मद अनस ने सभी का आभार व्यक्त किया । अन्त में  कॉलेज प्रबंधक व मुख्य अतिथि को सम्मानित किया  कार्यक्रम में लगभग 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया । कार्यक्रम के समापन पर सभी को जलपान की व्यवस्था की गई

निघासन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 18 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची अवैध शराब सहित एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया

थाना निघासन पुलिस द्वारा, अवैध अपमिश्रित शराब सहित अभियुक्त अमित को गिरफ्तार किया गया लखीमपुर  पुलिस अधीक्षक खीरी, संजीव सुमन के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शराब के निष्कर्षण/बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 31.12.2022 को थाना निघासन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अमित पुत्र रामदीन निवासी ग्राम हुलासीपुरवा मोहल्ला दौलतापुर थाना निघासन खीरी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक प्लास्टिक की जरीकेन में करीब 18 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, 02 कि0ग्रा0 यूरिया व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए, साथ ही मौके पर करीब 300 लीटर लहन को नष्ट किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 987/22 धारा 272 भादवि0 व 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त से बरामदगी विवरण – एक अदद प्लास्टिक की जरीकेन में करीब 18 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, 02 कि0ग्राम यूरिया व शराब बनाने के उपकरण गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण – 1. उ0नि0 अनिल कुमार राजपूत कोतवाल...

जनपद लखीमपुर खीरी में यू0पी0 112 ने स्टाल लगा नागरिकों को किया जागरूक*

जनपद लखीमपुर खीरी में यू0पी0 112 ने स्टाल लगा नागरिकों को किया जागरूक लखीमपुर    नव वर्ष के अवसर पर आम नागरिकों को उत्तर प्रदेश पुलिस की विभिन्न जनोपयोगी सेवाओं के सम्बन्ध में जगरूक करने के उद्देश्य से जनपद लखीमपुर खीरी में हीरालाल धर्मशाला व मोहम्मदी चौराहा पर स्टाल लगाये गये। स्टाल पर महिला पीआरवी 2851 एवं 2856 लगायी गयी। इस नव वर्ष के अवसर पर नव संकल्प उठाएँ, दूसरों की मदद को आगे आएँ, इस संदेश के साथ यूपी-112 के कर्मियों ने स्टाल पर नागरिकों को पुलिस सहायता, आग लगने पर, मेडिकल इमरजेंसी, बच्चों/बुजुर्गों की सहायता, प्राकृतिक आपदा, घरेलू हिंसा, महिलाओं की सहायता, प्लेटफार्म/ट्रेन में सहायता, एक्प्रेसवे/हाइवे सुरक्षा आदि सेवाओं से जागरूक किया। साथ ही बताया गया कि जनपद खीरी में 53 चार पहिया एवं 22 दो पहिया पीआरवी संचालित हैं जिनसे से प्रतिदिन 250-300 नागरिकों 10 मिनट से भी कम समय में को सहायता पहुँचायी जाती है।  इसी क्रम में पुलिस कर्मियों ने बुजुर्गों और महिलाओं से भी संवाद कर उनसे 112 की सवेरा ओर नाईट एस्कार्ट सेवा की जानकारी साझा की। इस मौके पर यूपी-112 द्वारा मित्र पुल...

कृपया नाबालिक बच्चों को गाड़ी ना दें

  सभी पुलिस विभाग के अधिकारी यह अवश्य देखें कि हमारा बच्चा 18 साल से कम उम्र का है इसको गाड़ी दे रहे हैं ना तो उसके पास डीएल है और ना ही कोई कागज है और ना ही अब दोनों गाड़ी पर बच्चे बैठे हैं मेरे पापा का जलवा है क्योंकि मेरे पापा पुलिस में है साहब कुछ नहीं कह सकते लेकिन मुझे अधिकारियों को यह मैसेज देना है अगर आपके बच्चे के साथ कुछ हो जाए तो क्या होगा साहब का तो कुछ नहीं होगा लेकिन नाबालिक बच्चा है पीछे बैठा है ना कोई हेलमेट है और ना ही जेब में लाइसेंस है ऐसे सभी पुलिस कर्मचारियों से मेरा यह निवेदन है की अपने बच्चों को ऐसी शिक्षा दें की बेटा बिना हेलमेट के चौराहे पर जाओगे तो चालान हो जाएगा दूसरी बात मेरा नाम खराब होगा और चोट  लग जाएगी साहब कोई इलाज नहीं कराना है इलाज तो हमें कराना है इसलिए गाड़ी बिना लाइसेंस वाले बच्चों को ना दें  संवाददाता संदीप शुक्ला राष्ट्र नमन समाचार पत्र

अटरिया महिला पर हाथ गोले से जानलेवा वार रिश्वत लेकर दरोगा जी ने दर्ज किया मामूली विवाद की धाराओं में वाद

 अटरिया महिला पर हाथ गोले से जानलेवा वार पुलिस ने दर्ज किया मामूली विवाद की धाराओं में वाद दरोगा बता रहे पत्रकारों को दलाल खुद एक लाख की कर रहे मांग गौरव मिश्रा ब्यूरो चीफ सीतापुर  दरोगा साहब का बयान एक लाख दो मामला रफा दफा,करदेने का ऑडिओ हुआ वाइरल गौरव मिश्रा ब्यूरो चीफ सीतापुर  अटरिया सीतापुर,जनपद सीतापुर के कोतवाली सिधौली के अंतर्गत थाना अटरिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैपालपुर के मजरा भीखीपुर गांव में करीब चार दिन पहले बीती रात को  दबंगों द्वारा हथगोला फेंका गया है पीड़िता सुनीता पत्नी अशोक कुमार निवासी भीखीपुर मद्रा जयपाल पुर थाना टिया जनपद सीतापुर की रहने वाली है वहीं गांव के ही रामचंद्र व मानसिंह पुत्र गोबरे द्वारा हथगोला मारकर जान से मार डालने की नियत से  पीड़ित महिला के ऊपर हथगोला फेंका गया पीड़िता भागी तो हद बोला घर की दीवार से जाकर लगा विस्फोट हुआ जिसके छर्रे व बारूद दूर तक फैल गए यह घटना देर रात की बताई जा रही है पीड़ित महिला के अनुसार क्या घटना रात करीब 10:00 बजे घटित की गई जिससे  पीड़िता डायल 112 पर कॉल करके मदद मांगी 112 मौके पर आकर जांच कर प्...

अखिल भारतीय ब्रह्म समाज की तरफ से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी के माता जी के देहांत श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया

 अखिल भारतीय ब्रह्म समाज की तरफ से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी के माता जी के देहांत श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया   हीरा बेन अखिल भारती ब्रह्म समाज के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी रहे मौजूद एवं विधायक सरोजिनी नगर उनके तरफ से उनके टीम के मेंबर के एन सिंह जी भी उपस्थित रहे माला अर्पण का कार्यक्रम और दो मिनट का शोक सभा का कार्यक्रम किया गया एक ऐसी मां थी जिसने एक ऐसे लाल को जन्म दिया जोकि अपने ही देश में नहीं दूसरे देशों में भी भारत देश का गौरव ऊंचा किया और कोराना जैसी महामारी मैं भी रात रात जागना 24 घंटे अपने देश के लिए हमेशा सेवा देना लोगों के लिए नए नए अवसर प्रदान करना पूरे देश में सुनिश्चित व्यवस्थाएं करना और हर वह छोटे और पिछड़े लोगों को फायदा पहुंचाना समय से दवाई पहुंचाना और लोगों के खाने की व्यवस्था करना ऐसे प्रधानमंत्री पर पूरा देश गर्व करता है संवाददाता संदीप शुक्ला सरोजिनी नगर लखनऊ

राष्ट्र नमन समाचार पत्र द्वारा कराया जा रहा रामचरितमानस पाठ इस कार्यक्रम का संयोजक पड़री के प्रधान रामदेव सरोज

राष्ट्र नमन समाचार पत्र द्वारा कराया जा रहा रामचरितमानस पाठ इस कार्यक्रम का संयोजक पड़री के प्रधान रामदेव सरोज  *रामचरितमानस पाठ सुनने से कष्ट दूर हो जाता है पाप कट जाते हैं विपत्ति या नहीं आती अध्यक्ष पं अनीश कुमार ओझा* *राष्ट्र नमन समाचार पत्र के लिए मिर्जापुर जनपद से कैमरामैन प्रेम कुमार गुप्ता के साथ मिर्जापुर क्राइम ब्यूरो चीफ पंकज तिवारी जी की खास रिपोर्ट* *पड़री मिर्जापुर* पड़री में आज दिनांक 31 , 12 , 2022 को राष्ट्र नमन नमन समाचार पत्र द्वारा पड़री के नदी के हनुमान जी महाराज के मंदिर पर रामचरितमानस पाठ का कार्यक्रम कराया जा रहा है जिसमें की इस कार्यक्रम के संयोजक प्रधान संघ के जिला उपाध्यक्ष रामदेव सरोज जी है इस कार्यक्रम का अध्यक्ष राष्ट्र नमन समाचार पत्र के मिर्जापुर जिला संवाददाता अनीश कुमार ओझा जी है और हनुमान जी महाराज के मंदिर पर बड़े ही सुंदर तरीके से रामचरितमानस का पाठ करा जाता है जिसमें की भंडारा एवं वस्त्र वितरण 2023 के 1 तारीख को गरीब लोगों को वस्त्र वितरण भी किया जाता है इस कार्यक्रम के अध्यक्ष अनीश कुमार ओझा ने बताया कि ने बताया कि रामचरितमानस पाठ इसलिए करा ...

थाना अतर्रा जिला बांदा की पीड़िता ने जिलाधिकारी दीपा रंजन को पति के साथ मारपीट और पीड़िता के साथ बलात्कार की शिकायत की

 जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर पीड़िता के परिवार ने जिलाधिकारी दीपा रंजन को शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार, बांदा - पीड़िता श्रीमती पाई पत्नी केशन निवासी राजा ताला अतर्रा, थाना अंतर्रा जिला बांदा की स्थायी निवासिनी है।  दिनांक 27.12.2022 को समय करीब 1 बजे रात्रि में पीडिता अपनी पुत्री गिल्ला व पति • केशन के साथ अपने जुग्गी (झोपड़ी) में सो रही थी।  उसी वक्त पांच लोग अचानक शराब पिये हुए आये।  दीपक पुत्र गोरेलाल, कुल्लू जयनरायन गोरेलाल व गोरेलाल मदक्की उक्त सभी लोग झोपड़ी के अन्दर पुत्रगण घुस आये और गालियां देते हुए मेरे पति को बिना रुके जबरदस्ती लात घूसों से मारने पीटने लगे।  मैं और मेरी पुत्री बचाने कीकोशिश की तो हम दोनों को भी बुरी-बुरी गालियां दिया और लात घूसों से मारापीटा तथा मेरे पति केशन को व लडकी गिल्ला को चार व्यक्ति घसीट कर झोपड़ी के बाहर ले आये और मारपीट करते रहे  और दीपक पीड़िता के साथ गलत काम करने की कोशिश करते रहे , पीड़िता के साथ  जबरदस्ती बलात्कार किया और शिकायत करने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग गये।  प्रार्थिया व प्रार...

जुनाबगंज चौराहे पर पुलिसकर्मी और ट्रैफिक पुलिस करते हैं दबंग दरोगा के आदेश पर खुलेआम अवैध वसूली

 जुनाबगंज चौराहे पर पुलिसकर्मी और ट्रैफ़िक पुलिस मिलकर कर रहे हैं अवैध वसूली  लापरवाही का आलम इस तरह की बंथरा थाने के दरोगा बेखौफ कराते हैं वसूली चौराहे पर यह बात आम हो चुकी है कि नजराना दो और निकल जाओ सूत्रों के मुताबिक कुछ लोग यह भी कहते हुए सुने गए कि यार कुछ भी ले जाओ दरोगा जी को पैसे दो कोई नहीं रोकेगा दरोगा जी को भी इस बात की भनक लग गई कि कुछ पत्रकार उनके पीछे लग गए हैं और दरोगा जी ने जैसे ही देखा कुछ पत्रकार गाड़ी का पीछा कर रहें हैं  वह कुछ सिपाहियों के साथ ऐसे बहुत पत्रकार फिरते हैं इन्हें देख लेंगे कहते हुए निकल गए अन्य पत्रकार भी अब अवैध वसूली का पता चलने पर पता लगाने पर जुट गए वहीं सूत्रों के द्वारा पता चलने पर यहां पर अवैध वसूली बंथरा थाने के दरोगा पूरे जोरों से करवा रहे हैं  ट्रैफिक हमराही चौराहा छोड़कर गाड़ी का करते हैं पीछा और बीचोबीच रोड पर गाड़ी के आगे उसको रोकते हैं और वसूली आरंभ कर देते हैं और जब देखा कि पत्रकार वीडियो बना रहे हैं तो यह कहते हुए कि फाइल लेकर चौराहे पर आ जाना जब उन्होंने देख लिया कि वीडियो बन रहा है तो उस ड्राइवर को तुरंत...

सरोजिनी नगर लखनऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर खड़ी एंबुलेंस कर रही इंतजार कब आधिकारियों को हमारी याद आयेगी

 सरोजिनी नगर लखनऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर खड़ी एंबुलेंस कर रही इंतजार कब आधिकारियों को हमारी याद  आयेगी  तो आप  हमें प्रतिक्रिया कोई होती नहीं  दिखाई नहीं देती इनका कोई हाल नहीं सरकार खड़ी कर पुरानी गाड़ियों का कुछ काम करा दे तो शायद एंबुलेंस की कमी दूर हो जाए ऐसी सैकड़ों गाड़ियां लोक बंधु हॉस्पिटल से लेकर इमरजेंसी एंबुलेंस ऑफिस के बाहर खड़ी है

मृतक की पत्नी व उसके साथी ने ही की थी हत्या; दोनों अभियुक्तों को आलाकत्ल बरामद कर गिरफ्तार किया गया*

जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 30.12.2022 को थाना निघासन पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 984/22 धारा 302/201 भादवि में वांछित अभियुक्त सन्तोष कुमार पाल पुत्र मिश्रीलाल व अभियुक्ता जूली पत्नी इंग्लिश को ढखेरवा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से आलाकत्ल बघैड़ी/बांका बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है। आज दिनांक 30.12.2022 को थाना निघासन पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रान्तर्गत सिंगाही रोड निघासन पर रहने वाले इंग्लिश पुत्र बनवारी की उनकी पत्नी जूली एवं उसके प्रेमी संतोषपाल द्वारा हत्या कर दी गई है और शव को घर के पास ही मिट्टी में दबा दिया है। सूचना पर थाना निघासन पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 984/2022 धारा 302/201 भादवि व 3(2)5ए एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत किया गया और मौके से शव को नायाब तहसीलदार निघासन की उपस्थिति में निकलवाकर पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए नियमानुसार पोस्टमार्टम परीक्षण हेतु भेजा गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिका...

पुलिस और प्रेस का फर्जी लोगो लगाकर चल रहे हैं वाहन ~ कहीं हो न जाए कोई बड़ा कांड

 टैक्सी वाहनों पर भी प्रेस और पुलिस का लोगो लगाकर लोग अपनी हनक से चलते हैं पुलिस और अधिकारी और प्रशासन इनके खिलाफ कुछ कड़े कानून बनाए और इस तरह से प्रेस कार्ड को बदनाम करते हैं   लोग जो टेंपो और विक्रम या बसों पर सवारी वाहनों पर लगाकर चलाते हैं क्योंकि इस संबंध में कोई ऐसा कानून नहीं है दृश्यों को देखकर हैरानी होती है की पुलिस के लोगो लगाकर टैक्सी में गाड़ियां चलाते हैं ऐसे मामले आए दिन सामने आते हैं कानपुर रोड पर अमौसी एयरपोर्ट के पास ऐसी 50 गाड़ियां लखनऊ से कानपुर चलती है ड्यूटी करने वाले ट्राफिक पर सिपाही या किसी अधिकारियों के सामने से गाड़ियां निकलती है लेकिन वह जानबूझकर भी अंजान बने रहते हैं ऐसे वाहनों को तत्काल वही उनके पर कड़े कानून लगाकर उनको तुरंत ही सील करने की जरूरत है इससे हमारे समाज में अच्छा संदेश जाएगा और लोगों के बीच में पत्रकारों की अच्छी इमेज रहेगी अधिकारियों को कड़े कानून बनाने की मांग की करनी चाहिए संवाददाता संदीप शुक्ला सरोजनी नगर लखनऊ

पीएम मोदी की माँ के निधन पर बिलसंडा में भी शोक। आयोजित शोकसभाओं में दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि।

  पीएम मोदी की माँ के निधन पर बिलसंडा में भी शोक।   आयोजित शोकसभाओं में दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि।  पीलीभीत    बिलसंडा नगर में आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा के निधन की खबर मिलते ही शोक की लहर दौड़ गयी। जगह जगह लोगों ने शोक प्रकट करते हुए इसे अपूर्णनीय क्षति बताया। नगर सहित क्षेत्रभर के विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने भी उनके निधन पर शोक श्रद्धांजलि देते हुए कहा ‘एक बेटे के लिए मां पूरी दुनिया होती है। उस मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति है।   भाजपा मंडल कार्यालय पर आयोजित शोकसभा में विधायक विवेक वर्मा, पूर्व विधायक किशनलाल राजपूत, अमित अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष विक्रम गंगवार, चेयरमैन अटल जायसवाल, पंकज जायसवाल, रामेन्द्र गोस्वामी, सत्यप्रकाश गुप्ता, विक्रम नरेश जायसवाल, अजय जायसवाल, विकेश् जायसवाल, सभासद सुनील शुक्ला, रजत सागर, अधिवक्ता आशीष सक्सेना, जसपाल सिंह, प्रधान सतनाम सिंह, हरभजन सिंह, अटल बिहारी मिश्रा,ऋषिकेश मिश्रा, अरविंद शुक्ला, गौरव पटेल, संजीव मौर्य, अहिवरन राजपूत, गुड्डू राजपूत, सतीश शर्मा ने दिवंगत आत...

अवध वन प्रभाग, लखनऊ के सरोजनीनगर रेंज अन्तर्गत "चांदे बाबा का तालाब" गढ़ा चुनाटा, लखनऊ में तालाब को वेट लैण्ड व पर्यटन के दृष्टिकोण से विकास कराने हेतु डी०एफ०ओ०, लखनऊ डा० रवि कुमार सिंह द्वारा निरीक्षण करते हुए एक खुली सभा का आयोजन किया गया

 अवध वन प्रभाग, लखनऊ के सरोजनीनगर रेंज अन्तर्गत "चांदे बाबा का तालाब" गढ़ा चुनाटा, लखनऊ में तालाब को वेट लैण्ड व पर्यटन के दृष्टिकोण से विकास कराने हेतु डी०एफ०ओ०, लखनऊ डा० रवि कुमार सिंह द्वारा निरीक्षण करते हुए एक खुली सभा का आयोजन किया गया, जिसमें वन विभाग, उ0प्र0, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राजस्व विभाग, नगर निगम, खण्ड विकास के अधिकारीण व श्री उत्कर्ष सिंह चौहान सहित स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया गया। सभा में उपस्थित उक्त विभाग के उपस्थित समस्त अधिकारीगण से विचार विमर्श तालाब के विकास हेतु निम्न प्रकार कार्यवाही करते हुए निम्न कार्यों हेतु अपेक्षा की गयी - 1. उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों द्वारा तालाब के पानी का सैम्पल लिया गया। 2. राजस्व विभाग को तालाब की सीमा को चिन्हाकित करते हुए सीमा स्तम्भ लगाये जाने के निर्देश दिये गये। 3. तालाब में बारिश का पानी एकमात्र जल स्रोत है। अतः तालाब के पानी को बहने से रोकने हेतु खण्ड विकास अधिकारी से इस हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। 4. तालाब की भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने हेत...

शीतलहर के दृष्टिगत 31 दिसम्बर से 1 जनवरी तक कक्षा 1 से 12 तक सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा।।

  शीतलहर के दृष्टिगत 31 दिसम्बर से 1 जनवरी तक कक्षा 1 से 12 तक सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा।।

*नव वर्ष 2023 का कैलेंडर - रविवार से शुरू, रविवार से खत्म* *21वीं सदी में 10 बार आएगा 2023 का कैलेंडर*

*नव वर्ष 2023 का कैलेंडर - रविवार से शुरू, रविवार से खत्म* *21वीं सदी में 10 बार आएगा 2023 का कैलेंडर* पूरी दुनिया में आम आदमी के लिए 'रविवार' का दिन एक छुट्टी का दिन होता है। इस बार नववर्ष 2023 की शुरुआत 1 जनवरी, दिन रविवार से हो रही है एवं समापन भी 31 दिसंबर, दिन रविवार से हो रहा है। साल के पहले दिन व अंतिम दिन रविवार का होना आम आदमी के लिए एक सुखद संयोग ही है। रविवार से शुरुआत व अंत वाले ऐसे कैलेंडर का संयोग इस सदी में पहली बार ही नहीं आया है। इससे पूर्व 2006 एवं 2017 में भी ऐसा ही कैलेंडर आया था। आगामी वर्षों 2034, 2045, 2051, 2062, 2073, 2079 एवं 2090 मे इसी कैलेंडर का पुनः संयोग आएगा। 21वीं सदी में ऐसे कैलेंडर का संयोग कुल 10 बार आएगा। विगत सदी में भी ऐसा संयोग कुल 11 बार वर्षों 1905, 1911, 1922, 1933, 1939, 1950, 1961, 1967, 1978, 1989 एवं 1995 में आया था।  ऐसे ही कैलेंडर से जुड़े रोचक तथ्यों को लखनऊ पब्लिक स्कूल के गणित अध्यापक अतुल सक्सेना ने अपनी स्वनिर्मित सैकड़ों वर्षों के लिए तैयार की गई कोड-कैलेंडर तालिका के आधार पर प्रस्तुत किया है। उनके अनुसार सामान्य वर्ष तथा ...

अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय ने सभी अधिवक्ताओं की तरफ से दिया श्रद्धांजलि

अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय ने सभी अधिवक्ताओं की तरफ से दिया श्रद्धांजलि मिर्जापुर जनपद के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह पर दिया जा रहा है श्रद्धांजलि मिर्ज़ापुर  आज मिर्जापुर कचहरी स्थित अधिवक्ता चेंबर पर मिर्जापुर के सम्मानित अधिवक्ताओं एवं मिर्जापुर सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की माता जी आनंदीबेन जी के आकस्मिक निधन पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके और 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा उनकी मां आनंदीबेन के निधन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी दुख में अपनी संवेदना व्यक्त किया।  इस दौरान मिर्जापुर जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ प्रमुख रूप से श्रद्धांजलि देने वालों में मिर्जापुर सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार पांडे, एडवोकेट संयोजक दिलीप सिंह गहरवार, एडवोकेट संजय कुमार गुप्ता, एडवोकेट राजमणि दुबे, एडवोकेट मनीष सिंह, एडवोकेट बृज भूषण सिंह, एडवोकेट श्रवण यादव, एडवोकेट कन्हैया गुप्ता, गोपाल गौतम, नीतीश सिंह इत्यादि ...

पेट्रोलियम व्यापारी ने घर घर जाकर बांटे कम्बल।

  पेट्रोलियम व्यापारी ने घर घर जाकर बांटे कम्बल।  पीलीभीत  समाजसेवी विक्रम नरेश जयसवाल एवं अवध नरेश जयसवाल एवं आशीष जयसवाल ने अपनी श्री श्री स्वर्गीय श्री मां कमलेश लता की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर बांटे 501 से ऊपर कंबल का वितरण किया गया। कड़कड़ाती ठंड में खिल उठे गरीबों के चेहरे। बिलसंडा नगर में आज शुक्रवार को।कड़ाके की ठंड से बचने हेतु पेट्रोलियम व्यवसाई नगर के समाजसेवी ने शुक्रवार को गरीबों को कंबल वितरित किए।जिसे पाकर तमाम लोगों के चेहरे खिल उठे।इस नेक कार्य के लिए जमकर प्रशंसा करते हुए लोगों ने जायसवाल बन्धुओं को दुआएं भी दीं।   नगर के पेट्रोलियम व्यवसाई एवं नगर के समाजसेवी विक्रम नरेश जायसवाल, अमित जायसवाल व आशीष जायसवाल द्वारा शुक्रवार को अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर अपनी स्वर्गीय माता कमलेश लता की पांचवीं पुण्यतिथि पर यह पुनीत कार्य का आयोजन किया गया।   नगर के बंडा रोड स्थित जायसवाल पेट्रोल पंप पर सुबह से ही तमाम महिला पुरुष व मंदिर के पुजारियों की लंबी लाइन लग चुकी थी दोपहर से सायं तक कम्बल बांटने का सिलसिला जारी रहा।देखते ही देखते पम्प परिस...

जन जन की यही पुकार अबकी बार 2024 में फिर से भाजपा सरकार।

  जन जन की यही पुकार अबकी बार 2024 में फिर से भाजपा सरकार। आज इंटीरियर क्षेत्र के गांव में जाकर महिलाओं एवं लड़कियों को किया जागरूक किया भाजपा की वरिष्ठ समाजसेवी एवं जिला मंत्री मीना सिंह भदौरिया।    इंटीरियल क्षेत्र के गांव में जाकर पार्टी को मजबूत करना।मीना सिंह भदौरिया पीलीभीत  बिलसंडा नगर में आज शुक्रवार को भाजपा की वरिष्ठ जिला मंत्री एवं समाजसेवी मीना सिंह भदौरिया ने अपनी पूरी टीम के साथ आज इंटीरियल क्षेत्र के गांव में जाकर महिलाओं को इतना ही नहीं आपको बताते हुए चले कि लड़कियों को भी जागरुक करना समाजसेवी मीना सिंह भदौरिया की यह पहल कोई नई नहीं है।   भदौरिया ने इससे पहले भी कई काम ऐसे किय कि लोगों को खाना खिलाना अपने हाथों से पानी पिलाना यहां तक की उनकी दवाइयां भी देना और तो और अपने घर से जाकर सारी दवाइयां टाइम टाइम से देना यह उनका शुरू से ही सुवाब रहा। आज इंटीरियल क्षेत्र में जाकर महिलाओं को एवं लड़कियों को जागरूक करना एवं भारतीय जनता पार्टी को गांव गांव जाकर मजबूत करना भाजपा की वरिष्ठ समाजसेवी मीना सिंह भदौरिया।

जीएसटी पंजीकरण के लिए लगाएं कैंप, मंडलायुक्त सीतापुर पहुंचीं

जीएसटी पंजीकरण के लिए लगाएं कैंप, मंडलायुक्त सीतापुर पहुंचीं सीतापुर लखनऊ मंडल की आयुक्त रोशन जैकब गुरुवार को सीतापुर पहुंचीं और कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यों की समीक्षा कर अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। शहर के सिविल लाइंस स्थित छात्रावास, जीआईसी में संचालित स्मार्ट अभ्युदय कोचिंग कक्ष व पुस्तकालय का निरीक्षण किया। छात्रावास का भवन व व्यवस्थाओं से प्रभावित कमिश्नर ने डीएम व सीडीओ के कार्यों को सराहा बैठक में कमिश्नर ने कहा कि जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए कैंपों का आयोजन किया जाए, ताकि रजिस्ट्रेशन अधिक से अधिक हों। लक्ष्य के अनुरूप वसूली की जा सके। रजिस्ट्रेशन के लिए अधिक से अधिक प्रचार किए जाने के निर्देश दिए। जीएसटी टीम के अब तक चलाए गए चेकिंग अभियान की जानकारी लेते हुए कहा कि व्यापारियों को परेशान न किया जाए।  उन्होंने स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन के प्रगति, कर-करेत्तर की कार्रवाईयों की जानकारी ली परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए वाणिज्य कर विभाग से वसूली प्रतिशत एवं नए रजिस्ट्रेशन की जानकारी लेकर राजस्व वसूली बढ़ाने तथा ओवरलोडिंग करने वाली गाड़ियों पर विशेष नजर रखते हुए कार्रव...

धर्म परिवर्तन कराने वालों को सबक सिखाने का आह्वान

धर्म परिवर्तन कराने वालों को सबक सिखाने का आह्वान लखीमपुर खीरी चंदन चौकी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में दो दिवसीय संत सम्मेलन हुआ। इसमें धर्म परिवर्तन का मुद्दा छाया रहा। संतों ने ऐसा कराने वालों को कड़ी नसीहत दी। इसमें अयोध्या, नैमिषधाम, लखनऊ, बनारस एवं नेपाल के छह जिलों के संत शामिल हुए मुख्य वक्ता आचार्य संजय मिश्रा ने किसी विधर्मी को अपनी जमीन पर न बसने देने का आह्वान किया।  सम्मेलन में ईसाई बने लोगों को पुन: हिंदू धर्म में शामिल कर संतों गुरु दीक्षा दी गई। आचार्य संजय मिश्रा ने कहा कि धर्म परिवर्तित करने वालों के बारे में पुलिस को सूचना दें घर में तुलसी का पौधा लगाने, श्रीरामचरित मानस का पाठ करने, गोमाता को पहली रोटी देने का आह्वान किया। संतों ने घरों में हवन करने, समाज के बेटा बेटियों को शिक्षा दिलाने के लिए प्रेरित किया इस दौरान गुरु गोविंद के शहीद बेटों की याद में वीर बाल दिवस मनाकर पांच छात्रों को त्रिशूल देकर सम्मानित किया। विभाग प्रचारक बैरिस्टर, सीतापुर के एमएलसी पवन सिंह, दुर्गेश त्रिपाठी, भारत नेपाल समन्वयक ओमप्रकाश सहित बलजीत सिंह, रवि गुप्ता, गोपी गुप्ता, संदीप मिश्र,...

स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता के चैंपियन बने प्रांजल जिले का नाम किया रोशन

स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता के चैंपियन बने प्रांजल लखीमपुर खीरी/लखनऊ  भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी तृतीय स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुई जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के शिवभक्त मिश्रा ने बताया कि चार दिन तक चली प्रतियोगिता में जिले की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 17 स्वर्ण, 14 रजत और 15 कांस्य पदक जीते। वहीं आठ खिलाड़ियों ने 12 से 14 फरवरी तो पांडिचेरी में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में आठ खिलाड़ियों ने अपना स्थान सुनिश्चित किया है उन्होंने बताया कि सीनियर बालक वर्ग की अंडर-63 किग्रा क्योरूगी एवं इंडिविजुअल अंडर 30 पूमसे और पेअर अंडर 30 पूमसे में प्रांजल गुप्ता सहित मूयरी चौहान व आदेश शुक्ला, परमेंद्र स्वरूप ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।  वहीं सीनियर बालिका वर्ग की ग्रुप अंडर 30 पूमसे में अनमोल यादव, साक्षी राज, मयूरी चौहान और सीनियर वर्ग की पेअर ओवर 30 पूमसे में स्नेहिल, बेबी नसीम ने स्वर्ण पदक जीता। चार दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एवं खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव और समापन डिप्टी सीएम ...

ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटने से एक व्यक्ति की मृत्यु

  ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटने से एक व्यक्ति की मृत्यु बिजनौर जिला बिजनौर के थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के अंतर्गत 29.12.2022 को समय करीब 20.00 बजे थाना हीमपुर दीपा फतेहपुर के निकट महिन्द्रा ट्रैक्टर अनियन्त्रित होकर पलट गया जिसमें अमरजीत पुत्र नामालूम निवासी जनपद रीवा मध्यप्रदेश की ट्रेक्टर के नीचे दबकर मौके पर ही मृत्यु हो गयी एवं अन्य व्यक्ति प्रेमलाल सिंह पुत्र समन सिंह निवासी उमरिया मझौली जनपद कुसमी (मध्यप्रदेश) ट्रेक्टर से कूदकर सकुशल बच गया अमरजीत रामवीर पुत्र चन्द्रपाल निवासी कुतुबपुर गढी थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर के यहाँ नौकरी करता था स्थानीय पुलिस द्वारा शव को पंचायतनामा की कार्यवाही के उपरान्त पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां का निधन, अन्तिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे पीएम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां का निधन, अन्तिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे पीएम  अहमदाबाद पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन शुक्रवार सुबह तड़के 3:30  बजे अहमदाबाद के अस्पताल में हो गया। हीराबेन की उम्र 100 साल थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की बुधवार को तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिवार के लोग के अनुसार कल सुबह उनके स्वास्थ्य में सुधार देखा गया था पर शुक्रवार की सुबह अचानक उनकी हालत खराब हो गई। प्रधानमंत्री मोदी सभी कार्याक्रम स्थगित कर अहमदाबाद पहुंचे और अस्पताल से मां के पार्थिव शरीर के साथ घर पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन मोदी को गांधीनगर में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। पीएम मोदी के भाई व परिवार के अन्य सदस्य हीराबा के आवास पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई सोमाभाई मोदी और परिवार के अन्य सदस्य हीराबेन मोदी के आवास पर पहुंचे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी की मां के निधन पर जताया दुख देश के सभी प्रमुख पार्टियों के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर शो...

ज़िलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा तहसील मोहनलालगंज स्थित खतैनी रूम/कम्प्यूटर रूम का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

  ज़िलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा तहसील मोहनलालगंज स्थित खतैनी रूम/कम्प्यूटर रूम का किया गया आकस्मिक निरीक्षण आगामी 5 जनवरी 2023 तक कल तक के सभी आदेशो के परवाने R6 में ऑनलाइन दर्ज करना किये जाए सुनिश्चित, निर्देश का अनुपालन न होने पर होगी कड़ी कार्यवाही सभी तहसीलों को बनाया जाए हाइटेक, मॉडर्न कम्प्यूटरों व 24x7 हाई स्पीड ब्राडबैंड इंटरनेट से सभी तहसीले हो लैस समस्त न्यायलयों के आदेशों के परवानो को R6 पर ऑनलाइन दर्ज कराने की ज़िम्मेदारी पेशकारो की, शिथिलता मिलने पर तय की जाएगी ज़िम्मेदारी  लखनऊ  ज़िलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा तहसील मोहनलालगंज स्थित खतैनी रूम/कम्प्यूटर रूम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण में ज़िलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती रिया केजरीवाल, उप जिलाधिकारी तहसील मोहनलालगंज हनुमान प्रसाद मौर्या, तहसीलदार आनंद तिवारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण में ज़िलाधिकारी द्वारा निम्नवत दिशा निर्देश दिए गए :-  1) निरीक्षण के दौरान पाया गया कि  खतैनी रूम/कम्प्यूटर रूम में लाइटिंग की अच्छी व्यवस्था नही है। जिसके लिए निर...

शराब की दुकान में बैठकर शराब पीते वर्दी धारक का वीडियो हुआ वायरल

शराब की दुकान में बैठकर शराब पीते वर्दी धारक का वीडियो हुआ वायरल, खनन फानन  मुख्य आरक्षी हुआ निलंबित   सीतापुर  जिले में एक बार फिर खाकी शर्मसार हुई है। वर्दी पहन कर एक शख्स है जो अंग्रेजी शराब की दुकान में बैठकर शराब के पैग बनवा रहा है और दुकानदार से पैक बनवाने की बात कह रहा है यह वीडियो सोशल मीडिया की सतह पर तेजी से तैयार रहा है वायरल वीडियो संदना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है बताया जा रहा है कि संदना थाना में तैनात एक दीवान है जो वीडियो में देख रहे हैं वीडियो में दिख रहे खाकीधारी दीवान अंग्रेजी शराब की दुकान में बैठे हैं और दुकान संचालक से पैग बनवा रहे हैं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है फिलहाल पुलिस विभाग के आला अधिकारीयो ने वर्दी धारक मुख्य आरक्षी को निलंबित कर दिया हैं।  वायरल वीडियो में किसी पैसे के लेनदेन की बात भी की जा रही है यह वायरल वीडियो संदना थाना क्षेत्र के एक अंग्रेजी शराब की दुकान का बताया जा रहा है वीडियो वायरल होने के बाद आसपास के लोग पुलिस को लेकर तरह तरह की बातें करते नजर आ रहे हैं।

सेकसरिया चीनी मिल बिसवा के गन्ना क्रय केन्द्र सिधौली बी पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला

  सेकसरिया  चीनी मिल बिसवा के गन्ना क्रय केन्द्र सिधौली बी पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला  सीतापुर कमलापुर में सहकारी गन्ना विकास समित कमलापुर के अन्तर्गत आनेवाले  गन्ना क्रय केन्द्र सिधौली बी का संचालन वर्तमान समय मे सेकसरिया चीनी मिल बिसवा जनपद सीतापुर द्वारा किया जा रहा है जिससे क्रय केन्द्र के अन्तर्गत आने वाले गन्ना किसानो का अगेती प्रजाति का   पेणी गन्ना समय से चीनी मिल मे आपूर्ति न होने के कारण किसानो की गेहू की फसल की बुवाई बाधित हो रही है जिससे किसानो मे भारी रोस व्याप्त है गन्ना क्रय केन्द्र सिधौली बी पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला है उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ व जिलाधिकारी सीतापुर अनुज सिंह के आदेश को सेकसरिया चीनी मिल बिसवा के मैनेजमेंट ने ताख पर रखकर  इस भीषण ठण्ड मे भी गन्ना क्रय केन्द्र सिधौली बी पर ना तो किसानो के लिए अलाव की व्यवस्था की है न ही किसानो के बैठने का कोई इंतजाम किया गया है।  किसानो का कहना है की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था इतनी खराब है कि दो तीन दिन बाद गन्ना तौल होकर ट्राली खाली होती है और तीन दिनो तक गन्ना ट्रा...

छात्राओं की आत्महत्या मामले में दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई

छात्राओं की आत्महत्या मामले में दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई सीतापुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को आरबीएसबीएस इंटर कॉलेज कमलापुर की तीन छात्राओं के आत्महत्या मामले को लेकर प्रदर्शन किया। शहर के लालबाग चौराहे पर प्रदर्शन के बाद सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम सदर गौरव रंजन श्रीवास्तव को सौंपा। एसडीएम ने मांगों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है एबीवीपी सीतापुर विभाग के विभाग संगठन मंत्री अजय प्रताप शुक्ला ने बताया आरबीएसबीएस कॉलेज कमलापुर की तीन छात्राओं के सात दिनों के अंतराल पर आत्महत्या की घटना बेहद दु:खद व निंदनीय है। जिला प्रशासन से संगठन ने घटनाओं के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है, ताकि फिर किसी छात्रा को आत्महत्या करने जैसा कदम न उठाना पड़े विभाग संयोजक आकाश अवस्थी ने कहा कि सभी महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं से विश्वविद्यालय से निर्धारित शुल्क ही लिया जाय। विभाग सह संयोजक शिवम वर्मा ने कालेजों में छात्र-छात्रा अनुपात में प्रयोगशाला की मांग उठाई। वहीं जिला सह संयोजक अभिषेक बाजपेई ने बताया सभी कालेजों में शिक्षक-शिक्षिकाएं भी छात्र-छात्राओं के अनुपात म...

विज्ञान के क्षेत्र में मालवीय का योगदान प्रेरणा लेने योग्य है:विज्ञान भारती

विज्ञान के क्षेत्र में मालवीय का योगदान प्रेरणा लेने योग्य है:विज्ञान भारती लखनऊ बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में महानमना पंडित मदन मोहन मालवीय की 161 वीं जयंती समारोह पर सेमिनार का आयोजन विज्ञान भारती और आर्यकुल फार्मेसी कालेज के संयुक्त तत्वाधान में आत्मनिर्भर भारत के लिए महामना की वैज्ञानिक दृष्टि विषय पर किया गया।​ जिसकी अध्यक्षता आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबंध  निदेशक डॉ. सश्क्त सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित और भारत माता के साथ—साथ महामना पंडित मदन मोहन मालवीय  की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया।  कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि  श्रेयांश मंडोली संगठन सचिव विज्ञान भारती अवध एवं काशी, रंजीव तिवारी महामना शिक्षण संस्थान लखनऊ के ​सचिव, प्रो.राजेश कुमार आईआईटी बीएचयू विज्ञान भारती, डॉ. अरविन्द माथुर विज्ञान भारती अवध प्रान्त, डॉ. रजनीश चतुर्वेदी विज्ञान भारती अवध प्रांत के महा​सचिव,डॉ.आशुतोष अवध प्रांत,डॉ.अखिलेश बीबीएयू,डॉ.बबिता पाण्डेय बीबीएयू,डॉ.शंकर राव उपस्थित रहे।  कार्यक्रम में श्रेयांश मंडोली ने बोलते हुए कहा कि भारत की आजादी में वि...

'जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता' के आयोजन से डॉ. राजेश्वर सिंह ने दिलाया खिलाड़ियों को अवसर व प्रोत्साहन

'जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता' के आयोजन से डॉ. राजेश्वर सिंह ने दिलाया खिलाड़ियों को अवसर व प्रोत्साहन सरोजनीनगर के युवाओं को शिक्षा के साथ खेल संसाधनों का समुचित लाभ दिला रहे विधायक डॉ.राजेश्वर खेल प्रेमी डॉ. राजेश्वर सिंह का यही प्रयास, सरोजनीनगर को मिले खेल के हर सुविधा-संसाधन का लाभ सरोजनीनगर में हुआ 'जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता' का अयोजन, खिलाड़ियों ने दिखाया अपने खेल का दम लखनऊ  सरोजनीनगर में खेल प्रतिभा को निखारने व खिलाड़ियों को खेल के ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध कराने के लिए उद्देश्य से डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा निरंतर विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत परवर पश्चिम में आयोजित 'जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता' में सरोजनी नगर विधायक और उनकी टीम के माध्यम से क्षेत्र के अधिक से अधिक युवाओं को एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ। सरोजनीनगर के ग्राम परवर पश्चिम स्थित बालाजी खेल मैदान में खेले गए 'जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता' के अंतर्गत कई एथलेटिक्स ...

विकास खण्ड के रोजगार सेवकों ने मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों को बंद करने की चेतावनी दी

विकास खण्ड के रोजगार सेवकों ने मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों को बंद करने की चेतावनी दी बदायूं इस्लामनगर विकास खण्ड के रोजगार सेवकों ने मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों को बंद करने की चेतावनी दी है। रोजगार सेवकों ने एक ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी नरेशपाल सिंह को दिया है। ज्ञापन में रोजगार सेवकों का आरोप है कि पिछले तीन माह का मानदेय का भुगतान वकाया है। 26 दिसंबर को मानदेय भुगतान के लिए रुपया आया था लेकिन मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी ने डोंगल नहीं लगाया । मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण कुमार पर तीन ब्लॉकों का चार्ज होने के चलते रोजगार सेवको का मानदेय भुगतान लापरवाही की वजह से नहीं सका।  इस्लामनगर विकास खंड में बुधवार को रोजगार सेवक संघ वेलफेयर एसोसिएशन ने एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के जिलाध्यक्ष शेर सिंह शामिल हुए। संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष लायक सिंह ने बताया कि ग्राम रोजगार सेवको का पिछले तीन माह का मानदेय वकाया है। 26 दिसंबर को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मनरेगा कर्मियों के मानदेय भुगतान हेतु 100 करोड़ रुपए की धनराशि अवमुक्त की गई थी उपरोक्त धनराशि से प्रदेश के तमाम मनरेगा कर्मि...

गुरु गोविन्द सिंह जयंती पर गुरुद्वारा में नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने टेका मत्था

गुरु गोविन्द सिंह जयंती पर गुरुद्वारा में नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने टेका मत्था मीरजापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर रतनगंज स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका।बता दे गुरु गोविंद सिंह सिखों के दसवें गुरु माने जाते हैं।उन्होंने सिख धर्म के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब को पूरा किया।हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, गुरु गोविंद सिंह जयंती पौष मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाती है।देश भर के सभी गुरुद्वारे में सिख समुदाय के लोग अपने दसवें गुरु की जयंती को धूम धाम के साथ मना रहे है।  इस दिन गुरुद्वारों को भव्य रूप से सजाया जाता है। जगह-जगह फेरियां निकाली जाती है। भजन, कीर्तन, अरदास, लंगर का विशेष आयोजन होते हैं। इस दिन गुरु के बलिदान और उनके वीरता को याद कर कई कार्यक्रम किए जाते हैं। इस मौके पर अध्यक्ष जसवीर सिंह, सेकेट्ररी हरदीप सिंह, बाबूराम गुप्ता, विनोद शंकर पाण्डेय, प्रीतम केशरवानी, गुरदीप सिंह, सरजीत सिंह, चरनजीत सिंह, इंद्रप्रीत सिंह, करनजीत सिंह, गुरविंदर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।

बस पलटने से दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी इलाज जारी

  बस पलटने से दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी इलाज जारी सीतापुर रेउसा तंबौर मार्ग पर खरौहा गांव के भट्ठा पास टूरिस्ट बस मे भिठना दलपतपुर कुसमोहरा गाँव  से करीब 70 लोग सवार हो कर मजदूरी करने छत्तीसगढ़ जा रहे थे बस अनियंत्रित होकर पलट गई करीब दो दर्जन से अधिक ग्रामीण व महिलाएं घायल हो गए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर उपचार किया जा रहा है।  अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया वहीं घायलों के परिजन चीख-पुकार कर रहे हैं।संतोष 28 पुत्र राम गुलाम , नेक राम 25 पुत्र राम जीवन, संतराम 28 पुत्र चेतराम , श्री राम 30 पुत्र बाके लाल ,राकेश 32 पुत्र दीनबंधु निवासी भिठना कला गांव के गंभीर घायल जिला अस्पताल रिफर वही ओंकार राजेश गुड्डू संतोष कुमार  संतराम श्रीराम लाला  माया देवी राकेश कुमार पवन कुमार माधव गुड्डू मोहिनी किरश राजेश विकास पुत्र राम स्वरुप  आदि भिठना कला व दलपतपुर गांव के करीब तीन दर्जन भर महिलाएं व ग्रामीण घायल जिनका समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर विकास मिश्रा डॉ नरेश बाबू व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उपचार किया जा रहा है।

चित्रकूट मंडल में भारत जोड़ो यात्रा तैयारी को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं कि बैठक हुई संपन्न

चित्रकूट मंडल में भारत जोड़ो यात्रा तैयारी को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं कि बैठक हुई संपन्न राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में 3 जनवरी को शामिल होने के संबंध में आज बांदा कांग्रेस कार्यालय में बांदा, चित्रकूट, महोबा व हमीरपुर जनपदों के वरिष्ठ कांग्रेसी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की बैठक जिला अध्यक्ष लल्लू दुबे के नेतृत्व में संपन्न हुई बांदा  उत्तर प्रदेश बांदा में कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रांतीय अध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व मे जनपद बाँदा मे भारत जोड़ो यात्रा तैयारी बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें राष्ट्रीय सचिव / विधायक निलांशू चतुर्वेदी, अनुज मिश्रा प्रांतीय सचिव प्रभारी भारत जोड़ो यात्रा, प्रदेश महासचिव अखिलेश कुमार शुक्ला, बांदा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार "लालू" दुबे, शहर अध्यक्ष संजय गुप्ता, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा खान, बांदा कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार द्विवेदी सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे, आज अपराह्न 02 बजे तैयारी बैठक सम्पन्न हुई। सभी कांग्रेस जन व पदाधिकारीगण इस तैयारी बैठक मे शामिल रहे...