ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
आप सभी को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं यह कहते हुए रामनवमी के पावन पर्व पर खत्री महिला संगठन के द्वारा श्री वीर बाबा मंदिर में भजन वा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आप सभी को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं यह कहते हुए रामनवमी के पावन पर्व पर खत्री महिला संगठन के द्वारा श्री वीर बाबा मंदिर में भजन वा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। समस्त आय हुए सदस्यों की सहभागिता से यह कार्यक्रम सुंदर रूप से संपन्न हुआ। समस्त कार्यक्रम के आयोजन के लिए अध्यक्षा श्रीमती रश्मि महेन्द्र ने कार्यकारिणी सदस्या खत्राणी प्रीति शेखर का आभार प्रकट किया जिन्होंने इस पावन पर्व राम नवमी को यादगार बनाया कार्यक्रम में शामिल वरिष्ठ आजीवन सदस्य श्रीमती कांति महेन्द्र जी,अध्यक्ष रश्मि महेन्द्र,सचिव कविता शेखर, कोषाध्यक्ष पूर्णिमा मेहरोत्रा,सुनीता टंडन,विम्मी टंडन,ज्योति शेखर,अंजू शेखर, तनु महिंद्रा,रेनू धवन,प्रियंका मेहरोत्रा,रितु पुरी, निशी पुरी, अनीता शेखर,IKMG अध्यक्षा राखी चोपड़ा व उपाध्यक्ष सपना कक्कड भी उपस्थित रहे। अंत में सुक्ष्म जल पान के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया।