जनहित सरकार की प्राथमिकता, शिकायतों का निपटारा संवेदनशीलता से करें डीसी समाधान शिविरों में प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध प्रस्तुत करें अधिकारी समाधान शिविर, सीएम विंडो एवं एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित मामलों की मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समीक्षा फरीदाबाद, 01 अगस्त हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ समाधान शिविर, सीएम विंडो तथा एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जिला उपायुक्त अपने-अपने जिलों में समाधान शिविरों, सीएम विंडो, जन-संवाद तथा एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी व संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी विभागों के प्रतिनिधि समाधान शिविरों में दर्ज शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें तथा उनकी वर्तमान स्थिति से संबंधित जानकारी समयबद्ध रूप से साझा करें।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायु...
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने समाजवादी पार्टी के विधानसभा उपाध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी ।
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के कार्य और जन कल्याणकारी योजनाओं व कानून व्यवस्था से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें समाजवादी पार्टी के विधानसभा उपाध्यक्ष राजू चौरसिया समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता सदर विधायक योगेश वर्मा एवं जिलाध्यक्ष सुनील सिंह की मौजूदगी में दिलाई गई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले राजू चौरसिया, गजराज चौरसिया, बलराम चौरसिया, मुन्ना लाल भार्गव, श्याम किशोर लोधी, गुरूमेल सिंह, डा0 कमलेश कुमार, रामचन्द्र लोधी, महेशी एवं दलवीर सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।