सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने समाजवादी पार्टी के विधानसभा उपाध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी ।

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के कार्य और जन कल्याणकारी योजनाओं व कानून व्यवस्था से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें समाजवादी पार्टी के विधानसभा उपाध्यक्ष राजू चौरसिया समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता सदर विधायक योगेश वर्मा एवं जिलाध्यक्ष सुनील सिंह की मौजूदगी में दिलाई गई।  इस अवसर पर समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले राजू चौरसिया, गजराज चौरसिया, बलराम चौरसिया, मुन्ना लाल भार्गव, श्याम किशोर लोधी, गुरूमेल सिंह, डा0 कमलेश कुमार, रामचन्द्र लोधी, महेशी एवं दलवीर सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका नगर अध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी मानवतावादी समाज पार्टी में सक्रिय सदस्यता ली।

आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका नगर अध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी मानवतावादी समाज पार्टी में सक्रिय सदस्यता ली। लखनऊ  आम आदमी पार्टी को बड़  झटका लगा जिला अध्यक्ष ने पार्टी छोड़ी और भाजपा के सहयोगी राजनीतिक संगठन का दामन थाम लिया। सत्रोहन लाल रावत जनपद लखनऊ के निवासी हैं आज घोषणा करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी सहयोगी दल मानवतावादी समाज पार्टी में सक्रिय सदस्यता ली । जगदीश प्रसाद गौतम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मानवतावादी समाज पार्टी जो भारतीय जनता पार्टी सहयोगी दल से है उन्होंने सत्रोहन लाल रावत का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया।

सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार की लापरवाही के चलते हो रहें हैं हादसा किसी बड़े हादसे को दावत

सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार की लापरवाही के चलते हो रहें हैं हादसा किसी बड़े हादसे को दावत बाल बाल बचे बाइक सवार अवधेश कुमार, गंभीर चोट लगी गले में फंसीं प्लास्टिक रस्सी  रोड बनाने का निर्माण कर रहे ठेकेदार ने आवाजाही रोकने के लिए लगाई प्लास्टिक की पतली रस्सी जिससे प्रतिदिन हो रहे हैं हादसे।  संभल जनपद संभल तहसील गुन्नौर पेट्रोल पंप के निकट नगर पंचायत वाली टंकी वाला रोड का निर्माण चल रहा है आने जाने वाली सवारियों को रोकने के लिए प्लास्टिक के पतले बान का प्रयोग किया गया था, आपको बताते चलें तभी वहां से गुजर रहे बाइक सवार के गले में रस्सी फंस गई जिससे वे मौके पर ही गिर पड़ा, गुजर रहे लोगों ने बाइक सवार को उठाया जिसके गंभीर चोटें आई हैं। बाइक सवार एडवोकेट अवधेश कुमार निवासी करियामई का बताया गया है, बाइक सवार ने सारे घटनाक्रम की जानकारी कोतवाली गुन्नौर को दी और कार्रवाई करने की मांग की है। लापरवाही के कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता था ठेकेदार के द्वारा लोगों को अलर्ट करने का कोई भी रेड लोगों नहीं लगाया गया जिससे लोगों को पता चले घटना होने के बाद काम कर रहे कर्मचारियों के द्वारा आने जा...

"किसानों पर हो रहे अत्याचार नहीं सहेगा हिंदुस्तान"- अजय राय कांग्रेंस प्रांतीय अध्यक्ष

"किसानों पर हो रहे अत्याचार नहीं सहेगा हिंदुस्तान"- अजय राय कांग्रेंस प्रांतीय अध्यक्ष "किसानों पर लगे फर्जी मुकदमे वापस नहीं लिया गया तो हम लोग करेंगे धरना प्रदर्शन"- सपा नेता पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल "इस सरकार में ही हो रहा है किसानों पर अत्याचार पहलवान खिलाड़ियों पर अत्याचार लेकिन सरकार क्यों चुप है"- काग्रेंस नेता राजीव सिंह "परिणाम अच्छा होने के कारण ही भाजपा का पर्दाफाश हो रहा है घबराने की कोई जरूरत नहीं है भाजपा जा रही है"- अपना दल नेता सिराथू विधायक पल्लवी पटेल वाराणसी किसान प्रतिरोध सभा का किया गया आयोजन जिसमें कि कई दल के नेता इस कार्यक्रम में आए थे कई विधायक कई पूर्व सांसद पूर्व मंत्री जिसमें की नेताओं ने दर्ज करते हुए समाजवादी पार्टी के सरकार में मंत्री रहे सुरेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि ऐसे भ्रष्ट सरकार है कि खिलाड़ियों को भी न्याय नहीं मिल पा रहा है और किसानों पर भी अत्याचार दिनदहाड़े हो रहा है पुलिस लाठियां बरसा रही है लेकिन सरकार द्वारा किसानों को कोई भी सुविधा नहीं मिल पा रहा है ऐसे भ्रष्ट सरकार की निंदा करते हुए मैं आप लोगो...

नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष एवम प्रतिनिधि का हुआ स्वागत

नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष एवम प्रतिनिधि का हुआ स्वागत  आगरा आगरा  के शमसाबाद नगर पालिका के नर्वनिर्वाचित अध्यक्ष ओमकरण यादव एवम  अध्यक्ष प्रतिनिधि अवनीश कांत गुप्ता ऊर्फ बल्लो भैया  का स्वागत ठाकुर सुल्तान सिंह, ओमपाल सिंह, एवम हरिओम  सिंह द्वारा अपने निज निवास पर चांदी  का मुकुट, एवम नोटों की माला पहनाकर  किया गया। स्वागत समारोह में बल्लो भैया ने कहा कि  चुनाव के दौरान जो भी  विकास कार्यों के वादे किये गये हैं उनको बिना किसी भेदभाव के पूरा किया जायेगा। जनता को किसी तरह की कोई समस्या होती है, तब जनता  के लिये मेरा दरवाजा चोवीसो  घंटे खुले  हुये हैं। स्वागत समारोह के दौरान सर्वश्री भानुप्रताप प्रधान, संतोष प्रधान, सुमित शर्मा, घूरेलाल, कल्याण सिंह, लोटन सिंह, उत्तम सिंह, शेर सिंह, अकबर सिंह, कलुआ  गुप्ता, भूपेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह जीतेन्द्र,राहुल शौर्य प्रताप सिंह, अभय,  गौरव, कुणालएवम कार्तिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन.टाइगर  भाई  द्वारा किया गया।

लड़कियों पर फब्तियां कसने वाले मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लड़कियों पर फब्तियां कसने वाले मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार गाज़ियाबाद जिला गाज़ियाबाद मे दिनांक 27.05.2023 को थाना टीला मोड़ पर एक युवती द्वारा शिकायत दी गई कि जिसमें गरिमा गार्डन क्षेत्र में चौराहो पर कुछ लड़के खड़े रहते है जो आते जाते लड़कियों को परेशान/छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास करते है घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अभियोग पंजीकृत कर 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित का जा चुकी है।  पूरे घटनाक्रम को काफी गंभीरता से लेते हुए अन्य सूत्रों से जांच कराई गई तो पता चला कि कई ऐसे प्वाइंट्स/चौराहे है जहां पर इस तरह से कुछ लड़के ग्रुप बनाकर शाम को खड़े रहते है और आने जाने वाले राहगीरों पर फब्तियां/परेशान करने की कौशिश करते है इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थाना टीला मोड़ और आस पास के थाना क्षेत्रों से एक संगठित टीम बनाई गई तथा एसीपी शालीमार गार्डन की उपस्थिति एक अभियान चलाया गया जिसमें इस तरह के चौराहों/जगहों पर ऐसे लड़के जो खड़े रहते है और आने जाने वालें राहगीरों पर फब्तियां/परेशान करते है उनके विरुद्ध व्यापक अभियान चलाकर 18 युवकों को धारा 151 सी0आर0पी0सी0 के अन्तर्ग...

पत्रकारों से आज भिड़ेंगे पुलिसकर्मी, आज के मैच को लेकर क्षेत्र में चर्चा

पत्रकारों से आज भिड़ेंगे पुलिसकर्मी, आज के मैच को लेकर क्षेत्र में चर्चा पीलीभीत  बिलसंडा। इंटर कॉलेज मैदान पर बुधवार को रोमांचक मुकाबले में पुलिसकर्मियों एवं पत्रकारों के बीच जबरदस्त मुकाबला होगा।जिसके लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। थानाध्यक्ष अचल कुमार की टीम सप्ताह भर से ग्राउंड पर अभ्यास में जुटी हुई है।उन्होंने बताया कि मैच में थाना हजारा, मझोला, पूरनपुर, माधोटांडा, गजरौला से भी क्रिकेट प्रेमी बुलाए गए हैं। जबकि पत्रकारों की टीम के कप्तान अनमोल शर्मा ने भी जनपद भर के क्रिकेट प्रेमियों को इस मैच के लिए आमंत्रित किया है। इस मैच को लेकर क्षेत्रभर के लोगों में खासा उत्साह देखा गया।

अज्ञात वाहन की चपेट मैं आने से घायल हुऐ किसान की उपचार के दौरान मौत

अज्ञात वाहन की चपेट मैं आने से घायल हुऐ किसान की उपचार के दौरान मौत  संभल मामला बनिया ठेर थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के हयात नगर थाना क्षैत्र का है जहा एंचोली निवासी 45 वर्षीय नेत्रपाल सिंह पुत्र प्रतीपाल सिंह करीब 23 मई मंगलवार की शाम करीब 8 बजे चंदौसी से आ रहे थे तभी बाईक को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मारदी जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची डायल यूपी 112 पुलिस तथा परिजन मौके पर पहुंचे और घायल नेत्रपाल सिंह को संभल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए मुरादाबाद को रेफर कर दिया तथा मुरादाबाद के डॉक्टरों से भी ताबियत में कोई सुधार नहीं हुआ तो दिल्ली के लिए रेफर कर दिया दिल्ली में भी आराम नहीं मिला तो ऋषिकेश के अस्पताल में उपचार कराया ओर उसके बाद देहरादून हॉस्पिटल में घायल नेत्रपाल सिंह की उपचार के दौरान सोमवार की रात्रि लगभग 11बजे, मौत हो गई , मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया तो वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक नेत्रपाल की पत्नी निर्मला के अलावा चार बेटी और तीन पुत्र है सभी बच्चे अभी छोटे है नेत्रपाल...

सामाजिक सदभाव और शांति से होगा देश खुशहाल - कमलेश कुमार

सामाजिक सदभाव और शांति से होगा देश खुशहाल - कमलेश कुमार सोनभद्र  भारतीय सामाजिक संस्थान द्वारा संचालित जनपद सोनभद्र के विकास खंड नगवा के शांति सद्भावना मंच के ग्रामीण / नागरिक मंच  सुअर सोत खुर्द में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, पीडीएस पर चर्चा साथ ही साथ घरेलू महिला हिंसा, महिला सशक्तिकरण पर भी विशेष रूप से चर्चा हुई । इस बैठक में शांति देवी ने कहा कि - शराब  बंदी  के लिए भी कार्य किया जाए, क्योंकि पुरुष शराब पीकर हम सभी को प्रताड़ित करते है तथा बैठक में मूल अधिकार, मूल कर्तव्य, संवैधानिक मूल्य, न्याय, समता, स्वतंत्रता, बंधुता और शिक्षा, स्वास्थ्य पोषण, सुरक्षा आदि पर विस्तृत चर्चा की गई  आजीविका के लिए खेत तालाब, मसारूम की खेती, लेमन ग्रास आदि पर जानकारी और ज्ञानवर्धन किया गया तथा  राष्ट्रीय एकता न्याय और शांति पर भी विस्तृत जानकारी दी गई  कमलेश कुमार ने कहा कि-  हमारे देश की सदियों से पहचान  साझी संस्कृति और साझी विरासत  ही रहा है लेकिन आज कुछ अराजक तत्व नफरत का म...

पानी की एक बूंद भी कीमती है पानी की एक बूंद बर्बाद नहीं होने पाएं। जल ही जीवन है।

पानी की एक बूंद भी कीमती है पानी की एक बूंद बर्बाद नहीं होने पाएं। जल ही जीवन है। बांदा विकासखंड महुआ के ग्राम पंचायत  सचिव बीरेंद्र द्विवेदी ने अपने ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान सहित मिलकर जैसे कि पहाड़पुर व बिगहना और बरहडा स्योढा पानी बचाओ के लिए अभियान चलाकर ग्रामीणों से अनुरोध किया कि घर का पानी घर में रोका जाये । खेत का पानी खेत में रोके गाँव का पानी गाँव में रोक कर सुरक्षित रखे जल है तो कल,,,,, कल है तो जीवन है,,,,,,। जीवन है तो जल की आवश्यकता है,,,,  हर मेड में पेड लगा कर विरासत में आने वाली पीडियो को देना है जो हमारे पूर्व ज हमको विरासत में दे गये हमे अपने बच्चों को देना है।

तार जलाकर पर्यावरण को दूषित करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार

तार जलाकर पर्यावरण को दूषित करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार गाज़ियाबाद जिला गाजियाबाद में 29 मई को थाना भोजपुर पुलिस द्वारा गस्त के दौरान अभियुक्त समसुल पुत्र असगर शाहिद पुत्र इसरार अब्दुल पुत्र मोहम्मद अहमद मेहंदी हसन पुत्र असगर को ग्राम कलछीना के जंगल से अवैध रूप से तारों की पीवीसी को जलाकर पर्यावरण को दूषित करते समय गिरफ्तार किया गया

खेत में जुताई करने के लिए उतारा ट्रैक्टर पलटा किसान की मौत।

खेत में जुताई करने के लिए उतारा ट्रैक्टर पलटा किसान की मौत। पीलीभीत    कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव पिपरिया कर्म में किसान जैसे ही खेत की जुताई करने पहुंचा ट्रैक्टर पलट गया जिससे दबकर किसान कुलबीर सिंह पुत्र स्व. सरबजीत सिंह की ट्रैक्टर में दबकर मौत हो गई घटना लगभग सुबह 11:30 बजे की है। किसान की मौत की सूचना से परिजनों में मचा कोहराम।  सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सैकड़ों लोग पहुंच गए ट्रैक्टर से दबे हुए किसान को जैसे-तैसे निकाला जब तक निकाला जब तक किसान की मौत हो चुकी थी। किसान की पत्नी हरजीत कौर का रो रो कर बुरा हाल वही बूढ़ी मां सुखविंदर कौर की आंखों का तारा था कुलबीर सिंह। किसान के दो बेटे जशनप्रीत सिंह (17) और गगनप्रीत सिंह (12)  परिजनों ने बताया कि वह पुलिस कार्रवाई नहीं चाहते हैं। किसान अपना ही खेत जोतने गया था जिससे खेत पर पहुंचते ही ट्रैक्टर पलट गया और मौत हो गई।

वाह क्या बात है टास होगा सोने के सिक्के से।

  वाह क्या बात है टास होगा सोने के सिक्के से। खिलाड़ी की शान और सम्मान के लिए सोने के सिक्के से होगा टास  पीलीभीत, बिलसंडा।  आयोजक मंडल टूर्नामेंट को चार चांद लगाने के लिए क्या क्या नहीं कर रहा है। अब आप देखिए जो टास् उछाला जाता है वो आम सिक्का नहीं है बल्कि एक तोला का सोने का सिक्का है वो 24 कैरेट शुद्ध सोने का 91टंच का है। सोने के सिक्के से टास उछालने के पीछे रीजन जानने के लिए मुख्य आयोजक उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगराध्यक्ष अवनीश जायसवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे टूर्नामेंट में आने वाले खिलाड़ी खास मेहमान है और उनकी शान और सम्मान के लिए हम लोगों ने सोने के सिक्के से टास रखा है। उधोग व्यापार मंडल के युवा इकाई के नगराध्यक्ष देवदत्त बबलू भोजवाल भोजवाल से पूछा गया कि आयोजक मंडल ने टास के लिए सोने का ही सिक्का क्यों चुना तो उन्होंने बताया कि सोने के सिक्के से टास कराने का आईडिया व्यापार मंडल सराफा मार्केट  का था लेकिन फाइनल में  चांदी और सोने से मिक्स सिक्के से टास होगा और सिक्का टीम को दे दिया जाएगा।  इतना ही नहीं कमेंटेटर अंसार मंसूरी ने घ...

शाहबाद ने रौतापुर को 51रनों से हराया

शाहबाद ने रौतापुर को 51रनों से हराया पीलीभीत, बिलसंडा।   उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नगर बिलसंडा इकाई के तत्वावधान में चल रहे शहीद भगत सिंह टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दूसरे दिन शाहबाद इलेवन ने 51 रनो से शानदार जीत दर्ज कर कराई है। गांधी स्मारक सुंदर लाल इंटर कॉलेज मैदान में चल रहे शहीद भगत सिंह की 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन रौतापुर रमाकांत इलेवन और शाहबाद -हरदोई इलेवन के बीच के बीच मुकाबला हुआ। टास  जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 20 ओवर के मैच 170 रनों का स्कोर खड़ा किया।  इसके जवाब में रौतापुर रमाकांत इलेवन 119 रनों पर ही ढेर हो गई। मैन ऑफ द मैच शाहबाद इलेवन के रितिक को घोषित किया गया। इस मैच का उद्घाटन नगर के प्रमुख चिकित्सा डा मनमीत गुप्ता ने टास उछाल कर किया। व्यापार मंडल के नगराध्यक्ष अवनीश जायसवाल, पूर्व चेयरमैन अटल सिंह जायसवाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह चौहान महामंत्री मों रेहान, बबलू भोजवाल, शक्ति जायसवाल अंकित जायसवाल पंकज जायसवाल अजय जायसवाल राजेश गुप्ता सुमित गुप्ता राहुल सिंघल, आकाश जायसवाल, नवीउल्ला उर्फ लल्ला, विशा...

मुख्य आकर्षण स्वर्ण छवि गणेश के स्वर्णिम स्वरूप के लिये गणेश ग्रुप के सदस्यों को किया गया सम्मानित

मुख्य आकर्षण स्वर्ण छवि गणेश के स्वर्णिम स्वरूप के लिये गणेश ग्रुप के सदस्यों को किया गया सम्मानित सम्भल/चन्दौसी नगर चन्दौसी स्थित साहू झुन्नीलाल धर्मशाला में गणेश ग्रुप के सदस्यों को सम्मानित करने के लिये सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें मेला गणेश चौथ के आयोजन में निकलने वाली रथयात्रा के मुख्य आकर्षण 38 फिट ऊंची गणेशजी बाबा की झांकी के दिव्य और भव्य स्वर्णिम स्वरूप को तैयार करने में लगे सभी 28 सदस्यीय टीम "गणेश ग्रुप" के उत्साहवर्धन के लिये उनका पटका पहनाकर स्वर्ण छवि गणेश की प्रतिमा देकर सम्मानित किया और सभी ने आगामी आयोजन भव्य और दिव्य बनाने को लेकर सामूहिक रूप से ग्रुप के मध्य रूपरेखा तैयार की। सम्मान समारोह की अध्यक्षता झांकी महानिर्देशक ज्योति लाल वार्ष्णेय तथा संचालन राजीव कृष्णा ने किया। इस दौरान मेला परिषद से ललित किशोर गुप्ता, रविन्द्र कुमार रूपी, सुधीर गुप्ता, डॉ० राजीव गुप्ता, एवं मनोज गुप्ता 'मीनू' तथा गणेश ग्रुप से झांकी निदेशक अजय आर्य, मोहन लाल रस्तौगी, सुशील अग्रवाल, आशुतोष वार्ष्णेय, राजीव आचार्य, ज्ञानेंद्र वार्ष्णेय, नवीन वार्ष्णेय, पवन अग्रवाल, बॉ...

कई विकास कार्यों का किया लोकार्पण

कई विकास कार्यों का किया लोकार्पण संभल/राष्ट्र नमन समाचार पत्र एलके भारद्वाज नई संसद भवन में सांसद करेंगे गर्व - सत्यपाल सैनी शिक्षा से बड़ा कोई दान नहीं- अनामिका यादव  भारतीय जनता पार्टी कर रही सबके साथ सबके विकास पर कार्य- राजू यादव  रजपुरा/गवां - क्षेत्र के गांव भीकमपुर जैनी में स्थित टीकम सिंह आर्य आदर्श विद्यालय में उद्घाटन समारोह एवं प्रधानमंत्री जी के मन की बात का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ पर आमन्त्रित अतिथियों ने आचार्य जीवन सिंह के नेतृत्व में देव यज्ञ किया तत्पश्चात विद्यालय के प्रांगण में सत्यपाल सिंह सैनी की निधि से निर्मित कक्ष और शीतल जल प्याऊ तथा अनामिका यादव अध्यक्ष जिला पंचायत सम्भल के द्वारा प्रदत्त कुम्हार के घर से टीकम सिंह विद्यालय तक सी सी रोड का लोकार्पण किया जिसमें मुख्य अतिथि सत्यपाल सिंह सैनी विधान परिषद सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा उत्तर प्रदेश विशिष्ट अतिथि अनामिका यादव अध्यक्ष जिला पंचायत संभल कार्यक्रम की अध्यक्षता अजीत कुमार राजू यादव पूर्व मंत्री, राकेश कुमार आर्य इतिहासकार दिल्ली नीलेश यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही जिसमें संगीतका...

तालाब में नहाते समय पांच बच्चे पानी में डूबे जिसमें दो बच्चों की हुई दर्दनाक मौत

तालाब में नहाते समय पांच बच्चे पानी में डूबे जिसमें दो बच्चों की हुई दर्दनाक मौत गिरवा थाना के सहेवा गांव  में पांच बच्चे तलाब में डूबे जिसमे से तीन बच गए दो की मौत बांदा  यह पूरा मामला गिरवा थाना क्षेत्र के सहेवा गांव का है जहां तालाब में नहाने गए पांच  बच्चे तालाब में डूबे जिसमें से दो बच्चों की हुई दर्दनाक मौत । अन्य दो बच्चे हुए खतरे से बाहर एक बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल में चल रहा है , उपचार बच्चों की मौत के कारण परिजनों में मचा कोहराम । 

नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवम् नवनिर्वाचित सभासदो ने शपथ ग्रहण की

नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवम् नवनिर्वाचित सभासदो ने  शपथ ग्रहण की सिटी क्लब मे भव्य समारोह का आयोजन किया गया  मिर्जापुर सिविल लाइन स्थित सिटी क्लब मे जिला अधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा मिर्जापुर नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित  श्याम सुंदर केशरी व नवनिर्वाचित सभासदो को  शपथ ग्रहण कराया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने नगर की जनता को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की आप सभी ने भाजपा के साधारण कार्यकर्ता को नगर पालिका का अध्यक्ष बनाया है और मैं इस मंच से आप सभी को यह विश्वास दिला रहा हूं कि आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा और नगर के चौमुखी विकास के लिए अपनी पूरी शक्ति लगाकर सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ जनता जनार्दन को मिले लखनऊ से ज्यादा से ज्यादा काम मिर्जापुर नगर के विकास के लिए लाऊंगा और मिर्जापुर नगर को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाऊंगा आप लोगों ने जो आशीर्वाद दिया है आप सभी का आभारी हूं।

बिलसंडा चेयरमैन डीके गुप्ता की एक और अनूठी पहल, शुद्धीकरण यज्ञ अनुष्ठान के बाद संभाली चेयरमैन की कुर्सी

  शुद्धीकरण यज्ञ अनुष्ठान के बाद संभाली चेयरमैन की कुर्सी बिलसंडा चेयरमैन डीके गुप्ता की एक और अनूठी पहल पीलीभीत  बिलसंडा, नव निर्वाचित चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता ने एक बार फिर अनूठा कार्य किया और कुर्सी संभालने से पहले यज्ञ अनुष्ठान कर शुद्धिकरण का कार्य किया। पूजन उपरांत चेयरमैन की कुर्सी को नमन कर आसीन हुए।‌ नए चेयरमैन डीके गुप्ता शपथ ग्रहण समारोह में अपने चुनाव निशान रिक्शा पर बैठ कर पहुंचने के लिए सुर्खियों में रहे थे वहीं शपथ के बाद कार्यालय की दहलीज को नतमस्तक किया था।‌ इसके बाद तीसरा कार्य आज नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन पद की कुर्सी संभालने से पहले वाकायदा कार्यालय में यज्ञ अनुष्ठान कराया। यज्ञाचार्य विद्वान पंडित संतोष मिश्रा ने यज्ञ वेदमंत्रो के उच्चारण के साथ यज्ञ अनुष्ठान संपन्न कराया। यज्ञ के मुख्य यजमान चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता डीके और सपत्नीक अनीता गुप्ता, प्रमुख व्यापारी राजेश जायसवाल पंजा रहे हैं। यज्ञ पूजन के बाद चेयरमैन कार्यालय की कुर्सी को नमन कर उस पर आसीन हुए। कार्यालय के शुद्धीकरण कार्यक्रम में आशीष सक्सेना, अखिलेश अग्रवाल, आनंद प्रजापति, रजत सागर...

सांसद वरुण गांधी ने जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया

सांसद वरुण गांधी ने जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया  पीलीभीत  नेहरू युवा केंद्र पीलीभीत के तत्वाधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन स्प्रिंग वेल कॉलेज पीलीभीत में आयोजित किया गया जिला युवा उत्सव कार्यक्रम में सांसद वरुण गांधी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। युवा संवाद कार्यक्रम में विभागों के स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई भारत आजादी का 75 वां वर्ष और उसके लोगों को संस्कृति और उपलब्धियों का गौरवशाली इतिहास आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है।  इस उत्सव में पेंटिंग कविता लेखन फोटोग्राफी भाषण एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । पेंटिंग कविता लेखन एवं फोटोग्राफी में प्रथम विजेता को ₹1000 द्वितीय विजेता को ₹750 तृतीय विजेता को ₹500 का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम अंशिका गंगवार द्वितीय स्थान नेहा वर्मा तृतीय स्थान स्मृति बाजपाई प्राप्त किया विजेताओं को ₹5000 द्वितीय को ₹2000 को ₹1000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। ...

बीसलपुर पुलिस ने एक नाजायज बंदूक 12 बोर व 3 जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

बीसलपुर पुलिस ने एक नाजायज बंदूक 12 बोर व 3 जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल। पीलीभीत  बीसलपुर नगर में आज शनिवार को पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह यादव जनपद पीलीभीत के कुशल निर्देशन एवं  क्षेत्राधिकारी बीसलपुर सतीश चंद्र शुक्ला के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्र की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बीसलपुर इंस्पेक्टर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार के द्वारा  अभियुक्त नसरुद्दीन पुत्र अब्दुल गनी निवासी ग्राम रिछोला सबल थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत को‌ एक नाजायज बन्दूक एवं 12 बोर व 3 जिन्दा कारतूस 12 बोर के ग्राम रिछौला सबल से। गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।   अभियुक्त का  नाम व पता व आपराधिक इतिहास।  (1) नसरुद्दीन पुत्र अब्दुल गनी निवासी ग्राम रिछोला सबल थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत।   मु0अ0सं0 214/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बीसलपुर पीलीभीत।  बरामदगी।  अभियुक्त के कब्जे से एक नाजायज बन्दूक12 बोर व 3 जिन्दा कारतूस 12 बोर आज बीसलपुर पु...

नगर पंचायत कछौना पटसेनी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राधारमण शुक्ला सहित सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

नगर पंचायत कछौना पटसेनी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने भव्य समारोह में शपथ ग्रहण की हरदोई नगर पंचायत कछौना पटसेनी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राधारमण शुक्ला सहित सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में एसडीएम संडीला दिव्या मिश्रा की मौजूदगी में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट एस ओझा ने नवनिर्वाचित ओं को पद व गोपनीयता शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी क्षेत्रीय सांसद अशोक रावत क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा एमएलसी अशोक अग्रवाल की मौजूदगी में नवनिर्वाचित ने शपथ ली।

आज रात्रि के समय एसीपी कृष्णा नगर विनय कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में व प्रभारी निरीक्षक सरोजनी नगर इंस्पेक्टर संतोष आर्य के द्वारा पुलिस टीम के साथ स्कूटर इंडिया स्कूटर चौराहे से पिपरसंड की हो जाने वाले रास्ते पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों का चेक किया गया और कुछ वाहनों के चालान भी काटे गए।

 पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ पुलिस आयुक्त लखनऊ के दिशा निर्देशन में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था अपराध एवं अपराधियों अंकुश लगाने पर आज रात्रि के समय एसीपी कृष्णा नगर विनय कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में व प्रभारी निरीक्षक सरोजनी नगर इंस्पेक्टर संतोष आर्य के द्वारा पुलिस टीम के साथ स्कूटर इंडिया स्कूटर चौराहे से पिपरसंड की हो जाने वाले रास्ते पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों का चेक किया गया और कुछ वाहनों के चालान भी काटे गए।

लोनी का मेन बाजार दुकानदारों के अतिचार का शिकार भीड़ के कारण आसान नहीं होता पैदल निकल पाना

 लोनी का मेन बाजार दुकानदारों के अतिचार का शिकार भीड़ के कारण आसान नहीं होता पैदल निकल पाना फरीन गाज़ियाबाद जिला गाज़ियाबाद मे लोनी मेन बाजार में दुकानदारों के अतिक्रमण के चलते यहां का रास्ता अत्यंत संकरा हो गया है। दुकानदारों के अतिचार का शिकार बाजार का भीड़-भाड़ वाला यह मार्ग आने-जाने वाले नागरिकों के लिए पहाड़ जैसी मुसीबत बना हुआ है। शहर के अलावा देहात क्षेत्र से बड़ी संख्या में आने वाले महिला-पुरुष ग्राहकों के लिए यहां भारी भीड़ के बीच खरीदारी कर पाना कोई आसान काम नहीं होता मार्ग की अनियंत्रित भीड़ से निकलने वाले टूव्हीलर सवार ग्राहकों के लिए अतिरिक्त मुसीबत का कारण बने रहते हैं लगभग 20 फुट चौड़ाई के रास्ते वाले मेन बाजार के दुकानदारों की स्वार्थ भरी घटिया सोच का नतीजा है कि उनके द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण वह इतना संकरा हो गया है जो आवागमन के लिए मात्र 8 फुट बनकर रह गया है यही नहीं अतिक्रमणकारी इन दुकानदारों में एक बड़ी संख्या ऐसे दुकानदारो की हैं जिन्होंने अपनी दुकान के बाहर सड़क पर ही तख्त डालकर उसे अन्य छोटे दुकानदारो को गैरकानूनी रूप से किराए पर दे दिया है बहुत से दु...

गाजियाबाद से राष्ट्र नमन समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार कपिल शर्मा ने की भाजपा से क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया से एक खास मुलाकात जिसमें राष्ट्र नमन समाचार पत्र को दिए विशेष इंटरव्यू में उन्होंने गाजियाबाद के विकास का किया वादा

गाजियाबाद से  राष्ट्र नमन समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार कपिल शर्मा ने की भाजपा से क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया से एक खास मुलाकात जिसमें राष्ट्र नमन समाचार पत्र को दिए विशेष इंटरव्यू में उन्होंने गाजियाबाद के विकास का किया वादा गाजियाबाद से कपिल शर्मा गाजियाबाद से  राष्ट्र नमन समाचार पत्र गाजियाबाद के वरिष्ठ पत्रकार कपिल शर्मा ने आज भाजपा से क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया से एक खास मुलाकात की और शपथ ग्रहण समारोह में आयोजित कार्यक्रम में सत्येंद्र सिसोदिया ने वरिष्ठ पत्रकार कपिल शर्मा से खास मुलाकात करके कपिल शर्मा को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी और सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा गाजियाबाद को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की भरपूर कोशिश करेंगे और गाजियाबाद का विकास बहुत जल्दी होगा साथ में सत्येंद्र सिसोदिया ने कपिल शर्मा से कहा गाजियाबाद मेयर सुनीता दयाल भी अपना कार्य बहुत ही अच्छी तरीके से निभाएंगे और जो भी कोई काम हो आप पहले सुनीता दयाल से करवाएं और कुछ काम अगर रह जाए तो मुझे बताएं मैं अवश्य कर आऊंगा साथ में सत्येंद्र सिसोदिया ने कपिल शर्मा को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई द...

खराब हो गया है बोरिंग,पानी के लिए संविदा कर्मी परेशान नगवां ब्लाक क्षेत्र स्थित सब स्टेशन दुबे पुर का हाल

खराब हो गया है बोरिंग,पानी के लिए संविदा कर्मी परेशान नगवां ब्लाक क्षेत्र स्थित सब स्टेशन दुबे पुर का हाल खलियारी  नगवां ब्लाक क्षेत्र स्थित सब स्टेशन दुबेपुर में  संविदा कर्मी पानी के लिए परेशान हैं। गांव से एक किलोमीटर दूर स्थित सब स्टेशन दुबेपुर में पानी के लिए बोरिंग हुआ है लेकिन वह खराब हो गया है।आस पास भी पानी नहीं है कि सब स्टेशन दुबेपुर के कर्मचारी पानी पीने के लिए ले सकें। संविदा कर्मी रोहित, रामकुमार बासुदेव मिश्रा,रियाज अली,  अखिलेश कुमार, राजन पासवान, रामप्रीत यादव, उमाशंकर पासवान,रवि यादव आदि ने बताया कि पिछले चार-पांच माह से सब स्टेशन दुबेपुर में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है।हम लोग पानी पीने के लिए परेशान हैं। आसपास कोई घर भी नहीं है कि हम लोग वहां से पानी पीने के लिए ले सकें।इस सम्बंध में क्षेत्र के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन इसके बावजूद किसी का ध्यान नहीं है। इस सम्बंध में क्षेत्रीय जेई अंकुश कुमार से सेलफोन पर बात करने पर उन्होंने बताया कि हम अपने स्तर से अपने विभाग के उच्चाधिकारियों को लिखित रूप में अवगत करा चुके हैं इसके बावजूद पानी ...

अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र

 अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र  गाज़ियाबाद जिला गाज़ियाबाद में अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष व पूर्व लोनी विधानसभा प्रत्याशी यामीन मलिक गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस लुकमान चौधरी जी के नेतृत्व में संयुक्त रूप से जिला अधिकारी कार्यालय गाजियाबाद पर एस डी एम विनय कुमार शर्मा जी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को भारत सरकार को ज्ञापन दिया जिसमें जिलाध्यक्ष यामीन मलिक जी ने बताया कि भारत के संविधान का अनुछेद 79 स्पष्ट करता है कि संघ के लिए एक संसद होगी जो राष्ट्रपति और दो सदनों से मिलकर बनेगी अर्थात राष्ट्रपति हमारे संसदीय लोकतंत्र का कस्टोडियन है इसलिए नए संसद भवन का उद्घाटन संवैधानिक तौर पर राष्ट्रपति को ही करना चाहिए लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर आपसे उसका उद्घाटन नहीं कराया जा रहा है महानगर अध्यक्ष लुकमान चौधरी जी ने बताया कि चूंकि आप कोई व्यक्ति नहीं बल्कि राष्ट्र की प्रमुख हैं इसलिए प्रोटोकॉल का यह उल्लंघन संवैधानिक व्यवस्था का उल्लंघन है। चूंकि 'संविधान हम भारत के लोग' द्वारा निर्मित और स्वयं...

बरखेड़ा मे पत्रकारो ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन विधायक को सौपा।

बरखेड़ा मे पत्रकारो ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन विधायक को सौपा। पीलीभीत बरखेड़ा ब्लाक परिसर मे भारतीय जनता पार्टी के महासम्मेलन  कार्यक्रम के दौरान पत्रकार संगठनो ने मुख्य मंत्री संबंधित ज्ञापन भाजपा विधायक स्वामी प्रवक्ता नन्द को सौपा पत्रकारो ने ज्ञापन देकर अवगत कराया बरखेड़ा थाना पुलिस ने पत्रकारों के खिलाफ डम्पर ड्राइवर से मिलकर षडयंत्र रचकर पत्रकारो पर फर्जी घटना दिखाकर पत्रकारो पर मुकदमा दर्ज कर तथा पत्रकारो के साथ मारपीट की और जेल भेज दिया। जबकि पत्रकारो ने जिम्मेदार नागरिक व सामाजिक हित को लेकर एक्सीडेंट कर भाग रहे डंपर की सूचना आलाधिकारियो को दे दी थी।  जिससे बौखलाए थानाध्यक्ष बृजबीर सिंह ने पत्रकारो को बहाने से थाने बुलाकर अन्य पुलिस कर्मियो के साथ मिलकर पुलिस कस्टडी मे  मारपीट कर जेल भेज दिया जिसके बाद अव जमानत पर रिहा हुए पत्रकारो को एसओ दुबारा जेल भेजने की धमकी दे रहा है। वही विधायक बरखेड़ा स्वामी प्रवक्तानंद ने कहा है की थानाध्यक्ष बृजबीर सिंह के कारनामो के बारे मे  माननीय मुख्यमन्त्री से मिलकर शीघ्र ही अवगत कराएंगे तथा बरखेड़ा के पत्रकारो के साथ हु...

पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

  पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार बिजनौर जिला बिजनौर में 13 मई को दीपक कुमार अवर अभियंता विद्युत वितरण उ पखंड द्वितीय नजीबाबाद द्वारा थाना मंडावर पर तहरीर दी गई थी कि थाना क्षेत्र में बकाया बिल को लेकर कनेक्शन विच्छेदन का कार्य चल रहा था उसी समय गाली गलौज एवं मारपीट की गई तथा चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

चेयर पर्सन से मुलाकात कर पापाराजी की नवनिर्वाचित सभासदों ने शहर और वार्ड के विकास में भागीदारी पर दिया बल

  चेयर पर्सन से मुलाकात कर पापाराजी की नवनिर्वाचित सभासदों ने शहर और वार्ड के विकास में भागीदारी पर दिया बल   नगर योजना परिषद की नवनिर्वाचित चेयर पर्सन आसिया मुशीर से शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद नगर स्वीकृति परिषद के कार्यालय में शहर के हयातनगर कोट गर्बी व ठेर के वार्डों से ऐतिहासिक जीत दर्ज के बाद पहली बार शपथ लेने वाले राजपूत की बीबियों में वार्ड 12 हयातनगर से मुजम्मिल दानिश की बीवी अर्जुन महेरा वार्ड नंबर 22 कोट गरबी से पत्रकार अजीम अब्बासी की बीवी रिजवाना अज़ीम और वार्ड नंबर 18 मोहल्ला ठेर से सनी गुप्ता की पत्नी चंचल द्वारा अध्यक्ष आसिया मुशीर से मिलने के बाद अपने-अपने वार्डों में विकास की भागीदारी के साथ शहर नगर कार्यकारी परिषद द्वारा विभिन्न विकास कार्यो पर चर्चा की जिस पर अध्यक्षों के रूप में मुशीर ने भी नई निर्वाचित महिला सभासदों को पूर्ण सहयोग की क्षति दी और कहा कि नगर प्राधिकरण परिषद द्वारा शहर और वार्डो के विकास कार्य को गति निर्धारण का अधिकार अज़ीम के दौरान दिया जाएगा अब्बासी मुजम्मिल दानिश सनी गुप्ता प्रमुख के रूप में हैं।