जनहित सरकार की प्राथमिकता, शिकायतों का निपटारा संवेदनशीलता से करें डीसी समाधान शिविरों में प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध प्रस्तुत करें अधिकारी समाधान शिविर, सीएम विंडो एवं एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित मामलों की मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समीक्षा फरीदाबाद, 01 अगस्त हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ समाधान शिविर, सीएम विंडो तथा एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जिला उपायुक्त अपने-अपने जिलों में समाधान शिविरों, सीएम विंडो, जन-संवाद तथा एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी व संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी विभागों के प्रतिनिधि समाधान शिविरों में दर्ज शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें तथा उनकी वर्तमान स्थिति से संबंधित जानकारी समयबद्ध रूप से साझा करें।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायु...
रविदास जयन्ती पर राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने संत रविदास की प्रतिमा पर किया माल्यर्पण आगरा। रविदास जयन्ती पर राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यर्पण करते हुए कहा कि संत रविदास नगर के सभी मुलभूत विकास कार्य कराए जाएंगे जिससे झुग्गी-झोपडियों में रहने वालें लोगों को राहत मिल सकें। शनिवार को राज्यमंत्री व भीमनगरी अध्यक्ष धर्मेश ने मलिन बस्ती रविदास नगर में पहुंच कर रविदास की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया और उनके विचारों को जीवन में लाने के लिए आह्वान किया। डॉ धर्मेश ने बस्ती के गरीब लोगों से बात की उनकी समस्या सुनी और आश्वासन दिया कि रविदास नगर का हर संभव विकास होगा, उन्होंने कहा बस्ती में पानी सड़क बिजली और अन्य सुविधाएं दिलाने का काम करेंगे। इसी क्रम में पार्षद सुभाष भिलाबली ने कहा कि में नगर आयुक्त से विकास के लिए बात करूंगा। साथ ही मीडिया प्रभारी आशीष कुमार प्रिंस ने कहा कि रविदास नगर के लोग वर्षो से विकास की राह को ताक रहे हैं लेकिन अभी तक कोई विकास नही हुआ है राज्यमंत्री डॉ धर्मेश इनके विकास सुधार के लिए आगे आएं हैं और हमें पूरा भरोसा हैं कि आने वाले समय ...