सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रतिभा सम्मान से नवाजे गए 226 मेधावी और 12 खिलाड़ी

 प्रतिभा सम्मान से नवाजे गए 226 मेधावी और 12 खिलाड़ी शमसाबाद में आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह और सामुहिक एकादशी उद्यापन  शमशाबाद | श्रीनाथजी परिवार धर्मार्थ ट्रस्ट की ओर से गुरुकुल एजुकेशन हब कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह और सामूहिक एकादशी उद्यापन का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लोकेशानंद महाराज, वंदन गिरी महाराज, विशिष्ठ अतिथि शमसाबाद के चेयरमैन ओम करन, डॉ. प्रमोद कटारा, ईश्वरशरन अग्रवाल, अजय गर्ग ने संयुक्त रूप से किया।  संत लोकेशानन्द महाराज ने कहा कि ऐसे प्रतिभा सम्मान समारोह में मिले प्रोत्साहन की ही देन है जो भारत को अंतराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक मिल रहे है। धन के अभाव में जो लोग एकादशी व्रत का उद्यापन नही कर पाते है वो सामूहिक उद्यापन में शामिल हो कर लाभान्वित हो रहे है। संस्था का हाथ गरीबों के सर पर रखा है ये निरंतर सेवा कर रहे है। संस्थापक कुंज बिहारी अग्रवाल ने बताया कि ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर प्रतिभा सम्मान समारोह का मकसद समाज में प्रशंसनीय कार्य कर रहे लोगो का मनोबल बढ़ाना है ताकि भावी युवा पीढ़ी इनसे प्रेरित हो सके। आग...

अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन द्वारा संजय मिश्रा को सम्मानित किया गया।

अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन द्वारा संजय मिश्रा को सम्मानित किया गया। लखनऊ  अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र मिश्र द्वारा 30 जून शुक्रवार को मेजबान होटल लाटूश रोड़, लखनऊ में प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन व वरिष्ठ पत्रकारों एवं समाज सेवियों का सम्मान तथा "लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका" विषय पर एक सेमीनार आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा उपस्थित रहें । डा दिनेश शर्मा ने पत्रकारों व समाजसेवियों को अंगवस्त्र व सम्मान पत्र दिया व अपने सम्बोधन में पत्रकारों द्वारा किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा कि इस कार्यक्रम में  राष्ट्र नमन समाचार पत्र के सम्पादक संजय मिश्रा को अंगवस्त्र व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही पत्रकारिता जगत में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पत्रकारों व समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया।

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, दहेज के लिए हत्या का आरोप - मायके पक्ष के लोगो ने दहेज हत्या का आरोप लगा दी तहरीर

 संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, दहेज के लिए हत्या का आरोप - मायके पक्ष के लोगो ने दहेज हत्या का आरोप लगा दी तहरीर  संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, दहेज के लिए हत्या का आरोप - मायके पक्ष के लोगो ने दहेज हत्या का आरोप लगा दी तहरीर निगोही। संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगो के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।       पीलीभीत के थाना बीसलपुर अंतर्गत ग्राम वौनी निवासी वीरेंद्र कुमार ने तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी खुशी की शादी दो वर्ष पूर्व थाना निगोही के ग्राम भटपुरा मिश्र निवासी आदेश वर्मा के साथ की थी। आरोप है शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग दहेज में कार और नगदी के लिए खुशबू को परेशान करते थे। आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती थी। पिता का आरोप है कि दहेज को डिमांड न पूरी होने पर ससुराल वालो ने उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। गांव के लोगो ने उन्हे घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले को छानबीन कर रही है।

हवन एवम एकादशी उद्यापन कार्यक्रम संपन्न

  हवन एवम एकादशी उद्यापन कार्यक्रम संपन्न   आगरा--       आगरा के शमसाबाद नगर में विख्यात सामाजिक संस्था  श्रीनाथजी परिवार धर्मार्थ ट्रस्ट शमसाबाद द्वारा सामूहिक एकादशी उधापन कार्यक्रम हुआ संम्पन साथ ही सामूहिक हवन यज्ञ का भी हुआ आयोजन नगर क्षेत्र में हो रही अप्रिय एवम अमंगलकारी घटनाओं के विराम हेतु प्रार्थना,व हवन यज्ञ श्री रघुवीर शास्त्री जी द्वारा कराया यज्ञ संम्पन समिति के पवन अग्रवाल द्वारा बताया गया कि कल 30 जून को समिति द्वारा होगा प्रतिभा सम्मान अंतराष्ट्रीय खिलाडीयों , बिभिन्न संस्थानों में 2023 में टापर रहे विधार्थीयों का सामाजिक संस्था द्वारा किया जायेगा सम्मान इस अवसर पर अध्यक्ष कुंजविहारी अग्रवाल ,पवन अग्रवाल, सुभाष शर्मा , रामप्रकाश अग्रवाल , विनोद जादौन , राकेश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, रामभजन कुशवाह , मेघश्याम गौड , रवि अग्रवाल, श्रीभगवान गुप्ता , रामविलास शर्मा , राकेश राठोर , दिनेश अग...

भीम आर्मी चीफ / आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमले के विरोध में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर चौराहा पर किया प्रदर्शन

भीम आर्मी चीफ / आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमले के विरोध में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर चौराहा पर किया प्रदर्शन उरई (जालौन)।  भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के ऊपर जानलेवा हमले के विरोध में आज गुरुवार को भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय उरई स्थित अम्बेडकर चौराहा पर पहुंच कर प्रर्दशन करते हुए घटना में शामिल हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी एवं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करवाये जाने की मांग केन्द्र एवं प्रदेश सरकार से की है।इसके के उपरांत राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट किया। भीम आर्मी के प्रर्दशन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। उक्त प्रर्दशन जिलाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष अतुल गौतम के नेतृत्व में आयोजित किया गया।इस मौके पर उक्त नेताओं ने कहा कि 28 जून को देवबंद जनपद सहारनपुर में भीम आर्मी चीफ एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद किसी कार्य से देवबंद गये थे कि अचानक का...

इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर का लखनऊ में अवार्ड फंक्शन हुआ संपन्न

इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर का लखनऊ में अवार्ड फंक्शन हुआ संपन्न जिसमे कीर्ति गुप्ता अध्यक्ष को 5 स्टार प्रेसिडेंट और वंडर वूमेन स्टार क्लब ऑफ लखीमपुर खीरी 3 स्टार सचिव 3 स्टार  से परितोषक देकर नवाजा गया अध्यक्ष कीर्ति गुप्ता और सचिव नीरू बरनवाल समाज को संदेश देते हुए कहा आगे बढ़े और लोगों की सहायता करें

नगीना विधायक माननीय मनोज पारस ने दी ईद उल अजहा की मुबारकबाद

  नगीना विधायक माननीय मनोज पारस ने दी ईद उल अजहा की मुबारकबाद आफताब अहमद बिजनौर जिला बिजनौर के नगीना क्षेत्र के अंतर्गत नगीना विधायक मनोज पारस एवं उनके छोटे भाई धर्मेन्द्र पारस जी एवं उनके पुत्र अक्षेष पारस जी (क्षेत्र पंचायत सदस्य शाहबाजपुर ने दिनांक 29/06/2023 को नगीना ईदगाह पर ईद- उल- अज़हा के पाक मौके पर सभी से मिलकर ईद -उल-अज़हा की मुबारकबाद दी इस मौके पर उनके साथ मास्टर नफीस कुरैशी साहब हाजी रोशन साहब मास्टर जसराम सिंह चौधरी चंद्रवीर सिंह मास्टर किशन पाल सिंह जी आरिफ सिद्दीकी साहबरामेश सिंह मायाराम सिंह सुहैल ठेकेदार साहब आदि गणमान्य उपस्थित रहे

हरिद्वार शांतिकुंज के तत्वाधान में पांच दिवसीय प्रज्ञा पुराण कथा एवं गायत्री महायज्ञ प्रारंभ

हरिद्वार शांतिकुंज के तत्वाधान में पांच दिवसीय प्रज्ञा पुराण कथा एवं गायत्री महायज्ञ प्रारंभ  राष्ट्र नमन समाचार पत्र एलके भारद्वाज संभल/ववराला गायत्री परिवार गायत्री शक्तिपीठ की ओर से एकत्र हुए क्षेत्र की सैकड़ों महिलाएं एवं कन्याओं ने नगर में निकाली कलश यात्रा 29 जून को आरंभ हुए कार्यक्रम का 3 जुलाई गुरु पूर्णिमा के दिन होगा समापन। आप को बताते चलें जनपद संभल की तहसील गुन्नौर क्षेत्र के नगर पंचायत बबराला मैं 29 जून को हरिद्वार शांतिकुंज के तत्वाधान में पांच दिवसीय प्रज्ञा पुराण एवं नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन राजघाट रोड गायत्री शक्तिपीठ पर आरंभ हुआ, इसी उपलक्ष में गायत्री परिवार की ओर से बाबू राम सिंह इंटर कॉलेज के प्रांगण में एकत्र हुए सैकड़ों की तादाद में महिला एवं कन्याओं ने नगर में कलश यात्रा निकाली, कलश यात्रा के दौरान भारत माता एवं गायत्री माता के जयघोष एवं गायत्री मंत्र का उच्चारण किया गया, गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक सेवानिवृत्त अध्यापक जगदीश सिंह यादव ने बताया की प्रज्ञा पुराण कथा एवं नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 29 जून से आरंभ होकर 3 जुलाई गुरु पूर्णिमा ...

अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 03 शातिर सदस्य गिरफ्तार, कब्जे/निशांदेही से चोरी की 14 मोटरसाइकिल व 01 स्कूटी बरामद

  अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 03 शातिर सदस्य गिरफ्तार, कब्जे/निशांदेही से चोरी की 14 मोटरसाइकिल व 01 स्कूटी बरामद ================= *अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 03 शातिर सदस्य गिरफ्तार, कब्जे/निशांदेही से चोरी की 14 मोटरसाइकिल व 01 स्कूटी बरामद* =================  जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 27/28.06.2023 की रात्रि में थाना नरौरा पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर गंगा बैराजपुल के पास से 02 अभियुक्तों को चोरी की एक मोटरसाइकिल व अवैध असलाह मय कारतूस व चाकू सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशादेही पर मौहल्ला गौपालपुरी पहलवान बाबा की समाधि के पास बने खंडहर से 01 अन्य अभियुक्त को अवैध असलहा मय कारतूस व चोरी की 13 अन्य मोटरसाइकिलों व 01 स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना नरौरा पर मुअसं- 149/23 धारा 414/411/420 भादवि व 3/4/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।  *गिरफ्तार अभियुक...

गले मिलकर दी बकरीद की मुबारकवाद: साफ-सफाई एवं पुलिस व्यवस्था दिखी चाक चौबंद

 गले मिलकर दी बकरीद की मुबारकवाद: साफ-सफाई एवं पुलिस व्यवस्था दिखी चाक चौबंद सिढ़पुरा। कस्वा के करतला रोड स्थित ईदगाह में ईद-उल-जुहा की नमाज 7 वजे से 7,30 वजे तक इमाम हाफ़िज़ शहजाद हुसैन ने अदा कराई। ईदगाह में मुस्लिम समुदाय के करीब दो हजार लोगों ने नमाज अदा कर सलामती की दुआ की। बकरीद पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर त्योहार की मुबारकबाद दी। बकरीद पर कस्वा में साफ-सफाई एवं पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद दिखी। ईदगाह के बाहर सुरक्षा के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक गोविन्द बल्लभ शर्मा, क्राइम इंस्पेक्टर रामविदेश, उपनिरीक्षक अतुल कुमार, धर्मेंद्र कुमार भारी संख्या में पुलिस फोर्स सहित अलर्ट पर देखे गए वहीं खंड विकास अधिकारी अरविंद कुमार राजपूत व क्षेत्रीय लेखपाल राकेश कुमार राजपूत भी ड्यू टी पर तैनात दिखे।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने पुलिस अधीक्षक कार्यालय फरियाद लेकर पहुंचे दिव्यांग बुजुर्ग की बात सुनने अपने कार्यालय से उठकर गेट पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा बांदा  बांदा जनपद अतर्रा थाना क्षेत्र के गुमाई ग्राम पंचायत एक दिव्यांग बुजुर्ग ने अपनी आपबीती बताई अपर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग बुजुर्ग ने कहा कि मेरे बेटों द्वारा मुझे खाना पानी नहीं दिया था और मारते हैं कृपया मेरे साथ न्याय करें दिव्यांग बुजुर्ग ने बेटो द्वारा खाना ना देने और मारने पीटने की बात अपर पुलिस अधीक्षक से रो-रो कर बताई अपर पुलिस अधीक्षक ने बेटों से प्रताड़ित दिव्यांग बुजुर्ग की बात सुन संबंधित थानाध्यक्ष को जरूरी कार्रवाई के दिए निर्देश अपर पुलिस अधीक्षक ने चलने फिरने में असमर्थ दिव्यांग बुजुर्ग को पुलिस वाहन से भिजवाया उसके घर अतर्रा थाना अंतर्गत गुमाई गांव का रहने वाला है फरियादी दिव्यांग बुजुर्ग सिपाही लाल।

राष्ट्रीय योगी सेना टीम पीलीभीत की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

राष्ट्रीय योगी सेना टीम पीलीभीत की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न पीलीभीत  आज राष्ट्रीय योगी सेना  के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार शर्मा के नेतृत्व में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सहकारिता विभाग गेस्ट हाउस पीलीभीत में हुई । सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र में हो रही समस्या को लेकर विचार व्यक्त किए जिसमें जिला अध्यक्ष द्वारा सभी समस्याओं को लेकर जल्द निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। उमेश कुमार जिला महामंत्री ने कहा कि संगठन सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए निराकरण कराएगा। सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन हिंदू धर्म को जागरूक करने का काम कर रहा है साथ ही लव जिहाद,गौ रक्षा पर भी विशेष ध्यान दे रहा है। समीक्षा बैठक में रामौतार भारती बरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, जिला सह संयोजक दीपक मिश्रा, जिला मंत्री धनवहादुर, जिला सचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, तहसील अध्यक्ष पुरनपुर, ब्लाक अध्यक्ष पुरनपुर,नगर अध्यक्ष पुरनपुर, नगर उपाध्यक्ष पुरनपुर, नगर महामंत्री पीलीभीत, तहसील प्रव्क्ता कलीनगर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

घर से निकले बुजुर्ग की खनौत नदी में डूबने से हुई मौत

घर से निकले बुजुर्ग की खन्नौत नदी में डूबने से हुई मौत शाहजहांपुर  जनपद पीलीभीत के थाना  बिलसंडा  के अंतर्गत गांव राठ निवासी एक बुजुर्ग का शव मिला।  मंगलवार सुबह 9:30 एक बुजुर्ग उम्र लगभग 70 वर्ष अपनी 60 साला पेंशन लेने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए घर निकला थे उसके बाद उसके बाद से वह लापता हो गए बेटे ने देर रात तक खोजा पर उनकी कोई सूचना नहीं मिली। कुछ राहगीरों ने जनपद शाहजहांपुर में थाना चंदौली में खन्नोत नदी में एक शव के तैरते हुए की खबर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला जिसकी शिनाख्त जनार्दन तिवारी थाना बिलसंडा गांव राठ के रूप में हुई मृतक के भाई संजय कुमार के मुताबिक मृतक नदी में नहाने गया था लेकिन उसके बाद उसकी कोई सूचना नहीं मिली फिलहाल मामला संदिग्ध नजर आ रहा है तो वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के पुत्र राधेश्याम तिवारी ने बताया कि पिता जी जब बहुत समय होने के बाद भी घर नहीं लौटे तो काफी तलाश किया लेकिन कुछ नहीं पता चल सका आज सुबह करीबन 10:00 हमको सूचना मिली की नदी में कोई सब पड़...

सिरसा कलार थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ने टॉप टैन अपराधी को तमंचा व दो जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल।

 सिरसा कलार थाना पुलिस ने टॉप टैन अपराधी को तमंचा व दो जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल। सिरसा कलार/जालौन आज दिनांक 28/06/2023 को टॉप टेंन अपराधी अभियुक्त मोनू उर्फ़ मोनेंद्र सिंह निवासी ग्राम हिम्मतपुर थाना सिरसकलार् जनपद जालौन को एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 315 के साथ हिम्मतपुर् तिरहे पर् गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मुक्कदमा अपराध संख्या 135/23 अंतर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

जामा मस्जिद के इमाम जनाब नूरआलम साहब ने मुस्लिम भाइयों से की अपील

 जामा मस्जिद के इमाम जनाब नूरआलम साहब ने मुस्लिम भाइयों से की अपील  आफताब अहमद बिजनौर जिला बिजनौर के नूरपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम हसूपुरा के जामा मस्जिद के इमाम जनाब नूरआलम साहब ने मुस्लिम भाइयों से अपील की है कि ईद उल अजहा में दी जाने वाली कुर्बानी का मकसद सिर्फ अल्लाह की रजा है ना कि दिल आजारी हमे सभी धर्म के भाईयो के जज्बात का एहतराम करना चाहिए व कुर्बानी के गोस्त की खुलेआम नुमाइस नही करनी चाहिए और ना ही कुर्बानी के जानवर की कुर्बानी के वक्त की तस्वीर या कोई भी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर ना डाले और अपने बच्चो की भी ताक़ीद करें कि वह वीडियो ना बनाएं इस्लाम अमन और महोब्बत सिखाता है क्योंकि इस्लाम महोब्बत का नाम है और खुले में कुर्बानी करने से बचे और कुर्बानी के बाद बचे अवशेषो को सड़कों या नालियों में न डाले बल्कि नगरपालिका द्वारा की गई व्यवस्था के अनुसार ही अवशेषों का निष्पादन करें तथा प्रतिबंधित जानवरों से परहेज करें और एक बार फिर अपील करता हूँ कि जानवरों की कुर्बानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा ना करें इससे खुद भी बचे औरों को भी जागरूक कर उनसे भी निवेदन करे यह त्यौहार...

कोटेदार की जांच करने आए पूर्ति निरीक्षक पर ग्रामीणों ने लगाया एक तरफ जांच करने का आरोप

कोटेदार की जांच करने आए पूर्ति निरीक्षक पर ग्रामीणों ने लगाया एक तरफ जांच करने का आरोप जनपद संभल के तहसील गुन्नौर क्षेत्र के गांव हल्काबाद में कोटेदार की जांच करने आई सप्लाई स्पेक्टर पर ग्रामीणों ने लगाए आरोप ग्रामीणों ने बताया कि एक ही पक्ष की बात सुनकर इस्पेक्टर साहब गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए गांव के तमाम ग्रामीण उनसे कहते रहे लेकिन उनकी एक न सुनी वही मौके पर गांव के लोग इस रवैया को देखकर जमा हो गए ग्रामीणों में रोष उत्पन्न है तो वही डीलर एवं पूर्व प्रधान सहित ग्रामीणों ने एसडीएम गुन्नौर संदीप कुमार वर्मा को इसकी सूचना दे दी गई है। जानकारी के अनुसार तहसील गुन्नौर क्षेत्र के गांव हुलका बाद , का है। वही मौके पर मौजूद पूर्व प्रधान देवेश यादव डीलर कैलाश मास्टर सूरज सिंह गौरव सुरेश और मान सतपाल राम प्रकाश जगदीश टीकम आदि ग्रामीण मौजूद रहे। जनपद संभल से पश्चिमी उत्तर प्रदेश संपादक सत्यवीर यादव के साथ मंडल अपराध संवाददाता मुरादाबाद से लोकेश कुमार की रिपोर्ट

O Level एव CCC का नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु OBC छात्र -छात्राओ से आवेदन पत्र आमंत्रित

 पिछडा वर्ग के छात्र-छात्राओ के लिए सुनहरा मौकाO Level एव CCC का नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु OBC छात्र -छात्राओ से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जा रहा है, ज़िसकी अंतिम तिथि 30/06/2023 है | प्रशिक्षणार्थी (छात्र-छात्राये) निचे दिए गए दस्तावेजो के साथ कार्यालय मे सम्पर्क करे आवश्यक दस्तावेज:- 1. High school का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र 2. Intermediate का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र 3. आय प्रमाण पत्र 4. जाति प्रमाण पत्र 5. आधार कार्ड अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:- Oxygen Ase Institute सेठ कॉलोनी  अर्जुन पुरवा लखीमपुर खीरी, Mob-9125340492

मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा कवि नगर मंडल वर्षा हजेला ने किया जनसम्पर्क

मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा कवि नगर मंडल वर्षा हजेला ने किया जनसम्पर्क गाजियाबाद से कपिल शर्मा आज महिला मोर्चा कवि नगर मंडल ने चिरंजीवी विहार मे किया जनसम्पर्क जिसमे इंदु जौहरी जी, गुडडी कसाना जी , रेनु चंदेला जी, कार्य क्रम के संयोजक सतेंद्र सिंह जी ,जैनेंद्र शर्मा जी , वर्षा हजेला, मनोज कुमारी जी, रिचा सिघंल जी, रेखा अग्रवाल जी सभी ने जनसम्पर्क करते हुए सभी से विनम्र आग्रह किया देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के कार्यों को देखते हुए जिस तरह उन्होंने मां भारती का विश्व पटल पर नाम रोशन किया है भारत को विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बनाया है आगे भी वो इसी तरह मां भारती की सेवा और देश को विकसित राष्ट्रों के समकक्ष बल्कि उनसे ऊपर अपने आप को स्थापित करें इसी निवेदन के साथ आप अपना समर्थन उन्हें प्रदान करें 9090902024 पर मिस कॉल देकर!

पत्रकार आफताब अहमद एवं पत्रकार फरीन ने मुस्लिम भाइयों से की अपील

पत्रकार आफताब अहमद एवं पत्रकार फरीन ने मुस्लिम भाइयों से की अपील  आफताब अहमद  बिजनौर जिला बिजनौर के नूरपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम हसूपुरा के पत्रकार आफताब अहमद एवं उनकी पत्नि पत्रकार फरीन ने मुस्लिम भाइयों से अपील की है कि ईद उल अजहा में दी जाने वाली कुर्बानी का मकसद सिर्फ अल्लाह की रजा है ना कि दिल आजारी हमे सभी धर्म के भाईयो के जज्बात का एहतराम करना चाहिए व कुर्बानी के गोस्त की खुलेआम नुमाइस नही करनी चाहिए और ना ही कुर्बानी के जानवर की कुर्बानी के वक्त की तस्वीर या कोई भी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर ना डाले और अपने बच्चो की भी ताक़ीद करें कि वह वीडियो ना  इस्लाम अमन और महोब्बत सिखाता है क्योंकि इस्लाम महोब्बत का नाम है और खुले में कुर्बानी करने से बचे और कुर्बानी के बाद बचे अवशेषो को सड़कों या नालियों में न डाले बल्कि नगरपालिका द्वारा की गई व्यवस्था के अनुसार ही अवशेषों का निष्पादन करें तथा प्रतिबंधित जानवरों से परहेज करें और एक बार फिर अपील करता हूँ कि जानवरों की कुर्बानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा ना करें इससे खुद भी बचे औरों को भी जागरूक कर उनसे भी निवेदन करे यह ...

संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर लोकतंत्र सेनानी वरिष्ठ पत्रकार रामसेवक अड़जरिया का हुआ भव्य सम्मान

 संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर लोकतंत्र सेनानी वरिष्ठ पत्रकार रामसेवक अड़जरिया का हुआ भव्य सम्मान   रामसेवक अरजरिया जैसे व्यक्तित्व हमारे लिए धरोहर समान: डॉ. संदीप झांसी!राष्ट्र हित, समाज हित एवं विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली विभूतियों को संघर्ष सेवा समिति सदैव सम्मानित करती आई है, इसी क्रम में आज संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर आपातकाल के दमन के साक्षी लोकतंत्र सेनानी दैनिक समय जगत के प्रदेश प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार रामसेवक अडजरिया को संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर किया गया सम्मानित। सर्वप्रथम संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर समाजसेवी समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी ने वरिष्ठ पत्रकार रामसेवक अड़जरिया का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत पश्चात रामसेवक अडजरिया को डॉ. संदीप सरावगी ने शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसके पश्चात वरिष्ठ पत्रकार रामसेवक अडजरिया ने समिति सदस्यों एवं पत्रकारों की उपस्थिति में केक काटकर मुंह मीठा किया। इस अवसर पर डॉ संदीप सरावगी ने कहा कि संपूर्ण राष्ट्र एवं बुंदेलखंड को गौरवान्वित करने वालीं विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हुई विभ...

पत्रकारों के हित में भी फैसले होने चाहिए-राज मल्होत्रा (राष्ट्रीय अध्यक्ष)अखिल राष्ट्रीय पत्रकार संघ

पत्रकारों के हित में भी फैसले होने चाहिए-राज मल्होत्रा (राष्ट्रीय अध्यक्ष)अखिल राष्ट्रीय पत्रकार संघ अखिल राष्ट्रीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज मल्होत्रा ने आज दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान सरकार से मांग की कि पत्रकार सर्दी, गर्मी और बरसात में भी दिन भर रिपोर्टिंग पर लगा रहता है | हर वर्ग के लिए सुविधाओं की घोषणा की जा रही है परंतु पत्रकारों के लिए कोई भी योजना नहीं है अतः पत्रकारों के लिए भी नई नई योजनाएं का आरंभ होना चाहिए जिससे पत्रकार लाभान्वित हो सके राष्ट्रीय अध्यक्ष राज मल्होत्रा ने कहा मान्यता प्राप्त पत्रकारों के साथ अन्य पत्रकारों के भी हित में भी निर्णय लेना चाहिए राष्ट्रीय संरक्षक संजय मिश्रा ने कहा सरकार सभी वर्गों के लिए नित नई घोषणाएं कर रही है उनको पत्रकारों पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए जो पल-पल की खबर आम जनता तक पहुंचाते हैं पत्रकारों को पूरे नगर में भ्रमण करना पड़ता है तब जाकर एक अखबार के लिए पूरे दिन की न्यूज़ तैयार होती है अतः सरकार से निवेदन है कि कृपया पत्रकारों के हित में शीघ्र से शीघ्र निर्णय लेने चाहिए जिससे कि पत्रकार भी स्वयं को सुरक्षित महसूस क...

इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदिशा ने नए सत्र की शुरुआत शहर के जाने-माने स्वाद रेस्टोरेंट में अपने सभी सदस्यों के साथ भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर आरंभ की

इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदिशा ने नए सत्र की शुरुआत शहर के जाने-माने स्वाद रेस्टोरेंट में अपने सभी सदस्यों के साथ भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर आरंभ की इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदिशा ने नए सत्र की शुरुआत स्वाद रेस्टोरेंट में पत्रकार बंधुओ को बुलाकर उन को नए सत्र के पदाधिकारियों से परिचय करा कर की गयी  इस सत्र में क्लब की अध्यक्षा श्रीमती कुमकुम गुप्ता जी जो क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट भी रह चुकी है । क्लब की सेक्रेटरी दीपाली गुप्ता और ट्रेजरर सरिता सिंह ,आईएसओ नीतू अग्रवाल और एडिटर कनक बरनवाल है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी देते हुए कहा कि इनरव्हील के 100 साल पूरे हो रहे है इसलिए ये वर्ष बहुत महत्वपूर्ण है। इस बार की एसोसिएशन प्रेसिडेंट प्रीति गुगनानी जी ने अपने लक्ष्य "ट्रेलब्लेजर " के वर्टिकल में दिए है।उन्होंने जीरो वेस्ट पर कार्य करने पर विशेष जोर दिया है और इनरव्हील नवदिशा इस दिशा में विशेष कार्य करेगा। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सुषमा अग्रवाल जी ने अपने लक्ष्य "शेयर" के वर्टिकल में दिए है । उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी सदस्यों और जनता को संबोध...

सोशल मीडिया पर रखी जा रही हे। कड़ी से कड़ी निगरानी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा। आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर होगी सख्त से सख्त कार्रवाई।

सोशल मीडिया पर रखी जा रही हे। कड़ी से कड़ी निगरानी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा। आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर होगी सख्त से सख्त कार्रवाई।  शाहजहांपुर  यूपी के जनपद शाहजहांपुर के नवागत पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आगामी त्यौहार ईद-उल जुहा (बकरीद)  के दृष्टिगत जनपद की चाक-चौबंद सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था और अमन एवं शांति के दृष्टिगत पुलिस लाइन सभागार में मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक की। एसपी ने कहा सोशल मीडिया पर कडी निगरानी रखे। आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर कठोर कार्यवाही करे। गोष्ठी में एसपी द्वारा अमन और शांति बनाये रखने की अपील की गई। आगामी त्यौहार ईद-उल जुहा (बकरीद) के दृष्टिगत एसपी अशोक कुमार मीणा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेयी सहित जनपद के मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ सभागार पुलिस लाइन में बैठक का आयोजन किया गया।  एसपी ने बैठक में उपस्थित धर्मगुरुओं से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी ली तथा उनसे आगामी त्यौहार सकुशल एवं शान्तिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये जाने के सम्बन्ध में जन...

ईद उल जुहा की पूर्व संध्या पर सफाई व्यवस्था देखती चेयरमैन।

 ईद उल जुहा की पूर्व संध्या पर सफाई व्यवस्था देखती चेयरमैन। सहावर।आगामी 29 जून को ईद-उल-अजहा का पर्व मनाया जाएगा। पर्व के अवसर पर हजारों मुसलमान ईदगाह में नमाज अदा करते हैं। इसी को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष नाशी ख़ान के निर्देशन में आज ईदगाह परिसर में सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। जहां पर सफाई नायक संजय कुमार व मुकेश कुमार की देखरेख में दर्जनों कर्मचारी सफाई कार्य कर रहे हैं तथा कूड़ा-कर्कट उठाकर डंपिंग ग्राउंड के लिए भिजवाया जा रहा है। वहीं, नगर पंचायत अध्यक्ष नाशी ख़ान व ईओ प्रमोद कुमार सिंह बैस द्वारा पुरानी ईदगाह चांडी रोड और नई ईदगाह स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने निरीक्षण करते हुए सफाई कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था सुदृढ होनी चाहिए, जिससे किसी को परेशानी न हो। और बताया कि कस्बे में साफ सफाई के साथ साथ पानी की व्यवस्था विशेष ध्यान दिया जाएगा।

मिर्ज़ापुर में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में दो मुन्ना भाई गिरफ्तार हुए

मिर्ज़ापुर में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में दो मुन्ना भाई गिरफ्तार हुए आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज में चल रही परीक्षा के दौरान टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपी गौतम यादव ने नकल के लिए अनोखा जुगाड़ कर डाला. अपनी चप्पल में ब्लूट्रुथ डिवायस छिपा कर परीक्षा केंद्र पर पहुचा, उसने चप्पल को काट कर उसमें ब्लूटूथ कार्ड को छिपाया और वॉशरूम में जाकर पहले ऑन किया. अब इस सॉल्वर का पर्दाफाश हुआ पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता कर खुलासा करते हुए बताया कि जौनपुर निवासी गौतम यादव के द्वारा अपने चप्पल के अंदर मास्टर कार्ड छिपाया था और ब्लू टूथ डिवाइस को कान के अंदर छिपाया गया था । परीक्षा के दौरान बार-बार उसके बाथरूम जाने पर कक्ष निरीक्षक को शक हुआ। जिसके बाद उसकी तलाशी में मामला पकड़ में आया । जिले में इस प्रकार के पांच मामले दर्ज किया गया है। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इसकी जांच की जा रही है।  राष्ट्र नमन समाचार पत्र के लिए जनपद मिर्जापुर से क्राइम ब्यूरो चीफ पंकज तिवारी की खास रिपोर्ट

अलका वर्मा बनी इनरव्हील क्लब लखीमपुर खीरी की प्रेसिडेंट

अलका वर्मा जो लखीमपुर खीरी में समाज सेवा के लिए अति प्रसिद्ध है  सभी सदस्यों के अनुमोदन पर उन्होंने इनरव्हील क्लब की बागडोर संभाली और इनरव्हील क्लब की प्रेसिडेंट मनोनीत की गई वहीं साक्षी माथुर को सेक्रेटरी घोषित किया गया

जीवा हत्याकांड: हत्यारा विजय रोज नया खुलासे कर रहा है। अब मोबाइल के बारे में किया खुलासा

  जीवा हत्याकांड: हत्यारा विजय रोज नया खुलासे कर रहा है। वारदात से 20 दिन पहले हत्यारे ने थाने में दर्ज कराई थी मोबाइल गुम होने की शिकायत! लखनऊ कुख्यात बदमाश संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा के हत्याकांड को लेकर एक नया बड़ा खुलासा हुआ है। शूटर विजय ने वारदात को अंजाम देने से करीब 20 दिन पहले अपना मोबाइल गुम होने की सूचना जौनपुर के केराकत थाने में दी थी और प्रार्थना पत्र पर मुहर लगवाकर रख लिया था। यह खेल साजिश के तहत शूटर ने खेला था। सात जून को गैंगस्टर जीवा एससी-एसटी कोर्ट में पेशी पर आया था। कोर्ट रूम के भीतर जौनपुर निवासी शूटर विजय यादव ने उसको गोलियों से भून दिया था। रिवॉल्वर से छह की छह गोलियां उसके शरीर में उतार दी थीं। वारदात में दो पुलिसकर्मी व एक बच्ची समेत पांच लोग घायल हुए थे। इसमें पुलिस ने खुद वादी बनकर एफआईआर दर्ज कराई थी। केस की विवेचना एसआईटी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक जांच में एक तथ्य सामने आया है कि वारदात से पहले विजय ने केराकत थाने में यह सूचना दी थी कि उसका मोबाइल खो गया है। इससे संबंधित एक प्रार्थना पत्र पर मुहर भी लगवाई थी। ये बात उसने रिमांड के दौरान पूछताछ में क...

माननीय जनपद न्यायाधीश, डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण।

  माननीय जनपद न्यायाधीश, डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण। जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न ले जाने व साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में दिए आवश्यक निर्देश। अधिकारीगण द्वारा बैरकों का निरीक्षण कर जेल परिसर, कार्यालय, हास्पीटल व मेस आदि में साफ-सफाई का लिया गया जायजा। हाई सिक्योरिटी बैरकों का विजुअल निरीक्षण किया गया। कासगंज।  मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार जिला कारागार का निरीक्षण जिला जज, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से नियमित निरीक्षण किये जाने के दिशा निर्देश हैं। जिसके क्रम में आज मा0 जिला जज सैय्यद माऊज बिन आसिम, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय कुमार तथा अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अभय प्रताप सिंह द्वारा अपरान्ह में पचलाना स्थित जिला कारागार का गहन निरीक्षण किया गया।  अधिकारीगणों द्वारा जिला कारागार मे हाई सिक्योरिटी में रखे गये कैदियों की निगरानी हेतु लगाये गये सीसीटीवी कैमरों, बॉडी वार्न कैमरों तथा ड्रोन कैमरों द्वारा रिकार्ड की ग...

जनसंपर्क कर सांत्वना देने पहुंचे सांसद राजवीर सिंह। चेयरमैन कंचन गुप्ता की सांस का हुआ था निधन

जनसंपर्क कर सांत्वना देने पहुंचे सांसद राजवीर सिंह। चेयरमैन कंचन गुप्ता की सांस का हुआ था निधन  एटा/कासगंज  सिढपुरा  भाजपा के एटा कासगंज के सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भईया  पहँचे सिढ़पुरा चेयरमैन कंचन गुप्ता पत्नी सम्मी कपूर गुप्ता के आवास पर परिवार जन को दी सांत्वना आपको बतादे कि सम्मी कपूर गुप्ता की माँ का पिछले शनिवार का हुआ था स्वर्गवास। सांत्वना देने में प्रो0 नीरज किशोर मिश्र कासगंज विधायक देवेन्द्र लोधी , अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा , सुधीर गुप्ता, विशाल बाबू गुप्ता, मिथुन गुप्ता, सतीश गुप्ता, अजीत चौहान, प्रवीन वर्मा, विजय गुप्ता, अमित गुप्ता, जयदेव, ग्रीस पाण्डेय, सूरजपाल, राम महेश, पवन गुप्ता, डॉ विकास चौहान,श्यामवीर पाल, सचिन,मुकेश भदोरिया, सौरव सोलंकी, कमलेश मिश्र, गौरव गुप्ता , अमोद आर्य, अशोक गुप्ता, ओ पी शर्मा, गौरव पाण्डेय आदि उपस्थित रहे बैठक में सुधीर गुप्ता ने सिढ़पुरा एटा मार्ग वाया ओनघाट काली नद्दी के पुल से एटा शहर तक टूटा है कई बार गढ्ढे भरे गए पर कभी सड़क के गड्ढे ठीक से सही नही हुये।जिसके नवीनीकरण की मांग सांसद जी से की गई

मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद

मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद पीलीभीत  आज मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं ने भाजपा सभासद एवं जिला योजना समिति सदस्य शालिनी जयसवाल अधिवक्ता आशीष सक्सेना के आवास पर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश हित में किए गए कार्यों और भाजपा की नीतियों सहित जनहित में विचारों को सुना। कार्यक्रम में अतिथि बतौर भाजपा निकाय चुनाव प्रभारी मा. पूर्व विधायक बरखेड़ा किशनलाल राजपूत, जिला पंचायत सदस्य रेनू राज,भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम गंगवार, शालिनी जायसवाल भाजपा सभासद एवं सदस्य जिला योजना समिति, आशीष सक्सेना एडवोकेट, वैभव सक्सेना, नरेंद्र मोहन सक्सेना, प्रीतम वर्मा, पप्पू मंसूरी, अनुज मिश्रा, ऋषभ दुबे, सचिन जायसवाल, प्रतीक दुबे ,बाबूराम कश्यप सहित बूथ कार्यकर्ताओं ने उपस्थित रहकर माननीय प्रधानमंत्री के मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुना।

अज्ञात वाहन की टक्कर से पोल टूटने से नगर की विधुत सप्लाई हुई बंद।

अज्ञात वाहन की टक्कर से पोल टूटने से नगर की विधुत सप्लाई हुई बंद। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आदर्श नगर पंचायत बिलसंडा के नवागत चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता उर्फ डीके।  पीलीभीत  बिलसंडा नगर में आज मंगलवार को सुबह 4:00 गोला रोड बंडा बस स्टैंड के पास एक बाहन अज्ञात स्कॉर्पियो की टक्कर से विद्युत सप्लाई एवं बिजली का पोल टूटने से। नगर की विद्युत सप्लाई बंद। इतना ही नहीं आपको बताते हुए चलें।कि आदर्श नगर पंचायत के द्वारा लगी हुई हाई मास्ट लाइट का एक पोल कार की जबरदस्त टक्कर से टूट गया।  सूचना मिलते ही हमारे नवागत नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता उर्फ डीके तुरंत मौके पर पहुंचे। तुरंत समस्याओं को दुरुस्त करा कर सप्लाई को जल्द से जल्द चालू कराने का आश्वासन दिया। हेडिल बिलसंडा नगर समस्त स्टाफ मौके पर बुला लिया गया। तुरंत ट्रांसफार्मर गिरा हुआ था। पोल गढ़वा कर नगर की विधुत सप्लाई को पुनः चालू करवाया। तब तक आदर्श नगर पंचायत के चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता उर्फ डीके मौके पर ही रहे। नगर की सप्लाई दोपहर 2:00 ही चालू करवा दी गई।

यूपी के जनपद शाहजहांपुर के नवागत पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा का पुलिस लाइन में हुआ भव्य स्वागत।

यूपी के जनपद शाहजहांपुर के नवागत पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा का पुलिस लाइन में हुआ भव्य स्वागत। शाहजहांपुर  यूपी के जनपद शाहजहांपुर के। नवागत पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आज शाहजहांपुर पहुंचकर चार्ज ग्रहण किया। नवागत एसपी का पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों ने गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया। इसके बाद नवागत एसपी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर परिचय प्राप्त किया। नवागत एसपी ने अधिकारियों से शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए।  जनपद को अपराध मुक्त बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में अवैध शराब की फैक्ट्री, अवैध शस्त्र फैक्ट्री, भू माफिया, गुंडा टेक्स बसूली, सट्टा आदि अपराध कड़ाई से बंद होने चाहिए। इसके अलावा डग्गामार वाहनों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही के निर्देश दिए। नवागत एसपी ने क्राइम कंट्रोल करने के तत्काल निर्देश दिए। नवागत एसपी की कार्यशैली अपराध और अपराधियों के प्रति सख्त दिखी।

कवि सम्मेलन एवम सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

  कवि सम्मेलन एवम सम्मान समारोह का हुआ आयोजन ग्वालियर मध्यप्रदेश के ग्वालियर में ग्वालियर रत्न एवम   कारगिल शहीद सरमन सिंह के बलिदान दिवस की संध्या पर कवि सम्मलेन का आयोजन ग्वालियर के  बहोड़पुर जेल रोड पर कारगिल शहीद की पुण्य स्मृति में बने कारगिल युद्ध शौर्य स्मारक पर किया गया। इ स आयोजन में व्यख्यात कवियों ने शानदार प्रस्तुतियां दी कार्यक्रम में रविन्द्र सिंह,राजवीर सिंह"क्रांति ",निभा चौधरी, दीपक दिव्यांशु, विपिन तोमर एवम डॉ मुक्ता सिकरवार ने एक से बढ़कर से प्रस्तुतियां दी जिन्हे सुनकर ग्वालियर वासी मन्त्रमुग्ध हो गये... उपरोक्त कार्यक्रम नगर निगम ग्वालियर एवम कारगिल शहीद सरमन सिंह खेल एवम शिक्षा प्रसार संस्था के सौजन्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान शहीद  परिजनों का सम्मान भी नगर निगम ग्वालियर एवम संस्था द्वारा किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध  कवियत्री डॉ मुक्ता सिकरवार द्वारा किया।

पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

  पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार गाज़ियाबाद जिला गाजियाबाद के थाना खोड़ा पर पंजीकृत बलात्कार के अभियोग में वांछित अभियुक्त डॉक्टर साकिब पुत्र मोहम्मद अनीस निवासी ग्राम सोनाली थाना डिडौली जिला अमरोहा वर्तमान पता संचालक फैमिली क्लिनिक निवासी आस मोहम्मद का मकान इंदिरा विहार खोड़ा कॉलोनी थाना खोड़ा जिला गाजियाबाद उम्र 22 वर्ष की गिरफ्तारी हेतु दो टीमों का गठन कर गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी गई 26 जून को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त डॉ साकिब को अंबेडकर गेट से 30 कदम दिल्ली की ओर खोड़ा गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया

पीडब्ल्यूडी द्वारा निगोही ब्रांच नहर की पुलिया की मरम्मत में घटिया सामग्री का प्रयोग

पीडब्ल्यूडी द्वारा भ्रष्टाचार चरम सीमा पर फैल रहा है। पीडब्ल्यूडी द्वारा निगोही ब्रांच नहर की पुलिया की मरम्मत में घटिया सामग्री का प्रयोग पीलीभीत  जनपद में नहर की पुलिया में पुरानी ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव की नहर की पुलिया की मरम्मत जा रही है। घटिया सीमेंट और जंग खाई हुई सरिया का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं। वही काम कर रहे लोगों से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि। पीडब्ल्यूडी के जीई ने सब कुछ पास कर दिया है अब कुछ नहीं होगा। पीडब्ल्यूडी द्वारा रोड निर्माण और पुल निर्माण में जम के धांधले बाजी की जा रही है। जिससे जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं और ठेकेदार मौज मार रहे हैं।

गंगा में नहाते समय तीन नवयुवक डूबे,दो की मौत एक सकुशल बचाया गया।

गंगा में नहाते समय तीन नवयुवक डूबे,दो की मौत एक सकुशल बचाया गया।  कासगंज    गंजडुंडवारा, जनपद कासगंज के थाना  सिकन्दरपुर  वैश्य के अंतर्गत आने वाला गांव हिम्मतनगर वझेरा के पास   नहाते समय तीन नवयुवक डूब गए   जिसमें अंकित पुत्र ओमपाल निवासी हिम्मतनगर बझेरा उम्र 14 वर्ष  गंगा में नहाते वक्त डूब रहा था तभी राजन पुत्र मुकेस्वर  उम्र 18 वर्ष निवासी बदरपुर दिल्ली भी अंकित को बचाने के चक्कर में कूद पड़ा लेकिन राजन अंकित को नहीं बचा सका और राजन भी गंगा में डूब गया अंकित की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंजडुंडवारा लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया बताया जाता है राजन इकलौता पुत्र था और वह बीए फाइनल का छात्र था वह हिम्मतनगर बझेरा में   23 जून को शुगर सिंह की लड़की की शादी में दावत खाने आया था तीसरा युवक भारत पुत्र सुरेंद्र सिंह 12 वर्ष सकुशल बच गया है राजन के घर वालों को सूचना दे दी गई है।

मकानो के सामने खुला नाला हादसे को किसी बड़ी अनहोनी घटना का आमन्त्रण दें रहा हैं।

मकानो के सामने खुला नाला हादसे को किसी बड़ी अनहोनी घटना का आमन्त्रण दें रहा हैं।  कासगंज/गंजडुण्डवारा जनपद के ब्लाक सहाबर  के अंतर्गत आने वाले गांव रामछितौनी मैं लगभग एक दर्जन मकानों के सामने करीब डेढ़ मीटर गहराई में नाला बना हुआ है जो नाला खुला हुआ है नाले से सटे हुए एक दर्जन लोगों के दरवाजे हैं जहां वृद्ध और बच्चे  रात्रि के अंधेरे में नाले में गिर जाते हैं ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्रीकृष्ण से कई बार नाले को पटवाने के लिए कहा था लेकिन कोई सुनवाई नहीं की बरसात के मौसम में नाला भरा हुआ चलता है यहां पर बच्चों के नाले में डूबने कीअनहोनी की आशंका रहती है  नाले को कटवाने में मांग करने वाले रामवीर यादव पप्पू, होरीलाल, कालीचरण , रामेश्वर , अनार सिंह, शंकर लाल, लवकुश, भूरे, हेमसिंह, दिवारी लाल, मंजू देवी, शन्नो देवी, प्रीति, राधा  आदि लोग प्रमुख हैं।

सिरसा थाना पुलिस ने एक युवक को तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल।

 सिरसा थाना पुलिस ने एक युवक को तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल। सिरसा कलार/ जालौन आज दिनांक 26/ 6/23 को अभियुक्त दीपू पुत्र अतबल सिंह उम्र करीब 37 वर्ष निवासी ग्राम अकबरपुर मड़ैया थाना सिरसाकलार जनपद जालौन के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर व 02अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद होने पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 134 /23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। रिपोर्ट,, विजय करन गौतम

अमीनाबाद के पार्कों की दुर्दशा देखकर महापौर व नगर आयुक्त ने अधिकारियों को फटकार

आज सुबह 7:00 बजे श्री महापौर सुषमा खर्कवाल नगर आयुक्त अन्य अधिकारियों के साथ अमीनाबाद क्षेत्र में पार्कों का निरीक्षण किया पार्कों की दुर्दशा देखकर श्री महापौर व नगर आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई व सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए  सफाई अभियान की शुरुआत करते हुए श्री सुषमा खर्कवाल व व्यापारी गण सड़क पर झाड़ू लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत की अभियान में मौजूद लखनऊ की मेयर सुषमा सुषमा खर्कवाल नगर आयुक्त व अनिल बजाज दीपक सोनकर सैलू व अन्य व्यापारी गण मौजूद रहे ।

पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

 पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार फरीन गाज़ियाबाद जिला गाजियाबाद के थाना खोड़ा पर पंजीकृत बलात्कार के अभियोग में वांछित अभियुक्त डॉक्टर साकिब पुत्र मोहम्मद अनीस निवासी ग्राम सोनाली थाना डिडौली जिला अमरोहा वर्तमान पता संचालक फैमिली क्लिनिक निवासी आस मोहम्मद का मकान इंदिरा विहार खोड़ा कॉलोनी थाना खोड़ा जिला गाजियाबाद उम्र 22 वर्ष की गिरफ्तारी हेतु दो टीमों का गठन कर गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी गई 26 जून को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त डॉ साकिब को अंबेडकर गेट से 30 कदम दिल्ली की ओर खोड़ा गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया

सड़क हादसे में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत

सड़क हादसे में  पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत पिता-पुत्र को जनपद शाहजहांपुर नगर बंडा के सीएससी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।  इसमें तीसरे अयोध्या सिंह का इलाज के दौरान जनपद शाहजहांपुर में मौत हो गई।  शाहजहांपुर  जनपद शहजानपुर के थाना खुटार के गांव मलका के रहने वाले शिवमंगल सिंह अनुज सिंह और अयोध्या सिंह बाइक पर सवार होकर थाना बंडा के क्षेत्र के गांव चिकटिया मे एक शादी समारोह का निमंत्रण देने जा रहे थे।  शाहजहांपुर के थाना क्षेत्र बंडा में हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्र समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया है जिसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां इलाज के दौरान अयोध्या सिंह की जनपद शाहजहांपुर में मौत हो गई। दरअसल खुटार थाना क्षेत्र के गांव मलिका के रहने वाले शिवमंगल सिंह अनुज सिंह और अयोध्या सिंह बाइक पर सवार होकर बंडा थाना क्षेत्र के गांव चिकटिया में एक शादी समारोह का निमंत्रण देने जा रहे थे तभी बंडा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने धीमर पुर गांव के पास बाइक को टक्कर मार दी जिसमें तीनों लोग बुरी तरीके से घायल...

ई रिक्शा की बैटरी चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार

 ई रिक्शा की बैटरी चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार फरीन गाज़ियाबाद जिला गाजियाबाद में 25 जून को थाना लोनी पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चार शातिर चोर तालीब पुत्र फरीद समीर पुत्र सगीर रोहित पुत्र भवनाथ जैद पुत्र मोहम्मद अखलाक को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से ई -रिक्शा से चोरी की गई चार बैटरी बरामद हुई