जनहित सरकार की प्राथमिकता, शिकायतों का निपटारा संवेदनशीलता से करें डीसी समाधान शिविरों में प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध प्रस्तुत करें अधिकारी समाधान शिविर, सीएम विंडो एवं एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित मामलों की मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समीक्षा फरीदाबाद, 01 अगस्त हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ समाधान शिविर, सीएम विंडो तथा एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जिला उपायुक्त अपने-अपने जिलों में समाधान शिविरों, सीएम विंडो, जन-संवाद तथा एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी व संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी विभागों के प्रतिनिधि समाधान शिविरों में दर्ज शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें तथा उनकी वर्तमान स्थिति से संबंधित जानकारी समयबद्ध रूप से साझा करें।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायु...
जिले के एक मात्र जीवित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने किया अपमान सीतापुर एक घटना की जानकारी मिली है जिसको सुनकर मुझे अत्यंत दुख हुआ और शायद आपको भी हो हमारे देश कि आजादी के लिए अपने प्राणो का बलिदान देने को तैयार सीतापुर जिले के एक मात्र जीवित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का अपमान किया गया उनके साथ अमानवीय व्यहार एक सरकारी अस्पताल में हुआ। घटना इस तरह हैं कि सीतापुर के एक मात्र जीवित स्वतंत्रता सेनानी श्रद्धेय श्री शिव नारायण शर्मा जी आज अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए जिला चिकित्सालय गए हुए थे, जहां मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ए के अग्रवाल द्वारा उनसे लाइन में लगने की हिदायत देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, अपना परिचय देने पर सीएमएस और आग बबूला हो गए और श्री शर्मा जी को बुरी तरह अपमानित किया , 95 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी श्री शर्मा जी इस घटनाक्रम से अत्यंत दुखी है और उन्होंने सीएमएस पर कार्यवाही न होने की स्थित में इच्छा मृत्यु तक की मांग कर दी है। 9 नवंबर 1924को जन्मे शर्मा जी ने स्वतंत्र...