जनहित सरकार की प्राथमिकता, शिकायतों का निपटारा संवेदनशीलता से करें डीसी समाधान शिविरों में प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध प्रस्तुत करें अधिकारी समाधान शिविर, सीएम विंडो एवं एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित मामलों की मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समीक्षा फरीदाबाद, 01 अगस्त हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ समाधान शिविर, सीएम विंडो तथा एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जिला उपायुक्त अपने-अपने जिलों में समाधान शिविरों, सीएम विंडो, जन-संवाद तथा एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी व संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी विभागों के प्रतिनिधि समाधान शिविरों में दर्ज शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें तथा उनकी वर्तमान स्थिति से संबंधित जानकारी समयबद्ध रूप से साझा करें।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायु...
अमीनाबाद पुलिस ने लापता हुई नाबालिग लड़की को एक घंटे में ही तलाश कर परिवार को सौंपा लखनऊ गुमशुदा प्रांशी पुत्री सनी उम्र करीब 13 वर्ष निवासिनी 155/295 कुप्पे वाली गली मौलवीगंज थाना अमीनाबाद जनपद लखनऊ अपनी मां श्रीमती पूजा देवी की डांट फटकार से नाराज होकर घर छोड़कर बिना बताए चली गई जिसकी सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी निरीक्षक अमीनाबाद सुनील कुमार आजाद द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी मौलवीगंज सत्येंद्र कुमार वर्मा, उप निरीक्षक शहंशाह आलम हाशमी, उपनिरीक्षक अरविंद यादव, महिला आरक्षी अंबिका राजावत व महिला आरक्षी वंदना यादव की टीम गठित कर तलाश हेतु लगाया गया । टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुए मुख्य आरक्षी आशीष मिश्रा सर्विलांस सेल मध्य जोन की मदद से लोकेशन लेकर गुमशुदा प्रांशी को 1 घंटे के अंदर खोज कर सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया।