ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
"RASHTRA NAMAN NEWS" राष्ट्रीय समाचार पत्र राष्ट्र नमन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से रजिस्टर्ड समाचार पत्र हैं। हम आपको लेख, राष्ट्रीय मुख्य समाचार, राजनीति, खेल, अपराध सहित देश विदेश की सभी बड़ी खबरों से अवगत कराएंगे। लिखेंगे वहीं जो होगा सही।।