ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
आजादी के अमृत महोत्सव पर संवाद प्रतियोगिता कन्नौज सिकंदरपुर कन्नौज आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे संवाद प्रतियोगिता का आयोजन नगर की दर्पण एकेडमी मे किया गया आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर शीर्षक आजादी के अमृत महोत्सव के महत्वपूर्ण पडाव तथा भविष्य की चुनौतियों और संभावनाए पर संवाद प्रतियोगिता का आयोजन अकेडमी डायरेक्टर सुनीता शुक्ला की देखरेख मे करवाया गया नगर की दर्पण अकादमी में आयोजित संवाद प्रतियोगिता मे 46 विधार्थीयो ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चेयरमैन उर्वशी दुबे व निर्णायक की भूमिका मे रहे आशीष दुबे ने प्रथम द्वितीय तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त क्रमश काजल अंशुल सिंह प्रांजल तिवारी व साक्षी सिंह को प्रशासित पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया व अन्य ४२ प्रतिभागी को सांत्वना पुरस्कारों से सम्मानित किया गया जानकारी के अनुसार सन 2010 से विधार्थीयो को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं मे सफल दिलवाने वाली नगर संस्था मे अब तक 700 विधार्थीयो का चयन विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं मे हो चुका है इस मौके पर शिक्षक प्रभात शुक्ल वैभव शुक्ल अमित सक्सेना कौशल सैनी सहित एकेडमी के प्रतिभा...