ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
सेवाभारती समिति द्वारा भूखे प्यासे प्रवासियों के लिए 24 घंटे लंगर चलाकर कर रहे लोगो की सेवा *वाराणसी/रोहनिया* आज रविवार को सेवा भारती समिति काशी प्रान्त के नेतृत्व में प्रवासी श्रम देवताओं के सेवा हेतु NH-2 अखरी बाईपास पर 24 घण्टे अनवरत सेवा कार्य किया गया जिसमें प्रति दिन लगभग 1500-2000 लोगों के लिए अल्पाहार से लेकर भोजन ,दवा , बच्चों के लिए दूध, पैदल यात्रियों के लिए चप्पल,गमछा, एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई हैं। इसी क्रम में सेवा कार्य प्रान्त सेवा प्रमुख परमेश्वर,विभाग सेवा प्रमुख विनोद,भाग सेवा प्रमुख राम नारायण,शशि प्रजापति(सेवा प्रमुख), नारायणी सिंह, शिवशंकर, डॉ अनिल त्रिपाठी, गणपत तिवारी, चंद्रशेखर पटेल, संजय केशरी, मनोज गुप्ता, दिवाकर राय, सर्वेश्वर, के अलावा आदि लोग सेवा भाव के लिए मौजूद रहे।