जनहित सरकार की प्राथमिकता, शिकायतों का निपटारा संवेदनशीलता से करें डीसी समाधान शिविरों में प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध प्रस्तुत करें अधिकारी समाधान शिविर, सीएम विंडो एवं एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित मामलों की मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समीक्षा फरीदाबाद, 01 अगस्त हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ समाधान शिविर, सीएम विंडो तथा एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जिला उपायुक्त अपने-अपने जिलों में समाधान शिविरों, सीएम विंडो, जन-संवाद तथा एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी व संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी विभागों के प्रतिनिधि समाधान शिविरों में दर्ज शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें तथा उनकी वर्तमान स्थिति से संबंधित जानकारी समयबद्ध रूप से साझा करें।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायु...
सेवाभारती समिति द्वारा भूखे प्यासे प्रवासियों के लिए 24 घंटे लंगर चलाकर कर रहे लोगो की सेवा *वाराणसी/रोहनिया* आज रविवार को सेवा भारती समिति काशी प्रान्त के नेतृत्व में प्रवासी श्रम देवताओं के सेवा हेतु NH-2 अखरी बाईपास पर 24 घण्टे अनवरत सेवा कार्य किया गया जिसमें प्रति दिन लगभग 1500-2000 लोगों के लिए अल्पाहार से लेकर भोजन ,दवा , बच्चों के लिए दूध, पैदल यात्रियों के लिए चप्पल,गमछा, एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई हैं। इसी क्रम में सेवा कार्य प्रान्त सेवा प्रमुख परमेश्वर,विभाग सेवा प्रमुख विनोद,भाग सेवा प्रमुख राम नारायण,शशि प्रजापति(सेवा प्रमुख), नारायणी सिंह, शिवशंकर, डॉ अनिल त्रिपाठी, गणपत तिवारी, चंद्रशेखर पटेल, संजय केशरी, मनोज गुप्ता, दिवाकर राय, सर्वेश्वर, के अलावा आदि लोग सेवा भाव के लिए मौजूद रहे।