ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
सहसवान -ग्रामीण व शहरी क्षेत्र मे मात्र एक ही स्थान पर आधार कार्ड बनाएं जाने से क्षेत्र की जनता को बडी परेशानी का सामना करना पड रहा है नगर के किसान ग्रामीण बैंक मे आधार कार्ड बनाएं जाने से आएं दिन बैंक परिसर मे लोगो मे अपनी बारी के इंतजार मे लडाई-झगडे पर उतारू हो जाते है
सहसवान -ग्रामीण व शहरी क्षेत्र मे मात्र एक ही स्थान पर आधार कार्ड बनाएं जाने से क्षेत्र की जनता को बडी परेशानी का सामना करना पड रहा है नगर के किसान ग्रामीण बैंक मे आधार कार्ड बनाएं जाने से आएं दिन बैंक परिसर मे लोगो मे अपनी बारी के इंतजार मे लडाई-झगडे पर उतारू हो जाते है जिससे बैंक परिसर मे आए ग्राहकों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड रहा जिसके चलते बैंक परिसर मे आधार बनवाने आएं लोगो मे दिन भर मारामारी का माहौल बना रहता है जिसकी फूटेज बैंक परिसर मे लगे सीसीटीबी कैमरे मे देखी जा सकती है केंद्र सरकार द्धारा आधार कार्ड की वेबसाइट एवं मशीनें लगभग कई माह से से बंद पडी है जिसके चलते जनता में रोष व्याप्त है क्षेत्र की जनता रोजाना बैंक परिसर में अपने आधार कार्ड की त्रुटि ठीक कराने व अपना आधार पंजीकरण करने के लिए रोजाना सुबह शाम लम्बी- लम्बी लाईन लग जाती है तथा दिन भर मारामारी का माहौल बैंक परिसर मे बना रहता है धक्का-मुक्की के चलते आएं दिन बैंक परिसर ग्राहकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है इधर नगर व ग्रामीण क्षेत्रवासियों का कहना है कि अगर तहसील सहसवान मे अलग – अलग बै...