वाराणसी/दिनाक 17 जुलाई 2025 (सू0वि0 विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराए-योगी आदित्यनाथ सीएम योगी ने विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश नवंबर, 2025 तक जिले को पूरी तरह टीबी मुक्त करें-योगी आदित्यनाथ* सीएम योगी ने जिले में निर्वाह विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने हेतु विद्युत विभाग को निर्देशित किया* सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक अकाउंट बनाकर माहौल खराब करने वालों पर पैनी नजर रखने और ऐसे लोगों से सख्ती से निपटने का पुलिस को दिया निर्देश-मुख्यमंत्री वाराणसी स्वच्छता में पीछे नहीं रहना चाहिए, स्वच्छता मानकों में टॉप फाइव सूची में वाराणसी अवश्य होना चाहिए-योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे के दौरान गुरुवार को वाराणसी सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास परियोजनाओं एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्...
भारतीय सेना के साथ मनाया रक्षाबंधन, विद्यार्थी परषिद की बहिनो ने बाँधा रक्षासूत्र झांसी वाइट टाइगर रेजिमेंट में गुरूवार को सैनिक भाइयों के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बहनों ने रक्षाबंधन का कार्यक्रम किया गया। जिला संगठन मंत्री शुभम ने कहा सैनिक अपने घरों से दूर है। उनको यह एहसास दिलाना कि उनका परिवार आसपास ही है। इसलिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जवानों ने मनाया बहनों के साथ रक्षा बंधन - हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नया केंट एरिया में वाइट टाइगर रेजिमेंट मे गुरुवार को सैनिक भाइयों के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बहनों ने रक्षाबंधन का कार्यक्रम किया गया। इसके बाद बहनों ने बड़ी संख्या में सैनिक भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर सरहद की रक्षा के साथ ही खुद की सुरक्षा का वचन लिया। बहनों की राखी से सेना के जवानों की कलाई भर गई। सैनिक भाइयों के माथे पर बहनों ने तिलक लगाया, आरती उतारी, मुंह मीठा कराया और फिर कलाइयों पर रंग बिरंगी राखियां बांधी। जवानों ने भी बदले में उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया। वाइट टाइगर रेजिमेंट बटालियन के कर्नल नव...